[Jalyukt Shivar] महाराष्ट्र जलयुक्त शिवार योजना 2023: ऑनलाइन आवेदन

भारत सरकार अपने स्तर पर जल के संरक्षण के लिए कई प्रयास कर रही है इन्ही प्रयासों में कई प्रकार की योजनाओं को भी शामिल किया गया है जो जल के बचाव के लिए संचालित हैं। महाराष्ट्र सरकार ने भी अपने राज्य में जलयुक्त शिवार योजना को राज्य में बढ़ते पानी की समस्या को देखते हुये शुरू किया है।जिससे राज्य में बढ़ते जल की समस्या का अंत किया जा सकेगा।

[Jalyukt Shivar] महाराष्ट्र जलयुक्त शिवार योजना 2023: ऑनलाइन आवेदन
Jalyukt Shivar 2023: ऑनलाइन आवेदन

Maharashtra Jalyukt Shivar Scheme 2023 क्या है ?और इस योजना का क्या लाभ होगा ,योजना हेतु ऑनलाइन आवेदन कैसे करें यह सब आप आज के इस लेख से जान सकेंगे। तो चलिए जानते हैं Jalyukt Shivar Yojana के बारे में विस्तार से।

महाराष्ट्र जलयुक्त शिवार योजना/अभियान क्या है ?

राज्य के मुख्यमंत्री जी श्री देवेंद्र फडणवीस द्वारा राज्य में जल के संरक्षण के लिए व्यापक उपायों के द्वारा खेती के लिए पानी की व्यवस्था और पीने के पानी को जनता के लिए उपलब्ध कराने हेतु महाराष्ट्र जलयुक्त शिवार अभियान को शुरू किया है। महाराष्ट्र में साल 2014 -15 में 188 तालुकों के लगभग 2234 गांव जहाँ भूमि का जल स्तर 2 मीटर से भी ज्यादा गिर गया है उसे भी जल की कमी की स्थिति घोषित किया गया है।

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

जलयुक्त शिवार अभियान को 19 हजार 59 गांव में प्राथमिक रूप से चलाया गया है। राज्य में भविष्य में पानी के संकट से बचने के लिए कई उपायों पर कार्य किया जा रहा है यह अभियान उन्हीं उपायों में से एक है। इसके तहत महाराष्ट्र के लोगों को पानी की समस्या से निजात मिल सकेगी और किसानों को उनकी खेती के लिए पानी की सुविधा उपलब्ध कराई जा सकेगी। बेरोजगारी भत्ता महाराष्ट्र आवेदन ऐसे करें।

Jalyukt Shivar Yojana Maharashtra 2023

योजना का नामजलयुक्त शिवार योजना 2023
योजना शुरूमुख्यमंत्री श्री देवेंद्र फडणवीस जी द्वारा
योजना की शुरुआत26 जनवरी 2016
Jalyukt Shivar Abhiyan slogan Water For All -drought free Maharashtra
विभागजल संरक्षण विभाग ,महाराष्ट्र सरकार
योजना का उद्देश्यइस योजना से पानी की समस्या को दूर किया जाएगा
योजना का लाभइस योजना से किसानों को पानी का लाभ मुहैया कराया जाएगा
योजना के लाभार्थीमहाराष्ट्र के सभी पात्र किसान
योजना हेतु आवेदन की प्रक्रियाऑनलाइन / ऑफलाइन
महाराष्ट्र राज्य की आधिकारिक वेबसाइटmaharashtra.gov.in
Jalyukt Shivar Abhiyan की ऑफिसियल वेबसाइटJalyukt-Shivar (maharashtra.gov.in)

जलयुक्त शिवार योजना का उद्देश्य

  • महाराष्ट्र को सूखा मुक्त करना।
  • इसके तहत 5,000 से अधिक ग्रामीण इलाकों में जल की समस्या को दूर कर जल के संरक्षण जैसे उपायों को लागू करना और सूखे की मार झेल रहे ग्रामीण क्षेत्रों में पर्याप्त पानी उपलब्ध कराना है।
  • इस योजना का मुख्य उद्देश्य है कि महाराष्ट्र राज्य के लगभग सभी गांव में पानी की समस्या को दूर करना है।
  • महाराष्ट्र सरकार ने जलयुक्त शिवर योजना के लिए सर्वप्रथम उन क्षेत्रों को चुना गया जहाँ सूखे की अधिक समस्या थी।
  • गांव के बाहरी इलाकों में बारिश के पानी को रोकना
  • राज्य के सिंचाई क्षेत्र में अधिक ध्यान देकर उन क्षेत्रों में जल के उपयोग को आसान बनाना और जल संरक्षण करना।
  • महाराष्ट्र जलयुक्त शिवार योजना के माध्यम से राज्य के किसानों को होने वाली पानी की समस्या का निराकरण करना।
  • जल के भण्डारण के लिए नए काम करना।
  • राज्य की जनता को इस अभियान में भागिदार बनाना और जल स्त्रोतों से गाड़ हटाकर जल के संग्रहण को बढ़ाना।
  • भूजल अधिनियम का किर्यान्वयन करना।
  • ऐसे बांध जो बंद पड़े हैं ,गांव के तालाब ,सीपों ,सीमेंट बांधों के जल भण्डारण की सीमा को बढ़ाना।
  • महाराष्ट्र जलयुक्त शिवार अभियान के तहत जिला-वार, तालुका-वार, कार्य-संबंधी आंकड़े सारणीबद्ध और ग्राफ़िक्स रूप में भी उपलब्ध हैं।

जलयुक्त शिवार योजना की विशेषताएं/लाभ

  • Jalyukt Shivar Scheme को महाराष्ट्र राज्य के मुख्यमंत्री जी द्वारा जल के संरक्षण हेतु किया गया है।
  • राज्य के किसानों को इसका लाभ मिलेगा उन्हें अपनी खेती के लिए पानी की सुविधा मिलेगी।
  • बारिश के पानी को संरक्षित /संरक्षण के लिए इस स्कीम के माध्यम से कई साड़ी सुविधा /पैटर्न को अपनाया गया है।
  • इस योजना के सञ्चालन में अब तक लगबाह्ग 667.91 करोड़ रुपये खर्च किये जा चुके हैं तथा 199.25 करोड़ रुपये इसमें अलग से जमा किये गए हैं।
  • जलयुक्त शिवार योजना के तहत गांव के निचले क्षेत्र में गहराई तक खुदाई की जाती है।
  • बारिश के पानी के जमाव से उस क्षेत्र में भूजल स्तर को बढ़ाया जा सकेंगे।
  • तालाबों की मरम्मत और उनका जीर्णोद्धार किया जायेगा
  • इस योजना के तहत वाटर शेड विकास का काम और चेन सीमेंट पुलों को गहरा और चौड़ा करना जैसे कई कार्यों को किया जा रहा है।
  • नहर की मरम्मत का कार्य इस योजना /अभियान में होगा।

योजना के लिए पात्रता शर्तें

  • जो भी व्यक्ति इस योहजना में आवेदन करना चाहते हैं उन्हें महाराष्ट्र का स्थाई निवासी होना चाहिए।
  • राज्य के किसान इस योजना का लाभ ले सकेंगे।

Important Documents For Jalyukt Shivar Yojana 2023

जलयुक्त शिवार योजना में आवेदन के लिए आपके पास इन डाक्यूमेंट्स का होना जरुरी है –

  • आधार कार्ड
  • आय प्रमाण पत्र
  • जाति प्रमाण पत्र
  • खेत के कागज
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • आवेदक का पता
  • आवेदक का मोबाइल नंबर
  • पैन कार्ड

Jalyukt Shivar Scheme Online Apply (ऑनलाइन आवेदन)

महाराष्ट्र जलयुक्त शिवार योजना के तहत जो भी व्यक्ति आवेदन करने के इक्छुक हैं उन्हें इसके लिए थोड़ा इंतजार करना होगा। वर्तमान में इस समय इस स्कीम के लिए अभी कोई आवेदन आमंत्रित नहीं किया गया है किन्तु जल्द ही इस स्कीम के तहत आवेदन मांगे जायेंगे जिसकी सूचना आप सभी को हमारे द्वारा दे दी जाएगी। जैसे ही महाराष्ट्र राज्य सरकार जलयुक्त शिवार योजना के लिए तहत आवेदन की प्रक्रिया को शुरू करेगी हम इसके बारे में आपको आर्टिकल के माध्यम से सूचित कर देंगे।

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

जलयुक्त शिवार योजना Maharashtra से सम्बंधित अक्सर पूछे जाने वाले सवाल (FAQs) –

जलयुक्त शिवर योजना क्या है ?

यह योजना महाराष्ट्र राज्य सरकार द्वारा चलायी जा रही है जिसका उदेश्य पानी को संगृहीत ,संरक्षित करना है तथा राज्य के सूखे क्षेत्रों में पानी की समस्या को दूर करना है।

Maharashtra Jalyukt Shivar Abhiyan कब शुरू किया गया था ?

Jalyukt Shivar Abhiyan को साल 2015 -16 में शरू किया गया था।

Jalyukt Shivar Scheme का कितना बजट है ?

MH Jalyukt Shivar Scheme का 70000 करोड़ रुपए का बजट है।

Maharashtra जलयुक्त शिवार योजना/अभियान का लाभ किसे मिलेगा ?

जलयुक्त शिवार योजना/अभियान महाराष्ट्र का लाभ राज्य के किसान भाईयों को मिल सकेगा।

जलयुक्त शिवार योजना में किन किन कार्यों को किया जाना है ?

MH Jalyukt Shivar Scheme में धाराओं को गहरा और चौड़ा करना, सीमेंट और मिट्टी के बांधों का निर्माण (स्टॉप डेम), नालों पर काम करना और खेत के तालाबों का खुदाई आदि कार्यों को किया जाना है।

जलयुक्त शिवार योजना के लिए कौन -कौन व्यक्ति पात्र माने जायेंगे ?

जलयुक्त शिवार योजना में महाराष्ट्र का स्थाई निवासी कृषक, किसान पात्र मने जायेंगे।

Jalyukt Shivar Abhiyan में किन दस्तावेजों की आवश्यकता होगी ?

Jalyukt Shivar Abhiyan में आधार कार्ड, पैन कार्ड, आय प्रमाण पत्र, खेत के कागज, पासपोर्ट साइज फोटो, आवेदक का पता, आवेदक का मोबाइल नंबर की जरुरत होगी।

इस परियोजना (Jalyukt Shivar Abhiyan )का उद्देश्य क्या है ?

इस स्कीम का उद्देश्य हर साल 5000 गाँवों में पानी की कमी को दूर करना है।

Jalyukt Shivar Abhiyan की ऑफिसियल वेबसाइट क्या है ?

maharashtra.gov.in Jalyukt Shivar Abhiyan की ऑफिसियल वेबसाइट है।

Leave a Comment