Berojgari Bhatta Scheme Maharashtra Apply | बेरोजगारी भत्ता योजना महाराष्ट्र | बेरोजगारी भत्ता महाराष्ट्र योजना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन | महाराष्ट्र बेरोजगारी भत्ता योजना आवेदन
महाराष्ट्र राज्य में रहने वाले बेरोजगार लोगो को यह जानकर खुशी होगी कि माननीय मुख्य मंत्री उद्धव ठाकरे द्वारा इस योजना की शुरुवात की गयी है। योजना को महाराष्ट्र बेरोजगारी भत्ता नाम दिया गया है। जिसको 2020 में शुरू किया गया है। इस योजना के अंतर्गत पढ़े लिखे बेरोजगार युवाओं को 5000 रुपये प्रति महीने की धनराशि दी जाएगी। इस योजना का आवेदन हेतु आवेदक बारवीं पास होना चाहिए। अगर आप भी इसका ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवाना चाहते है, और इसके अलावा सम्बंधित जानकारी जैसे: महाराष्ट्र बेरोजगारी भत्ता क्या है, आवेदन करने की प्रक्रिया, आवेदन हेतु योगयता एवं पात्रता क्या होनी चाहिए, इससे क्या लाभ मिलेगा एवं इसके उद्देश्य क्या होंगे सभी चीजे इस आर्टिकल में आपको मिलेंगी। पूरी जानकारी प्राप्त करने के लिए आर्टिकल को अंत तक ध्यान पूर्वक पढ़े।
सरकार द्वारा दिए गए बेरोजगारी भत्ता मिलने से शिक्षित युवा खुद को बेरोजगार नहीं समझेंगे और अपने परिवार की मदद भी कर पाएंगे। इस योजना के अंतर्गत मिलने वाली राशि सीधा लाभार्थी के बैंक खाते में ट्रांसफर की जाएगी इसलिए युवाओ का बैंक खाता होना आवश्यक है। इसके अलावा उसका बैंक खाता आधार कार्ड से लिंक होना बहुत आवश्यक है। आपको दी गयी आधिकारिक वेबसाइट rojgar.mahaswayam.gov.in पर जाके इसका आवेदन करना होगा। आप इसका आवेदन घर बैठे ऑनलाइन माध्यम द्वारा कर सकते है।

Table of Contents
बेरोजगारी भत्ता महाराष्ट्र आवेदन
बता दें कांग्रेस पार्टी ने सभी बेरोजगार युवाओं को इस योजना का अवसर दिया था। जिसके चलते महाराष्ट्र में कांग्रेस पार्टी का आगमन हुआ और उन्होंने युवाओं को प्रति महीने 5000 रुपये देने का जो वादा किया था वो भी पूरा किया। जिसके तहत उनकी कुछ शर्ते भी थी कि योजना का लाभ केवल राज्य में रहने वाला मूल निवासी होना चाहिए, वह किसी सरकारी या गैर सरकारी या अन्य किसी योजना से जुड़ा नहीं होना चाहिए।
मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कई और योजना और सुविधाएं राज्य में रहने वाले युवा, छात्रों आदि को प्रदान की है अन्य सुविधाएं इस प्रकार से है:
- राज्य में पढ़ रहे 10 वी क्लास के बच्चों के लिए फ्री लैपटॉप योजना की शुरुवात की है।
- मजदूरों को 21000 रुपये वेतन देने का एलान किया गया है
- राज्य में रहने वाले स्कूली छात्रों को फ्री शिक्षा देने का एलान किया है
राज्य | महाराष्ट्र |
योजना नाम | बेरोजगारी भत्ता 2020 |
के द्वारा | महाराष्ट्र राज्य सरकार |
बेरोजगारी भत्ते की शुरुवात | 2020 |
लाभार्थी | शिक्षित बेरोजगार लोग |
श्रेणी | सभी महाराष्ट्र के नागरिक |
आवेदन पत्र भरने का मोड | ऑनलाइन मोड |
बेरोजगारी वेतन | 5000 रुपये धनराशि |
ऑफिसियल वेबसाइट | rojgar.mahaswayam.gov.in |
योजना से मिलने वाले लाभ
इस योजना से मिलने वाले लाभों से नागरिक अपनी आये दिन इस्तेमाल की जरुरी चीजे खरीद पाएंगे। इससे उनकी आर्थिक सहायता में भी सुधार आएगा। योजना से मिलने वाले लाभ इस प्रकार से है:
- महाराष्ट्र में रहने वाले शिक्षित बेरोजगार लोग ही इस योजना का लाभ ले सकेंगे।
- योजना के अंतर्गत सभी युवा अपने परिवार की मदद करने में सक्षम हो पाएंगे, और अपने लिए नौकरी ढूंढ पाएंगे
- यदि कोई युवा पढ़ रहा होगा तो उसे अपनी फीस भरने में कोई दुविधा नहीं आएगी, उनकी आर्थिक स्थिति में सुधार आएगा।
- हर महीने राज्य के युवा लोगो को 5000 रुपये की धनराशि दी जाएगी।
- यह वेतन भत्ता जब तक युवा लोगो की नौकरी नहीं लगेगी , तब तक यह धनराशि प्रदान की जाएगी।
- जिन शिक्षित लोगो आवेदन हेतु अपना पंजीकरण कराया होगा, वही लाभ के योग्य माने जायेंगे।
बेरोजगार भत्ता योजना के उद्देश्य
योजना का उद्देश्य केवल यही है कि राज्य में जितने भी शिक्षित लोग कोरोना महामारी के कारण अपने घरो में बैठ गए जिनकी नोकरियां उनसे छिन गयी है। वह इस भत्ते से अपनी जरुरत की चीजों का इस्तेमाल कर पाएंगे। जिसके चलते वह अपने परिवार को भी अच्छे से देख पाएंगे। रज्य में ऐसे कई लोग है जो पढ़े लिखे है, लेकिन वह नौकरी की तलाश में इधर उधर भटक रहे है। जिसे ध्यान में रखते सरकार ने इस योजना का आरम्भ किया ताकि उनकी परेशानियों का हल निकल सके। वह अपने लिए नयी नौकरी तलाश कर पाएंगे। यह एक तौर पर राज्य द्वारा मदद राशि है, यह धनराशि हर महीने सीधा लाभार्थी के बैंक खाते में पहुँच जाएगी। योजना का लाभ उठने के लिए सबसे पहले युवाओ का रजिस्ट्रेशन होना अनिवार्य है तभी वह इसका लाभ उठा पाएंगे।
महाराष्ट्र बेरोजगार भत्ता हेतु important documents क्या होंगे?
लाभार्थी को आवेदन हेतु अपने साथ जरुरी दस्तावेजों को रखना होगा। बिना डाक्यूमेंट्स वह अपना आवेदन नहीं कर पाएंगे। आवेदन करने हेतु इन दस्तावेजों को अपने साथ रखे ताकि आपको आवेदन फॉर्म भरने हेतु कोई भी दुविधा न आये। दस्तावजों की सूची इस प्रकार से है:
- अपना कोई भी पहचान पत्र होना जरुरी है जैसे: आधार कार्ड, वोटर ID कार्ड, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, आदि
- लाभार्थी के पास अपना मूलनिवास प्रमाण पत्र होना चाहिए
- आवेदक का बारवीं व ग्रेजुएशन पासिंग सर्टिफिकेट
- आय प्रमाण पत्र (income certificate)
- आवेदन हेतु आवेदक के पास घोषणा पत्र होना चाहिए,जिसपे लिखा गया हो की आप कोई भी नौकरी नहीं करते है।
- पंजीकृत मोबाइल नंबर
- Bank अकाउंट नंबर एवं Bank पास बुक
- पासपोर्ट साइज फोटो
Maharashtra Berojgari Bhatta आवेदन के लिए पात्रता
- आवेदक महाराष्ट्र राज्य का मूल नागरिक होना चाहिए।
- जो युवा 12 वीं और ग्रेजुएशन पास होंगे इस योजना के लिए आवेदन कर सकते है।
- परिवार की साल भर की income 3,00,000 से कम होनी चाहिए।
- 21 से 35 साल के शिक्षित लोग हे इस योजना का लाभ उठा सकते है।
- लाभार्थी के पास income का कोई भी source नहीं होना चहिये।
- योजना का लाभ हेतु आवेदक को किसी भी तरह की SCHOLARSHIP नहीं मिल रही होनी चाहिए।
- किसी भी सरकारी और गैर सरकारी काम में इन्वॉल्व नहीं हो, यदि कोई व्यक्ति किसी अन्य काम में इन्वॉल्व पाया जायेगा तो आवेदन फॉर्म स्वीकार नहीं किया जायेगा।
महाराष्ट्र बेरोजगारी भत्ता आवेदन करने की प्रक्रिया (process)
योजना का लाभ उठाने हेतु आपका सबसे पहले रजिस्ट्रेशन होना बहुत जरुरी है रजिस्ट्रेशन के साथ साथ आपको अपने सभी डाक्यूमेंट्स की स्कैन कॉपी या फोटोकॉपी को अपने साथ रखना होगा। आवेदन करने हेतु दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें:
सबसे पहले अधिकारिक वेबसाइट पर जाएँ
- महाराष्ट्र बेरोजगारी भत्ता का आवेदन हेतु आपको सबसे पहले आवेदक को आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
- अब होम पेज खुल कर आपके सामने आ जायेगा।
- यहाँ आप jobseeker(नौकरीच्छूक उमेदवार)के ऑप्शन में जाकर क्लिक करें
- इसके बाद आपको सबसे पहले अपना रजिस्ट्रेशन करना होगा जिसके लिए आप नीचे दिए रजिस्टर के ऑप्शन पर क्लिक करें।
- अब नए पेज पर इस तरह का रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुल खुलेगा, इसमें आप पूछी गयी जानकारी जैसे: अपना नाम, अपनी DATE OF BIRTH, जेंडर, आधार कार्ड ID, मोबाइल नंबर,और सही कैप्चा कोड भर दे। यद् रखे आप को इसमें वही जानकारी भरनी है जो आपके आधार कार्ड में दी गयी होंगी।
- इसके बाद आप NEXT के ऑप्शन में जाकर क्लिक कर दें जिसके बाद आपके REGISTERED मोबाइल नंबर पर OTP(ONE TIME PASSWORD) आएगा
- अब आप OTP को भरें और रजिस्ट्रेशन फॉर्म को SUBMIT कर दें।
- सबमिट के ऑप्शन पर क्लिक करने पश्चात अपनी आधार कार्ड ID या रजिस्ट्रेशन ID एवं पासवर्ड डालकर इसे लॉगिन करें। यदि अपने लॉगिन ID नहीं है तो आप पहले अपनी लॉगिन ID बना लें।
- आवेदक की आवेदन करने की पक्रिया यही पर पूरी हो जाएगी।
Grievance (शिकायत) REGISTER कैसे करें?
ग्रीवेंस का अर्थ होता है यदि किसी व्यक्ति को कोई शिकायत दर्ज करनी होगी जो उसे अनुचित लगी हो तो वह इस प्रक्रिया से अपनी शिकायत दर्ज कर सकते है
- आप सबसे पहले ऑफिसियल वेबसाइट पर जाएं। अब आपकी स्क्रीन पर होम पेज खुल जायेगा
- होम पेज पर आप GRIEVANCE के ऑप्शन पर क्लिक करें।
- नए पेज पर आपका इस तरह का शिकायत दर्ज करने का फॉर्म खुल जायेगा।
- फॉर्म में आपको पूछी गयी सभी जानकारी जैसे:अपनी पर्सनल डिटेल्स, अपना एड्रेस, ग्रीवांस फॉर, ग्रीवांस टू, SUBJECT, कमेंट, कैप्चा कोड आदि सभी चीजों को भरना है।
- अब आप सभी जानकारी को भरने के बाद फॉर्म को सबमिट कर दें।
- जिसके बाद आपकी शिकायत रजिस्टर हो जाएगी।
HOW TO FIND A JOB IN महाराष्ट्र MAHASWYAM PORTAL(जॉब कैसे खोजें)
- जॉब सर्च करने के लिए आप सबसे पहले rojgar.mahaswayam.gov.in के पोर्टल में जाये।
- होम पेज खुलने पर आपको यहाँ नीचे JOBSEEKER(FIND A JOB) के ऑप्शन पर जाकर क्लिक करना है।
- जैसे आप इसे क्लिक करेंगे आपके सामने स्क्रीन पर तरह का पेज खुलेगा।
- जिसमे आपको टोटल जॉबसीकर, टोटल EMPLOYER, टोटल VACANCIES, टोटल JOBFAIR आदि जैसी जानकारी दिखाई देंगी।
- इसके बाद आप दिए गए SEARCH JOB ऑप्शन में जाकर क्लिक करें
- आप अपनी SKILL, SECTOR, EDUCATIONS, DISTRICT के माध्यम से भी जॉब सर्च कर सकते है।
- अगर आप SECTOR के माध्यम से JOB FIND करते है तो आपके सामने कई प्रकार के सेक्टर जैसे: AUTOMOBILE/AUTOCOMPONENTS, BANKING INSURANCE AND FINANCE, FOOD PROCESSING आदि सेक्टर दिखाई देंगे।
- यदि आप LOCATION के माध्यम से JOB FIND करते है तो आपके सामने अलग अलग जगह की लोकेशन जैसे: AHMEDNAGAR, BHANDARA, AKOLA, AMRAVATI आदि लोकेशन दिखाई देंगे।
- अगर आप EDUCATION के माध्यम से JOB FIND करते है तो आपके सामने कई प्रकार तरह के एजुकेशन कोर्सेज जैसे: B.A, B.COM, B.C.A, B.E.D आदि एजुकेशन कोर्सेज रिलेटेड जॉब दिखाई देंगे।
EMPLOYEMENT(रोजगार) डैशबोर्ड देखने की प्रक्रिया
एम्प्लॉयमेंट डैशबोर्ड में आप राज्य में अब तक जितनी योजनाएं व सुविधाएं उपलब्ध कराई गयी है इसके अलावा जितनी भी VACANCIES अब तक जारी की गयी है आप इसके द्वारा देख सकते है। देखने की प्रक्रिया इस प्रकार से है।
सबसे पहले आप आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं इसके होम पेज पर आपको DASHBOARD(NEW) करके ऑप्शन में जाकर क्लिक करना है क्लिक करते ही आपका रोजगार नियंत्रण पट्टा खुल जायेगा। जिसमे आप सभी जानकारी को प्राप्त कर पाएंगे। आप VACANCY देखने के लिए दो तरीके से इसको खोल सकते है। आप VACANCY टाइप या DISTRICT में से एक का चयन करके टोटल VACANCIES को देख पाएंगे। इसमें आपको सभी जानकारी जैसे: मैप की जानकारी, कितने EMPLOYER रजिस्टर्ड है, कितने लोग क्वालिफिकेशन और एजुकेशन बेस पे जॉब कर रहे है आदि की जानकारी मिलेगी।
बेरोजगारी भत्ता महाराष्ट्र से सम्बंधित प्रश्न/उत्तर
जॉबसीकर महाराष्ट्र सरकार द्वारा बनाये गए पोर्टल के अंदर दी गयी एक सुविधा है। जिससे बेरोजगार युवा अपने लिए नौकरी की तलाश कर सकता है। और इस योजना से मिलने वाली राशि का लाभ तब तक ले सकता है जब तक उसे नौकरी नहीं मिल जाती। इसके लिए उसे सबसे पहले जॉबसीकर पर ऑनलाइन आवेदन हेतु रजिस्ट्रेशन करना होगा।
महाराष्ट्र बेरोजगारी भत्ता हेतु 21 से 35 वर्ष के शिक्षित बेतोजगार युवा ही इसका आवेदन कर सकते है।
महाराष्ट्र भत्ता की आर्थिक रूप से सहायता धनराशि 5000 निर्धारित की गयी है। धनराशि देने हेतु सरकार ने कुछ नियम बनाये है। सही पात्रता वाले लोग इसका लाभ ले सकेंगे, पात्रताओं को जानने के लिए ऊपर दिए आर्टिकल को पढ़े।
Important News: 👉 Cowin Covid Vaccine Registration started from 1st March 2021.
1. 10 वी क्लास के बच्चों के लिए फ्री लैपटॉप योजना की शुरुवात की है।
2. मजदूरों को 21000 रुपये वेतन देने का एलान किया गया है
3. राज्य में रहने वाले स्कूली छात्रों को फ्री शिक्षा देने का एलान किया है
जी नहीं, आप आवेदन फॉर्म हेतु जॉबसीकर के माध्यम से रजिस्ट्रेशन करा सकेंगे, इसमें आपको कोई फीस नहीं भरनी होगी।
योजना का लाभ उठाने के लिए आवेदक 12 वी या ग्रेजुएशन पास होना जरुरी है।आवेदन फॉर्म भरते समय आवेदक के पास अपना पासिंग सर्टिफिकेट होना जरुरी है, जिसके तहत वह महाराष्ट्र बेरोजगारी भत्ता का फॉर्म भर पायेगा।
हमारे द्वारा बताये गए Maharashtra Berojgari Bhatta के बारे में हमने आपको सभी जानकारी विस्तार पूर्वक बता दी है। अगर आपको जानकारी पसंद आयी हो तो आप हमे कमेंट करके बता सकते है।