आईओसीएल, बीपीसीएल व एचपीसीएल का फुल फॉर्म | IOCL, BPCL and HPCL Full Form

भारत में सार्वजनिक क्षेत्र की तीन बड़ी तेल एवं गैस विपणन कम्पनियाँ क्रमशः आईओसीएल, बीपीसीएल व एचपीसीएल है। भारत की ये तीन बड़ी कंपनियां प्रमुख रूप से भारत में बड़े स्तर पर उद्योग का कार्य करती है। इनमें से आईओसीएल (IOCL) एक केंद्रीय सार्वजनिक क्षेत्र की तेल एवं गैस निगम है और इसका मुख्यालय देश की राजधानी नई दिल्ली में है।

आईओसीएल, बीपीसीएल व एचपीसीएल का फुल फॉर्म | IOCL, BPCL and HPCL Full Form
IOCL BPCL and HPCL Full Form

एचपीसीएल (HPCL) अंतराष्ट्रीय मानकों के ल्यूब ऑयलों का उत्पादन करने वाली कंपनी है और इसके पास देश की सबसे बड़ी रिफाइनरी है। बीपीसीएल (BPCL) भारत की तीसरी सबसे बड़ी एकीकृत तक शोधन और विपणन करने वाली सार्वजनिक कंपनी है।

आज के इस पोस्ट में हम आपको आईओसीएल, बीपीसीएल व एचपीसीएल के बारे में जानकारी देने वाले हैं। किस तरह से देश की ये तीन बड़ी कंपनियां शुरू हुई और देश की अर्थव्यवस्था को चलाने में इनका कैसे योगदान है।

अगर आप किसी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो आपको भारत की इन तेल कंपनियों के बारे में जानकारी होना बहुत ज़रूरी है। अधिक जानकारी के लिए इस पोस्ट को अंत तक ध्यान से पढ़ें। ओएनजीसी क्या है ? ONGC की पूरी जानकारी यहाँ से पडहिं।

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

Table of Contents

IOCL BPCL and HPCL Full Form Highlights

कंपनी स्थापना वर्ष फुल फॉर्म मुख्यालय चैयरमेन वेबसाइट
IOCL1959Indian Oil Corporation Limitedनई दिल्लीश्रीकांत माधव वैद्य:iocl.com
HPCL1974Hindustan Petroleum Corporation Limitedमुंबईश्री पुष्प कुमार जोशी hindustanpetroleum.com
BPCL1976Bharat Pumps and Compressors Limitedमुंबईवेत्सा रामकृष्ण गुप्ताbharatpetroleum.com

आईओसीएल (IOCL) क्या है? आईओसीएल फुल फॉर्म

आईओसीएल भारत सरकार की सबसे बड़ी एकीकृत तेल शोधन और विपणन करने वाली सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी है। इसकी स्थापना 30 जून 1959 को हुई थी। इंडियन ऑयल को सरकार द्वारा महारत्न का दर्जा भी प्राप्त है। यह भारत की अग्रणी राष्ट्रीय तेल कंपनी है। इसे वर्ष 2020 में दुनिया की सबसे बड़ी कंपनी की फॉर्च्यून ग्लोबल 500 की सूची में 51वां स्थान मिला था।

इस कम्पनी में कार्य करने वाले कर्मचारियों के संख्या लगभग 30,000 से अधिक है। आईओसीएल के चेयरमैन श्रीकांत माधव वैद्य: जी हैं। देश में इसका पेट्रोलियम उत्पादों दे विपणन में कुल हिस्सा 47% और तेल शोधन में 40% है। भारत में 19 तेल रिफाईनरी में से 10 रिफाईनरी इंडियन ऑयल के अधीन है।

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp
Indian Oil Corporation Limited
इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड

यह पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय के अंतर्गत कार्य करता है तथा ये निम्न प्रकार के उत्पाद तैयार करते हैं – पेट्रोल, डीजल, एलपीजी, केरोसीन और पेट्रोरसायन।

  • IOCL Full Form – Indian Oil Corporation Limited
  • आईओसीएल फुल फॉर्म – इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड
  • वेबसाइट – iocl.com

एचपीसीएल (HPCL) क्या है? एचपीसीएल फुल फॉर्म

एचपीसीएल भारत सरकार की दूसरी सबसे बड़ी एकीकृत तेल शोधन और विपणन कंपनी है।एचपीसीएल को भारत सरकार द्वारा महारत्न का दर्जा प्राप्त है। एचपीसीएल पेट्रोलियम उत्पादों के विपणन में कुल योगदान 20.9% और तेल शोधन में 10.3% है। एचपीसीएल दो प्रमुख रिफाइनरी के स्वामित्व वाली कंपनी है।

इसकी स्थापना वर्ष 1974 में हुई थी और इसका मुख्यालय मुंबई में स्थित है। एचपीसीएल के चेयरमैन श्री पुष्प कुमार जोशी जी हैं। इस कंपनी के 2 अन्य रिफाइनरी है जिसमें कई प्रकार के पेट्रोलियम उत्पाद तैयार किये जाते हैं और ये मुंबई और विशाखापटनम में स्थ्ति हैं।

IOCL BPCL and HPCL Full Form
Hindustan Petroleum Corporation Limited

इस कंपनी के पास भारत में पेट्रोलियम उत्पादों के परिवहन के लिए उत्पाद पाइपलाइन का दूसरा सबसे बड़ा हिस्सा है। यह नेटवर्क 3370 किलोमीटर से अधिक में फैला है। पूरे देश में इस कम्पनी के विभिन्न शोधन और विपणन संस्थान हैं जहाँ 10,500 से अधिक कर्मचारी कार्य करते हैं। निम्न प्रकार के उत्पाद तैयार करते हैं – तेल, पेट्रोलियम, प्राकृतिक गैस, पेट्रोरसायन, स्नेहक आदि।

  • HPCL Full Form – Hindustan Petroleum Corporation Limited
  • एचपीसीएल फुल फॉर्म – हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड
  • वेबसाइट – hindustanpetroleum.com

बीपीसीएल (BPCL) क्या है? बीपीसीएल फुल फॉर्म

बीपीसीएल भारत सरकार की तीसरी सबसे बड़ी एकीकृत तेल शोधन और विपणन कंपनी है। इसे सरकार द्वारा नवरत्न का दर्जा प्राप्त है। इसकी स्थापना वर्ष 1976 में हुई थी और इसका मुख्यालय मुंबई में स्थित है। बीपीसीएल एक फॉर्च्यून ग्लोबल 500 कंपनी है जो वर्ष 2008 में 287 स्थान पर थी।

बीपीसीएल के चेयरमैन वेत्सा रामकृष्ण गुप्ता जी हैं। बीपीसीएल भारत सरकार की स्वामित्व वाली कंपनी है और केंद्र सरकार के पास इसकी 53.29% की हिस्सेदारी है। तेल शोधन सेक्टर में देश में इसका बहुत बड़ा नाम है।

घरों में इस्तेमाल होने वाले एलपीजी गैस से लेकर एयरोप्लेन के फ्यूल तक सभी चीज़ें BPCL तैयार करती है। इस कम्पनी के कुल 15 हजार फ्यूल स्टेशन हैं और साथ ही 6 हजार एलपीजी डिस्टीब्यूटर हैं। इस कंपनी के उत्पान निम्न है- तेल, एलपीजी आदि।

IOCL BPCL and HPCL Full Form
Bharat Pumps and Compressors Limited
  • BPCL Full Form Bharat Pumps and Compressors Limited
  • बीपीसीएल फुल फॉर्म भारत पंप्स एंड कम्प्रेशर लिमिटेड
  • वेबसाइट – bharatpetroleum.com

यह भी जानें :-

IOCL BPCL and HPCL Full Form FAQ’s

BPCL की फुल फॉर्म की क्या है ?

BPCL की फुल फॉर्म Bharat Pumps and Compressors Limited है।

BPCL की स्थापना कब हुई थी ?

BPCL की स्थापना वर्ष 1976 में हुई थी।

BPCL के चैयरमेन कौन हैं ?

BPCL के चैयरमेन वेत्सा रामकृष्ण गुप्ता जी हैं।

HPCL की फुल फॉर्म की क्या है ?

HPCL की फुल फॉर्म Hindustan Petroleum Corporation Limited है।

HPCL की स्थापना कब हुई थी ?

HPCL की स्थापना वर्ष 1974 में हुई थी।

HPCL के चैयरमेन कौन हैं ?

HPCL के चैयरमेन श्री पुष्प कुमार जोशी जी हैं।

IOCL की फुल फॉर्म की क्या है ?

IOCL की फुल फॉर्म Indian Oil Corporation Limited है।

IOCL की स्थापना कब हुई थी ?

IOCL की स्थापना 30 जून 1959 में हुई थी।

IOCL के चैयरमेन कौन हैं ?

IOCL के चैयरमेन श्रीकांत माधव वैद्य: जी हैं।

इस पोस्ट के जरिए हमने आपको आईओसीएल (IOCL), बीपीसीएल (BPCL) व एचपीसीएल (HPCL) के बारे में जानकारी दी है उम्मीद है यह आपको पसदं आयी होगी। इसी तरह की जानकारियों के लिए हमारी वेबसाइट pmmodiyojanaye.in को बुकमार्क कर लें। किसी भी सवाल के लिए आप नीचे कमेंट कर सकते हैं।

Leave a Comment