How to activate SBI WhatsApp Banking | SBI New Banking Service complete details in Hindi

How to activate SBI WhatsApp Banking- हाल ही में देश के सबसे बड़े बैंक एसबीआई (स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया) द्वारा अपने सभी कस्टमर्स के लिए SBI WhatsApp Banking Service को शुरू किया गया है। अब एसबीआई के ग्राहकों को SBI बैंक से जुडी सेवाओं का लाभ व्हाट्सअप के माध्यम से प्राप्त हो सकेगा। SBI बैंक के ग्राहकों को SBI WhatsApp Banking की सेवाओं का लाभ लेने के लिए अपना रजिस्ट्रेशन करना होगा।

इसे भी पढ़े :UDID Card Apply: Online Registration

How to activate SBI WhatsApp Banking | SBI New Banking Service complete details in Hindi
SBI WhatsApp Banking

यदि आप भी एसबीआई के ग्राहक हैं तो आप भी इस सेवा का लाभ ले सकेंगे इसके लिए आपको अपने फ़ोन पर एसबीआई व्हाट्सअप बैंकिंग को चालू करना होगा यहाँ हम आपको SBI WhatsApp Banking कैसे चालू करें (How to activate SBI WhatsApp Banking) इसके बारे में बताएँगे। SBI New Banking Service complete details के लिए आर्टिकल को पूरा जरूर पढ़ें।

How to activate SBI WhatsApp Banking (SBI WhatsApp Banking कैसे चालू करें ?

  • सबसे पहले आपको SBI WhatsApp Banking activate के लिए sbi की हेल्पलाइन नंबर 9022690226 को अपने फ़ोन पर सेव कर लेना है।
  • अब अपने व्हाट्सअप पर जाकर आपको इस नंबर पर ”hi” का मैसेज सेंड करना है।
    • जैसे ही आप मैसेज सेंड करते हैं आपको SBI बैंक की तरफ से आपको WhatsApp पर एक मैसेज आएगा जो इस प्रकार से होगा-
      sbi whatsapp banking
  • इस मैसेज में आपको पहले नंबर i am existing SBI customer को चुनने के लिए आपको 1 टाइप करना है।
  • जैसे ही आप 1 टाइप कर देंगे आपको sbi बैंक की और से एक और मैसेज आएगा जिसमे आपको एक नंबर दिखाई देगा जो इस प्रकार होगा –
    sbi whatsapp banking online process
  • अब आपको sbi बैंक द्वारा इस मैसेज में दिए गए नंबर 7208933148 पर आपको WAREG लिख कर अपना अकाउंट नंबर लिखना है और इसे सेंड करना है।
  • अब बैंक की तरफ से आपको एक मैसेज आएगा जो की आपके SBI WhatsApp Banking services में आपके सफलतापूर्वक रजिस्टर होने के बारे में होगा।
  • आपको आपके व्हाट्सअप एप्लीकेशन पर एसबीआई व्हाट्सअप बैंकिंग सेवा में सफल रूप से पंजीकृत होने का सन्देश प्राप्त होगा।
  • अब आप SBI WhatsApp Banking Service का लाभ ले सकते हैं।

SBI WhatsApp Banking के फायदे

  • आप SBI WhatsApp Banking के माध्यम से अपना बैलेंस कभी भी कहीं भी आसानी से अपने व्हाट्सअप से चैक कर सकते हैं।
  • इतना ही नहीं आप एसबीआई की इस नयी सेवा को आसानी से अपने फ़ोन पर एक्टिव कर सकेंगे।
  • स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया की इस नयी सेवा से SBI ग्राहक अपना Recent Mini statement चेक कर सकेंगे।
  • भारतीय स्टेट बैंक के ग्राहक इस नयी सेवा (SBI WhatsApp Banking) को जब चाहें एक्टिव और जब चाहें डीएक्टिवेट कर सकते है।
  • अब आपको इस सेवा का लाभ लेने के लिए अलग से sbi की वेबसाइट या app पर नहीं जाना होगा कुछ प्रमुख सेवाओं को आप आसानी से WhatsApp के माध्यम से ले सकेंगे।
व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

इसे भी जानें : बैंक में नाम बदलने के लिए एप्लीकेशन- Name Change Application in Hindi

SBI New Banking Service complete details in Hindi

जैसे ही आप SBI WhatsApp Banking Service के लिए स्वयं को रजिस्टर कर लेते हैं तो अब भारतीय स्टेट बैंक की और से आप कई प्रमुख सेवाओं का लाभ अपने WhatsApp के माध्यम से ले सकेंगे। SBI WhatsApp Banking Service की निम्नलिखित सेवाओं का लाभ आप प्राप्त कर सकेंगे –

  1. account balance
  2. mini statement
  3. de-register from WhatsApp banking

आप अपने SBI WhatsApp Banking Services में अपना account balance, mini statement और de-register जैसे सेवा का लाभ ले सकते हैं। de-register option से आप अपने फ़ोन से स्वयं को WhatsApp banking Service से de register कर सकते हैं।

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

How to activate SBI WhatsApp Banking से सम्बंधित अकसर पूछे जाने वाले सवाल –

SBI WhatsApp Banking क्या है?

यह स्टेट बैंक ऑफ़ इण्डिया SBI की नए सर्विस है जिसका लाभ आप अपने व्हाट्सअप पर ले सकते हैं। आप अपने व्हाट्सअप से अपने बैलेंस ,मिनी स्टेटमेंट की जानकारी को आसानी से प्राप्त कर सकेंगे।

क्या हम एसबीआई WhatsApp Banking से अपना बैलेंस चैक कर सकते हैं?

जीहैं आप अपने एसबीआई WhatsApp Banking सेवा से अपना बैलेंस आसानी से चेक कर सकते हैं।

SBI WhatsApp Banking नंबर क्या है?

SBI WhatsApp Banking number +919022690226 है। जिसपर आप व्हाट्सअप के माध्यम से hi का मैसेज भेज कर इसकी सेवाओं का लाभ ले सकते हैं।

SBI WhatsApp Banking Activate कैसे करें ?

आप आपने SBI बैंक के नयी सेवा WhatsApp Banking सेवा को आसानी से Activate कर सकते हैं जिसके लिए आपको स्वयं को इस सर्विस के लिए रजिस्टर करना होगा।

एसबीआई की नयी सेवा के लिए sbi की हेल्पलाइन नंबर क्या है ?

आप स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया की नयी सेवा का लाभ लेने के लिए इस नंबर 9022690226 पर एसएमएस भेज सकते हैं।

sbi का पूरा नाम क्या है ?

एसबीआई का पूरा नाम state bank of india है।

वर्तमान 2024 समय में sbi के अध्यक्ष कौन हैं ?

इस समय स्टेट बैंक ऑफ़ इण्डिया SBI की अध्यक्ष दिनेश खारा जी है।

भारतीय स्टेट बैंक की स्थापना कब हुई ?

साल 1955 में भारतीय स्टेट बैंक की स्थापना की गयी थी।

भारत का सबसे बड़ा बैंक कौन-सा है ?

देश का सबसे बड़ा सरकारी बैंक भारतीय स्टेट बैंक है।

Leave a Comment