बैंक में नाम बदलने के लिए एप्लीकेशन ऐसे लिखें- Bank Name Change Application

कई बार ऐसी परिस्थितियाँ आ जाती है की हमें अपने बैंक अकाउंट में दर्ज नाम को बदलवाना पड़ता है। बैंक के कई कार्यों के लिए आपका नाम सही होना जरूरी है। हड़बड़ी के चलते हमारे नाम में कुछ न कुछ गलती हो ही जाती है। कई बार लड़कियों को शादी के बाद अपना सरनेम बदलना होता है तो इसके लिए भी आपको बैंक में नाम बदलवाने हेतु एप्लीकेशन (Bank Name Change Application) लिखनी होती है।

बैंक पासबुक में आपके नाम का अलग होना कई बार आपको समस्या में भी डाल सकता है। लेकिन आपको परेशान होने की आवश्यकता नहीं है यहाँ हम आपको बैंक में नाम बदलने के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखें यह बताने जा रहे हैं।

बैंक में नाम बदलने के लिए एप्लीकेशन ऐसे लिखें- Bank Name Change Application
Name Change Application in Hindi

यह भी देखें: यदि आप अपना बैंक स्टेटमेंट निकलवाना चाहते हैं तो इसके लिए आप बैंक स्टेटमेंट के लिए एप्लीकेशन लिख सकते हैं।

Bank Account Me Name Change Application in Hindi

सेवा में, 
शाखा पाबंधक महोदय जी,
स्टेट बैंक आँफ इंडिया,
नेहरू कॉलोनी ,देहरादून

विषय :- पासबुक में नाम सुधार कराने हेतु आवेदन 

महोदय,

सविनय निवेदन इस प्रकार से है की मैं ……. (अपना नाम लिखें) आपके बैंक (बैंक का नाम लिखें) का खाता धारक हूँ और मेरा अकाउंट नंबर XXXXX (अपना खाता नंबर यहाँ लिखें) है। श्रीमान मेरे बैंक की पासबुक में मेरे नाम में त्रुटि पाई गई है जिसे में अपनी पासबुक में आपके आधार कार्ड में अंकित नाम के अनुसार सुधार चाहता हूँ। मेरा वास्तविक नाम …… (अपने सही नाम को लिखें) है जिसे पासबुक में …….. (पासबुक में अंकित नाम को यहाँ लिखें) लिखा गया है।

अतः श्रीमान महोदय जी मेरा आपसे विनम्र निवेदन है की आप मेरे पासबुक में पायी गयी इस त्रुटि में सुधार करने की कृपा करें। मैं सदा आपका आभारी रहूँगा।

धन्यवाद !     

(नाम की पुष्टि हेतु इस एप्लीकेशन के साथ में आधार कार्ड का छाया पत्र संलग्न है)

          आपका खाता धारक
नाम – ……………………. 
खाता संख्या- ..…….……
मोबाइल नंबर- ……….…
हस्ताक्षर – …………………

बैंक में Name Change करने के लिए एप्लीकेशन

सेवा में, 
शाखा प्रबंधक महोदय जी,
बैंक आफ इंडिया
धरमपुर, देहरादून

विषय :- पासबुक में नाम सुधार कराने हेतु आवेदन 

महोदय,

सविनय निवेदन इस प्रकार से है की मैं राजेश कुमार (अपना नाम लिखें) आपके बैंक का 5 साल से खाता धारक हूँ। महोदय मेरा बैंक अकाउंट नंबर XXXXX है। आपको सूचित करना चाहता हूँ की बैंक की पासबुक में मेरे नाम में त्रुटि पाई गई है जिसमें मैं सुधार कराना चाहता हूँ। मेरा वास्तविक नाम राजेश कुमार है जिसे पासबुक में राकेश कुमार लिखा गया है।

अतः श्रीमान महोदय जी मेरा आपसे विनम्र निवेदन है की आप पासबुक में मेरे नाम में पायी गयी इस त्रुटि में सुधार करने की कृपा करें। मैं सदा आपका आभारी रहूँगा।

धन्यवाद !     

संलग्न दस्तावेज (आधार कार्ड या अपने पैन कार्ड का फोटोकॉपी)

          आपका खाताधारक
                           नाम – राजेश कुमार
खाता संख्या- …..  
मोबाइल नंबर- …..
हस्ताक्षर- ………..

शादी के बाद अपना सरनेम चेंज करने के लिए बैंक में एप्लीकेशन

यदि आपकी शादी हो गयी है तो आपका सरनेम भी बदल जाता है जिसे आपको यदि बदलवाना है तो आपको कुछ इस तरीके से एप्लीकेशन लिखनी होगी –

सेवा में,

श्रीमान शाखा प्रबंधक
स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया
शास्त्री नगर ,मेरठ

विषय – बैंक खाते में अपना सरनेम बदलवाने हेतु आवेदन पत्र।

महोदय,
सविनय निवेदन है इस प्रकार से है की मेरा कविता रानी है और मैं आपके बैंक की पिछले 4 साल से खाता धारक हूँ। महोदय मेरी शादी को हुए अभी एक महीना हुआ है और इस वजह से मेरा सरनेम भी बदल गया है। मेरे खाते में मेरा नाम कविता रानी है लेकिन अब मेरा नाम परिवर्तित होकर कविता जोशी हो गया है।

अतः मेरा आपसे निवेदन विनम्र निवेदन है कि आप मेरे बैंक खाते में मेरे पुराने नाम में परिवर्तन करवाएं। इसके लिए मैं सदा आपकी आभारी रहूंगी।

धन्यवाद!

भवदीय
नाम – कविता जोशी
खाता संख्या -00007678738XXXX
मोबाइल नं. -98767XXXXX
हस्ताक्षर -****
दिनांक -23/01/2023

Bank Name Change Application in Hindi After Marriage.

सेवा में,
श्रीमान शाखा प्रबंधक
भारतीय स्टेट बैंक, लखनऊ

विषय :- बैंक खाते में नाम परिवर्तन हेतु

महोदय,

सविनय निवेदन है इस प्रकार है की मेरा नाम आशा शर्मा है और मैं आपके बैंक की पिछले 3 वर्ष से खाता धारक हूँ। महोदय मुझे अपने बैंक अकाउंट के नाम में परिवर्तन करना है क्योंकि कुछ ही दिनों पहले मेरी शादी हुई थी जिस कारण मेरा नाम बदल कर आशा नेगी हो गया है।

अतः महोदय आपसे मेरा निवेदन है कि आप मेरे खाते में दर्ज नाम आशा शर्मा को आशा नेगी में बदलने की कृपा करें। मैं सदा आपकी आभारी रहूंगी।

आपकी विश्वासी
नाम :- आशा नेगी
खाता संख्या:- (खाता संख्या लिखे)
मोबाइल न:- ( मोबाइल नंबर लिखे)
हस्ताक्षर:- (अपने Sign करें)

बैंक में नाम बदलने के लिए एप्लीकेशन हिंदी में

सेवा में,
शाखा प्रबंधक महोदय
कोटक महिंद्रा बैंक
जवाहर नगर, देहरादून

विषय :- बैंक पासबुक में नाम परिवर्तन हेतु आवेदन पत्र।

महोदय,
सविनय निवेदन है कि मेरा नाम सनम है और मैं कोटक महिंद्रा बैंक का दो साल से खाता धारक रहा हूँ। महोदय मेरा खाता संख्या………… है। मेरे बैंक खाते में मेरा नाम सनम है। जबकि मेरे बाकी सभी सरकारी दस्तावेज़ में मेरा नाम सनम कुमार है। भविष्य में कोई समस्या न हो इस कारण मैं अपने बैंक खाते में अपने नाम में परिवर्तन अपने सरकारी दस्तावेज़ के अनुसार परिवर्तित करवाना चाहता हूँ।

अतः मेरा आपसे विनम्र निवेदन है कि आप जल्द से जल्द मेरे बैंक खाते में मेरा नाम परिवर्तित करने की कृपा करें। मैं आपका सदा आभारी रहूँगा।

धन्यवाद!

संलग्न दस्तावेज (आधार कार्ड या पैन कार्ड जिसकी आप फोटो कॉपी साथ देते हैं)

आपका खाता धारक
नाम – सनम कुमार
पता -****
बैंक अकाउंट नंबर -****
हस्ताक्षर -****
दिनांक -****

बैंक में नाम बदलने के लिए इन बातों का रखें ध्यान

  • यदि आप अपने बैंक में नाम परिवर्तन करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको अपने सही दस्तावेज को एप्लीकेशन के साथ संलग्न करना होगा जैसे आधार कार्ड या पैन कार्ड की फोटो कॉपी।
  • अपने पुराने नाम में आप जो भी परिवर्तन चाहते हैं उसे एप्लीकेशन में जरूर लिखें।
  • नाम परिवर्तन का उचित कारण बताएं ।
  • अपने अकाउंट नंबर, मोबाइल नंबर सही से एप्लीकेशन में लिखें और अपने बैंक पासबुक में नाम और सही नाम दोनों को एप्लीकेशन में बताएं।

बैंक में नाम बदलने से सम्बंधित प्रश्न

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

सवाल: Bank Account में नाम बदलने में कितना समय लगता है ?

जवाब: आपके एप्लीकेशन के जमा होने के बाद बैंक द्वारा आपके नाम को परिवर्तित करने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। जब यह प्रोसेस हो जायेगा आपको SMS या ईमेल के माध्यम से जानकारी दी जाएगी जिसमें 4 से 5 दिनों से अधिक का समय नहीं लगेगा।

सवाल: अपने पासबुक में अपना नाम कैसे बदलें ?

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

आप अपने पासबुक में अपने नाम को बदलने के लिए बैंक शाखा में जाएँ और वहां आप अपने साथ अपनी आईडी प्रूफ ले जाएँ और सुधार हेतु एप्लीकेशन को लिखें जिसके साथ आप जरूरी डॉक्यूमेंट को अटैच करवाकर बैंक में जमा करें। आपके नाम में सुधार कर लिया जायेगा जिसमें 3 से 4 दिन का समय लग सकता है।

क्या बैंक खाते में नाम बदला जा सकता है ?

जी हाँ बैंक खाते से नाम में संशोधन किया जा सकता है।

बैंक खाते में नाम में संशोधन के लिए डॉक्यूमेंट क्या लगेंगे ?

बैंक खाते में नाम संशोधन के लिए आधार कार्ड और पैन कार्ड होना जरूरी है।

Leave a Comment