हिमाचल प्रदेश सहारा योजना 2023: HP Sahara Yojana Online Apply, पात्रता, लाभ

हमारे देश के कई सारे ऐसे राज्य है, जिनके परिवार की आर्थिक स्थिति बहुत ख़राब है आर्थिक स्थिति ख़राब होने के कारण उन्हें अनेक गंभीर बीमारियों का सामना करना पड़ता है और पैसों की कमी की वजह से अपनी गंभीर बीमारी का सही समय पर इलाज नहीं कर पाते। इस स्थिति को देखते हुए हिमाचल प्रदेश सरकार के कमजोर परिवार वालों को गंभीर बीमारी से मुक्त करने व उनकी आर्थिक स्थिति को सही करने के लिए हिमाचल प्रदेश सहारा योजना की शुरुआत की है।

हिमाचल प्रदेश सहारा योजना 2023: HP Sahara Yojana Online Apply, पात्रता, लाभ
हिमाचल प्रदेश सहारा योजना 2023: HP Sahara Yojana Online Apply, पात्रता, लाभ

इस योजना के अंतर्गत आर्थिक रूप से गरीब लोग गंभीर बीमारी जैसे – कैंसर, पारकिनसन, मस्क्युलर डाइस्ट्रफी, तलशसेमिया, हेमोफिलिया, लिवर फेल्यूर ,मांसपेशियों की डिस्ट्रोफी और किडनी आदि गंभीर बीमारी में जूझ रहे है और बीमारी का इलाज नहीं कर पा रहे है तो इस स्थिति में हिमाचल सरकार द्वारा अस्पताल में इलाज करवाने के लिए वर्तमान समय में 3000 रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान करेगी। अगर आप भी इस योजना का लाभ लेना चाहते है तो उससे पहले योजना के बारें में जान ले, तो आइये जानते है हिमाचल प्रदेश सहारा योजना क्या है और इसके क्या-क्या लाभ है।

हिमाचल प्रदेश सहारा योजना

हिमाचल प्रदेश की सरकार ने अपने राज्य के लोगों का ध्यान रखते हुए और उसको गंभीर बीमारी से मुक्त करने हेतु आर्थिक सहायता प्रदान करने के लिए 9 फरवरी को हिमाचल प्रदेश सहारा योजना की शुरुआत गई। इस योजना के माध्यम से जो लोग किसी गंभीर बीमारी से जूझ रहे है, उनको सहायता प्रदान करने के लिए सरकार द्वारा 3000 रुपये प्रतिमाह दिए जाएंगे। एक साल के हिसाब से 35,000 रुपये इलाज के लिए दिए जाएंगे। इस योजना के अंतर्गत गंभीर बीमारी जैसे –  पैरालिसिस, पार्किंसंस, कैंसर, मस्कुलर डिस्ट्रॉफी, हीमोफिलिया, थैलेसीमिया और रीनल फेल्योर आदि गंभीर बीमारियों को कवर किया जायेगा।

जब इस योजना को 2019-2020 में चालू किया था तब इसमें लाभार्थियों को 2000 रुपये प्रतिमाह की आर्थिक सहायता दी जाती थी। इस योजना को आंरभ करना का मुख्य उद्देस्य राज्य के गरीब परिवार वालो को लंबे समय तक चलने वाली गंभीर बीमारी का इलाज करना और उनकी मुसीबत में सहायता प्रदान करना था।

Highlights key of HP Sahara yojana 2023

योजना का नाम हिमाचल प्रदेश सहारा योजना 2023
योजना का आरंभ हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा
योजना का उद्देस्य राज्य के गरीब वर्ग के लोगो को गंभीर बीमारी से मुक्त करना
लाभार्थी गंभीर बीमारी से परेशान लोग
सहायक धनराशि 3000 रुपये प्रतिमाह
गंभीर बीमारी कैंसर, मस्कुलर डिस्ट्रॉफी, हीमोफिलिया,थैलेसीमिया
पंजीकरण प्रक्रिया ऑनलाइन और ऑफलाइन
ऑफिसियल वेबसाइट sahara.hpsbys.in

इसे भी पढ़े :- हिमाचल प्रदेश शगुन योजना

हिमाचल प्रदेश सहारा योजना का लाभ

  • अपने राज्य के सभी गरीब नागरिक जो अपनी गंभीर बीमारी से परेशान है इस स्थिति में उनको आर्थिक सहायता देने के लिए हिमाचल राज्य के मुख्यमंत्री ने जयराम ठाकुर जी के द्वारा HP Sahara yojana का आरंभ किया गया था।
  • इस योजना के अंतर्गत जो व्यक्ति किसी गंभीर बीमारी से जूझ रहा है, उसे आर्थिक सहायता प्रदान करने के लिए प्रत्येक माह 3000 रुपये की राशि दी जाएगी। पहले इस योजना के अंतर्गत 2000 रुपये की धनराशि दी जाती थी।
  • योजना के तहत ये आर्थिक सहायता किसी गंभीर बीमारी जैसे – पैरालिसिस, पार्किंसंस, कैंसर, मस्कुलर डिस्ट्रॉफी, हीमोफिलिया, थैलेसीमिया एवं रीनल आदि बीमारियों के लिए दी जाती है।
  • इस योजना के माध्यम से दी जाने वाली धनराशि सीधे लाभार्थी के बैंक अकाउंट में जाएगी।
  • इस योजना की सहायता से जो व्यक्ति लंबे समय तक किसी गंभीर बीमारी से जूझ रहे है, उन्हें लंबे समय तक सही उपचार प्रदान होगा।
  • सरकार द्वारा दी जाने वाली आर्थिक सहायता से लाभार्थी को थोड़ी राहत मिलेगी।
  • सहारा योजना 2023 को कुछ चरणों के आधार पर लागू किया जायेगा इस योजना के माध्यम से पहले चरण में कम -से-कम 6,000 मरीजों को योजना का लाभ मिलेगा। योजना के पहले चरण में केवल 12 संस्थाओ को शामिल किया है।
  • इलाज करने के दौरान मरीज को आवश्यकता पड़ने पर रेफरल देने के लिए ऑनलाइन मॉनिटरिंग को सुविधा भी दी जाती है।
  • राज्य सरकार द्वारा पाया गया कि राज्य में एड्स के रोगियों की संख्या लगभग 4,200 है, इस प्रकार के मरीजों को इस योजना के तहत 1500 रुपये प्रतिमाह अतिरिक्त प्रदान की जाएगी।

योजना के अंतर्गत शामिल की जाने वाली गंभीर बीमारी

हिमाचल प्रदेश सरकार ने सहारा योजना के तहत अनेक गंभीर बीमारियों को कवर किया है आइये जानते है कौन-सी बीमारी पर इस योजना का लाभ मिलेगा।

  • कैंसर
  • पारकिनसन
  • मस्क्युलर डाइस्ट्रफी
  • पैरलिसिस
  • हेमोफिलिया
  • लिवर फेल्यूर
  • तलशसेमिया

हिमाचल प्रदेश सहारा योजना आवेदन करने हेतु पात्रता

  • सहारा योजना में आवेदन करने के लिए आपका हिमाचल प्रदेश का निवासी होना अनिवार्य है।
  • निम्न वर्ग के लोग जो आर्थिक रूप से कमजोर है और जिनको कोई गंभीर बीमारी है वही इस योजना का लाभ ले सकते है।
  • आवेदन करने वाले मरीज की वार्षिक आय 4 लाख से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। वह इस योजना का लाभ नहीं ले सकता है।
  • इस योजना में आवेदन करने के लिए मरीज को कोई गंभीर बीमारी का प्रमाण दिखाना अनिवार्य है तभी वह इस योजना का हकदार होगा।
  • मरीज के पास कोई सरकारी पेंशनभोगी योजना नहीं होनी चाहिए।
  • आवेदन करने के लिए कोई उम्र सीमा नहीं है

इसे भी पढ़े :-हिमाचल प्रदेश राशन कार्ड 2023

सहारा योजना आवेदन करने के लिए आवश्यक दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • परिवार का आय प्रमाण पत्र
  • जन्म प्रमाण पत्र
  • निवास प्रमाण पत्र
  • गंभीर बीमारी का प्रमाण पत्र
  • राशन कार्ड
  • बैंक खाता वितरण
  • ट्रीटमेंट रिकॉर्ड
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • मोबाइल नंबर

HP Sahara Yojana Online Registration Process

  • सबसे पहले आपको हिमाचल प्रदेश सरकार की ऑफिसियल वेबसाइट sahara.hpsbys.in पर जाना है।
  • वेबसाइट पर जाने के बाद आपके सामने एक होम पेज ओपन होगा।

हिमाचल प्रदेश सहारा योजना 2023: HP Sahara Yojana Online Apply, पात्रता, लाभ

  • होम पेज पर आपको बहुत सारे ऑप्शन दिखाए देंगे उनमे से आपको New Registration के ऑप्शन पर जाना है।
  • इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुल जायेगा।
  • इस पेज पर मरीज का आधार नंबर दर्ज करना है।

हिमाचल प्रदेश सहारा योजना 2023: HP Sahara Yojana Online Apply, पात्रता, लाभ

  • इसके बाद आपको सबमिट के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  • सबमिट करने के बाद आपने सामने registration फॉर्म खुल जायेगा।
  • रजिस्ट्रेशन फॉर्म को सावधानीपूर्वक पढ़कर उसमे पूछी गयी सभी जानकारियों को भर दे।
  • फॉर्म भरने के बाद register के ऑप्शन पर क्लिक कर दीजिये।
  • इस प्रकार से आपका HP Sahara yojana में रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी। उसके बाद आप इस योजना का लाभ उठा सकते है।

योजना आवेदन की स्थिति ऐसे चेक करें

  • हिमाचल सहारा योजना में आवेदन करने के बाद अपना स्टेटस चेक करने के लिए सबसे पहले आपको राज्य की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है।
  • उसके बाद आपके सामने होम पेज खुलेगा।
  • होम पेज पर आपको know your status के ऑप्शन पर जाना है।
  • know your status के ऑप्शन पर जाने के बाद आपके सामने आवेदन की स्थिति को चेक करने वाला फॉर्म खुलेगा। जो कि नीचे बताया गया है।

हिमाचल प्रदेश सहारा योजना 2023: HP Sahara Yojana Online Apply, पात्रता, लाभ

  • फॉर्म में पूछी गयी सभी जानकारी को भरना है।
  • भरने के बाद फॉर्म के Right साइड पर search ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  • क्लिक करने के बाद आपके सामने आवेदन की स्थिति (Status) दिख जायेगा।

इसे भी पढ़े :- परिवार रजिस्टर नकल हिमाचल प्रदेश

HP Sahara Yojana Offline Registration Process

इस योजना का लाभ लेने के लिए आप ऑफलाइन विकल्प को भी चुन सकते है, उसके लिए आपको अपने प्रदेश के आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं, आशा कार्यकर्ताओं की सहायता लेनी होगी। इस योजना को राज्य के सभी नागरिको तक पहुँचाने के लिए हिमाचल सरकार द्वारा एक अभियान को शुरू किया जायेगा। इस अभियान में मान्यता प्राप्त सामाजिक स्वास्थ्य कार्यकर्ता (आशा) और अन्य स्वास्थ्य कार्यकर्ता प्रदेश के मरीजों की पहचान करेंगे।

मरीजों की पहचान करने के साथ-साथ निर्धारित औपचारिकताओं के साथ सहायता प्रदान करेंगे। आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं, आशा कार्यकर्ताओं को इस अभियान में साथ देने के लिए सरकार द्वारा 200 रुपये का पुरस्कार दिया जायेगा। इस अभियान की सहायता से राज्य के नागरिक को किसी सरकारी दफ्तार जाने की जरूरत नहीं है क्योकि हिमाचल सरकार, प्रदेश के आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं, आशा कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर ऑफलाइन आवेदन की प्रक्रिया चलाई जारी है।

हिमाचल सहारा योजना से जुड़ी कुछ महत्वपूर्ण बातें (FAQs)

HP Sahara yojana क्या है?

हिमाचल सहारा योजना के तहत वहाँ रह रहे मूल निवासी को कोई गंभीर बीमारी जो काफी लंबे समय से चल रही हो उस बीमारी का उपचार करने के लिए सरकार द्वारा मरीज को प्रतिमाह 3000 रुपये आर्थिक सहायता के रूप में दिया जायेगा।

इस योजना के अंतर्गत अभी तक कितने लोगो को लाभ मिल चूका है?

इस योजना के तहत अभी तक 9,147 से अधिक नागरिक को लाभ मिल चूका है।

इस योजना को चलाने के लिए वित्तीय वर्ष 2019-2020 के लिए कितनी धनराशि प्रदान की गयी थी?

वित्तीय वर्ष 2019-2020 में 14.40 करोड़ रुपए सरकार द्वारा दिए गए थे।

HP Sahara yojana की शुरुआत किसने की थी?

HP Sahara yojana की शुरुआत हिमाचल के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर जी ने सन 2019-2020 में की थी।

हिमाचल राज्य सरकार ने एड्स मरीजों के भत्ते को बढ़ाकर अब कितना कर दिया है?

सहारा योजना के तहत एड्स मरीजों के भत्ते को बढ़ाकर 1500 कर दिया है।

Leave a Comment

Join Telegram