परिवार रजिस्टर नकल हिमाचल प्रदेश- HP parivar Register Nakal apply online

परिवार रजिस्टर नकल हिमाचल- हिमांचल प्रदेश सरकार द्वारा राज्य के सभी नागरिकों के लिए ऑनलाइन विभिन्न प्रकार के प्रमाण पत्र और सरकारी योजना का लाभ लेने हेतु ऑनलाइन आवेदन के लिए e-डिस्ट्रिक्ट पोर्टल को लांच किया गया है। इस पोर्टल पर हिमांचल के निवासी parivar Register Nakal के लिए online apply कर सकेंगे।

हिमाचल प्रदेश बेटी है अनमोल योजना

परिवार रजिस्टर नकल हिमाचल
परिवार रजिस्टर नकल हिमाचल

परिवार रजिस्टर जिसकी आवश्यकता आपको कई बार पड़ जाती है। हिमांचल प्रदेश के निवासी अब आसानी से ऑनलाइन Parivar Register Nakal के लिए आवेदन कर सकेंगे। HP parivar Register Nakal apply online (online copy of parivar register) के लिए आप इस आर्टिकल के माध्यम से स्टेप बाई स्टेप प्रोसेस को जान सकेंगे। परिवार रजिस्टर नकल के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया क्या है जानने के लिए आर्टिकल को पूरा पढ़ें।

हिमाचल प्रदेश परिवार रजिस्टर नकल ऑनलाइन आवेदन

परिवार रजिस्टर एक ऐसा डॉक्यूमेंट होता है जिसकी आपको कई जगह आवश्यकता पड़ जाती है। किसी का बीमा क्लेम करना हो या मृत प्रमाण पत्र बनवाना हो या किसी भी सरकारी कार्यों आदि में इसका उपयोग होता है। Parivar Register या कुटुंब रजिस्टर पर परिवार के सभी सदस्यों का विवरण मौजूद होता है। यह परिवार रजिस्टर ब्लॉक सेक्रेटरी (पंचायत सचिव) के कार्यालय में होता है जिसमे उस ब्लॉक में आने वाले सभी ग्राम पंचायत के परिवारों का पूरा विवरण दिया होता है।

हिमाचल प्रदेश पर्वत धारा योजना

Key Highlights of HP Parivar Register Nakal

आर्टिकल का नाम परिवार रजिस्टर नकल हिमाचल प्रदेश
HP parivar Register Nakal apply online
पोर्टल e -District portal
राज्य हिमांचल-प्रदेश
लाभार्थी राज्य के सभी नागरिक
पोर्टल का लाभ ऑनलाइन परिवार रजिस्टर नकल के लिए आवेदन
कर सकेंगे साथ ही अन्य सेवाओं का लाभ ले सकेंगे।
e -District official website edistrict.hp.gov.in
e -District hp हेल्पलाइन नंबर 18001808076
हेल्पडेस्क ई-मेल आईडी helpdesk.edistrict.itl@gmail.com
साल 2022

क्या होता है परिवार रजिस्टर

परिवार रजिस्टर नक़ल में आपके परिवार के सदस्यों का नाम रजिस्टर होता है। यह एक ऐसे डॉक्यूमेंट होता है जिसका उपयोग कई कार्यों में किया जाता है। यह रजिस्टर ब्लॉक सेक्रेटरी (पंचायत सचिव) के कार्यालय में होता है जिसमे उस ब्लॉक के सभी परिवारों की जानकारी और सभी परिवारों में मौजूद सदस्यों का विवरण भी मौजूद होता है।

हिमांचल राज्य के नागरिक ऑनलाइन ई -डिस्ट्रिक्ट से परिवार रजिस्टर कॉपी के लिए अप्लाई कर सकते हैं। जिसका पूरा प्रोसेस नीचे दिया गया है।

important documents for Copy of Pariwar Register

  • आयु प्रमाणपत्र
  • हिमांचल प्रदेश का निवास प्रमाण पत्र
  • आवेदक के परिवार की सालाना आय के प्रूफ के रूप में आय प्रमाणपत्र
  • शादी की तिथि का प्रमाणपत्र
  • बीपीएल प्रमाणपत्र

हिमाचल प्रदेश मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना

HP parivar Register Nakal ऐसे निकालें

ऑनलाइन परिवार रजिस्टर नक़ल (online copy of parivar register) के लिए आवेदन करने के लिए हिमांचल के निवासी नीचे दी गयी प्रक्रिया को फॉलो करना होगा –

  • सबसे पहले आपको इसके लिए हिमांचल राज्य की e District portal की ऑफिसियल वेबसाइट edistrict.hp.gov.in पर जाना होगा।
  • वेबसाइट पर जाते ही आपको Important services list में कई सारे विकल्प देखने को मिलेंगे।
  • स्क्रीन स्क्रोल करने पर नीचे की ओर आपको ‘copy of parivar Register‘ का ऑप्शन मिलेगा आपको ईसपर क्लिक करना है।
    परिवार रजिस्टर नकल हिमाचल
  • क्लिक करते ही अब आपके सामने नया पेज ओपन होगा जहाँ आपको कुछ इस प्रकार का पेज दिखयी देगा यहाँ आपको login to apply बटन पर क्लिक करना है। –परिवार रजिस्टर नकल हिमाचल
  • जैसे ही आप login to apply पर क्लिक कर देते हैं आपके सामने इस प्रकार का -पेज खुल कर आ जायेगा –login registration hp parivar register copy online
  • यदि आप इस पोर्टल पर पहले से रेजिस्टर्ड यूजर हैं तो registered user के सामने क्लिक करें यदि आप पहली बार इस पोर्टल विजिट कर रहे हैं तो आपको guest /new user के ऑप्शन पर क्लीक करना है।
  • guest /new user (नए उपयोगकर्ता) को अपना नाम ,मोबाइल नंबर ,ईमेल आईडी ,कैप्चा डालकर submit के बटन पर क्लिक करना है।
  • submit करने के बाद अब आपको अपना पासवर्ड क्रिएट करना है और अपनी information को प्रोफाइल पेज पर सेव करें।
  • अब आपको parivar register कॉपी के लिए ”copy of parivar Register‘ पर क्लिक करना है।
  • अब आपको new application के ऑप्शन पर क्लिक करना है। new application for parivar nakal copy
  • अब आपके सामने एप्लीकेशन फॉर्म खुल कर आ जायेगा। यहाँ आपको पूछी गयी जानकारी नाम ,पता ,मोबाइल नंबर ,ईमेल आईडी ,mode of delivery को सेलेक्ट करें और applicant image अपलोड करें। parivar register nakal himanchal
  • अब आपको सभी जानकारी और इमेज को अपलोड कर लेने के बाद save बटन पर क्लिक करना है और फिर submit बटन पर क्लिक कर देना है। जैसे की नीचे दिया गया है –application form parivar register copy hp
  • submit कर लेने के बाद आपका hp parivar Register copy के लिए आवेदन प्रोसेस पूरा हो चुका है।

हिमांचल परिवार रजिस्टर डाटा को एप्लीकेशन के साथ ऐसे अटैच करें

आप अपना परिवार search तभी कर सकेंगे यदि आपका आधार नंबर पंचायती राज विभाग के डेटाबेस में आपके परिवार रजिस्टर या परिवार नक़ल के साथ लिंक है। आप आधार नंबर के माध्यम से Parivar search आसानी से कर सकेंगे। इसके लिए आपको नीचे दी गयी प्रक्रिया को अपनाना होगा –

  • आप जैसे ही HP parivar Register Nakal के लिए एप्लीकेशन फॉर्म में आ जाते हैं आपको इसपर ”To Attach Pariwar register data with application click here के नीचे दिए गए pariwar search बटन पर क्लिक करना है।
  • अब आपको यहाँ से parivar search के लिए 3 ऑप्शन मिल जाते हैं –
    • pariwar by name
    • by Aadhaar
    • by family number
  • pariwar by name ऑप्शन को चुनने पर आपको अपना नाम हिंदी में ,अपना जन्मतिथि ,और जिला ,ब्लॉक,ग्राम पंचायत चुन लेना है। और search बटन पर क्लिक कर देना है।
  • आप by family number से भी सर्च कर सकते हैं।
  • इसके बाद आप अपने परिवार डिटेल्स को देख सकते हैं।
  • आप अपने परिवार रजिस्टर की कॉपी ऑफलाइन तरीके से अपने पंचायत के पंचायत सेक्रेटरी से ले सकते हैं।

important links

ई-डिस्ट्रिक्ट hp online सेवा सिटीजन लॉगिन के लिए यहाँ क्लिक करें – edistrict.hp.gov.in
हिमांचल प्रदेश परिवार रजिस्टर कॉपी एप्लीकेशन के लिए यहाँ क्लिक करें – FormCopy_Of_Pariwar_Register
हिमांचल प्रदेश पंचायती राज विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट epanchayat.hp.gov.in
ई-डिस्ट्रिक्ट hp official website – edistrict.hp.gov.in
कॉन्टेक्ट ई-डिस्ट्रिक्ट hp – Contact

परिवार रजिस्टर नकल से सम्बंधित सवाल (FAQs)-

हिमांचल प्रदेश परिवार रजिस्टर कॉपी के लिए आवेदन करने के लिए किन दस्तावेजों (DOCUMENTS) की जरूरत होगी ?

HP parivar Register Nakal के लिए यदि आप online apply करते हैं तो आपको इसके लिए आयु प्रमाणपत्र ,निवास प्रमाण पत्र ,आय प्रमाण ,बीपीएल प्रमाण आदि की आवश्यकता होगी।

परिवार रजिस्टर कॉपी हिमांचल प्रदेश क्या है ?

हिमांचल प्रदेश परिवार रजिस्टर नक़ल एक ऐसा दस्तावेज है जिसमें परिवार के सभी सदस्यों का विवरण मौजूद होता है। इसमें आपके परिवार के सभी सदस्यों का नाम ,लिंग ,जन्मतिथि आदि।

Himanchal pradesh parivar Register copy application fees कितनी है ?

हिमांचल प्रदेश परिवार नक़ल के लिए आवेदन शुल्क मात्र 2 रुपए है।

परिवार रजिस्टर कॉपी /नक़ल के लिए आवेदन कैसे करें?

यदि आप भी अपना परिवार रजिस्टर नक़ल के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो आपको इसके लिए हिमांचल प्रदेश राज्य की ई -डिस्ट्रिक्ट पोर्टल पर विजिट करना होगा। पोर्टल पर जाकर आप एचपी कुटुम्ब पंजीकारण नक़ल के लिए आवेदन कर सकेंगे ववेबसाइट पर आपको ‘‘copy of parivar Register का ऑप्शन मिल जायेगा आगे की प्रक्रिया के लिए आर्टिकल को पूरा पढ़ें।

hp e-District की official website क्या है ?

himanchal pradesh e-District की official website edistrict.hp.gov.in है।

हिमांचल प्रदेश ई -डिस्ट्रिक्ट पर किन किन सेवाओं का लाभ मिल रहा है ?

HP की ई -डिस्ट्रिक्ट पोर्टल पर आपको निवास प्रमाणपत्र ,parivar Register copy ,आय प्रमाणपत्र ,चरित्र प्रमाणपत्र ,जाति प्रमाणपत्र जैसे ही अनेक सेवाओं का लाभ दिया जा रहा है।

Leave a Comment

Join Telegram