हिमाचल प्रदेश राशन कार्ड 2024 आवेदन फॉर्म: अप्लाई ऑनलाइन, एप्लीकेशन फॉर्म

हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा राज्य के आर्थिक रूप से कमजोर आय वर्ग परिवारों को राशन कार्ड से संबंधित सुविधाओं का लाभ प्रदान करने के लिए ऑनलाइन पोर्टल जारी किया गया है। जिसके माध्यम से राज्य के वह परिवार जो राशन कार्ड बनवाने की सभी पात्रताओं को पूरा करते हैं, लेकिन उन्होंने राशन कार्ड के लिए आवेदन नहीं किया है, वह अब पोर्टल पर नए राशन कार्ड के आवेदन हेतु आवेदन की प्रक्रिया को पूरा कर सकेंगे, इसके लिए उन्हें अब कार्यालयों के चक्कर काटने की आवश्यकता नहीं पडेगी। यदि आप भी हिमाचल प्रदेश राशन कार्ड के लिए आवेदन करना चाहते हैं राशन कार्ड के लाभ, पात्रता, महत्त्वपूर्ण दस्तावेजों व आवेदन प्रक्रिया की पूरी जानकारी इस लेख के माध्यम से जान सकेंगे।

हिमाचल प्रदेश राशन कार्ड  आवेदन फॉर्म: अप्लाई ऑनलाइन, एप्लीकेशन फॉर्म
Himachal Pradesh Ration Card

Table of Contents

हिमाचल प्रदेश राशन कार्ड

आज के समय में राशन कार्ड हर आर्थिक रूप से कमजोर आय वर्ग परिवार की आवश्यकता है। प्रत्येक राज्य के जरूरतमंद व पात्र परिवारों को उनकी आय व परिवार के सदस्यों के आधार पर श्रेणीवार राशन कार्ड उपलब्ध किए जाते हैं। इसके लिए देश की अन्य राज्य की तरह की हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा नागरिकों को घर बैठे ही राशन कार्ड के आवेदन व उससे जुडी जानकारी प्राप्त करने के लिए हिमाचल खाद्य विभाग पोर्टल जारी किया गया है, जिससे पोर्टल के माध्यम से नागरिक राशन कार्ड के लिए आवेदन फॉर्म प्राप्त कर आवेदन की प्रक्रिया को पूरा कर सकेंगे। इससे नागरिकों को पहले की तरह नए राशन कार्ड बनवाने के लिए तहसील या कार्यालयों के चक्कर काटने की समस्या से राहत मिल सकेगी और ऑनलाइन नागरिकों के राशन कार्ड की जानकारी उपलब्ध होने से कार्यों में पारदर्शिता बनाई जा सकेगी। इसे भी पढ़े :

इसे भी पढ़े :हिमाचल प्रदेश बालिका जन्म उपहार योजना

Himachal Pradesh Ration Card: Details

आर्टिकलहिमाचल प्रदेश राशन कार्ड आवेदन फॉर्म
राज्यहिमाचल प्रदेश
संबंधित विभागखाद्य एवं आपूर्ति विभाग, हिमाचल प्रदेश
लाभार्थीराज्य के नागरिक
उद्देश्यनागरिकों को रियायती दरों पर राशन की
सुविधा देने के लिए राशन कार्ड प्रदान करना
आवेदन माध्यमऑनलाइन/ऑफलाइन
श्रेणीराज्य सरकारी
आधिकारिक वेबसाइटfood.hp.nic.in
epds.co.in

एचपी राशन कार्ड के प्रकार

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

हिमाचल प्रदेश खाद्य आपूर्ति विभाग द्वारा राज्य में राशन कार्ड का वितरण किया जाता है, यह राशन कार्ड प्रत्येक परिवार को उनके आर्थिक स्थिति व उनके सदस्यों की संख्या के आधार पर श्रेणीवार दिए जाते हैं। जिससे राशन कार्ड धारकों को प्रतिमाह सरकारी पीडीएस दुकानों से सस्ते व दरों पर खाद्य वस्तुओं जैसे गेहूँ, चाँवल, दाल, चीनी व कैरोसिन तेल जैसी खाद्य वस्तुओं को रियायती दरों पर वित्तरण किया जाता है। खाद्य विभाग द्वारा नागरिकों को उनकी श्रेणी अनुसार तीन प्रकार के राशन कार्ड जैसे एपीएल, बीपीएल और अंत्योदय राशन कार्ड जारी किए जाते हैं, जिनसे मिलने वाले लाभ कुछ इस प्रकार है।

  • एपीएल राशन कार्ड (APL) – एपीएल राशन कार्ड खाद्य विभाग द्वारा उन परिवारों को प्रदान किए जाते हैं जो गरीबी रेखा से ऊपर जीवन यापन करने वाले हैं या जिनके परिवार की आय प्रतिमाह दस हजार रूपये से अधिक है, ऐसे सभी एपीएल राशन कार्ड धारकों को प्रतिमाह राशन की दुकानों से 15 किलो खाद्य वस्तुओं का वित्तरण किया जाता है।
  • बीपीएल राशन कार्ड (BPL) – यह कार्ड उन परिवारों को प्रदान किया जाता है, जो गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले हैं और उनके परिवार की आय 10 हजार रूपये प्रतिमाह से कम है, ऐसे सभी परिवारों को पीडीएस दुकानों से प्रतिमाह 25 किलो राशन का वित्तरण किया जाता है।
  • अंत्योदय राशन कार्ड (AAY)- इस श्रेणी के अंतर्गत राज्य के वह परिवार जिनकी आर्थिक स्थिति गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले परिवारों से भी अधिक खराब है या उनके परिवार में कामने वाला कोई सदस्य नहीं है और ना ही उनके पास आय का कोई स्रोत है, ऐसे सभी परिवारों को अंत्योदय राशन कार्ड जारी किए जाते हैं, जिसके माध्यम से उन्हें प्रतिमाह 35 से 40 किलो राशन 1 रुपए किलो मूल्य की दर से प्रदान किया जाता है।

इसे भी पढ़े :झारखंड राशन कार्ड

हिमाचल प्रदेश राशन कार्ड के लाभ

राशन कार्ड धारकों को मिलने वाले लाभ की जानकारी कुछ इस प्रकार है।

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp
  • हिमाचल प्रदेश राशन कार्ड बनाने के लिए राज्य सरकार द्वारा ऑनलाइन पोर्टल की सुविधा दी गई है, जिसमे घर बैठे ही नागरिक आवेदन की प्रक्रिया को पूरा कर सकेंगे।
  • राशन कार्ड के लिए आवेदन करने वाले परिवारों को खाद्य एवं आपूर्ति विभाग, हिमाचल प्रदेश द्वारा श्रेणीवार राशन कार्ड जारी किए जाएँगे।
  • राशन कार्ड धारकारों को पीडीएस दुकानों से रियायती दरों पर खाद्य सामग्री का वित्तरण किया जाएगा।
  • नागरिक अपने राशन कार्ड का उपयोग सरकारी योजनाओं में लाभ लेने, विद्यालयों में बच्चों के एडमिशन व सरकारी नौकरी में भी लाभ प्राप्त करने के लिए कर सकेंगे।
  • ऑनलाइन राशन कार्ड की जानकारी उपलब्ध होने से नागरिकों को बार-बार सरकारी कार्यालयों के चक्कर काटने की आवश्यकता नहीं होगी।

हिमाचल प्रदेश राशन कार्ड की पात्रता

एचपी राशन कार्ड बनवाने के लिए आवेदनकर्ता को इसक निर्धारित पात्रताओं को पूरा करना आवश्यक है, जो कुछ इस प्रकार है।

  • आवेदनकर्ता हिमाचल प्रदेश के स्थाई निवासी होने चाहिए।
  • हिमाचल प्रदेश राशन कार्ड के लिए परिवार के मुखिया या कमाऊ सदस्य आवेदन के पात्र होंगे।
  • नागरिक को अपनी श्रेणी अनुसार राशन कार्ड के लिए आवेदन करना होगा।
  • राशन कार्ड बनाने के लिए आवेदक के पास सभी महत्त्वपूर्ण दस्तावेज होने आवश्यक है।

HP Ration Card आवेदन हेतु आवश्यक दस्तावेज

राशन कार्ड के लिए आवेदन हेतु आवेदक के पास सभी महत्त्वपूर्ण दस्तावेज होने आवश्यक है, जिनकी जानकारी कुछ इस प्रकार है।

  • आवेदक का आधार कार्ड
  • निवास प्रमाण पत्र
  • आय प्रमाण पत्र
  • बिजली के बिल की रसीद
  • परिवार के सभी सदस्यों का आधार कार्ड
  • परिवार के मुख्य नागरिक का पासपोर्ट साइज फोटो
  • मोबाइल नंबर
  • बैंक की पासबुक

हिमाचल प्रदेश राशन कार्ड ऐसे करें आवेदन

राज्य के जो भी नागरिक अपना राशन कार्ड बनवाने के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वह यहाँ बताई गई प्रक्रिया को पढ़कर आवेदन कर सकते हैं।

  • इसके लिए आवेदक सबसे पहले हिमाचल प्रदेश फॉर्म्स रिपोजिटरी की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें। हिमाचल प्रदेश राशन कार्ड
  • अब आपकी स्क्रीन पर होम पेज खुलकर आ जाएगा, यहाँ आपको Application के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद अगले पेज में आपको Food Civil Supplies & Consumer Affairs Department वाला सेक्शन दिखाई देगा।
  • यहाँ आपको Application Form for Ration Card पीडीएफ फॉर्म में क्लिक करना होगा। हिमाचल प्रदेश राशन कार्ड
  • अब अगले पेज में आपकी स्क्रीन पर योजना का आवेदन फॉर्म खुलकर आ जाएगा, यहाँ आपको डाउनलोड के विकल्प पर क्लिक करके आवेदन फॉर्म का प्रिंटआउट निकलवा देना होगा।
  • अब आपको आवेदन फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारी जैसे आपका आपकी श्रेणी, जिला, खंड, ग्राम पंचायत, वार्ड नंबर, पिता/पति का नाम, घर का पता, बैंक खाता संख्या आदि दर्ज कर देनी होगी।
  • सारी जानकारी दर्ज कर देने के बाद आपको फॉर्म में मांगेगे सभी महत्त्वपूर्ण दस्तावेजों को अटैच कर देना होगा।
  • अब आखिर में फॉर्म की पूरी तरह जाँच करने के बाद आपको उसे संबंधित कार्यालय में जमा कर देना होगा।
  • जिसके बाद आपको आवेदन की रसीद प्राप्त हो जाएगी।
  • इस तरह राशन कार्ड के लिए आपका आवेदन पूरा हो जाएगा, जिसके 15 से 20 दिन बाद आप आवेदन रसीद लेकर अपना राशन कार्ड प्राप्त कर सकेंगे।

इसे भी पढ़े :हिमाचल प्रदेश बालिका जन्म उपहार योजना

राशन कार्ड एप्लीकेशन स्टेटस ट्रैक करने की प्रक्रिया

जिन नागरिकों द्वारा राशन कार्ड के लिए आवेदन किया गया है, वह अपने आवेदन स्थिति की जानकारी यहाँ बताई गई प्रक्रिया को पढ़कर देख सकेंगे।

  • आवेदक सबसे पहले हिमाचल ई-डिस्ट्रिक्ट पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें।
  • अब आपकी स्क्रीन पर होम पेज खुलकर आ जाएगा।
  • यहाँ आपको Citizen Corner में Track Application के विकल्प पर क्लिक करना होगा। हिमाचल प्रदेश राशन कार्ड
  • इसके बाद आपको Service Name का चयन करके एप्लीकेशन नंबर दर्ज करना होगा।
  • अब आपको Search के विकल्प पर क्लिक कर देना होगा।
  • जिसके बाद आपकी स्क्रीन पर आपके राशन कार्ड के आवेदन की स्थिति खुलकर आ जाएगी।

पोर्टल पर लॉगिन करने की प्रक्रिया

  • आवेदक को सबसे पहले Food Civil Supplies & Consumer Affairs Department की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करना होगा।
  • अब होम पेज पर आपको Click Here to Login के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • अब आपकी स्क्रीन पर अगला पेज खुलकर आ जाएगा।
  • यहाँ आपको अपना यूज़र आईडी, पासवर्ड और दिए गए कैप्चा कोड को दर्ज करके लॉगिन के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • इस तरह पोर्टल पर आपकी लॉगिन प्रक्रिया पूरी जो जाएगी।

हिमाचल प्रदेश राशन कार्ड ऑनलइन प्रिंट करने की प्रक्रिया

हिमाचल प्रदेश राशन कार्ड ऑनलाइन प्रिंट करने के लिए आवेदक यहाँ बताए गए स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं।

  • आवेदक सबसे पहले हिमाचल प्रदेश की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें।
  • अब आपकी स्क्रीन पर होम पेज खुलकर आ जाएगा।
  • यहाँ होम पेज में आपको FPS राशन कार्ड के सेक्शन में प्रिंट राशन कार्ड के विकल्प पर क्लिक करना होगा। print-ration-card
  • अब अगले पेज में आपको राशन कार्ड प्रिंट के Select Input Type में राशन कार्ड या आधार कार्ड नंबर में से किसी एक विकल्प का चयन करना होगा।
  • इसके बाद इनपुट सेलेक्ट करके आपको आधार कार्ड या राशन कार्ड नंबर को दर्ज करना होगा।
  • अब आपको सर्च के विकल्प पर क्लिक कर देना होगा।
  • जिसके बाद आपकी स्क्रीन पर राशन कार्ड खुलकर आ जाएगा, जिसे आप डाउनलोड कर इसका प्रिंटआउट निकलवा सकेंगे।

अपनी राशन शॉप की जानकारी प्राप्त करने की प्रक्रिया

  • आवेदक सबसे पहले हिमाचल प्रदेश की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें।
  • अब आपकी स्क्रीन पर होम पेज खुलकर आ जाएगा, यहाँ होम पेज में आपको Your Ration Shop के विकल्प पर क्लिक करना होगा। know-your-ration-shop
  • अब अगले पेज में आपको राशन शॉप की जानकारी के लिए अपने जिला और ब्लॉक का चयन करना होगा।
  • इसके बाद आपको सर्च के विकल्प पर क्लिक कर देना होगा।
  • अब आपकी स्क्रीन पर आपके क्षेत्र के संबंधित राशन कार्ड शॉप की जानकारी खुलकर आ जाएगी।

पोर्टल पर ग्रीवेंस (शिकायत) दर्ज करने की प्रक्रिया

राशन कार्ड संबंधित किसी तरह की समस्या या जानकारी प्राप्त करने के लिए आवेदक पोर्टल पर अपनी शिकायत भी दर्ज कर सकते हैं, इसके लिए वह यहाँ बताए गए स्टेप्स को फॉलो करें।

  • आवेदक को सबसे पहले Food Civil Supplies & Consumer Affairs Department की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें।
  • अब आपकी स्क्रीन पर होम पेज आ जाएगा, यहाँ आपको ग्रीवेंस/कंप्लेंट के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • अब अगले पेज में आप Click here to submit your application के विकल्प पर क्लिक करें। HP-grievance-registration-form
  • इसके बाद आपकी स्क्रीन पर शिकायत दर्ज के लिए फॉर्म खुलकर आ जाएगा।
  • यहाँ आपको फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारी जैसे आपका नाम, विभाग, एप्लीकेशन का प्रकार, एप्लीकेशन डिटेल, ईमेल आदि दर्ज करके सबमिट के विकल्प पर क्लिक कर देना होगा।
  • जिसके बाद आपके शिकायत दर्ज करने की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।

शिकायत का स्टेटस चेक करने की प्रक्रिया

पोर्टल पर शिकायत दर्ज करने के बाद आवेदक अपने शिकायत की स्थिति की जाँच यहाँ बताई गई प्रक्रिया को पढ़कर जान सकेंगे।

  • इसके लिए आवेदक सबसे पहले इसकी आधिकारिक वेबसाइ पर विजिट करें।
  • अब आपकी स्क्रीन पर होम पेज खुलकर आ जाएगा, यहाँ होम पेज पर आपको ग्रीवेंस/कंप्लेंट के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • अब अगले पेज में आपको Know Application Status के विकल्प पर क्लिक करना होगा। Know-grievance-status
  • इसके बाद आपकी स्क्रीन पर अगला पेज खुलकर आ जाएगा, यहाँ आपको अपना एप्लीकेशन नंबर दर्ज करके View Status के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • व्यू स्टेटस पर क्लिक करने के बाद आपकी स्क्रीन पर आपकी शिकायत की स्थिति खुलकर आ जाएगी।

फीडबैक दर्ज करने की प्रक्रिया

  • पोर्टल पर फीडबैक दर्ज करने के लिए आवेदक सबसे पहले इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें।
  • अब आपकी स्क्रीन पर होम पेज खुलकर आ जाएगा, यहाँ होम पेज पर आपको Feedback के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद आपकी स्क्रीन पर फीडबैक फॉर्म खुलकर आ जाएगा। HP-feedback-registration-form
  • यहाँ आपको फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारी भरकर सबमिट के बटन पर क्लिक कर देना होगी।
  • जिसके बाद आपकी फीडबैक दर्ज करने की प्रक्रिया हो जाएगी।

हिमाचल प्रदेश राशन कार्ड से जुड़े प्रश्न/उत्तर

हिमाचल प्रदेश राशन कार्ड ऑनलाइन बनवाने के लिए नागरिकों को कहाँ आवेदन करना होगा ?

एचपी राशन कार्ड के आवेदन के लिए सरकार द्वारा नागरिकों को himachalforms.nic.in, food.hp.nic.in, epds.co.in पोर्टल की सुविधा प्रदान की गई है, जिसके माध्यम से आवेदक ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया को पूरा कर सकेंगे।

एचपी राशन कार्ड धारकों को सरकार द्वारा क्या लाभ प्रदान किया जाएगा ?

एचपी राशन कार्ड धारकों को सरकार द्वारा श्रेणीवार प्रतिमाह राशन की दुकानों से रियायती दरों पर गेहूँ, चाँवल, दाल, चीनी व कैरोसिन तेल जैसी खाद्य वस्तुओं का वितरण किया जाएगा।

हिमाचल प्रदेश राशन कार्ड बनाने के लिए नागरिकों की क्या पात्रता निर्धारित की गई है ?

नागरिक एचपी के स्थाई निवासी होने चाहिए, जिनके पास पहले से राशन कार्ड उपलब्ध नहीं है या उनका नाम पहले से राशन कार्ड सूची में मौजूद नहीं है वह सभी राशन कार्ड के लिए आवेदन करने के पात्र होंगे।

एचपी राशन कार्ड से संबंधित किसी तरह की जानकारी या समस्या के लिए इसका हेल्पलाइन नंबर क्या है ?

एचपी राशन कार्ड से संबंधित किसी तरह की जानकारी या समस्या के लिए इसका हेल्पलाइन नंबर :1800-180-8026 है।

हिमाचल प्रदेश राशन कार्ड से संबंधित सभी जानकारी हमने आपको अपने लेख के माध्यम से प्रदान करवा दी है और हमे उम्मीद है की यह जानकारी आपके लिए बहुत उपयोगी होगी, इसके लिए यदि आपको हमारा लेख पसंद आए या इससे संबंधित कोई प्रश्न पूछना हो तो आप नीचे कमेंट बॉक्स में अपना प्रश्न पूछ सकते हैं, हम आपके प्रश्नों का उत्तर देने की पूरी कोशिश करेंगे।

Leave a Comment