हरियाणा खेल नर्सरी योजना रजिस्ट्रेशन फॉर्म 2023: पात्रता व लाभ

हरियाणा खेल नर्सरी योजना की शुरुआत राज्य सरकार द्वारा युवाओं और लोगों के बीच खेलों को प्रोत्साहित करने के लिए लाया गया है। जैसे की अब बहुत से युवा खेलों के प्रति काफी रूचि रखते हैं तो ऐसे में सरकार ने उनकी प्रतिभा को और निखारने के लिए Haryana Khel Nursery Yojana 2023 की शुरुआत की है।

जिस के अंतर्गत प्रदेश में खेल नर्सरियों को खोला जाएगा। जिसमें योग्यता रखने वाले आवेदकों को प्रशिक्षण और छात्रवृत्ति भी प्रदान की जाएगी। इससे सभी युवाओं को खेलो के प्रति रुझान बढ़ेगा साथ ही स्कूल और शिक्षण / खेल साँसताहां के माध्यम से बेहतर प्रशिक्षण भी प्राप्त होगा। जिससे आगे चलकर वो देश के लिए भी खेल सकते हैं।

हरियाणा खेल नर्सरी योजना रजिस्ट्रेशन फॉर्म 2023: पात्रता व लाभ
हरियाणा खेल नर्सरी योजना रजिस्ट्रेशन फॉर्म 2023

आज इस लेख के माध्यम से हम आप को Haryana Khel Nursery Yojana के संबंध में सभी जरुरी जानकारी देंगे। आप कैसे हरियाणा खेल नर्सरी योजना में आवेदन कर सकते हैं , इस योजना में आवेदन करने के लिए आवश्यक दस्तावेज और योजना से जुडी पात्रता शर्तों के बारे में सभी जानकारी आप को इस लेख में मिल जाएगी। कृपया जानने के लिए आप इस लेख को पूरा पढ़ें।

हरियाणा खेल नर्सरी योजना 2023

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

Haryana Khel Nursery Yojana की शुरुआत प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर द्वारा की गयी है। इस योजना के माध्यम से सभी युवाओं और छात्रों को खेल के प्रति प्रोत्साहित करने और खेलों के प्रति रुझान बढ़ाने के लिए शुरुआत की गयी है।

बता दें योजना का मुख्य उद्देश्य शिक्षण संस्थानों और खेल संस्थानों में पहले से उपलब्ध खेलों के बुनियादी ढाँचे का उपयोग करके एक बेहतर खेल नर्सरी को विकसित करना है। जिस के माध्यम से प्रतिभाशाली विद्यार्थियों और युवाओं को ओलंपिक, एशिया एवं कॉमनवेल्थ खेल में शामिल खेलों के लिए प्रशिक्षित किया जाएगा।

इस के लिए कोच भी नियुक्त किये जाएंगे जिससे उनकी तैयारी जमीनी स्तर से ही शुरू हो सके। ये प्रशिक्षण प्रोफेशनल तरीके से प्रदान किया जाएगा।

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

Key Summary Points of Haryana Khel Nursery Yojana 2023

योजना का नामहरियाणा खेल नर्सरी योजना
संबंधित राज्यहरियाणा
उद्देश्यप्रदेश के युवाओं में खेल के प्रति रूचि पैदा करना और संस्थानों में खेल के बुनियादी ढाँचे को बेहतर बनाना
योजना का प्रकारराज्य सरकार द्वारा
लाभार्थीप्रदेश के युवा
वर्तमान वर्ष2023
आवेदन प्रक्रियाऑफलाइन/ऑनलाइन
आवेदन पत्र (Application Form ) यहाँ से डाउनलोड करें
आधिकारिक वेबसाइटharyanasports.gov.in

खेल नर्सरी योजना से सम्बन्धित नियम व शर्तें

  • हरियाणा स्पोर्ट्स नर्सरी योजना के तहत हाई स्कूल और सीनियर सेकेंडरी स्कूल भी शामिल किये गए हैं।
  • हर स्कूल में अधिकतम 2 खेल नर्सरी ही स्थापित किये जा सकते हैं।
  • स्पोर्ट्स नर्सरी ओलंपिक खेल, एशियाई खेल, कॉमनवेल्थ खेल, राष्ट्रीय खेलों में खेले जाने वाले खेलों में खोली जा सकती है।
  • ये आवश्यक है की स्कूल में में बेसिक इंफ्रास्ट्रक्चर जैसे की खेल का मैदान , कोर्ट , खेल के अन्य उपकरण आदि होने चाहिए।
  • खेल विभाग द्वारा दी जाने वाली छात्रवृत्ति को किसी भी प्रकार से नियमों का उलंघन करने पर वापस लिया जा सकता है।
  • शिकसहन संस्थानों में 8 से 19 वर्ष की आयु वर्ग में जिला खेल और युवा मामलों के अधिकारी की देखरेख में छात्रों के लिए खेल शारीरिक योग्यता और खेल आयोजित करने होंगे।
  • DSYAO द्वारा नर्सरी का निरिक्षण एवं निगरानी नियमित रूप से की जाएगी। साथ ही इस बात का भी ध्यान रखा जाएगा की सभी कुछ नियमों और योजना के दिशा निर्देशों के अनुसार ही किया जा रहा है।
  • योजना में लाभ लेने हेतु चयनित लाभार्थियों को प्रशिक्षण के दौरान ड्रग्स व अन्य नशीली चीज़ों और असामाजिक गतिविधियों से दूर रहना होगा।
  • Haryana Khel Nursery Yojana के अंतर्गत छात्रवृत्ति प्राप्त करने वाले खिलाडियों को कम से कम 22 माह के लिए कोचिंग स्तर पर भाग लेना होगा।
  • इस योजना के अंतर्गत सभी लाभार्थियों को खेल किट प्रदान की जाएगी।
  • शिक्षण संस्थानों में नियमित रूप से खिलाडियों और प्रशिक्षन देने वाले कोच की उपस्थिति दर्ज की जाएगी।
  • योजना के अंतर्गत लाभार्थियों के चयन हेतु परीक्षा आयोजित कराई जाएगी। और इस परीक्षा के आधार पर 25 छात्रों का चयन किया जाएगा।
  • यदि कभी भी प्रशिक्षण के दौरान छात्रों की सख्या 20 से कम होती है तो नर्सरी को बंद करा दिया जाएगा।
  • यदि प्रशिक्षण के दौरान बीच में किसी कारणवश छोड़ता है तो उसके स्थान को प्रतीक्षा सूची के माध्यम से भरा जा सकता है।

Haryana Khel Nursery Yojana के तहत मिलने वाली छात्रवृत्ति

इस योजन के अंतर्गत सभी प्रशिक्षण लेने वाले छात्रों को प्रति माह छत्रवृत्ति प्रदान की जाएगी। ये धनराशि  DSYAO द्वारा उनके बैंक खातों में डाली जाएगी। इस हेतु सभी प्रशिक्षुओं को  नाम, पिता का नाम, जन्म तिथि, आधार नंबर, मोबाइल नंबर तथा अटेंडेंस रजिस्टर की अटेस्टेड कॉपी जमा करनी होगी।

  1. 8 से 14 वर्ष के छात्रों के लिए – Rs 1500 प्रति माह
  2. 15 से 19 वर्ष के छात्रों के लिए- Rs 2000 प्रति माह

कोच को प्रदान किया जाने वाला मानदेय

सभी कोचेस को इस योजना के अंतर्गत मानदेय प्रदान किया जाएगा।

  • जिन कोच द्वारा कोचिंग डिप्लोमा एनआईएस पटियाला या युवा मामले और खेल मंत्रालय द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थान से कोचिंग डिप्लोमा किया है उन्हें 25000 रूपए प्रदान किया जाएगा।
  • जिन कोच M.P.Ed या D.P.Ed या M.A (फिजिकल एजुकेशन) से किया है या फिर एन आई एस द्वारा सर्टिफिकेट कोर्स किया है साथ ही वो कोच खेल का नेशनल प्लेयर होना चाहिए , उन्हें 2000 रूपए प्रदान किया जाए।

Haryana Khel Nursery Yojana के लाभ और विशेषताएं

  1. योजना के अंतर्गत प्रदेश के खेल के प्रति रूचि रखने वाले युवाओं और विद्यार्थियों की प्रतिभा को और निखारने में सहायता मिलेगी।
  2. इससे न केवल विद्यार्थियों और युवाओं में खेल के प्रति रुझान बढ़ेगा बल्कि लोग इस में भाग लेने के लिए भी प्रोत्साहित होंगे।
  3. योजना के तहत शिक्षण और खेल संस्थानों में एक बेहतर खेल नर्सरी की शुरुआत की जाएगी।
  4. ओलंपिक, एशिया एवं कॉमनवेल्थ खेल में शामिल खेलों के लिए कोचिंग प्रदान करने के लिए इन खेल नर्सरियों शुरुआत की जाएगी। जिससे सभी प्रतिभावान छात्रों को बेहतर प्रशिक्षण से उनकी प्रतिभा का विकास हो सके।
  5. इस योजना के अंतरगत शिक्षा संस्थान एवं खेल संस्थानों में उपलब्ध खेलों के बुनियादी ढांचे का उपयोग करके एक बेहतर खेल नर्सरी को विकसित करना है , फिर संस्थान सरकारी हों या निजी। दोनों ही प्रकार के संस्थानों का उपयोग किया जाएगा और बेहतर सुविधा दी जाएगी।
  6. इस योजना के अंतर्गत प्रदेश में कुल 600 से अधिक खेल नर्सरी शुरू किये जाने की बात कही गयी है।
  7. इससे सभी युवा खेल का प्रशिक्षण प्राप्त कर सकेंगे और जमीनी स्तर से उनकी ट्रेनिंग हो सकेगी।

पात्रता

  • योजना का लाभ लेने के लिए आवश्यक है की आवेदक हरियाणा का स्थायी निवासी हो।
  • सरकारी हाई स्कूल और सीनियर सेकेंडरी स्कूल के विद्यार्थी भी आवेदन करने हेतु पात्र माने जाएंगे।
  • किसी भी प्रकार के नशीले पदार्थ का सेवन न करता हो।

महत्वपूर्ण दस्तावेज :

  1. स्थायी निवास प्रमाण पत्र
  2. आधार कार्ड
  3. आयु प्रमाण पत्र
  4. मोबाइल नम्बर
  5. आय प्रमाण पत्र
  6. ईमेल आईडी
  7. बैंक खाते का विवरण
  8. पासपोर्ट साइज फोटो

हरियाणा खेल नर्सरी योजना का एप्लीकेशन फॉर्म कैसे डाउनलोड करें ?

हरियाणा खेल नर्सरी योजना रजिस्ट्रेशन फॉर्म 2022
  • सबसे पहले आप को डिपार्टमेंट ऑफ स्पोर्ट्स एंड यूथ अफेयर्स गवर्नमेंट ऑफ हरियाणा  की आधिकारिक वेबसाइट (haryanasports.gov.in) पर जाना होगा।
  • अब आप के स्क्रीन पर आधिकारिक वेबसाइट का होम पेज खुल जाएगा।
  • होम पेज पर आप को Application Forms के सेक्शन पर जाना होगा।
  • यहाँ आप को Application Form for Sports Nursery का विकल्प दिखेगा। इस पर क्लीक कर दें।
  • क्लीक करते ही अगले पेज पर Haryana Khel Nursery Yojana Application Form खुल जाएगा।
  • अब आप को इस हरियाणा खेल नर्सरी योजना एप्लीकेशन फॉर्म को डाउनलोड करना होगा।
  • फिर इस का प्रिंट आउट निकाल लें।

Haryana Khel Nursery Yojana में आवेदन ऐसे करें ?

Haryana Khel Nursery Yojana Apply Online करने के लिए आप को सबसे पहले ऊपर बताये गए तरीके से हरियाणा खेल नर्सरी योजना आवेदन पत्र को डाउनलोड करना होगा।

  • आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर संबंधित योजना का आवेदन पत्र डाउनलोड करें और प्रिंटआउट निकाल लें।
  • अब एप्लीकेशन फॉर्म में पूछे गए सभी जानकारियों को भरें।
  • जैसे की – स्कूल / संस्थान का नाम , ईमेल आईडी ,  सरकारी और निजी , बैंक अकाउंट डिटेल आदि अन्य आवश्यक जानकारी दर्ज करें।
  • सभी आवश्यक दस्तावेजों को एप्लीकेशन फॉर्म के साथ संलग्न (Attach) कर दें।
  • सभी जानकारी और दस्तावेजों को एक बार फिर से जांच लें और फिर इसे संबंधित डिस्ट्रिक्ट स्पोर्ट्स एवं यूथ अफेयर्स ऑफिसर के कार्यालय में जमा कर दें।
  • इस तरह से आप के आवेदन की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।

हरियाणा खेल नर्सरी योजना से संबंधित प्रश्न उत्तर

Haryana Khel Nursery Yojana क्या है ?

इस योजना की शुरुआत राज्य सरकार ने प्रदेश में युवाओं में रुझान बढ़ाने और उन्हें बेहतर ट्रेनिंग देने के लिए इस योजना की शुरुआत की है। इस योजना के माध्यम से शिकसहन और खेल संस्थानों में उपलब्ध खेलों के बुनियादी ढांचे का उपयोग कर एक बेहतर खेल नर्सरी को स्थापित किया जाएगा। जिससे युवाओं को बेहतर प्रशिक्षण दिया जा सके और उन्हें अंतराष्ट्रीय स्तर पर होने वाले खेलों के लिए तैयार किया जा सके।

हरियाणा खेल नर्सरी योजना के अंतर्गत कितने खेल नर्सरी खोले जाएंगे ?

खेल नर्सरी योजना के अंतरगत प्रदेश में कुल 600 से अधिक खेल नर्सरी शुरू किये जाएंगे।

Haryana Khel Nursery Yojana में कौन कौन से दस्तावेज लगेंगे ?

स्थायी निवास प्रमाण पत्र ,आधार कार्ड ,आयु प्रमाण पत्र, मोबाइल नम्बर , आय प्रमाण पत्र , ईमेल आईडी ,बैंक खाते का विवरण और पासपोर्ट साइज फोटो।

हरियाणा खेल नर्सरी योजना में कौन कौन भाग ले सकता है?

इस योजना के अंतरगत स्कूल के सभी छात्र भाग ले सकते हैं।

Haryana Khel Nursery Yojana में आवेदन कैसे कर सकते हैं ?

इसके लिए आप को आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन पत्र को डाउनलोड करना होगा। फिर सभी जानकारी भर दें और आवश्यक दस्तावेज संलग्न कर दें। फिर इसे संबंधित डिस्ट्रिक्ट स्पोर्ट्स एवं यूथ अफेयर्स ऑफिसर के कार्यालय में जमा कर दें।

हरियाणा खेल नर्सरी योजना की आधिकारिक वेबसाइट कौन सी है ?

इस योजना के अंतर्गत आधिकारिक वेबसाइट haryanasports.gov.in है।

आज इस लेख के माध्यम से हमने आप को हरियाणा खेल नर्सरी योजना के बारे में जानकारी दी है। उम्मीद है आप को ये जानकारी उपयोगी लगी होगी। यदि आप इस संबंध में कुछ और पूछना चाहते हैं तो नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स के अम्ध्यम से पूछ सकते हैं।

ऐसी ही अपने राज्य से जुडी अन्य योजनाओं के बारे में जानकरी प्राप्त करने के लिए आप हमारे वेबसाइट को बुकमार्क कर सकते हैं।

Leave a Comment