Generation Of Computer in Hindi (कंप्यूटर की पीढ़ियों के बारे में जानिए हिंदी में)

किसी भी वस्तु के विकास के पीछे कई सारे फेक्टर्स काम करते हैं। मनुष्य का विकास भी उसकी समझ और वातावरण में हो रहे बदलाव में ढलने के लिए धीरे -धीरे तैयार हुआ। हमारी दैनिक जरूरतों में इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस का कितना महत्व है यह तो आप सभी जानते ही होंगे। मोबाइल फ़ोन हो या कंप्यूटर हम खुद को इन्हीं से घिरा हुआ पाते हैं। मानव जीवन की बात करें या किसी अन्य वस्तु की सभी में समय परिवर्तन के साथ -साथ कई बदलाव देखने को मिलते हैं जो की जरूरी भी है।

जैसा की आप जानते ही होंगे की कंप्यूटर में कुछ भी सर्च करने के लिए इंटरनेट या फिर WIFI की जरूरत होती है। मनोरंजन, व्यवसाय और किसी ऑफिस में काम करने के लिए अच्छा Wi-Fi कनेक्शन होना जरूरी है।

Generation Of Computer In Hindi | (कंप्यूटर की पीढ़ियों के बारे में जानिए हिंदी में)
Generation Of Computer In Hindi

आज हम इस लेख में मानव जीवन के विकास में अपना योगदान देने वाले कंप्यूटर के बारे में बात करने जा रहे हैं। आज आप कंप्यूटर की पीढ़ियों (Generation of Computer) के बारे में हिंदी में जान सकेंगे।

क्या आप जानते हैं कंप्यूटर की पहली पीढ़ी का विकास कब हुआ था? यदि नहीं तो आज आपको कंप्यूटर की पीढ़ियों के बारे में जानकारी दी जाएगी। तो चलिए जानते हैं कंप्यूटर की पीढ़ियों के बारे में विस्तार से।

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

Table of Contents

Generation Of Computer in Hindi

आर्टिकल का नाम Generation Of Computer (कंप्यूटर की पीढ़ियां)
कंप्यूटर की प्रथम पीढ़ी वर्ष1946-1956
कंप्यूटर की द्वितीय पीढ़ी वर्ष1956-1964
कंप्यूटर की तृतीय पीढ़ी वर्ष1964-1971
कंप्यूटर की चतुर्थ पीढ़ी वर्ष1971-1985
कंप्यूटर की पंचम पीढ़ी वर्ष1985 से अब तक
वर्तमान वर्ष2022 -23

कम्प्यूटर की पीढियां

अब तक कंप्यूटर की पांच पीढ़ियां आ चुकी हैं। पहले इलेक्ट्रॉनिक कंप्यूटर का आविष्कार सन्न 1945 में हुआ था। इस पहले इलेक्ट्रॉनिक कंप्यूटर को इलेक्ट्रॉनिक न्यूमेरिकल इंटीग्रेटर एंड कैलकुलेटर (ENIAC) कहा जाता था।

सन्न 1945 से ही कंप्यूटर के आविष्कार की रफ्तार को नयी दिशा मिली। John Vincent Atanasoff, J. Presper Eckert, और John Mauchly ने 1945 में ENIAC (Electronic Numerical Integrator and Computer) का आविष्कार किया था।

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

आज के कंप्यूटर की तुलना में पहले के कंप्यूटर काफी भारी और रख-रखाव की दृष्टि से मुश्किल हुआ करते थे। कंप्यूटर की पीढ़ियों में आकार ही नहीं बल्कि उनके संचालन और कार्य की गति में भी काफी परिवर्तन आया है।

कंप्यूटर की पीढ़ी में समय के साथ हो रहे बदलावों से मानव जीवन के कई कार्यों में सुगमता आयी है। जिस समय कंप्यूटर का विकास हुआ था तो इनके आकार भी काफी बड़े थे पहली पीढ़ी के कम्प्यूटरों में वैक्‍यूम ट्यूब, मैग्‍नेटिक ड्रम, कई सारे एयर-कंडीशनरों का प्रयोग किया जाता था।

समय के साथ -साथ आज के दौर के कम्प्यूटरों में VLSIC के स्थान पर ULSIC (Ultra Large Scal Integrated Circuit) चिप के माइक्रोप्रोसेसर को उपयोग में लाया जाता है।

Computer Generation Type

GenerationTypeYear
पहली पीढ़ीवेक्यूमट्यूब का प्रयोग
पांच कार्ड पर आधारित
बहुत सारे AC का प्रयोग
1946 -1956
दूसरी पीढ़ीट्रांजिस्टर प्रयोग
अधिक तेज गति
COBOL एवं FORTRAN जैसी भाषाओं का प्रयोग
प्रिंटर एवं ऑपरेटिंग सिस्‍टम का प्रयोग
1956 -1964
तीसरी पीढ़ीIntegrated Circuit or IC का उपयोग1964 -1971
चौथी पीढ़ीVLSI (Very Large Scale Integrated) का उपयोग1971-1985
पांचवीं पीढ़ीULSIC (Ultra Large Scal Integrated Circuit) का प्रयोग1985 से लेकर अभी तक 

First Generation of Computer

मानव जीवन को आसान बनाने में अपना योगदान देने वाले कंप्यूटर पहले वजन में काफी भारी हुआ करते थे। कंप्यूटर की पहली पीढ़ी की बात करें तो इसका समय 1945 से 1955 तक माना जाता है।

क्या आप जानते हैं पहले Electronic Computer का आविष्कार किसने किया था ? सन्न 1945 में John Vincent Atanasoff, J. Presper Eckert, एवं John Mauchly ने पहले इलेक्ट्रॉनिक कंप्यूटर ENIAC का आविष्कार किया था।

यह आविष्कार University of Pennsylvania में किया गया था। इस कंप्यूटर की खास बात यह है की इनमें वैक्यूम ट्यूब का इस्तेमाल किया गया था।

First Generation Computer
First Generation Computer

आकार में बड़े होने के कारण इनका रखरखाव करना मुश्किल था। इन कम्प्यूटरों में 18000 Vacuum Tube लगे हुए थे जिस कारण इनका आकार भी काफी बड़ा था।

पहली पीढ़ी के कंप्यूटर आकार में बड़े हुआ करते थे की इनके रखने के लिए बड़े-बड़े कमरों की आवश्यकता होती थी। यह कंप्यूटर 1800 वर्ग फ़ीट में फैले हुए थे। 200 किलोवाट की इलेक्ट्रिक पावर के साथ-साथ लगभग 70 हजार राजिस्टर्स और 10 हजार कैपेसिटर इन Computer में लगे होते थे।

यदि तुलनात्मक रूप से देखा जाए तो कंप्यूटर की पहली पीढ़ी के मुकाबले आज के दौर की पीढ़ी में काफी अंतर है। आज के समय में कंप्यूटर के आकार में कमी देखी गयी है।

आकार में होने के साथ-साथ आज के दौर के कंप्यूटर कार्य की गति के मुकाबले पहली 4 पीढ़ियों से काफी आगे है।

Examples of First Generation of Computer

  • ENIAC (Electronic numerical integrator and computer)
  • UNIVAC (Universal Automatic Computer)
  • UNIVAC-I
  • EDSAC (Electronic Delay Storage Automatic Calculator)
  • EDVAC (Electronic Discrete Variable Automatic Computer)
  • MARK-I

कम्‍प्‍यूटरों की दूसरी पीढ़ी

second generation of computer
second generation of computer

सन्न 1956 से 1964 तक के कम्प्यूटरों को Computers की Second Generation माना गया है। इन कम्प्यूटर्स में ट्रांजिस्टर को प्रयोग में लाया जाता था। ट्रांजिस्टर पहली पीढ़ी के कंप्यूटर में लगने वाले वैक्यूम ट्यूब से काफी बेहतर थे।

Computers की Second Generation में इस्तेमाल किये जाने वाले ट्रांजिस्टर का आविष्कार विलियम शोकले और उनके सहयोगियों द्वारा साल 1947 में किया गया था।

Second Generation के कंप्यूटर First Generation के कम्प्यूटर्स से आकार में छोटे थे। दूसरी पीढ़ी के कम्‍प्‍यूटरों में Cobol, Snobol एवं Fortran जैसे प्रोग्रामिंग लैंग्वेज का विकास हुआ।

इतना ही नहीं इस पीढ़ी के कंप्यूटर अधिक समय तक चलने पर अधिक गर्म नहीं होते थे और इनमें डाटा स्टोर करने की क्षमता भी पहले पीढ़ी के कंप्यूटर से अधिक थी। दूसरी कम्प्यूटरों में डाटा को सेव करने के लिए Magnetic Core Memory का उपयोग किया जाता था।

Examples of Second Generation of Computer

  • PDP-I
  • NCR-304
  • IBM-1401
  • IBM-7000
  • IBM-1620

कंप्यूटर की तीसरी पीढ़ी

third generation of computer
third generation of computer

सन्न 1964 से 1971 तक कंप्यूटर के विकास में तेजी आयी। 1964 से 1971 के बीच आने वाले सभी कम्प्यूटरों को तीसरी पीढ़ी का माना गया है। इस पीढ़ी के कम्प्यूटरों में ट्रांजिस्टर के स्थान पर इंट्रीग्रेटेड सर्किट (IC) का प्रयोग किया गया था।

क्या आप जानते हैं तीसरी पीढ़ी के कंप्यूटर में लगने वाले Integrated Circuit चिप का आविष्कार किसने किया था?

आपको बता दें की इंट्रीग्रेटेड सर्किट (IC) का सन्न 1958 में जैक किल्बी आविष्कार किया था। इस चिप की सहायता से Third Generation के Computers की कार्य क्षमता में तेजी आयी।

इसके साथ ही इनके आकार में पहले के कम्प्यूटर की तुलना में काफी कमी आयी। यह आकार में छोटे हो गए थे और इनके द्वारा अधिक डाटा को आसानी से स्टोर किया जाने लगा था।

तीसरी पीढ़ी के कम्प्यूटरों को एक स्थान से दूसरे स्थान पर ले जाना भी पहले के मुकाबले आसान हो गया था। Third Generation के Computer में Operating System का प्रयोग किया जाता था।

Examples of Third Generation of Computer

  • IBM 960
  • IBM-370 / 168
  • CDC -1700
  • PDP II
  • TDC-316
  • हनीवेल-6000

कंप्यूटर की चौथी पीढ़ी

fourth generation of computer
fourth generation of computer

कंप्यूटर के चौथी पीढ़ी की शुरुआत सन् 1971 से मानी जाती है। 1971 से 1985 तक के कंप्यूटर में  Micro Processor का प्रयोग किया जाने लगा था। Fourth Generation of Computer में Integrated Circuit चिप की जगह VLSI (Very Large Scale Integrated) ने ले ली थी।

इस पीढ़ी के कम्प्यूटर्स में GUI यानी ग्राफिकल यूजर इंटरफ़ेस जैसे Operating System का प्रयोग किया गया था। intel ने 1971 में अपना पहला Micro Processor पेश किया था। माइक्रो कंप्यूटर का आकर इतना छोटा था की इन्हें आप कहीं भी ले जा सकते हैं।

Examples of Fourth Generation of Computer

  • DEC-10
  • STAR-1000
  • IBM-4341
  • PPR-II
  • APPLE-II

कंप्यूटर की पांचवीं पीढ़ी

fifth generation of computer
fifth generation of computer

1985 से अब तक के सभी कंप्यूटर को Fifth generation में रखा गया है। पाँचवीं पीढ़ी के कंप्यूटर की खास बात यह है की इनमें VLSIC की जगह ULSIC (Ultra Large-Scale Integrated Circuit) चिप को Micro Processor के तौर पर प्रयोग किया गया है।

पांचवी पीढ़ी के कंप्यूटर में AI यानी Artificial Intelligence का प्रयोग हो रहा है। Fifth generation of computer में हाई लेवल लैंग्वेज का उपयोग किया जाता है जैसे- python, C, C++, java आदि। इस पीढ़ी के कम्प्यूटरों का प्रयोग Engineering, Research, Defense जैसे कई महत्वपूर्ण क्षेत्रों में किया जाता है।  

Examples of Fifth Generation of Computer

  • Desktop
  • Notebook
  • Ultrabook
  • Chromebook
  • Laptop
  • Palmtop
  • Param 

कंप्यूटर की पीढ़ियों के बारे में सवाल (FAQs)-

computer की अब तक कितनी पीढ़ियां हो चुकी है ?

कंप्यूटर की पांच पीढ़ियां हैं। वर्तमान में कंप्यूटर की पाँचवीं पीढ़ी है।

प्रथम पीढ़ी के कंप्यूटर कैसे हुआ करते थे ?

पहली पीढ़ी के कंप्यूटर में वेक्यूम ट्यूब (Vacuum Tube) का प्रयोग किया जाता था। 1946 से 1956 तक के सभी कंप्यूटर पहली पीढ़ी के कंप्यूटर हैं।

दूसरी पीढ़ी के कंप्यूटर में किस चीज़ का उपयोग हुआ था ?

सेकंड जनरेशन के कंप्यूटर में ट्रांजिस्टर का उपयोग किया जाने लगा था। 1956 से 1964 तक के कंप्यूटर दूसरी पीढ़ी के कंप्यूटर हैं।

चौथी पीढ़ी के कंप्यूटर में किस चीज़ का उपयोग किया जाता था ?

computer की Fourth Generation में Integrated Circuit के जगह Very Large-Scale Integration (VLSI) का उपयोग किया जाता था।

Fifth Generation of Computer में किन High-level language का उपयोग किया जाता है ?

पांचवी पीढ़ी के कंप्यूटर में C और C ++, Java, .Net आदि का उपयोग किया जाता है।

Leave a Comment