खोई हुई या डुप्लीकेट मार्कशीट कैसे प्राप्त करें – ये है आसान तरीका

आज के समय में बिना दस्तावेजों के कोई कार्य संभव नहीं है। किसी सरकारी जॉब के लिए आवेदन हो या किसी सरकारी योजनाओं का लाभ लेने की बात हो सभी का लाभ लेने के लिए हमे कुछ दस्तावेजों को दिखाना होता है।

महत्वपूर्ण दस्तावेजों में आपके द्वारा पास की गयी कक्षा की मार्कशीट का विशेष स्थान है बिना इसके आप न तो कोई फॉर्म भर सकते हैं और न ही किसी प्रकार के अन्य दस्तावेजों को बनवा सकते हैं। इसलिए भारत सरकार द्वारा डिजिटल लॉकर के माध्यम से दस्तावेजों को ऑनलाइन सुरक्षित रखने के लिए Digilocker को लांच किया गया है।

आज हम आपको खोई हुई या डुप्लीकेट मार्कशीट कैसे प्राप्त करें ? इसका आसान तरीका बताने जा रहे हैं। तो चलिए जानते हैं lost or duplicate mark sheet कैसे पाएं इसके बारे में।

डुप्लीकेट मार्कशीट, Lost or Duplicate marksheet कैसे प्राप्त करें
Lost or Duplicate marksheet

डुप्लीकेट मार्कशीट कैसे प्राप्त करें ?

आप ऑफलाइन या ऑनलाइन दोनों तरीकों से अपने खोई हुई या डुप्लीकेट मार्कशीटको प्राप्त कर सकते हैं। आप अपने डुप्लीकेट सर्टिफिकेट को प्राप्त करने के लिए अपने राज्य के माध्यमिक शिक्षा परिषद् को एक आवेदन पत्र लिखना होगा। आप इसके लिए अपने शिक्षा विभाग के कार्यालय से भी संपर्क कर सकते हैं।

इसके लिए आपको Duplicate marksheet हेतु Application लिखनी होगी। आप ऑनलाइन यदि अपनी खोयी हुयी मार्कशीट प्राप्त करना चाहते हैं तो आपको इसके लिए अपने राज्य के शिक्षा विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करना होगा।

CBSE lost or Duplicate Marksheet कैसे प्राप्त करे ?

  • आपको सबसे पहले CBSE की आधिकारिक वेबसाइट cbse.nic.in पर विजिट करना होगा।
  • जैसे ही आप वेबसाइट पर पहुँचते हैं आपको यहाँ से डुप्लीकेट मार्कशीट प्राप्त करने के लिए एक एप्लीकेशन फॉर्म डाउनलोड करना होगा।
  • आप इस फॉर्म को डाउनलोड करें और इसमें जानकारी सही से भर लें।
  • अब आपको इस एप्लीकेशन फॉर्म के साथ में सभी जरुरी दस्तावेजों को अटैच करना है। और इसे अपने क्षेत्र के कार्यालय में जाकर जमा कराएं।
  • आगे की प्रक्रिया को अधिकारीयों द्वारा पूरा किया जायेगा।
  • अधिकारीयों द्वारा पूरी जाँच हो जाने के बाद आपको डुप्लीकेट मार्कशीट जारी कर दी जाएगी।
  • आप cbse ऑफिस के पते पर भी संपर्क कर सकते हैं। आप अपने एप्लीकेशन को सीबीएसई की ईमेल आईडी पर भी भेज सकते हैं।

Lost or Duplicate marksheet कैसे प्राप्त करें ?

नीचे आप दिए गए फॉर्मेट से अपनी डुप्लीकेट मार्कशीट को प्राप्त करने के लिए आवेदन पत्र लिख सकते हैं। आप इस दिए गए lost or Duplicate marksheet application format में आप अपने हिसाब से कुछ परिवर्तन कर सकते हैं। –

सेवा मे,
श्रीमान सचिव महोदय
माध्यमिक शिक्षा बोर्ड
(यहाँ पर अपने शहर और जिला राज्य का नाम लिखें )

विषय – डुप्लीकेट मार्कशीट प्राप्त करने हेतु

महोदय,
निवेदन है कि मैंने साल 2019 मे दसवीं की परीक्षा माध्यमिक शिक्षा बोर्ड से पास की थी। मेरा परीक्षा केंद्र ( अपने परीक्षा केंद्र का नाम लिखना है) था। महोदय मुझे बोर्ड से मार्कशीट प्राप्त हुयी थी जो खो गई है। और अपने मार्कसीट को खोजने के लिए मैंने अखबार में भी विज्ञापन भी दिया था।

अत: श्रीमान से निवेदन है की मुझे मेरी 10वी की मार्कशीट की डुप्लीकेट मार्कशीट प्रदान करने की कृपा करे, जिससे मै मार्कशीट से संबंधित सभी काम समय पर कर सकूँ।

धन्यवाद !
आपका विश्वासी
नाम – (अपना नाम यहाँ लिखें)
पिता का नाम – (पिता का नाम लिखें )
रोल नंबर –
विद्यालय का नाम

10th 12th All Boards Marksheet Download Online

आप किसी भी बोर्ड से है अपनी मार्कशीट को ऑनलाइन आसानी से डिजिलॉकर से डाउनलोड कर सकते हैं –

  1. सबसे पहले आपको अपने फ़ोन पर Digilocker डाउनलोड करना होगा।
  2. आप चाहें तो डिजिलॉकर की ऑफिसियल वेबसाइट digilocker.gov.in पर जाकर भी अपना अकाउंट पर लॉगिन कर सकते हैं।
  3. वेबसाइट पर जाकर सबसे पहले अपना अकाउंट क्रिएट करें।
  4. account बना लेने के बाद आपको अपने बोर्ड का चुनाव करना है जिससे अपने परीक्षा दी है।
  5. बोर्ड के चयन के बाद अब आपको अपने year को लिखना है जिस वर्ष आपने अपनी कक्षा उत्तीर्ण की।
  6. उदाहरण के लिए अगर आपने 10th 2019 मे पास की है तो आपको 2019 ही भरना है।
  7. अब आपको अपने रोल नंबर भरना है जोकि आपका 10वी या 12 वीं कक्षा में रहा होगा।
  8. अब आपको रोल नंबर डालकर मार्कशीट डाउनलोड कर लेनी है।
  9. इस पारकर आप डिजिलॉकर से ऑनलाइन सभी बोर्ड की अंकतालिका डाउनलोड कर सकते हैं।

खोई हुई या डुप्लीकेट मार्कशीट कैसे प्राप्त करें से जुड़े अक्सर पूछे जाने वाले सवाल (FAQs)-

हम Duplicate mark sheet को कैसे प्राप्त करें ?

आप ऑनलाइन या ऑफलाइन अपने खोयी हुयी मार्कशीट को प्राप्त कर सकते हैं। डुप्लीकेट मार्कशीट के लिए आवेदन पत्र लिखें। ऑनलाइन आप सम्बंधित बोर्ड की वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।

ओरिजिनल मार्कशीट कैसे डाउनलोड करें ?

आप डिजिलॉकर से original marksheet download आसानी से कर सकते है। इसके लिए डिजिलॉकर की वेबसाइट पर विजिट करें।

हम अपने मार्कशीट या दस्तावेजों को कहाँ सुरक्षित रख सकते हैं ?

आप अपने मार्कशीट या दस्तावेजों को digilocker पर सुरक्षित रख सकते हैं।

Leave a Comment

Join Telegram