Driving Licence Status: DL Status & RC Status Check, Direct Link

आजकल हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी चीज़ों के बारे में ऑनलाइन जाना जा सकता है। चाहे बात किसी परीक्षा हेतु आवेदन करने की हो या वाहन से जुड़े कागजातों को बनवाने की। सड़क पर वाहन को दौड़ाने के लिए आपको ड्राइविंग लाइसेंस की जरूरत होती है जिसके बिना यदि आप गाड़ी को सड़क पर ले जा रहे हैं तो आपको बारी जुर्माना देना पड़ सकता है। यदि अपने अपना डीएल बनवाने की प्रक्रिया पूरी कर ले है तो आप ऑनलाइन Driving Licence Status (DL Status & RC Status) को आसानी से check कर सकेंगे।

Driving Licence Status: DL Status & RC Status Check, Direct Link
Driving Licence Status

DL Status & RC Status Check के लिए आपको परिवहन की ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट करना होगा। आर्टिकल में हम आपको Driving Licence Status कैसे चेक करें? DL Status & RC Status Check की पूरी प्रकिया को बतायेंगे। साथ ही साथ इस आर्टिकल में आपकी सुविधा के लिए DL Status & RC Status Check हेतु Direct Link भी आपको उपलब्ध कराया जायेगा। आर्टिकल के साथ अंत तक बने रहें।

यह भी जानें –Home Credit Personal Loan Hindi

Driving Licence Status check कैसे करें ?

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

आजकल डीएल हर व्यक्ति के लिए जरुरी है। यदि आपने भी डीएल के लिए अप्लाई किया है लेकिन आपको Driving Licence Application Status के बारे में पता नहीं है तो आप डाक से डीएल आने का इंतजार कर सकते हैं। आप ऑनलाइन और ऑनलाइन दोनों ही तरीकों से अपने Driving Licence Status को जान सकते हैं। ऑफलाइन यदि आप अपना ड्राइविंग लाइसेंस की स्थिति के बारे में जानना चाहते हैं तो इसके लिए आपको अपने क्षेत्र के आरटीओ ऑफिस में जा सकते हैं। Driving Licence Status को online check करने के लिए आपको हमारे द्वारा नीचे प्रक्रिया दी गयी है।

डीएल हेतु आवेदन या डीएल के नवीनीकरण हेतु आवेदन किया है और आप इसकी स्थिति को जानना चाहते हैं तो आपको इसके लिए Driving Licence Application Status check करने की आवश्यकता होगी।

key points of Driving Licence Status

आर्टिकल का नामDL Status & RC Status Check
DL Status & RC Status Check processऑनलइन और ऑफलाइन
लाभार्थीसभी नागरिक
लाइसेंस हेतु योग्यता18 साल से अधिक आयु के नागरिक
विभागसड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय,भारत सरकार
परिवहन सेवा ऑफिसियल वेबसाइटparivahan.gov.in

ड्राइविंग लाइसेंस स्टेटस चेक के प्रकार

  • स्थायी लाइसेंस
  • लर्निंग लाइसेंस
  • अंतर्राष्ट्रीय ड्राइविंग लाइसेंस
  • डुप्लीकेट ड्राइविंग लाइसेंस
  • उच्च मोटर वाहन लाइसेंस
  • लाइट मोटर वाहन लाइसेंस

इसे भी जानें –ड्राइविंग लाइसेंस की फीस कितनी है ?

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

DL Status online कैसे चेक करें ? (how to know DL Status)

  • सबसे पहले आपको अपने Driving Licence Status को चेक करने के लिए परिवहन की आधिकारिक वेबसाइट parivahan.gov.in पर विजिट करना होगा।
  • जैसे ही आप वेबसाइट पर विजिट कर लेंगे आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुल जायेगा।
  • वेबसाइट के home page पर ही आपको मीनू बार में informational services का ऑप्शन मिल जायेगा।
  • जैसे ही आप इसपर क्लिक करेंगे इसके नीचे आपको कई सारे ऑप्शन दिखाई देंगे आपको यहाँ से informational services के नीचे दिए Know Your License Detail के ऑप्शन पर क्लिक करना है। DL status
  • अब आपकी स्क्रीन पर know your DL status का नया पेज खुलेगा।
  • इस नए पेज पर आपको कुछ जरुरी जानकारियों को जैसे आपको अपना डीएल नंबर ,डेट ऑफ़ बर्थ ,वेरिफिकेशन कोड को भरना है।
  • सभी जानकारी को भरने के बाद आपको नीचे दिए check status के बटन पर क्लिक करना है। dl status online
  • जैसे ही आप चेक स्टेटस पर क्लिक करेंगे आपकी स्क्रीन पर आपको Driving Licence Status की जानकारी मिल जाएगी।
  • आपको नए पेज पर Driving Licence Status से जुडी जानकारी जैसे आपके डीएल active /inactive है ,owner name ,लाइसेंस issue की डेट ,डीएल की वैलिडिटी आदि की जानकारी आपको मिल जाएगी।
  • इस प्रकार आप बड़ी ही आसान प्रोसेस से अपने मोबाइल या लैपटॉप की सहायता से DL Status online check कर सकेंगे।

यह भी जानें – How to Use Mparivahan App: Mparivahan

online RC Status Check process ( RC की स्थिति कैसे जांचे )

आप अपने वाहन संख्या की सहायता से RC Status Check कर सकते हैं। आपको इसके लिए नीचे दिए प्रोसेस को फॉलो करना है-

  • सबसे पहले आपको परिवाहन सेवा की आधिकारिक वेबसाइट parivahan.gov.in पर विजिट करना है।
  • अब आपकी स्क्रीन पर परिवाहन सेवा की वेबसाइट का होमपेज खुल जाएगा।
  • होम स्क्रीन पर ही आपको ऊपर मेनूबार में informational services का ऑप्शन मिल जायेगा।
  • अब आपको यहाँ से informational services के ठीक नीचे know your vehicle details के ऑप्शन पर क्लिक कर लेना है।
  • जैसे ही आप इसपर क्लिक करेंगे आपकी स्क्रीन पर citizen login का नया पेज खुल जायेगा। यहाँ आपको अपना रजिस्टर मोबाइल नंबर डालना है।
  • अब आपकी स्क्रीन पर नया पेज खुलेगा जहाँ आपको अपना वाहन नंबर और कैप्चा कोड डालना है।
  • सभी जानकारी को भरने के बाद अब आपको वाहन खोजें के बटन पर क्लिक करना है।
  • जैसे ही आप वाहन खोजें पर क्लिक करते है आपकी स्क्रीन पर RC से जुडी डिटेल्स आपको मिल जाएगी।

DL related Services check process (ड्राइविंग लाइसेंस से जुडी सेवाओं की जाँच )

यदि आप ड्राइविंग लाइसेंस से जुडी सेवाओं को चेक करना चाहते हैं तो आपको इसके लिए नीचे दी गयी प्रक्रिया को फॉलो करना होगा –

  • सबसे पहले आपको इसके लिए सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय,भारत सरकार की आधिकारिक वेबसाइट parivahan.gov.in पर विजिट करना होगा।
  • जैसे ही आप वेबसाइट पर विजिट करेंगे आपके सामने वेबसाइट का होमपेज खुलकर आ जाएगा।
  • होम पेज पर आपको मेनूबार में कई सारे ऑप्शन दिखाई देंगे आपको यहाँ से Online Services पर क्लिक करना है।
  • जैसे ही आप Online Services पर क्लिक करते हैं इसके नीचे आपको driving license related services का ऑप्शन मिलेगा आपको इसपर क्लिक करना है।
  • अब नए पेज पर आपको अपने राज्य का चयन करना है  .जैसे ही आप राज्य चुन लेंगे आपकी स्क्रीन पर नया पेज खुलेगा जहाँ आपको कई सारे ऑप्शन देखने को मिल जायेंगे जैसे –
    1. apply for learner licence
    2. apply for driving licence
    3. DL renewal
    4. fee payment
    5. apply for duplicate DL
    6. appointments etc
  • आपको इसी पेज पर सर्विसेज ऑन डीएल का ऑप्शन मिल जायेगा आपको इसपर क्लिक करना है।
  • सभी निर्देशों को ध्यानपूर्वक पढ़ें इसके बाद नीचे कंटिन्यू बटन पर क्लिक करें।online DL services
  • अब आपकी स्क्रीन पर एक नया पेज खुल जायेगा। यहाँ आपको डीएल नंबर ,DOB (जन्मतिथि) ,कैप्चा कोड को भरना है।
  • अंत में आपको Get DL details के बटन पर क्लिक करना है।
  • आपके सामने डीएल से जुड़ा पूरा विवरण खुलकर आ जायेगा।

important Link- DL Status & RC Status Check Direct Link

DL Status के लिएयहाँ क्लिक करें
RC Status के लिएयहाँ क्लिक करें
Duplicate RC के लियेयहाँ क्लिक करें
ड्राइविंग लाइसेंस के लिए अप्लाई करने हेतुयहाँ क्लिक करें
लर्नर्स लाइसेंस के लिए आवेदन करने के लिएयहाँ क्लिक करें
लर्नर्स लाइसेंस टेस्ट हेतु अपॉइंटमेंट्स के लिएयहाँ क्लिक करें
DL टेस्ट Appointments के लिएयहाँ क्लिक करें
LL/DL सर्विसेज के लिए Appointmentsयहाँ क्लिक करें
फी पेमेंट के लिए (डीएल/एलएल आवेदकों के लिए ऑनलाइन शुल्क भुगतान)यहाँ क्लिक करें

Driving Licence Status से जुड़े अक्सर पूछे जाने वाले सवाल (FAQs)-

RC का पूरा नाम क्या है ?

आरसी का पूरा नाम रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट/पंजीकरणत प्रमाण पत्र है।

हम अपना डीएल का ऑनलाइन स्टेटस कैसे चैक करें ?

आप अपना ड्राइविंग लाइसेंस का स्टेटस परिवहन विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं। आप चाहें तो परिवहन विभाग की मोबाइल एप्लीकेशन या आरटीओ ऑफिस में जाकर भी अपने DL स्टेटस को जान सकते हैं। या आप RTO Vehicle Information App से भी इसे जान सकते हैं।

हेवी लाइसेंस कितने दिनों के अंदर मिलता है ?

हेवी डीएल के लिए एक महीने की ट्रेनिंग दी जाती है जिसके बाद सर्टिफिकेट रोडवेज विभाग द्वारा दिया जाता है इसके बाद ही आपका हेवी लाइसेंस बनता है।

परिवहन विभाग की आधिकारिक वेबसाइट क्या है ?

परिवहन विभाग की आधिकारिक वेबसाइट parivahan.gov.in है।

आरसी स्टेटस कैसे चेक करें ?

आप ऑनलाइन RC STATUS को परिवहन विभाग कजी वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं। वेबसाइट का लिंक ऊपर दिया गया है। आप अपने आरसी की स्थिति को चेक करने के लिए वेबसाइट के होम पेज पर दिए मेनूबार में informational services के ऑप्शन के अंतर्गत know your vehicle details के ऑप्शन पर क्लिक कर अपने RC Status को online check कर सकेंगे।

Leave a Comment