Home Credit Personal Loan Hindi – योग्यता शर्तें, ब्याज दर और ऑनलाइन अप्लाई करें

कब कहाँ पैसों की तुरंत आवश्यकता पड़ जाए यह कोई नहीं जानता। बैंक द्वारा लोन भी आपके क्रेडिट स्कोर को देखते हुए ही दिया जाता है। लेकिन ऐसे में क्या करें जब आपका क्रेडिट स्कोर कम हो और अन्य बैंक आपको इस कारण से लोन देने से मना कर दें। ज्यादातर बैंक लोन के लिए इनकम प्रूफ मांगते हैं यदि आपके पास इनकम प्रूफ नहीं है तो ऐसे में आपको लोन मिलना काफी मुश्किल हो जाता है। लेकिन आप कम क्रेडिट स्कोर के होते हुए भी लोन ले सकते हैं पर इसके लिए आपको ज्यादा ब्याज देना पड़ सकता है। आप कम क्रेडिट स्कोर के साथ Home Credit Personal Loan में 5 लाख तक का ऋण आसानी से ले सकेंगे।

ऐसे लें फोन पे ऐप से लोन, यहाँ जानें पूरी प्रक्रिया

Home Credit Personal Loan Hindi
Home Credit Personal Loan Hindi

यदि आपको भी तुरंत लोन की आवश्यकता है तो आप Home Credit Personal Loan हेतु आवेदन कर सकते हैं। Home Credit Personal Loan के लिए योग्यता शर्तें, ब्याज दर और ऑनलाइन अप्लाई प्रोसेस क्या है सभी की जानकारी आपको आर्टिकल में दी जाएगी। तो चलिए जानते हैं Home Credit Personal Loan Hindi के बारे में विस्तार से।

जानें होम क्रेडिट क्या है ?

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

हो सकता है आपमें से कई लोग home credit के बारे में पहली बार सुन रहे हों। अगर आप पहली बार Home Credit के बारे में सुन रहे हैं तो आपको बता दें की यह एक NBFC यानी Non Banking Financial Company है। इसकी सहायता से आप पर्सनल लोन, होम लोन, प्रोडक्ट लोन आदि को ले सकते हैं। होम क्रेडिट नीदरलैंड की एक संस्था है जिसे साल 1997 में शुरू किया गया था। भारत में यह संस्था Home Credit India के नाम से काम कर रही है। home Credit NBFC आरबीआई द्वारा एप्रूव्ड है, जो आपको बिना इनकम प्रूफ, बिना किसी गारंटी के तुरंत लोन देने की सुविधा देती है।

बस 5 मिनिट में मिलेंगा 50000 का मुद्रा लोन, ऐसे करें आवेदन

Key Highlights of Home Credit Personal Loan Hindi

आर्टिकल का नामHome Credit Personal Loan के लिए ऑनलाइन
अप्लाई कैसे करें?
Home Credit companyएक अंतर्राष्ट्रीय NBFC (नॉन बैंकिंग फाइनेंशियल कंपनी) है, 
Home Credit की स्थापना1997
Home Credit Personal Loan का लाभ मिलेगाउन सभी लोगों को जिन्होंने कभी लोन नहीं लिया या जिनका क्रेडिट स्कोर कम है।
होम क्रेडिट में पर्सनल लोन5 लाख रुपए तक का इस्टैंट लोन (आसान EMI विकल्पों के साथ)
Home Credit Personal Loan Interest Rates (ब्याज दरें)2 प्रतिशत प्रतिमाह से शुरू (ब्याज दर मुख्य रूप से लोन राशि ,भुगतान अवधि आदि पर निर्भर)
होम क्रेडिट ऑफिसियल वेबसाइटhomecredit.co.in

होम क्रेडिट पर्सनल लोन ब्याज दर

ब्याज की दरें2 प्रतिशत /माह से शुरू
अधिकतम 36 % सालाना तक (आपके क्रेडिट हिस्ट्री के आधार पर कम या ज्यादा हो सकता है)
Home Credit Personal लोन राशिमौजूदा ग्राहकों के लिए 2.4 लाख रुपए तक तथा
नए ग्राहकों के लिए
2 लाख रुपए
लोन अवधिमौजूदा ग्राहकों के लिए 9 से 51 महीनें )
नए ग्राहकों के लिए 6 से 48 महीनें
लोन अमाउंट 10 हजार से 5 लाख तक
लोन हेतु योग्यता आयु18 वर्ष से लेकर 69 वर्ष तक
प्रोसेसिंग फीसलोन राशि की 5% तक
पर्सनल लोन का उपयोगआप इस पर्सनल लोन को यात्रा करने,
मेडिकल इमरजेंसी या शादी, व्यवसाय आदि में कर सकते हैं।

required documents for Home Credit Personal Loan (जरुरी दस्तावेज)

यदि आप भी पर्सनल लोन लेने की सोच रहे हैं और आपका क्रेडिट स्कोर कम है जिस वजह से आपको अन्य बैंकों से लोन नहीं मिल पा रहा है या आपकी कोई क्रेडिट हिस्ट्री नहीं है तो आप होम क्रेडिट से पर्सनल लोन ले सकते हैं। आपको नीचे दिए दस्तावेजों की आवश्यकता होगी –

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp
पर्सनल लोन लेने वाले ग्राहक (personal loan customers)प्रमाण पत्र (documents)
होम क्रेडिट के मौजूदा ग्राहक
(Existing Home Credit customers)
पैन कार्ड -यदि पैन कार्ड नहीं है तो आप पासपोर्ट ,वोटर आईडी या डीएल इनमें से किसी एक डॉक्यूमेंट के साथ में फॉर्म 60 को जमा करें )
पते के प्रमाण के रूप में -वोटर आईडी ,डीएल ,पासपोर्ट ,प्रॉपर्टी टैक्स रसीद (इनमें से कोई एक)
होम क्रेडिट के नए ग्राहक (Home Credit New Customers)पेन कार्ड (acceptable id)
पासपोर्ट, डीएल, वोटर आईडी (कोई भी एक)

नोट -आपसे उपरोक्त दस्तावेजों के अतिरिक्त भी अन्य दस्तावेजों को माँगा जा सकता है यह आपके लोन के आवेदन पर निर्भर करता है।

होम क्रेडिट व्यक्तिगत ऋण हेतु योग्यता (Eligibility for Home Credit Personal Loan)

  • आवेदक भारतीय नागरिक होना चाहिए।
  • लोन के लिए अप्लाई करने वाले आवेदक व्यक्ति की आयु 18 से 68 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
  • वर्तमान पते का वैध प्रमाण पत्र होना चाहिए।
  • आवेदक की आय 10 हजार रुपए प्रतिमाह होनी चाहिए।
  • ग्राहक का अपना बैंक अकाउंट होना चाहिए जिसमे नेट बैंकिंग सर्विस चालू हो।

नोट – इसके अतिरिक्त आपके द्वारा लोन के लिए किये गए आवेदन को एक्सेप्ट किया जायेगा या नहीं ,कितने रुपए के लिए आपको मंजूरी मिलेगी ,आपके द्वारा लिए लोन की अवधि तथा ब्याज दर यह सभी अन्य कारकों जैसे आपकी सैलरी ,जॉब ,वर्तमान में emi पेमेंट आदि पर निर्भर करता है।

Home Credit पर मिलने वाली सेवाएं

  • हेल्थ सर्विसेज
  • फ्री क्रेडिट स्कोर चेक
  • होम लोन
  • स्वास्थ्य बीमा
  • दो पहिया वाहन बीमा
  • डिजिटल गोल्ड खरीदें
  • पर्सनल लोन

Home Credit Personal Loan हेतु शुल्क व फ़ीस

processing feeलोन राशि का 0 से 5% तक
APR (वार्षिक प्रतिशत दर)24 प्रतिशत से शुरू
for closure feeकोई शुल्क नहीं
Monthly Customer Care Feeकोई शुल्क नहीं
Penalty on late EMI payment350 रुपए तय तारीख से एक दिन बाद पेमेंट करने पर
800 रुपए तय तारीख के एक महीने बाद पेमेंट करने पर
1350 रुपए तय तारीख के 2 महीने बाद पेमेंट करने पर
2100 रुपए तय तारीख के 3 महीने (90 दिन) बाद भुगतान करने पर
2850 रुपए तय तारीख के 120 दिन बाद पेमेंट करने पर
3600 रुपए तय तारीख के 150 दिन बाद पेमेंट करने पर
4350 रुपए तय तारीख के 180 दिन बाद पेमेंट करने पर

Home Credit Personal Loan Online Apply करें

आप भी यदि कम क्रेडिट स्कोर के कारण किसी बैंक से लोन नहीं ले पा रहे हैं तो आप Home Credit से Personal Loan को ले सकते हैं। पर्सनल लोन को लेने के लिए आपको नीचे दी गयी प्रक्रिया को फॉलो करना है –

  • Personal Loan हेतु Online Apply के लिए सबसे पहले Home Credit की homecredit.co.in की ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट करें।
  • जैसे ही आप वेबसाइट पर पहुँचते हैं आपको इसके होम पेज पर मेनूबार में उत्पाद (product) का ऑप्शन मिल जायेगा।
  • आपको product के ऑप्शन पर क्लिक करना है इसके ड्राप डाउन में आपको कई सारे ऑप्शन मिल जाते हैं आपको पर्सनल लोन लेने के लिए पर्सनल लोन /personal loan पर क्लिक करना है –
  • personal loan credit home
  • जैसे ही आप पर्सनल लोन पर क्लिक करेंगे आपके सामने एक नया पेज खुलेगा जोकि इस प्रकार होगा –home credit loan
  • अब आपको यहाँ पर अपना मोबाइल नंबर डालना है और आवेदन करें के बटन पर क्लिक करना है।
  • जैसे ही आप आवेदन करें के विकल्प पर क्लिक कर लेंगे आपका लोन हेतु आवेदन की रिक्वेस्ट होम क्रेडिट की वेबसाइट पर चली जाएगी।
  • आगे की प्रक्रिया के लिए आपसे जरुरी दस्तावेज और जानकारियों को माँगा जायेगा।
  • सभी प्रोसेस हो जाने के बाद आपको लोन हेतु पात्र पाए जाने पर ही आपको पर्सनल लोन की सुविधा दी जाएगी।

Important links

विवरण सम्बंधित लिंक्स
home credit -personal loan mobile application downloadयहाँ क्लिक करें
होम क्रेडिट की ऑफिसियल वेबसाइटयहाँ क्लिक करें
Home Credit Personal Loan लेने के लिएयहाँ क्लिक करें
होम क्रेडिट पर 5 लाख तक का पर्सनल लोन तुरंत लेने के लिए आवेदन हेतुयहाँ क्लिक करें
पर्सनल लोन लेने के लिए जरुरी डाक्यूमेंट्स और पात्रता देखने के लिएयहाँ क्लिक करें

होम क्रेडिट पर्सनल लोन FAQs

होम क्रेडिट इंडिया द्वारा ग्राहकों को कितनी न्यूनतम और अधिकतम लोन राशि दी जाती है ?

home credit india द्वारा मौजूदा होम क्रेडिट ग्राहकों को 10,000 न्यूनतम लोन राशि और 5 लाख अधिकतम लोन राशि दी जाती है। वही नए ग्राहकों को 25 हजार न्यूनतम लोन राशि और 2 लाख अधिकतम लोन राशि दी जाती है।

होम क्रेडिट पर्सनल लोन का लाभ उठाने के लिए अवधि क्या है ?

मौजूदा ग्राहकों को होम क्रेडिट इंडिया द्वारा 9 महीने की न्यूनतम अवधि और 51 महीने की अधिकतम अवधि दी गयी है। वही नए ग्राहकों के लिए पर्सनल लोन का लाभ उठाने के लिए 6 महीने की न्यूनतम अवधि और 48 महीने की अधिकतम अवधि दी गयी है।

क्या मैं होम क्रेडिट से Personal Loan लेने के लिए पात्र हूँ ?

जी आप Personal Loan के लिए तभी पात्र माने जायेंगे जब आप होम क्रेडिट पर्सनल लोन के लिए जरुरी पात्रता शर्तों को पूरी करेंगे। आपकी आयु 16 से 68 के बीच होनी चाहिए ,आप भारत के नागरिक होने चाहिए साथ ही आपका बैंक अकाउंट होना जरुरी है और आप वेतनभोगी, स्वरोजगार या पेंशनभोगी होने चाहिए।

Leave a Comment