Diupmsme – उत्तर प्रदेश ई-सेवा पोर्टल Registration and Login, @diupmsme.upsdc.gov.in

उत्तर प्रदेश ई-सेवा पोर्टल – उत्तर प्रदेश राज्य सरकार द्वारा उद्योग निदेशालय के लाभार्थी नागरिकों के लिए Diupmsme उत्तर प्रदेश ई-सेवा पोर्टल को शुरू किया गया है। उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन निदेशालय की diupmsme.upsdc.gov.in पोर्टल पर उत्तर-प्रदेश राज्य के लोग कई प्रकार की योजनाओं का लाभ उठाने के लिए घर बैठे आवेदन कर सकते हैं।

उत्तर प्रदेश परिवार रजिस्टर नकल ऑनलाइन आवेदन

Diupmsme Registration and Login, @diupmsme.upsdc.gov.in
Diupmsme Registration and Login, @diupmsme.upsdc.gov.in

आज के लेख में हम आपको उत्तर प्रदेश ई-सेवा पोर्टल का लाभ कैसे लें तथा उत्तर प्रदेश ई-सेवा पोर्टल Registration and Login प्रक्रिया और पोर्टल से नागरिकों को मिलने वाले लाभ के बारे में जानकारी देंगे। उत्तर प्रदेश ई-सेवा पोर्टल से सम्बंधित जानकारी के लिए आर्टिकल को पूरा जरूर पढ़ें।

उत्तर प्रदेश ई-सेवा पोर्टल क्या है?

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री आदित्यनाथ योगी जी द्वारा राज्य के नागरिकों को विभिन्न योजनाओं का लाभ लेने के लिए ऑनलाइन ई-सेवा पोर्टल को शुरू किया गया है। इस पोर्टल पर उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन निदेशालय द्वारा राज्य के औद्योगिक विकास के लिए सरकारी नीतियां संचालित की जाती हैं।

यूपी ई-सेवा पोर्टल द्वारा राज्य सरकार के उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन निदेशालय केंद्र तथा राज्य सरकार के विभिन्न कार्यक्रमों एवं योजनाओं का लाभ राज्य की जनता को उपलब्ध कराता है। औद्योगिक विकास को बढ़ावा देना तथा राज्य में नागरिकों को उद्योग के क्षेत्र में प्रशिक्षित कर उन्हें रोजगार प्रदान करने के लिए पोर्टल पर योजनाओं के लिए आवेदन करने की सुविधा प्रदान की जाती है।

RTE उत्तर प्रदेश एडमिशन 2022-23

Key Highlights Of Uttar Pradesh E Sewa Portal

e-Seva Portal e-Seva Portal Uttar Pradesh
सम्बंधित राज्य उत्तर-प्रदेश
पोर्टल को लांच किया गया उत्तर-प्रदेश राज्य सरकार द्वारा
सम्बंधित विभागउधोग एवं उद्यम प्रोत्साहन निदेशालय,उत्तर -प्रदेश
उद्देश्यविभिन सरकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए आवेदकों को
ऑनलाइन आवेदन की सुविधा प्रदान करना
पोर्टल के लाभार्थीयूपी राज्य के सभी पात्र नागरिक
पोर्टल पर योजना आवेदन माध्यम ऑनलाइन
Official Websiteclick here
साल 2022

Diupmsme Uttar Pradesh E Sewa Portal का उद्देश्य

उत्तर -प्रदेश राज्य में नागरिकों को रोजगार देने के लिए मुख्य रूप E Sewa Portal को शुरू किया गया है। UP e-Seva Portal को शुरू करने का उद्देश्य राज्य के नागरिकों को उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन निदेशालय द्धारा संचालित की जाने वाली सभी योजनाओं की जानकारी जैसे योजना की शर्तें एवं उनका विवरण ,दिशा निर्देश आदि को पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन प्रदान करना साथ ही साथ नागरिकों को इन सभी योजनाओं के लिए आवेदन की सुविधा प्रदान करना है।

upsdc.gov.in जो की उत्तरप्रदेश की UP e-Seva Portal की आधिकारिक वेबसाइट है इस पर राज्य के इच्छुक नागरिक स्वरोजगार या किसी उद्योग के लिए प्रशिक्षण हेतु अपनी सुविधानुसार पोर्टल पर उपलब्ध सेवाओं के विवरणों को पढ़कर उन सेवाओं /योजनाओं के लिए ऑनलाइन आवेदन (Online Apply) कर सकेंगे।

Uttar Pradesh Income Certificate Online Apply

Benefits of UP E Sewa Portal (उत्तर -प्रदेश ई -सेवा पोर्टल के लाभ एवं विशेषताएं)

  • UP E Sewa Portal को Uttar Pradesh के मुख्यमंत्री राज्य सरकार के उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन निदेशालय द्धारा शुरू किया है।
  • ई -सेवा पोर्टल के माध्यम से अब नागरिको को किसी भी योजना के लिए आवेदन करने के लिए किसी सरकारी दफ्तर के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगें जिससे उनके कीमती समय और अतिरिक्त खर्चे की बचत हो सकेगी।
  • E Sewa Portal के माध्यम से राज्य के नागरिक विभाग द्वारा चलायी जा रही योजनाओं के लिए ऑनलाइन आवेदन (Online Apply) कर सकेंगे। साथ ही इन योजनाओं के बारे में जानकारी भी पोर्टल पर ले सकेंगे।
  • उत्तर-प्रदेश के ई -सेवा पोर्टल पर आप योजनाओं के अलावा नए उद्योगों को कैसे स्थापित किया जाये इससे सम्बंधित दिशा -निर्देश तथा ,विभिन्न नीतियों से सम्बंधित जकरियों को ले सकेंगे।

UP E Sewa Portal पर उपलब्ध लाभकारी योजनाएं (Beneficiary Schemes )

उत्तर प्रदेश के उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन निदेशालय के ऑनलाइन वेब पोर्टल UP E Sewa Portal पर राज्य के नागरिकों को नीचे दी गयी योजनाओं के बारे में जानकारियां और आवेदन करने की सुविधा दी जाएगी –

  • मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना, उ0प्र0
  • एक जनपद एक उत्पाद(ओ.डी.ओ.पी) वित्त पोषण हेतु सहायता योजना
  • एक जनपद एक उत्पाद प्रशिक्षण एवं टूलकिट योजना
  • विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना,उ0प्र0
  • हस्तशिल्पियों के कौशल विकास की प्रशिक्षण योजना,उ0प्र0
  • अनु0 जाति/ जनजाति के व्यक्तियों के प्रशिक्षण की योजना,उ0प्र0
  • अन्य पिछड़ा वर्ग के व्यक्तियों के प्रशिक्षण की योजना ,उ0प्र0
  • एक जनपद एक उत्पाद – विपणन प्रोत्साहन योजना ,उ0प्र0
  • विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना,उ0प्र0
  • स्टाम्प ड्यूटी एक्सेम्पशन
  • हस्तशिल्प कौशल विकास प्रशिक्षण योजना
  • ओडीओपी विपणन विकास सहायता (एम.डी.ए.) योजना
  • मुख्य मंत्री हस्तशिल्प पेंशन योजना
  • शिल्पकारों के लिए पेंशन योजना
  • सूक्ष्म एवं लघु उद्यम क्लस्टर विकास योजना
  • औद्योगिक आस्थानों में अवस्थापना सुविधाओं का उच्चीकरण
  • राष्ट्रीय तथा अन्तर्राष्ट्रीय व्यापारिक मेलों तथा प्रदर्शनियों में भाग लेना
  • उत्तर प्रदेश सूक्ष्म एवं लघु उद्योग तकनीकी उन्नयन योजना
  • अखिल भारतीय हस्तशिल्प सप्ताह का मनाया जाना
  • विशिष्ट हस्तशिल्पियों को प्रादेशिक पुरस्कार
  • लघु उद्यमियों को प्रोत्साहन हेतु प्रादेशिक पुरस्कार योजना
  • जिला उद्योग बन्धु एवं जिला स्तर पर सिंगल विण्डों का कार्यान्वयन (जिला योजना)
  • सूक्ष्म , लघु एवं मध्यम उद्यम नीति के अन्तर्गत ब्याज उपादान
  • हस्तशिल्प विपणन प्रोत्साहन योजना

diupmsme.upsdc.gov.in पर उपलब्ध कुछ प्रमुख योजनाएं की जानकारी

मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना – यूपी राज्य के शिक्षित बेरोजगारो युवाओं को स्वरोजगार हेतु मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना को संचालित किया गया है। इस योजना में उद्योग स्थापना के लिए युवाओं को 25.00 लाख रुपए तक तथा सेवा क्षेत्र के लिए 10.00 लाख रुपए तक का ऋण बैंको द्वारा उपलब्ध कराया जाता है। इस योजना के लिए इच्छुक नागरिक को उ0प्र0 का मूल निवासी होना आवश्यक है और साथ ही उसका हाई स्कूल में उत्तीर्ण होना अनिवार्य है तथा उसकी आयु 18 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए।

एक जनपद एक उत्पाद(ओ.डी.ओ.पी) वित्त पोषण हेतु सहायता योजना -इस योजना के माध्यम से राज्य के चयनित उत्पादों के विकास के लिए आर्थिक /वित्तीय सहायता दी जाएगी। इस वित्तीय सहायता से कारीगरों / श्रमिकों / उद्यमियों को लाभ प्राप्त होगा। इस योजना के बारे में आप पूरा विवरण upsdc.gov.in पर जाकर प्राप्त के सकेंगे।

हस्तशिल्पियों के कौशल विकास की प्रशिक्षण योजनाहस्तशिल्पियों के कौशल विकास की प्रशिक्षण योजना के तहत भारत सरकार के राष्ट्रीय हस्तशिल्प पुरस्कार/राज्य हस्तशिल्प पुरस्कार ,शिल्पगुरू की उपाधि प्राप्त शिल्पकारों के घरों पर ही उन्हीं की देखरेख और संरक्षण में प्रशिक्षण दिया जाता है।

उत्तर प्रदेश आवास विकास योजना: ऑनलाइन आवेदन

UP E Sewa Portal पर ऐसे करे अपना पंजीकरण (Diupmsme registration process)

यूपी राज्य के नागरिकों को पोर्टल पर विभिन्न योजनाओं का लाभ उठाने के लिए सबसे पहले अपना पंजीकरण पोर्टल पर जाकर करना आवश्यक होगा। e Sewa Portal पर अपना registration करने के लिए नीचे दिए गए प्रोसेस को फॉलो करें –

  • सबसे पहले आपको UP e Sewa Portal की आधिकारिक वेबसाइट diupmsme.upsdc.gov.in पर जाना होगा।
  • जैसे ही आप वेबसाइट पर विजिट करेंगे आपके सामने वेबसाइट का Home Page खुल कर आ जायेगा।
  • इस होम पेज पर आपको “login” के Option को चुन लेना है।
  • जैसे ही आप लॉगिन बटन पर क्लिक करेंगे इसके ड्रापडाउन पर आपको कई सारे ऑप्शन देखने को मिल जायेंगे यहाँ से आपको “आवेदक लॉगिन”(applicant login) के विकल्प पर क्लिक कर लेना है। जैसा की नीचे दर्शाया गया है –diupmsme registration process
  • जैसे ही आप applicant login के Option पर Click कर लेते हैं इसके बाद आपके सामने नया पेज खुल जायेगा।
  • इस नए पेज पर आपको “नवीन उपयोगकर्ता पंजीकरण” (new user registration) के दिए गए  Link पर आपको Click कर देना है –
  • new user registration on up e seva portal
  • जैसे ही आप नवीन उपयोगकर्ता पंजीकरण (new user registration) के दिए गए Link पर क्लिक कर देते हैं आपके सामने रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुल कर आ जाता है। जो इस प्रकार से होगा diupmsme e seva up new user registration form
  • अब आपको इस पंजीकरण फॉर्म पर पूछी गयी जानकारियों को सही से पढ़कर भर देना है। आपको इस फॉर्म पर निम्नलिखित जानकारियों को भरना होगा –
    • योजना का नाम, 
    • Applicant Name
    • Date of Birth
    • Father’s Name
    • Mobile Number
    • Email
    • State
    • District
    • Captcha Code 
  • उपरोक्त जानकारियों को भर लेने के बाद अंत में आपको फॉर्म में “Submit” के बटन पर Click कर देना है।
  • जैसे ही आप Submit कर लेंगें आपका रजिस्ट्रेशन प्रोसेस पूरा हो जायेगा और आप पोर्टल पर रजिस्टर हो जायेंगे।

Diupmsme – उत्तर प्रदेश ई-सेवा पोर्टल पर लॉगिन कैसे करें (@diupmsme.upsdc.gov.in login Process)

यदि आप उत्तर-प्रदेश के diupmsme के पोर्टल पर रजिस्टर हो चुके हैं तो आपको उत्तर प्रदेश ई-सेवा पोर्टल पर उपलब्ध योजनाओं के लाभ के लिए पोर्टल पर लॉगिन करना होगा। जिसका प्रोसेस नीचे दिया गया है –

  • लॉगिन के लिए सबसे पहले आपको UP e Sewa Portal की Official Website पर विजिट करना होगा। (लिंक पर क्लिक कर आप सीधे वेबसाइट पर पहुंच सकते हैं)
  • जैसे ही आप वेबसाइट पर विजिट करते हैं आपके सामने होम पेज ओपन होगा।
  • होम पेज पर आपको मीनू बार पर login का ऑप्शन मिल जायेगा इसपर क्लिक करें।
  • अब आपको login ऑप्शन के नीचे “आवेदक लॉगिन”(applicant login) का Option दिखाई देगा इस पर Click करें।
  • जैसे ही आप आवेदक लॉगिन पर क्लिक करेंगे आपके सामने नया पेज खुलेगा जहाँ आपको लॉगिन फॉर्म”दिखाई देगा जो इस प्रकार होगा –
  • login process diupmsme e seva
  • अब आपको इस Form में अपना नाम, पासवर्ड और कैप्चा कोड डालना होगा और इसके बाद दिए गए “Login” के बटन पर क्लिक कर देना होगा।
  • जैसे ही आप login पर क्लिक करेंगे आप पोर्टल पर लॉगिन हो जायेंगे।
  • अब आप पोर्टल पर लॉगिन हो जाने के बाद उपलब्ध योजनाओं के लिए ऑनलाइन आवेदन (online apply) कर सकेंगे।

ई-सेवा पोर्टल उत्तर प्रदेश Diupmsme पर अपनी आवेदन स्थिति कैसे देखें (how to check application status on diupmsme.upsdc.gov.in)

यदि अपने इस पोर्टल पर किसी योजना के लिए अप्लाई किया है और आप उस योजना के आवेदन की स्तिथि के बारे में जानना चाहते हैं तो आप इसके लिए नीचे दी गयी प्रक्रिया को फॉलो करें –

  1. application status जानने के लिए सबसे पहले आपको UP e Sewa Portal की Official Website पर विजिट करना होगा।
  2. website के Home Page पर आपको “login” का Option दिखाई देगा यहाँ से आपको इसपर क्लिक करते ही ”आवेदक लॉगिन” का विकल्प मिलता है इसपर क्लिक करें।
  3. अब नया पेज खुलेगा जहाँ आपको लॉगिन के फॉर्म के ठीक नीचे आवेदन की स्थिति ”का Option दिखाई देगा। –application status check process diupmsme
  4. इस पेज पर आपको application status (आवेदन की स्थिति ) के सेक्शन पर application number (आवेदन संख्या) को डालना है।
  5. जैसे ही आप आवेदन संख्या दर्ज कर लेंगे इसके बाद आपको आवेदन की स्थिति जाने (know your application status) के बटन पर क्लिक कर देना है।
  6. जैसे ही आप इसपर क्लिक करेंगे आपके सामने आवेदन की स्थिति प्रदर्शित हो जाएगी।
Important links
एमएसएमई एंड्राइड मोबाइल एप्लीकेशन डाउनलोड के लिए –यहाँ क्लिक करें
MSME/Udyam Registration form के लिए (For New Enterprise) –यहाँ क्लिक करें
MSME Policy पीडीएफ के लिए –यहाँ क्लिक करें

Diupmsme Registration and Login, @diupmsme.upsdc.gov.in से सम्बंधित प्रश्नोत्तर (FAQs) –

उत्तर प्रदेश ई-सेवा पोर्टल Diupmsme पर Registration कैसे करें ?

यदि आप भी उत्तर प्रदेश ई-सेवा पोर्टल Diupmsme पर मिल रही विभिन्न योजनाओं के बारे में जानकारी चाहते हैं और उन योजनाओं में आवेदन करना चाहते हैं तो आप इसके लिए उत्तर -प्रदेश की उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन निदेशालय की ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं। जहाँ आपको लॉगिन सेक्शन पर जाकर आवेदक लॉगिन पर क्लिक करना है आपके सामने पंजीकरण फॉर्म खुलेगा जिसपर जानकारियों को भर कर आप सबमिट कर अपना रजिस्ट्रेशन कर सकेंगें। उत्तर प्रदेश ई-सेवा पोर्टल Diupmsme पर Registration के लिए आर्टिकल पूरा पढ़ें।

Diupmsme उत्तर प्रदेश ई-सेवा पोर्टल की ऑफिसियल वेबसाइट क्या है ?

उत्तर प्रदेश ई-सेवा पोर्टल Diupmsme की official website http://diupmsme.upsdc.gov.in/ है।

UP E Sewa Portal पर किन किन लाभकारी योजनाओं के बारे में दिया गया है ?

E Sewa Portal uttar pradesh पर कई लाभार्थी योजनाओं के बारे में आप जानकारी ले सकते हैं और आवेदन कर सकते हैं। इस पोर्टल पर मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना,एक जनपद एक उत्पाद(ओ.डी.ओ.पी) ,वित्त पोषण हेतु सहायता योजना, एक जनपद एक उत्पाद प्रशिक्षण एवं टूलकिट योजना विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना आदि के बारे में आप जानकारी ले सकते हैं और आवेदन कर सकते हैं।

diupmsme.upsdc.gov.in की हेल्पलाइन नंबर क्या है ?

upsdc.gov.in का हेल्पलाइन नंबर 1800-1800-888 है।

किस उद्देश्य से diupmsme.upsdc.gov.in पोर्टल को शुरू किया गया है ?

उत्तर-प्रदेश सरकार द्वारा राज्य में  प्रदेश में उद्योग व स्वरोजगार को बढ़ाने देने के लिए तथा नागरिको की भागीदारी को उद्योग जगत में शामिल करने के लिए ई सेवा पोर्टल diupmsme शुरू किया गया है।

Leave a Comment

Join Telegram