बैंक स्टेटमेंट के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखे | Bank Statement Application In Hindi

Bank Statement Application:- कई बार हमे अपने बैंक अकाउंट से जुडी जानकारी को प्राप्त करने के लिए एप्लीकेशन लिखनी पड़ती है। बैंक स्टेटमेंट के लिए आपको आवेदन पत्र एप्लीकेशन को लिखना होता है।

आपको इसकी आवश्यकता loan ,income tax return, credit card लेने या फिर अपने एड्रेस को वेरिफाई करने के लिए पड़ती है।

बैंक स्टेटमेंट के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखे | Bank Statement Application In Hindi
Bank Statement Application In Hindi

इसे भी पढ़े : यदि आपके बैंक पासबुक में आपके नाम में कोई गलती हो गयी है और आप बैंक में नाम बदलने के लिए एप्लीकेशन लिखना चाहते है तो सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।

बैंक स्टेटमेंट जिसे हम बैंक विवरण या खाता विवरण भी कहते हैं यह बैंक द्वारा जारी किया जाता है। इसकी सहायता से खाताधारक अपने अकाउंट से सम्बंधित लेन -देन की जानकारियों को प्राप्त कर सकते हैं।

आज हम आपको इस लेख में बैंक स्टेटमेंट के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखे ? के बारे में बताएँगे।

बैंक स्टेटमेंट के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखे ?

आप अपना बैंक स्टेटमेंट दो तरीकों से निकाल सकते हैं। आजकल ऑनलाइन बैंक स्टेटमेंट आसानी से निकला जा सकता है। लेकिन कई लोग ऑनलाइन बैंक स्टेटमेंट नहीं निकाल पाते ऐसे में आप ऑफलाइन तरीके से अपने बैंक स्टेटमेंट को निकल सकते हैं। इसके लिए आपको अपने बैंक में एप्लीकेशन को जमा करना होता है।

आपका बैंक में कौनसा अकाउंट है उसके आधार पर आप अपना बैंक का स्टेटमेंट निकालने के लिए एप्लीकेशन लिख सकते हैं। यहाँ हम आपको बैंक स्टेटमेंट प्राप्त करने हेतु एप्लीकेशन कैसे लिखें? बताने जा रहे हैं।

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

Bank Statement Application in Hindi 

सेवा में,

         श्रीमान शाखा प्रबंधक महोदय 
स्टेट बैंक आफ इंडिया, नेहरू कॉलोनी ,देहरादून

विषय :- बैंक स्टेटमेंट के लिए आवेदन

महोदय,

           सविनय निवेदन है इस प्रकार से है की मैं शालिनी शर्मा आपके बैंक की खाताधारक हूँ महोदय मुझे आवश्यक कार्य हेतु पिछले एक साल का दिनांक 03-11 -2021 से 01-11-2022 तक का अपने खाते का पूरा स्टेटमेंट प्रदान करने की कृपा करें।

यदि इस कार्य के लिए कोई फीस चुकानी पड़ती हो तो आप इसे मेरे खाते से काट लीजियेगा। महोदय मेरे द्वारा आधार कार्ड की फोटो कॉपी को भी आवेदन के साथ सलंग्न कर लिया गया है।

अत: आपसे निवेदन है की आप अति शीघ्र इस कार्य को पूरा करने की कृपा करें। मैं सदा आपका आभारी रहूँगा।

         धन्यवाद
आपकी विश्वासी 
नाम :- शालिनी शर्मा

खाता संख्या :- xxxxxxxxxxxxxx 
दिनांक -………….

बैंक विवरण या खाता विवरण हेतु आवेदन पत्र

सेवा में,
श्रीमान शाखा  प्रबंधक महोदय,
ICICI बैंक, हैदराबाद

विषय :- अकाउंट से सम्बंधित विवरण हेतु आवेदन पत्र । 

महोदय,

निवेदन है की मैं सतीश कुमार आपके बैंक आईसीआईसीआई का खाताधारक हूँ। मेरा अकाउंट नंबर–XXXXXXX है। श्रीमान मुझे income tax return (ITR) फाइल करने के लिए अपने बैंक अकाउंट का पिछले एक साल का विवरण चाहिए। ताकि में अपना आईटीआर फाइल आसानी से कर सकूँ।

अत: आपसे नम्र निवेदन है की मुझे मेरे अकाउंट के पीछे एक साल के विवरण को प्रदान करने की कृपा करें में आपका सदैव आभारी रहूँगा।

धन्यवाद !

आपका विश्वासी 
सतीश कुमार
खाता नंबर :-xxxxxx

दिनांक (जिस तिथि में आप अपना आवेदन पत्र लिखेंगे उस तिथि को यहाँ लिखें)

हस्ताक्षर –  ………
मोबाइल नंबर -…..

चालू खाता का बैंक स्टेटमेंट के लिए एप्लीकेशन

सेवा में,
श्रीमान शाखा प्रबंधक महोदय,
बैंक का नाम (यहाँ अपने बैंक का नाम लिखें)
देहरादून, उत्तराखंड (आप जिस भी राज्य या शहर से हैं उसे मेंशन करें )

विषय – चालू खाते (Current Account) का बैंक स्टेटमेंट प्राप्त करने हेतु आवेदन

महोदय,

सेवा में निवेदन है की मेरा नाम राजेश जोशी (यहाँ पर आप नाम लिखें) है। मैं आपके बैंक (अपने बैंक का नाम लिखें) का खाताधारक हूँ।

महोदय आपके बैंक में मेरा Current Account है और मुझे बैंक से लोन चाहिए (अपना Concern यहाँ पर लिखें) इस लोन के लिए मुझे अकाउंट का स्टेटमेंट चाहिए होगा। इसलिए आप कृपा कर मुझे मेरे चालू खाते का विगत 6 माह का बैंक स्टेटमेंट देने की कृपा करें जिससे मुझे लोन लेने में किसी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े।  

अत: महोदय आपसे मेरा नम्र निवेदन है की शीघ्र अति शीघ्र आप मुझे मेरे करंट अकाउंट चालू का बैंक स्टेटमेंट देने की कृपा करे। में आपका सदैव आभारी रहूँगा।

धन्यवाद !

आपका विश्वासी –
नाम – राजेश जोशी
खाता नंबर :-xxxxxx

दिनाक – ……….
मोबाइल नंबर – ,…………

हस्ताक्षर – यहाँ अपने हस्ताक्षर करें।

Saving Account Bank Statements Application in Hindi

सेवा मे,
श्रीमान शाखा प्रबंधक महोदय
एचडीएफसी बैंक ( यहाँ अपने बैंक का नाम लिखें )
शिमला, हिमांचल प्रदेश (अपने शहर ,जिले और राज्य का नाम यहाँ लिखें)

विषय – बचत खाते (Saving Account) का विवरण प्राप्त करने हेतु आवेदन ।

महोदय,

सविनय निवेदन है की मेरा नाम जय प्रकाश है (यहाँ अपना नाम लिखें) और मैं आपके HDFC बैंक खाताधारक हूँ। मेरा बचत खाता संख्या (Saving Account Number) xxxxxx है(आप अपना बचत खाता नंबर यहाँ लिखें)। महोदय मुझे अपने इनकम टैक्स का भुगतान करना है। जिस कारण मुझे मेरे बैंक विवरण की आवश्यकता पड़ रही है।

अत: महोदय आपसे मेरा विन्रम निवेदन है की आप मुझे पिछले एक वर्ष 01 फरवरी 2021 से 2 जनवरी 2022 तक के सेविंग अकाउंट का स्टेटमेंट देने की कृपा कीजिये। मैं आपका सदा आभारी रहूँगा।

धन्यवाद!            
आपका विश्वासी
नाम – जय प्रकाश
खाता संख्या – xxxxxxx


दिनांक –….
मोबाईल नंबर –

हस्ताक्षर – (यहाँ अपने सिग्नेचर करें)

Bank Statement (बैंक विवरण) में क्या क्या होता है ?

हमारे बैंक में हमारे द्वारा किये गए लेनदेन से जुड़ा पूरा विवरण रहता है। बैंक स्टेटमेंट में हमारे अकाउंट (खाते) में जमा राशि ,निकाले गए अमाउंट ,चेक ,ऑनलाइन ट्रांजिक्शन ,एटीएम ट्रांजिक्शन आदि सभी प्रकार का विवरण मौजूद रहता है। Bank Statement में निम्नलिखित जानकारियां शामिल होती हैं –

  • आपकी निजी जानकारियां जैसे -अपना नाम ,पता ,आपका बैंक अकाउंट नंबर
  • Bank Statement में transaction I’d, transaction details शामिल होती हैं जैसे -transfers, direct deposits, ATM withdrawals, penalties आदि।
  • कस्टमर सर्विस नंबर ,बैंक स्टेटमेंट की अवधि ,और बैलेंस की जानकारी आदि शामिल होते हैं।

Bank Statement Application in Hindi से सम्बंधित अकसर पूछे जाने वाले सवाल (FAQs)-

Bank Statement कैसे प्राप्त कर सकते हैं ?

आप अपना बैंक स्टेटमेंट दो तरीकों से प्राप्त कर सकते हैं। आप ऑनलाइन बैंक की वेबसाइट पर जाकर अपना स्टेटमेंट चेक कर सकते हैं या आप ऑफलाइन बैंक को एप्लीकेशन लिख कर अपना बैंक स्टेटमेंट प्रपात कर सकते हैं।

Online Bank Statement कैसे प्राप्त करें ?

आप अपना बैंक स्टेटमेंट ऑनलाइन कई तरीकों से प्राप्त कर सकते हैं -जैसे मोबाइल बैंकिंग ऐप ,या नेटबैंकिंग। इसके लिए आपको अपने बैंक की मोबाइल बैंकिंग एप्लीकेशन में लॉगिन करना होगा अब आप अपने बैंक की एप्लीकेशन में बैंक स्टेटमेंट के विकल्प का चयन कर पूछी जानकारी को भरकर अपने बैंक स्टेटमेंट को जान सकेंगे।

बैंक स्टेटमेंट कितने समय में प्राप्त हो जाता है ?

यह अलग अलग बैंकों द्वारा अलग लग समय पर प्रदान किया जाता है। कुछ बैंक कम समय में ही स्टेटमेंट प्रदान करते हैं तो कुछ बैंक इसके लिए 2 से 3 दिन का समय ले सकते हैं।

क्या बैंक विवरण प्राप्त करने के लिए कुछ फीस भी ली जाती है ?

यह अलग अलग बैंकों पर निर्भर करता है कुछ बैंक स्टेटमेंट प्रदान करने के लिए चार्ज लेते हैं तो कुछ बैंकों द्वारा इसके लिए कोई चार्ज नहीं लिया जाता है।

Leave a Comment