BSNL Salary Slip Download | बीएसएनएल सैलरी स्लिप 2023 ऑनलाइन देखें

BSNL का पूरा नाम Bharat sanchar nigam limited है। देश में जब प्राइवेट दूरसंचार कंपनियां नहीं थी उस समय टेलीफोन सेवा देने का कार्य BSNL द्वारा ही किया जाता था। आज भी यह telecom company अपनी सेवा लाखों लोगों तक पहुँचाने का काम कर रही है। बीएसएनएल में काफी संख्या में कर्मचारी कार्य करते हैं और उनके वेतन को एक निश्चित तिथि में बैंक में ट्रांसफर कर दिया जाता है। आगे देखें BSNL Salary Slip Download के बारे में।

BSNL शिकायत नंबर | BSNL Complaint Register Online

BSNL Salary Slip Download
BSNL Salary Slip Download

कई बार कर्मचारियों को Salary Slip की आवश्यकता पड़ती है। बीएसएनएल द्वारा अपने कर्मचारियों के Salary Slip Download और अन्य मूलभूत जानकारी को प्रदान करने के लिए ERP bsnl Portal को लांच किया है। अब कर्मचारी घर बैठे बिना किसी समस्या के बीएसएनएल सैलरी स्लिप 2023 ऑनलाइन देख सकते हैं और इसे Download भी कर सकते हैं। BSNL Salary Slip Download कैसे करें ?सभी आपको आर्टिकल में जानने को मिलेगा आर्टिकल को पूरा जरूर पढ़ें।

SBI Pension Seva Portal

बीएसएनएल सैलरी स्लिप 2023 ऑनलाइन देखें

आप यदि बीएसएनएल के कर्मचारी हैं और अपनी सैलरी स्लिप /वेतन पर्ची को ऑनलाइन देखना चाहते हैं तो आपको इसके लिए BSNL erp की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करना होगा। इसके लिए कर्मचारियों को सबसे पहले बीएसएनएल के एम्प्लोय सेल्फ सर्विस पोर्टल पर लॉगिन हेतु यूजर आईडी और पॉसवर्ड की आवश्यकता होगी। BSNL employee अपने यूजर नाम और पॉसवर्ड को डालकर लॉगिन कर अपने वेतन पर्ची /Salary Slip को ऑनलाइन देख सकते हैं और डाउनलोड कर सकते हैं।

Key points of BSNL Salary Slip 2023 Download

आर्टिकल का नाम BSNL Salary Slip online कैसे देखें और Download कैसे करें ?
लाभार्थी BSNL के कर्मचारी
BSNL erp पोर्टल eportal.erp.bsnl.co.in
BSNL Salary Slip Download की प्रक्रिया ऑनलाइन
बीएसएनएल ऑफिसियल वेबसाइट bsnl.co.in
बीएसएनएल मोबाइल ऐपMy BSNL App
साल 2023

यह भी जाने – बीएसएफ सैलरी पे-स्लिप ऑनलाइन 2023

ERP bsnl Portal पर लॉगिन कैसे करें?

आप Bharat sanchar nigam limited की ERP bsnl Portal पर लॉगिन के बाद अपनी Salary Slip को चेक कर सकते हैं। BSNL Salary Slip देखने और वेतन पर्ची PDF Download करने के लिए सबसे पहले कर्मचारियों को ERP bsnl पर जाकर LOGIN करना होगा –

  • सबसे पहले आपको BSNL ESSP (Employee Self Service Portal) की आधिकारिक वेबसाइट eportal.erp.bsnl.co.in पर विजिट करना होगा।
  • जैसे ही आप वेबसाइट के इस पेज पर विजिट करते हैं आपकी स्क्रीन पर ESSP का लॉगिन पेज खुलता है।
  • इस पेज पर आपको अपना यूजरनेम नाम और पासवर्ड डालना है। essp bsnl login
  • पासवर्ड डालने के बाद अब नीचे दिए Log on के बटन पर क्लिक करें।
  • लॉगऑन के बाद अब कर्मचारी अपनी प्रोफ़ाइल पर भेज दिया जाएगा।
  • इस प्रकार आप आसानी से ERP bsnl Portal पर लॉगिन कर सकते हैं।

BSNL Salary Slip Download

  1. दूरसंचार कंपनी बीएसएनएल के कर्मचारी को सबसे पहले ऑफिसियल वेबसाइट eportal.erp.bsnl.co.in पर जाना है।
  2. जैसे ही आप वेबसाइट पर पहुँचते हैं कर्मचारी को लॉगिन हेतु अपना एचआरएमएस नंबर डालना होगा इसके बाद पासवर्ड दर्ज करें।
  3. पासवर्ड के बाद अब आपको logon बटन पर क्लिक करना है।
  4. अब कर्मचारी की स्क्रीन पर नया पेज ओपन होता है।
  5.  यहाँ पर उपयोगकर्ता अपने personal accounts से जुड़े विभिन्न विकल्पों की जांच कर सकता है.
  6. इन विवरणों में कर्मचारी वेतन, अवकाश दावा, यात्रा और व्यय को जांच सकता है।
  7. इसके बाद कर्मचारी को वेतन विवरण, वेतन सारांश, ईपीएफ विवरण आदि की जानकारी के लिए वेतन सूचना टैब पर क्लिक करना है।
  8. इसके बाद आपको सैलरी स्टेटमेंट के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  9. जैसे ही आप salary statement के ऑप्शन पर क्लिक कर लेते हैं इसके बाद आपको उस माह का चयन करना है जिस महीने की आप वेतन पर्ची डाउनलोड करना चाहते हैं।
  10. अब आपको सबमिट के बटन पर क्लिक करना होगा।
  11. जैसे ही आप सबमिट पर क्लिक करेंगे आपकी बीएसएनएल सैलरी स्लिप डाउनलोड हो जाएगी आप इसका प्रिंटआउट भी निकाल सकते है।
  12. इस प्रकार आप BSNL salary statement Download कर सकते हैं।

आईटीआर (ITR) क्या होता है ?

ईआरपी बीएसएनएल पोर्टल पर उपलब्ध सेवाएं

  • बीएसएनएल एएमपी स्वास्थ्य बीमा
  • पीएमएस
  • कर्मचारी का दावा
  • यात्रा और व्यय
  • के जैसा लगना
  • भुगतान जानकारी
  • वीआरएस-2019
  • सदस्यता सदस्यता
  • कर्मचारी खोज
  • ऑनलाइन स्थानांतरण आवेदन
  • कर्मचारी खोज
  • प्रबंधक/अधीनस्थ दृश्य
  • व्यक्तिगत जानकारी
  • जीटीआई – ग्रुप टर्म इंश्योरेंस
  • छुट्टी
  • स्टाफ क्वार्टर आवंटन
  • जारी किए गए और सौपे गए आइटम

भारत संचार निगम लिमिटेड द्वारा दी जाने वाली सेवाएं

  • वायर लाइन सेवाएं
  • मोबाइल सेवाएं (2 जी ,3 जी ,4 जी सहित) और वीएस (मूल्य वर्धित सेवाएं)
  • FTTH (फ़ाइबर टू दि होम) सहित इंटरनेट और ब्रॉडबैंड सेवाएं
  • WIFI सेवा
  • डाटा सेंटर सेवा
  • इंटरप्राइज़ डाटा सेवाएँ जैसे लीज़्ड़ सर्किट्स, MPLS VPN आदि।
  • राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय लंबी दूरी सेवाएँ

ESSP BSNL वेतन पर्ची डाउनलोड से समबन्धित अक्सर पूछे जाने वाले सवाल (FAQs)-

क्या कर्मचारी salary details देखने के लिए BSNL erp पोर्टल का उपयोग कर सकते हैं ?

जी हाँ ! बीएसएनएल के कर्मचारी BSNL erp portal पर वेतन से जुड़े विवरण को ऑनलाइन आसानी से देख सकते हैं।

हम बीएसएनएल erp पोर्टल पर वेतन पर्ची को डाउनलोड कैसे करें ?

आप बीएसएनएल ईआरपी की ऑफिसियल वेबसाइट eportal.erp.bsnl.co.in पर लॉग इन कर अपनी सैलरी स्लिप या वेतन पर्ची को आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं। इसके लिए आपको एचआरएमएस नंबर की आवश्यकता होगी।

बीएसएनएल का पूरा नाम क्या है ?

bsnl का पूरा नाम भारत संचार निगम लिमिटेड है।

भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) क्या है ?

Bharat Sanchar Nigam Limited एक दूरसंचार कंपनी है जोकि ग्राहकों को दूरसंचार सेवाओं की सुविधा प्रदान करता है।

क्या कर्मचारियों को ईमेल के माध्यम से बीएसएनएल पेस्लिप को खोलने के लिए पासवर्ड की आवश्यकता होती है ?

जी नहीं ! पीडीएफ डाक्यूमेंट्स या bsnl payslip खोलने के लिए आपको पासवर्ड की आवश्यकता नहीं है आप अपनी ईमेल से सैलरी स्लिप का प्रिंट ले सकते हैं।

Leave a Comment

Join Telegram