SBI Pension Seva Portal: एक क्लिक पर मिलेगी पेंशन पेमेंट की जानकारी, हो जाएंगे पचासों काम, जानें कैसे

एसबीआई बैंक देश के बेहतरीन सरकारी बैंकों में से एक है। अपने ग्राहकों की सुविधा के लिए एसबीआई बैंक बहुत सी सेवाएं प्रदान करता रहता है। इस के साथ ही अलग अलग वर्गों के ग्राहकों के लिए बैंक उनकी जरूरतों के हिसाब से स्कीम्स या फिर सेवाओं की शुरुआत करता है।

SBI Pension Seva Portal: एक क्लिक पर मिलेगी पेंशन पेमेंट की जानकारी, हो जाएंगे पचासों काम, जानें कैसे
SBI Pension Seva Portal

अपने ग्राहकों को दी जाने वाली सुविधा की कड़ी में एक है- SBI Pension Seva Portal. ये पोर्टल खासकर एसबीआई के सीनियर सिटीजन के लिए है। जिन ग्राहकों को पेंशन मिलती है वो ग्राहक इस का लाभ उठा सकते हैं। इस पोर्टल के माध्यम से पेंशन से संबंधित अधिकतर कार्य आसानी से हो जाएंगे।

SBI Pension Seva Portal पर मिलेगी पेंशन पेमेंट की जानकारी

एसबीआई पेंशन सेवा पोर्टल बैंक द्वारा पेंशनर्स को ध्यान में रखकर लायी गयी है। ये एक तरह का अपग्रेडेड वेबसाइट pensionseva.sbi सेवा है जिसके माध्यम से पेंशन से जुड़े सभी काम किये जा सकेंगे। जो भी पेंशन लेने वाले ग्राहक इस सुविधा का लाभ उठाना चाहते हैं उन्हें इस वेबसाइट पर अपना पंजीकरण कराना होगा।

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

और इस के बाद वो अपने लॉगिन आईडी और पासवर्ड के साथ वेबसाइट पर लॉगिन कर सकते हैं। लॉगिन के बाद इस में उपलब्ध सभी सेवाओं का लाभ उठाया जा सकता है। जैसे की आप इस पोर्टल के माध्यम से एक क्लीक करने पर ही अपनी पेंशन से संधित सभी जानकरी देख सकते हैं। आइये जानते हैं कौन कौन सी सुविधाएं आप इस वेबसाइट पर पंजीकरण के पश्चात प्राप्त कर सकते हैं। एसबीआई आशा छात्रवृत्ति 2023 के बारे में यहाँ जानें।

SBI Pension Seva Portal Highlights

पोर्टलएसबीआई पेंशन सेवा पोर्टल
वर्ष2022
लाभार्थीपेंशनर्स
आवेदन माध्यमऑनलाइन
उद्देश्यपेंशन से सम्बंधित सभी जानकारी
वेबसाइटclick here

SBI Pension Seva Portal लाभ और विशेषताएं

एसबीआई पेंशन सेवा पोर्टल में पेंशनर्स को किस प्रकार के लाभ व सेवाएं दी जाती है आइये जानते है-

  • अब पेंशनर्स एसबीआई पोर्टल की मदद से अपने ईमेल आईडी से पेंशन की पर्ची प्राप्त कर सकते हैं।
  • SBI Pension Seva Portal पेंशन भुगतान के सम्बन्ध में पेंशनर्स को एसएमएस भेजकर अप्रूवल लेता है।
  • इस पेंशन सेवा पोर्टल के माध्यम से वरिष्ठ नागरिक बचत योजना के अंतर्गत आवेदन भी कर सकते हैं।
  • पेंशनर्स किसी भी एसबीआई की ब्रांच में जीवन प्रमाण पत्र भरने की सुविधा प्राप्त कर सकते हैं।
  • इस पोर्टल में जीवन सेवा निधि, वरिष्ठ नागरिक बचत योजना आदि योजनाओं का लाभ उठा सकते हैं।

एसबीआई पेंशन सेवा पोर्टल पेंशनर्स ऑनलाइन पंजीकरण

एसबीआई पेंशन सेवा पोर्टल में ऑनलाइन पंजीकरण के लिए आपको नीचे दी गई प्रक्रिया को फॉलो करना होगा-

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp
  1. सबसे पहले आपको SBI Pension Seva की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना है।
  2. अब आपके सामने होमपेज खुलेगा उसमे आपको New User Registration पर क्लिक करना है।
sbi portal new registration
  • अब आपके सामने जो पेज खुलेगा उसमे आपको अपनाकॉउंट नंबर, डेट ऑफ़ बर्थ डालकर Next कर देना है।
sbi portal
  • सभी डिटेल्स भरने के बाद आपके ईमेल आईडी पर एक अप्प्रोवेल लिंक आएगा जिसे क्लिक करने पर आपको पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन हो जाएगा।

एसबीआई पेंशन सेवा पोर्टल पर लॉगिन प्रोसेस

अगर आपने एसबीआई पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करा लिया है तो आपको अब लॉगिन कैसे करना है उसके बारे में जानना ज़रूरी है, इसकेलिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें-

  • सबसे पहले आपको एसबीआई पेंशन सेवा की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना है।
  • अब आपके सामने होमपेज खुलेगा जिसमें आपको Login पर क्लिक करना है।
sbi portal login process
  • अब आपके सामने एक नया पेज खुलेगा जिसमें आपको यूजर आई दी और पासवर्ड डाल के login कर देना है।
sbi portal login
  • अब आप लॉगिन करके पोर्टल पर उपलब्ध सेवाओं का लाभ उठा पाएंगे।

SBI Pension Seva Portal Facilities

  • एसबीआई के पेंशन सेवा पोर्टल की मदद से आप अपनी पेंशन की स्लिप या फॉर्म – 16 को डाउनलोड कर सकते हैं।
  • एसबीआई ने एक ट्वीट के माध्यम से बताया की ग्राहक इस वेबसाइट पर एरियर कैलकुलेशन शीट भी डाउनलोड कर सकते हैं।
  • वेबसाइट पर पेंशनर अपनी पेंशन प्रोफाइल डिटेल भी देख सकते हैं।
  • ग्राहक द्वारा किये गए निवेश से संबंधित जानकारी भी इस वेबसाइट के माध्यम से देख सकते हैं।
  • बैंक में एटीएम या किसी अन्य तरीके से किये गए सभी ट्रांजक्शन आप देख सकते हैं।
  • इस के अलावा लाइफ सर्टिफिकेट का स्टेटस भी देखने की सुविधा भी उपलब्ध है।

इस के अलावा आप इस वेबसाइट पर पंजीकरण कराने के बाद इन सुविधाओं का लाभ भी उठा सकते हैं।

  • आप को मोबाइल फ़ोन पर पेंशन पेमेंट डिटेल की जानकारी मिलेगी।
  • ब्रांच में जीवन प्रमाणन की सुविधा प्राप्त होगी।
  • हर बार ईमेल के जरिये भी पेंशन स्लिप उपलब्ध कराई जाएगी।
  • किसी भी एसबीआई ब्रांच में आप अपना लाइफ सर्टिफिकेट जमा करा सकते हैं।

पेंशनर्स शिकायत ऐसे करें

किसी भी पेंशनर्स को बैंक से पेंशन लेने में असुविधा हो रही है या किसी भी प्रकार की समस्या का सामना करना पड़ रहा है तो इसके लिए वे अपनी शिकायत नीच दिए गए नंबरों पर दर्ज करा सकते हैं।

  • शिकायत दर्ज करने के लिए आप एसएमएस भी भेज सकते हैं- Unhappy लिखकर 8008202020 पर सेंड कर देना है।
  • एसबीआई कस्टमर केयर को कॉल करके भी भी शिकायत दर्ज कर सकते हैं- 18004253800, 1800112211, 1800110009, 08026599990.
  • ईमेल भेजकर भी शिकायत दर्ज की जा सकती है- gm.customer@sbi.com या dgm.customer.sbi.co.in पर मेल भेज सकते हो।

SBI E-Mudra Loan: 50 हजार का लोन मिलेगा बिना दस्तावेज के

एसबीआई पेंशन सेवा पोर्टल प्रश्न
एसबीआई पेंशन सेवा पोर्टल क्या है ?

एसबीआई पेंशन सेवा पोर्टल पेंशनरों को ऑनलाइन सुविधा देने के लिए एसबीआई द्वारा चलाई गई स्कीम है। जिसकी मदद से पेंशनर्स अनेक सेवाओं को बिना बैंक में जाए घर बैठे ऑनलाइन ले सकते हैं।

एसबीआई पेंशन सेवा पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कैसे करना है ?

एसबीआई पेंशन सेवा पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करने के लिए एसबीआई की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना है, आगे की प्रक्रिया आपको पोस्ट में बताई गयी है आप उसे पढ़कर पंजीकरण कर सकते हैं।

एसबीआई पेंशन सेवा पोर्टल की ऑफिसियल वेबसाइट क्या है ?

एसबीआई पेंशन सेवा पोर्टल की ऑफिसियल वेबसाइट pensionseva.sbi है।

एसबीआई पेंशन सेवा से सम्बंधित शिकायत दर्ज करने के लिए एसबीआई का टोल फ्री नंबर क्या है ?

एसबीआई पेंशन सेवा से सम्बंधित शिकायत आप इन नंबरों पर संपर्क करके कर सकते हो 18004253800, 1800112211, 1800110009, 08026599990.

Leave a Comment