बिहार स्वच्छ ईंधन योजना: आवेदन, पात्रता, लाभ एवं दस्तावेज | Bihar Clean Fuel Yojana

बिहार सरकार ने अपने राज्य के लोगों के स्वास्थ्य के प्रति ध्यान देने एवं उन्हें प्रदूषण से बचाने के लिए बिहार स्वच्छ ईंधन योजना की शुरुआत की है। इस योजना के माध्यम से राज्य के लोगों को वायु प्रदूषण और गंभीर बीमारियों से बचाने के लिए पेट्रोल और डीजल वाली गाड़ियों के स्थान पर नए बैटरी/CNG गाड़ियों को चलाया जाएगा।

बिहार में अधिक जनसंख्या होने के कारण हर दिन प्रदूषण बढ़ता जा रहा है। जिसका बुरा प्रभाव पर्यावरण, जीव-जंतु और मनुष्य पर पड़ रहा है। इन सभी समस्या को रोकने के लिए सरकार ने पेट्रोल और डीजल चलित तिपहिया वाहनों के स्थान पर सीएनजी वाहन चलाने पर 40 हजार रुपये का अनुदान देने का ऐलान किया है।

बिहार स्वच्छ ईंधन योजना 2023: आवेदन, पात्रता, लाभ एवं दस्तावेज | Bihar Clean Fuel Yojana
Bihar Clean Fuel Yojana

तो आइये जानते है बिहार स्वच्छ ईंधन योजना क्या है? और योजना का लाभ लेने के लिए आवेदन कैसे करें। योजना से जुड़ी सभी जानकारी को प्राप्त करने के लिए हमारे आर्टिकल को अंत तक पढ़े। यदि आप नया वाहन खरीदना चाहते हैं तो उस से पहले रोड टैक्स के बारें में जान लें।

बिहार स्वच्छ ईंधन योजना

प्रतिदिन बढ़ रहे वायु प्रदूषण और बीमारी को देखते हुए पुरानी गाड़ियों के स्थान पर बैटरी और सीएनजी गाड़िया चलेगी। इस वाहनों को अधिक बढ़ावा देने के लिए नागरिकों को सब्सिड़ी प्रदान की जाएगी।

बिहार स्वच्छ ईंधन योजना 2023: आवेदन, पात्रता, लाभ एवं दस्तावेज | Bihar Clean Fuel Yojana

इसके अलावा राज्य सरकार व्यावसायिक मोटर कैब/ मैक्सीकैब में CNG किट रिट्रोफिटमेंट पर अनुदान भी देगी। विभिन्न प्रकार के वाहन पर अलग-अलग अनुदान दिया जाएगा।

जिसका लाभ राज्य के सभी नागरिक ले सकते है। इस योजना का लाभ लेने के लिए आवेदन करवाना अनिवार्य है। इसी प्रकार से सरकार राज्य के शिक्षित नागरिकों का कल्याण एवं उद्धार करने के लिए उन्हें हर महीने 1000 रुपए की आर्थिक सहायता देगी।

Bihar Clean Fuel Yojana Overview

योजना का नाम बिहार स्वच्छ ईंधन योजना
राज्य बिहार
योजना का आरंभ राज्य सरकार द्वारा
लाभार्थी तिपहिया वाहन चलाने वाले चालाक
लाभ बैटरी या CNG वाहन चलाने पर विभिन्न सब्सिड़ी और अनुदान मिलेगा
उद्देश्य राज्य में प्रदूषण को कम करना, CNG वाहन चलाने के लिए आर्थिक सहायता देना
आवेदन प्रक्रिया ऑफलाइन

बिहार स्वच्छ ईंधन योजना के लिए पात्रता मापदंड

  • इस योजना का लाभ लेने के लिए लाभार्थी को बिहार राज्य का मूल निवासी होना चाहिए।
  • जिन लोगों के पास पेट्रोल और डीजल की गाड़ियाँ है, सिर्फ वही नागरिक इस योजना का लाभ ले सकते है।
  • अभी इस योजना का लाभ केवल गया और मुज्जफरपुर के नागरिक ही ले सकते है।

बिहार स्वच्छ ईंधन योजना में आवेदन करने हेतु दस्तावेज

योजना का लाभ लेने के लिए नीचे बताएं गए सभी दस्तावेज का होना अनिवार्य है –

  • आधार कार्ड
  • पुराने वाहन का निबंधन प्रमाण पत्र
  • नए वाहन का निबंधन प्रमाण पत्र
  • नए वाहन का वैध प्रमाण पत्र
  • वाहन के प्रतिस्थापना का प्रमाण
  • रिट्रोफिटमेंट वाहन का प्रदूषण नियंत्रण प्रमाण पत्र
  • स्वघोषणा प्रमाण पत्र
  • नए बैटरी/CNG चलित तिपहिया वाहन क्रय की स्थिति में पूर्व स्वीकृत परमिट का प्रमाण पत्र
  • तिपहिया चलित वाहन बैटरी के प्रतिस्थापन का प्रमाण पत्र
  • मोबाइल नंबर
  • लाभार्थी का बैंक अकाउंट विवरण

Bihar Clean Fuel Yojana में आवेदन ऐसे करें

बिहार राज्य में जिन लोगों के पास पेट्रोल/डीजल की तीन पहिया गाडी है, वही नागरिक इस योजना में आवेदन कर सकता है आवेदन करने की प्रक्रिया इस प्रकार से है –

  • फ़िलहाल अभी इस योजना का लाभ गया और मुज्जफरपुर के नागरिक के ले सकते है इसलिए लाभार्थी को सबसे पहले जिला परिवहन विभाग में जाना होगा।
  • विभाग में जाने के लिए वहाँ के अधिकारी से स्वच्छ ईंधन योजना का आवेदन फॉर्म ले लेना है।
  • आवेदन फॉर्म लेने के बाद फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारी को भर लेना है और मांगे गए दस्तावेज को फॉर्म के साथ अटैच कर लेना है।
  • इसके बाद आवेदन फॉर्म और अपने दस्तावेज को विभाग अधिकारी को जमा करवा देना है।
  • अब आपके आवेदन फॉर्म को सत्यापन होगा सभी जानकारी सही होने पर इस योजना की अनुदान राशि आपके बैंक खाते में भेज दी जाएगी।
  • इस प्रकार से आपका Bihar Clean Fuel Yojana में सफलतापूर्वक आवेदन हो जायेगा।

Bihar Clean Fuel Yojana के लाभ

  • इस योजना के माध्यम से राज्य में वायु प्रदूषण कम होगा वातावरण साफ़ होने से नागरिकों के स्वास्थ्य पर अच्छा असर पड़ेगा।
  • इस योजना के तहत लोगों को जागरूक करने के लिए बैटरी/ CNG चलित वाहनों पर अनुदान दिया जाएगा।
  • स्वच्छ भारत का कल्याण करने के लिए पुराने तिपहिया वाहन जो पेट्रोल और डीजल से चलते है, उन पर प्रतिबंध लगाया जाएगा। उनके स्थान पर इलेक्टिकल वाहन का प्रयोग होगा।
  • इस योजना के अंतर्गत ‘पहले आओ पहले पाओ नीति‘ के अनुसार 2 वर्षों की समय अवधि में वर्षवार निर्धारित लक्ष्य के अनुसार किया जाएगा।
  • तिपहिया वाहन चलाने वाले नागरिक को आर्थिक सहायता देने के लिए सब्सिड़ी दी जाएगी। जिसका लाभ लेकर वह अच्छी आय कमा सकता है।
  • देश में बढ़ रहे पेट्रोल और डीजल से निजात पाने के लिए सरकार ने इलेक्ट्रिक और CNG वाहन चलाने की घोषणा की है।
  • राज्य को प्रदूषण मुक्त और रोग मुक्त करने के लिए ये योजना महत्वपूर्ण है।

बिहार स्वच्छ ईंधन योजना के तहत मिलेगा अनुदान

वाहन का विवरण अनुदान धनराशि
तिपहिया चलित वाहन/मालवाहक वाहन जिसमें 7 व्यक्ति तक के बैठने की क्षमता वाले डीजल और पेट्रोल वाले वाहन को नए CNG में बदलने पर 40 हजार रुपए
व्यावसायिक मोटर कैब और मैक्सी कैप में CNG किट के रिट्रोफिटमेंट करवाने पर 20 हजार रुपए
पेट्रोल चलित तिपहिया वाहन बैठने की क्षमता 7 व्यक्तियों तक है उन मालवाहक(CNG) को रिट्रोफिटमेंट करवाने पर 20 हजार रुपए
7 Seater वाहन जो पेट्रोल और डीजल से चलते है तिपहिया वाले वाहन को बैटरी चलित वाहन में बदलने पर 25 हजार रुपए

बिहार स्वच्छ ईंधन योजना का उद्देश्य

इस योजना का मुख्य उद्देश्य 3 पहिया वाहन चलाने वाले लोगों को प्रदूषण के प्रति जागरूक करने एवं उन्हें बैटरी वाले वाहन चलाने के लिए प्रोत्साहित करना है। ऐसा करने से राज्य में रह रहे सभी नागरिकों के स्वास्थ्य पर ध्यान दिया जायेगा और उन्हें अनेक बीमारियों से निजात मिलेगा। इलेक्ट्रिक्ल वाहन चलाने पर चालक को सरकार द्वारा 40 हजार रुपए तक की सब्सिड़ी की सुविधा प्रदान की जाएगी।

सब्सिड़ी देने से तीन पहिया वाहन चलाने वाले नागरिकों को आर्थिक सहायता मिलेगी और उन्हें सशक्त बनाने के लिए इलेक्ट्रिक वाहन कारगर साबित होगी।

Bihar Clean Fuel Yojana से सम्बंधित सवालों के जवाब-

Bihar Clean Fuel Yojana का संचालन किस विभाग से होगा?

इस योजना का संचालन परिवहन विभाग द्वारा होगा।

बिहार स्वच्छ ईंधन योजना क्या है?

राज्य के ऐसे 3 पहिया वाहन जो पेट्रोल और डीजल से चलते है उन्हें नए CNG/बैटरी में बदलने के लिए सरकार द्वारा चालक को अनुदान दिया जायेगा। सभी तिपहिया वाहनों पर अलग-अलग अनुदान दिया जाएगा।

Bihar Clean Fuel Yojana के अंतर्गत 3 पहिया वाले वाहन को CNG में बदलने पर कितनी अनुदान राशि मिलेगी?

इस योजना के अंतर्गत पेट्रोल/डीजल चलित 3 पहिया वाले वाहन को 40 हजार रुपए की राशि प्रदान की जाएगी।

Bihar Clean Fuel Yojana का मुख्य उद्देश्य क्या है?

इस योजना का मुख्य उद्देश्य राज्य में जो लोग 3 पहिया वाहन चलाते है, उन्हें अधिक फायदा देने और उनकी आर्थिक स्थिति में सुधार करने के लिए तिपहिया वाहनों पर सब्सिड़ी दी जाएगी। ये लाभ सिर्फ उन्हें ही मिलेगा जो बैटरी/CNG वाले वाहन चलाते है।

Leave a Comment