बिहार रोड टैक्स ऑनलाइन कैसे भरें 2023 Bihar Road Tax online Payment

मोटर वाहन अधिनियम 1988 के अनुसार भारत के सभी राज्यों को Road Tax जमा करने और इसे वसूलने का अधिकार है। Road Tax हर नागरिक की पहली जिम्मेदारी है। सड़कों के रखरखाव की जिम्मेदारी राज्यों की ही नहीं बल्कि उस राज्य के हर नागरिक की है जो सड़क का प्रयोग अपने वाहन को चलाने हेतु कर रहा है। प्रत्येक राज्य सरकार वाहन मालिकों से रोड टैक्स लेती है। हर वाहन के प्रकार के आधार पर Road Tax अलग अलग वसूला जाता है। आज हम बिहार रोड टैक्स के बारे में बात करने जा रहे हैं।

बिहार रोड टैक्स ऑनलाइन कैसे भरें 2023 Bihar Road Tax online Payment
बिहार रोड टैक्स ऑनलाइन कैसे भरें 2023 Bihar Road Tax online Payment

आज के लेख में बिहार रोड टैक्स ऑनलाइन कैसे भरें 2023 ? इसकी जानकारी के साथ साथ विभिन्न वाहनों के रोड टैक्स दरें क्या हैं यह भी आपको बताया जायेगा। Bihar Road Tax online Payment से जुडी सम्पूर्ण जानकारी के लिए आर्टिकल पूरा पढ़ें।

रोड टैक्स क्या है ?

हर राज्य सरकार नागरिकों से रोड टैक्स लेती है। यह एक राज्यव्यापी कर है। आप इसे ऐसे समझ सकते हैं की रोड टैक्स को प्रत्येक राज्य सरकार द्वारा अपने अनुसार लगाया जाता है। हर राज्य में रोड टैक्स से जुड़े कानून और प्रोटोकॉल में भिन्नता होती है। रोड टैक्स की दरें हर रज्य में अलग -अलग होती है।

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

रोड टैक्स को सभी दोपहिया, चार पहिया वाहनों और अन्य प्रकार के सभी परिवहन पर लगाया जाता है। किसी भी राज्य सरकार द्वारा road tax की राशि को निर्धारित करने के लिए कई कारकों पर ध्यान दिया जाता है; जैसे उस वाहन में बैठने की क्षमता, इंजन की क्षमता,मोटर वाहन की आयु ,वाहन का भार या वजन आदि। टोल टेक्स क्या है और क्यों लगाया जाता है इसके बारे में भी जानिए।

Key Highlights of Bihar Road Tax online Payment 2023

आर्टिकल का नामबिहार रोड टैक्स ऑनलाइन कैसे भरें ?
सम्बंधित राज्यबिहार
सम्बंधित विभागसड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय
(ministry of road transport & highways)
लाभार्थीसभी नागरिक
परिवहन विभाग ऑफिसियल websiteparivahan.gov.in
साल2023

बिहार में दोपहिया वाहनों के लिए रोड टैक्स दरें

बिहार में दो पहिया वाहनों के लिए आरटीओ शुल्क (Road tax rates for two wheelers in Bihar) नीचे सारिणी में दिया गया है-

वाहन की लागत कर की दर (रुपए में )
1 लाख रुपये तक8%
1 लाख रुपये से 8 लाख रुपये के बीच9%
8 लाख रुपए से रु. 15 लाख रुपए के बीच10%
15 लाख रुपये से अधिक12%

चौपहिया वाहनों के लिए रोड टैक्स (four wheelers Road tax rates in Bihar) की दरें –

नीचे सारिणी में प्राइवेट नये चार पहिया वाहनों के लिए रोड टैक्स की दरें दी गयी है –

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp
वाहन की एक्स-शोरूम कीमत
(Ex-showroom price of the vehicle)
एक्स-शोरूम कीमत पर परिकलित कर की दर
(Tax rate calculated on ex-showroom price)
1 लाख रुपये तक की कीमत8%
1 लाख रुपए से रु. 8 लाख रुपए के बीच9%
8 लाख रुपए से 15 लाख रुपए के बीच10%
15 लाख रुपये से ऊपर की कीमत12%

बिहार में वाणिज्यिक वाहनों के लिए रोड टैक्स (Road Tax for Commercial Vehicles)

वाहन की एक्स-शोरूम कीमतएक्स-शोरूम कीमत पर परिकलित कर की दर
1 लाख रुपये तक8%
1 लाख रुपए से रु. 8 लाख रुपए के बीच9%
8 लाख रुपए से 15 लाख रुपए के बीच10%
15 लाख रुपये से ऊपर की कीमत12%

मोटर कैब ,माल ढुलाई,ड्राइवर और कंडक्टर के अतिरिक्त अन्य परिवहन वाहनों के लिए टैक्स –

बैठने की क्षमता (seating capacity)साधारण बस और सेमी डीलक्स बस कीमतडीलक्स बस (रु.) और वोल्वो, मर्सिडीज और अन्य समकक्ष बसें
13 से 26 सीटों की क्षमतासाधारण बस के लिए 550 रुपए प्रति सीट
 सेमी डीलक्स बस -675 रुपए प्रति सीट
डीलक्स बस -785 रुपए प्रति सीट
वोल्वो, मर्सिडीज और अन्य समकक्ष बसें– 1300 रुपये प्रति सीट
27 से 32 सीटों की क्षमतासाधारण बस के लिए – 600 रुपए प्रति सीट
सेमी डीलक्स बस 750 रुपए प्रति सीट
डीलक्स बस (रु.) -860 रुपए प्रति सीट
वोल्वो, मर्सिडीज और अन्य समकक्ष बसें 1300 रुपये प्रति सीट
32 से अधिक सीटों की क्षमतासाधारण बस के लिए 700 रुपए प्रति सीट सेमी डीलक्स बस के लिए 870 रुपए प्रति सीटडीलक्स बस (रु.) -1025 रुपए प्रति सीट
वोल्वो, मर्सिडीज और अन्य समकक्ष बसें 1300 रुपये प्रति सीट

बिहार रोड टैक्स ऑनलाइन कैसे भरें 2023

रोड टैक्स को जमा करना काफी आसान और सुविधाजनक है। आपको परिवहन विभाग कार्यालय जाने की आवश्यकता नहीं है। आप नीचे दिए गए प्रोसेस से बिहार रोड टैक्स ऑनलाइन भुगतान (Bihar Road Tax online Payment) कर सकते हैं –

  • स्टेप -1: सबसे पहले आपको सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ,भारत सरकार की ऑफिसियल वेबसाइट parivahan.gov.in पर विजिट करना है।
  • जैसे ही आप वेबसाइटपर पहुँचते हैं आपकी स्क्रीन पर इसका होम पेज खुलेगा।
  • यहाँ से आपको मेनूबार में vehicle related services का ऑप्शन मिलता है इसपर क्लिक करें। online bihar road tax
  • अब नए पेज पर आपको अपने state /राज्य का नाम सेलेक्ट करना है।
  • अपने राज्य /स्टेट का नाम चुन लेने के बाद अब आपकी स्क्रीन पर नया पेज खुलता है।
  • अब नए पेज पर आपको अपना road tax online जमा करने के लिए अपना vehicle registration number डालना है और नीचे दिए proceed बटन पर क्लिक करना है। bihar road tax online payment
  • जैसे ही आप प्रोसेड पर क्लिक करेंगे आपकी स्क्रीन पर आपके वाहन संख्या और आरटीओ की जानकारी देखने को मिल जाएगी। यहाँ आपको प्रोसीड बटन पर क्लिक करना है।
  • अब आपके स्क्रीन पर नया पेज खुलेगा जहाँ आपको व्हीकल से सम्बंधित विकल्प (Vehicle related services) देखने को मिल जायेंगे।

स्टेप -2 :pay your tax के ऑप्शन पर क्लिक करें

  • Vehicle related services पर क्लिक करने के बाद आपको pay your tax के विकल्प पर क्लिक कर लेना है।
  • क्लिक करते ही अगले पेज पर online application (road tax) का पेज आ जाता है ,यहाँ आपको validate registration no /chasi number के बटन पर क्लिक करना है।
  • अब आपको अगले पेज पर आपको vehicle owner (वाहन के मालिक) का मोबाइल नंबर भरना है और generate OTP के बटन पर क्लिक है । online application road tax bihar
  • अब आपके मोबाइल पर आपको एक ओटीपी प्राप्त होता है इसे भरें और submit बटन पर क्लिक करें।
  • जैसे ही आप सबमिट पर क्लिक करेंगे। आपकी स्क्रीन पर आपके वाहन से जुडी जानकारी आ जाती है।

step -3 :tax mode चुनें

  • अब आपको नीचे की ओर road tax भरने के लिए tax mode जैसे -yearly ,quarterly ,lifetime किसी भी एक चुन लेना है। road tax bihar tax mode online
  • जैसे ही आप tax mode चुन लेंगें आपके सामने उससे सम्बंधित जानकारी आ जाती है। यहाँ से आप tax amount देख सकते हैं।
  • इसी पेज पर आपको नीचे road tax pay करने के लिए proceed बटन पर क्लिक करना है। payment online bihar road tax
  • अब आपकी स्क्रीन पर टैक्स से जुडी डिटेल्स आ जाती है जहाँ आप टैक्स अमाउंट ,पेनल्टी आदि देख सकते हैं।
  • अब आपको इसी पेज पर नीचे दिए गए confirm payment का बटन पर क्लिक करना है।

स्टेप -4 :payment gateway को सेलेक्ट करें

  • अब आपकी स्क्रीन पर payment gateway को सेलेक्ट करने के लिए एक पेज खुलता है। यहाँ आपको पेमेंट आईडी ,अमाउंट ,और पेमेंट गेटवे को सेलेक्ट करना है।
  • term and conditions पर टिकमार्क करें और अंत में आपको नीचे दिए continue बटन पर क्लिक करना है।
  • अब आपके सामने पेमेंट करने के लिए कई सारे विकल्प खुल जाते हैं आप यहाँ से अपनी सुविधानुसार पेमेंट का ऑप्शन चुन सकते हैं।
  • अब जैसे ही आप अपना पेमेंट मेथड चुन लेंगे आपकी स्क्रीन पर payment details खुल जाएगी यहाँ से आपको confirm के बटन पर क्लिक करना है।
  • अब अगले पेज खुलेगा जहाँ आपको continue पर क्लिक करना है। अब नए पेज पर आपको payment के लिए पूछी जानकारी को भरना है।
  • अब आपको make payment पर क्लिक करना है। अब आपकी स्क्रीन पर पेमेंट से जुडी जानकारी आ जाएगी। आपको यहीं पर payment successfully done का मैसेज मिल जाता है।
  • इस प्रकार से आप बिहार रोड टैक्स 2023 ऑनलाइन भर सकेंगे।

List of RTOs in Bihar (बिहार में आरटीओ ऑफिस)

बिहार राज्य में विभिन्न क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय में जाकर आप अपना रोड टैक्स जमा करने हेतु फॉर्म प्राप्त कर सकते हैं। आप नीचे दिए क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय में से किसी एक में जाकर Road tax submit करने के लिए form ले सकते हैं। -जैसे ही आप इस फॉर्म को भरकर रोड टैक्स का भुगतान कर लेंगें आपको इसकी रसीद ले लेनी है।

आरटीओ स्थान (rto location)आरटीओ कोड
पटनाBR01
गयाBR02
BhojpurBR03
MadhubaniBR32
MotihariBR05
छपराBR04
MuzaffarpurBR06
भागलपुरBR10
Vaishali districtBR31
SitamarhiBR30
KhagariaBR34
मुंगेरBR08
KishanganjBR37
Darbhangaबीआर07
कटिहारBR39
ArariaBR38
SamastipurBR33
MadhepuraBR43
PurneaBR11
बेतियाBR22
SaharsaBR19
जमुईBR46
नालंदाBR21
LakhisaraiBR53
भापBR44
किनाराBR51
SupaulBR50
DehriBR24
JehanabadBR25
शेखपुराBR52
AurangabadBR26
SheoharBR55
RohtasBR57
बबुआBR45
नवादाBR27
GopalganjBR28
अरवलBR56
सिवानBR29

बिहार रोड टैक्स ऑनलाइन कैसे भरें 2023 से सम्बंधित अक्सर पूछे जाने वाले सवाल (FAQs)-

सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय की आधिकारिक वेबसाइट क्या है ?

ministry of road transport & highways की ऑफिसियल वेबसाइट parivahan.gov.in है।

bihar में ऑनलाइन road tax कैसे भरें ?

आप बिहार में ऑनलाइन रोड टैक्स को ऑफलाइन या ऑनलाइन दोनों ही तरीकों से भर सकते हैं। ऑनलाइन रोड टैक्स भरना के लिए आपको सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय की आधिकारिक वेबसाइट parivahan.gov.in पर विजिट करना है। यहाँ से आप online vehicle related services पर जाकर अपने राज्य का नाम डालकर रोड टैक्स जमा करने की प्रक्रिया पूरी कर सकेंगे। ऊपर आर्टिकल में स्टेप बाई स्टेप इसके बारे में बताया गया है।

bihar road tax को ऑनलाइन अपडेट होने में कितना समय लगता है ?

बिहार रोड टैक्स को online update होने में 5 से 7 दिन का समय लग सकता है।

Leave a Comment