अमूल Products फ्रैंचाइज़ी कैसे शुरू करे 2023 में पूरी जानकारी Amul Franchise Hindi

अमूल जो की भारत की सबसे प्रसिद्ध कंपनियों में से एक है। इसकी स्थापना साल 1946 में गुजरात के आनंद में की गयी थी। इस कंपनी द्वारा कई उत्पादों को बेचा जाता है आज यह देश का लीडिंग ब्रांड है।

amul company के प्रोडक्ट की मांग हमेशा रहती है। अमूल कम्पनी द्वारा फ्रैंचाइज़ी के माध्यम से अपने उत्पादों को देश के हर कोने तक पहुंचाने का प्रयास किया जा रहा है। आप भी इस अमूल Products फ्रैंचाइज़ी शुरू कर काफी मुनाफा कमा सकते हैं।

कम लागत के साथ यदि आप अपना बिजनेस शुरू करने की सोच रहे हैं तो आप Amul Franchise को शुरू कर अच्छा-खासा मुनाफा कमा सकेंगे।

अमूल Products फ्रैंचाइज़ी कैसे शुरू करे 2023 में पूरी जानकारी Amul Franchise Hindi
Amul Franchise in Hindi

आज हम आपको अमूल Products फ्रैंचाइज़ी कैसे शुरू करे (Amul Franchise Hindi)के बारे में बताने जा रहे हैं। अमूल की फ्रेंचाइजी से आपको क्या लाभ होगा कैसे आप इसके लिए अप्लाई कर सकेंगे इन सभी की जानकारियों आपको दी जाएगी।

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

Table of Contents

अमूल क्या है?

Amul का पूरा नाम Anand milk union limited है। जो की भारत की सबसे बड़ी फूड ब्रांड है जिसने भारत को दुनिया में सबसे बड़े दूध उत्पादक के रूप में उभरने में मदद की है। अमूल द्वारा कई प्रोडक्ट को आज के समय में बनाया जाता है यह सिर्फ दूध ही नहीं ,बल्कि दही ,मक्खन ,आइसक्रीम ,मिल्क मेट आदि प्रोडक्ट को बनाता है।

Anand milk union limited (AMUL) देश के दूध की राजधानी आणंद में स्थित है यह शहर अहमदाबाद से लगभग 100 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। देश की सबसे प्रसिद्ध डेरी अमूल की स्थापना 1946 में हुयी थी।

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

यदि आप कम निवेश में अधिक पैसा कमाना चाहते है तो आप इन 5 तरह के व्यवसाय करके हर महीने अच्छी कमाई कर सकते है।

Key Highlights of Amul the taste of India

नामअमूल  (आणंद सहकारी दुग्ध उत्पादक संघ)
उद्योगडेरी /एफएमसीजी (fast -moving consumer goods)
अमूल की स्थापना14 दिसंबर 1946
किसके द्वारा स्थापितत्रिभुवंदास पटेल
अमूल का मुख्यालयआनंद (गुजरात)
Amul के प्रमुख व्यक्तिChairman, Gujarat Co-operative Milk Marketing Federation Ltd. (GCMMF)
अमूल के प्रमुख उत्पाददूध के पाउडर, मक्खन (बटर), घी, चीज, आइस क्रीम, पनीर, 
गुलाब जामुन, दही, चॉकलेट, श्रीखण्ड, न्यूट्रामूल 

फ्रेंचाइजी क्या होती है?

Franchise वह होती है जिसमे आपको किसी Famous Brand के उत्पादों को बेचने या उसके प्रचार के लिए अपने दुकान या शोरुम में उसे बेचना होता है जिससे आपको मुनाफा तो होता ही यही कंपनी को भी अपने उत्पादों को हर व्यक्ति तक पहुंचाने में आसानी होती है।

किसी कंपनी की Franchise लेने से आपको कई फायदे होते हैं आपको उस कंपनी के product खुद नहीं बनाने होते न ही आपको इसके लिए परेशान होनी की जरुरत होती है।

आप जिस भी company की franchise लेते हैं उसी कंपनी का franchise owner आपको सभी जरुरी सेवाओं /सुविधायें को प्रदान करता है। आपको सिर्फ उस कंपनी की फ्रेंचाइजी लेने के बाद उसके उत्पादों को बेचना होता है।

Franchise का मतलब है आप किसी कंपनी या किसी ब्रांड के उत्पादों को (product & services) को बेचने का क़ानूनी अधिकार रखते है।

Amul Franchise कैसे मिलेगी?

यदि आप भी अपना बिजनेस शुरू करने की सोच रहे हैं और छोटे निवेश में अधिक कमाई चाहते हैं तो आप डेरी प्रोडक्ट की प्रसिद्ध कंपनी अमूल के साथ बिजनेस कर सकते हैं।

Amul Franchise लेना आपके लिए फायदा का सौदा हो सकता है। AMUL की फ्रेंचाइजी लेना आसान है इस कारोबार में आपको किसी अनुभव की जरुरत नहीं है बस आपको मार्केटिंग की समझ होनी चाहिए।

देश में अमूल दूध, दुग्ध उत्पादन का एक जाना माना नाम है ऐसे में इसकी Franchise लेना फायदे का सौदा हो सकता है।

कंपनी द्वारा फ्रेंचाइजी देने के लिए किसी से भी लॉएल्टी नहीं मांगती है और न ही लाभ में हिस्सा मांगती है। ऐसे में आपके लिए Amul Franchise लेकर अपना बिजनेस शुरू करने में कई लाभ प्राप्त होंगे।

इसी तरह से आप मदर डेरी फ्रेंचाइजी का व्यवसाय करके भी हर महीने हजारों रुपये की कमाई कर सकते है। बिज़नेस शुरू करने से पहले इसके निवेश के बारें में जान ले।

Types of Amul Franchise

अमूल कंपनी दो तरीके की फ्रेंचाइजी देता है जिसमें से एक है Amul outlet (अमूल आउटलेट) तथा दूसरी Amul ice-cream scoop in parlor शामिल है।

1.Amul outlet (अमूल आउटलेट) -इसमें अमूल रेलवे पार्लर या अमूल कियोस्क की फ्रेंचाइजी देता है। ऐसी Franchise लेने के लिए करीबन आपको 2 लाख रुपए तक के निवेश की आवश्यकता होगी।

इसमें नॉन रिफण्डेबल ब्रांड सिक्योरिटी के लिए 25 हजार रुपए लिए जाते हैं तथा रिनोवेशन पर 1 लाख रुपए और उपकरणों के लिए 75 हजार रुपए का खर्च आता है।

2. Amul ice-cream scoop in parlor- इस फ्रेंचाइजी के लिए आपको ज्यादा निवेश करना पड़ेगा। ऐसी फ्रेंचाइजी पर आपको करीबन 5 लाख रुपए का खर्चा आएगा।

इसमें आपको ब्रांड सिक्योरिटी के लिए 50 हजार रुपए देने होते हैं तथा रिनोवेशन के लिए आपको 4 लाख रुपए और उपकरणों (Equpment’s) जैसे फ्रिज, मिक्सी, तथा अन्य प्रकार के छोटे -मोटे सामान के लिए 1.50 लाख रुपए तक का खर्चा आएगा जिसके लिए आपको 1.50 लाख रुपए का निवेश करना होता है।

Amul Franchise में निवेश कितना होगा ?

अमूल की फ्रेंचाइजी लेकर कारोबार करना काफी सरल है ऐसा इसलिए है क्यूंकि अमूल कंपनी का कस्टमर बेस काफी बड़ा है और देश के हर कोने पर इस कंपनी के प्रोडक्ट की काफी डिमांड है।

अमूल के दुग्ध उत्पाद अपने नाम से ही काफी प्रसिद्ध हैं फ्रेंचाइजी लेने वालों को इसके प्रचार के लिए किसी प्रकार के खर्च की आवश्यकता नहीं होगी। देश के हर छोटे से छोटे शहरों में इसकी पहुंच है।

Amul Franchise लेने में आपको ज्यादा निवेश नहीं करना पड़ता है। आप लगभग 2 से 6 लाख रुपए में निवेश कर सकते हैं। इतने में ही आप आसानी से अमूल की Franchise लेकर अपना कारोबार शुरू कर सकेंगे।

अमूल Products फ्रैंचाइज़ी में मुनाफा कितना होगा?

आप अमूल Products फ्रैंचाइज़ी से हर महीने 5 से 10 लाख रुपए तक की बिक्री कर सकते हैं। आपको अमूल आउटलेट या पार्लर/क्‍योस्‍क के माध्यम से बेचे जाने वाले प्रोडक्ट्स पर अलग-अलग प्रकार के रिटर्न एमआरपी के आधार पर प्रदान किया जाता है।

अमूल कंपनी अपनी फ्रेंचाइजी लेने वालों को हर उत्पाद (product) पर minimum selling prize यानि की MRP के आधार पर कमीशन देता है। एक मिल्क के पैकेट पर 2.5 फीसदी ,दुग्ध उत्पाद (MILK PRODUCT) पर 10 फीसदी और आइसक्रीम पर आपको 20 फीसदी कमीशन अमूल द्वारा दिया जाता है।

उत्पाद का नाम (product name)एवरेज  रिटर्न्स ऑन  एमआरपी 
शेक्स,  पिज़्ज़ाज़, सैंडविचेज़, बर्गर, हॉट चॉकलेट ड्रिंक,कॉफी50%
प्री पैक्ड आइसक्रीम20%
कंपनी के अन्य उत्पादों पर10%

अमूल द्वारा ice-cream scoop in parlor Franchise वालों को रेसिपी बेस्ड ice-cream, Cake, pizza, hot chocolate drink पर 50 फीसदी तक का कमीशन दिया जाता है।

इसके आलावा अमूल द्वारा prepacked ice cream पर 20 फीसदी और अमूल उत्पादों पर 10 फीसदी कमीशन दिया जाता है।

Amul Products Franchise contact number

फ़ोन नंबर(+91) (2692) 258506, 258507 ,258508, 258509
Consumer helpline number1800-258-3333
FAX number(+91) (2692) 240208, 240185
contact number for inquiries regarding Amul parlor /franchise (फ्रेंचाइजी या पार्लर खोलने हेतु संपर्क नंबर)02268526666
पता (address)Gujarat Co-operative Milk Marketing Federation
PO Box 10, amul dairy Road,
Anand 388 001, Gujrat, India

अमूल फ्रैंचाइज़ी खोलने के कितने जगह की आवश्यकता होगी ?

अमूल कंपनी की फ्रैंचाइज़ी खोलने के लिए कंपनी ने कुछ शर्तें राखी हैं। यदि आप भी अमूल की फ्रेंचाइजी लेने के इच्छुक हैं तो आपको कंपनी की फ्रेंचाइजी खोलने के लिए जगह से जुडी शर्तों को जान लेना आवश्यक है।

Amul franchise खोलने के लिए आपके पास 150 वर्ग फुट की जगह का होना आवश्यक है। यदि आपके पास इतनी जगह है तो आप आसानी से अमूल की फ्रैंचाइज़ी ले सकेंगे। इसके आलावा अमूल आइसक्रीम पॉर्लर के लिए आपको कम से कम 300 वर्ग फुट जगह की आवश्यकता होगी।

अमूल फ्रेंचाइजी लेने के लिए जरुरी डॉक्यूमेंट (Important documents for Amul Franchise)
  • इसके लिए आपको अपना आईडी प्रूफ जैसे- आधार कार्ड, पैन कार्ड, वोटर आईडी (इनमें से कोई भी एक डाक्यूमेंट्स)
  • एड्रेस प्रूफ के रूप में आपको राशन कार्ड, बिजली बिल की कॉपी की आवश्यकता होगी
  • फोटोग्राफ,
  • ईमेल आईडी
  • फोन नंबर
  • Bank Account with Passbook
  • Property Document जैसे:-Complete Property Document with Title & Address
  • Lease Agreement
  • NOC

अमूल Products फ्रैंचाइज़ी लेने के लिए ऐसे करें आवेदन

  • अमूल कंपनी की ऑफिसियल वेबसाइट amul.com पर विजिट करना होगा।
  • अब होम पेज पर सबसे नीचे जाकर click continue to website के लिंक पर क्लिक करना होगा।
अमूल Products फ्रैंचाइज़ी कैसे शुरू करे 2022 में पूरी जानकारी Amul Franchise Hindi
  • अब आपको इस लिंक पर क्लिक करना है क्लिक करते ही आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा जहाँ आपकी स्क्रीन पर आपको अमूल के पार्लर खोलने से जुड़ी हर तरह की जानकारी पढ़ने को मिल जाएगी।
  • अमूल प्रिफर्ड आउटलेट या आइसक्रीम स्कूपिंग पार्लर को ओपन करने के लिए आपको 022-68526666 नंबर पर कॉल करना होगा।
  • 022-68526666 नंबर पर आप सोमवार से शनिवार तक सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक कॉल कर सकते हैं।
  • retail@amul.coop पर फ्रेंचाइजी की इन्क्वायरी के लिए मेल भी किया जा सकता है।
  • जैसे ही जगह और बाकी चीजें फाइनल हो जाएँगी आपको GCMMF Ltd. के नाम से चेक या डिमांड ड्राफ्ट से एक सिक्योरिटी डिपॉजिट जमा करना है। ।
  • आमूल पार्लर द्वारा सिक्योरिटी डिपॉजिट के लिए RTGS /NEFT के माध्यम से कोई भुगतान नहीं लिया जा सकता है।

आपको कंपनी के दिशानिर्देश अनुसार दुकान का रेनोवेशन (Renovation) करवाना होगा –

  • आपके द्वारा चुनी गयी दुकान जिसे आप Amul Franchise खोलने के लिए चुन रहे हैं उस दुकान का रेनोवेशन अमूल कंपनी द्वारा तय किये गए तरीके तथा डिजाइन के अनुसार होना चाहिए।
  • ऐसी कोई भी स्थिति जिसमें आपको Amul Franchise को बीच में ही बंद करना पड़े तो आपके द्वारा ब्रांड डिपॉजिट के तौर पर कंपनी को दिए गए रुपए आपको कंपनी द्वारा एक साल के बाद ही मिलेंगे।
  • ब्रांड डिपॉजिट (Brand Deposit time) – आपके द्वारा अमूल कंपनी को ब्रांड डिपॉजिट के तौर पर दिए गए रुपए /पैसों को अमूल कंपनी द्वारा एक साल के लिए अपने पास डिपॉजिट के रूप में रखा जायेगा।
  • Amul Franchise खुल जाने के बाद आपको इसके लिए काम पर भी कुछ लोगों की आवश्यकता होगी इन लोगों का वेतन और बाकि खर्चा आपको अपने ही मुनाफे से देना पड़ेगा।
  • अमूल प्रिफेयरड आउटलेट अमूल की सबसे कम लागत वाली फ्रेंचाइजी में से एक है। जिससे आपको काफी मुनाफा हो सकेगा।
  • आपके द्वारा अमूल कंपनी की फ्रेंचाइजी यदि प्राप्त कर ली जाती है तो आपको इसके बाद अमूल के प्रोडक्ट खरीदने के लिए यहाँ वहां भटकना नहीं पड़ेगा। आपको अमूल के प्रोडक्ट थोक डीलर द्वारा प्राप्त हो सकेंगे।
  • अमूल की फ्रेंचाइजी लेने के लिए आपको न्यूनतम 2 लाख रुपए और अधिकतम 6 लाख रुपए तक के निवेश की आवश्यकता होगी।
  • यदि आपके पास Amul Franchise को प्राप्त करने के लिए आवश्यक रुपयों की कमी होती है तो आप इसके लिए प्रधानमंत्री मुद्रा योजना का लाभ ले सकते हैं जिसके तहत आप फ्रेंचाइजी लेने हेतु कम ब्याज पर लोन ले सकेंगे।
  • यदि आप Amul Franchise Business को शुरू करना चाहते है तो आप भी प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तहत लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं।

Amul brands List

  • अमूल दूध (Uth milk, lactose free milk, Amul camel milk, Deshi A2 cow milk etc.)
  • ब्रेड स्प्रेड
  • बेवरेजेज
  • दही,
  • घी,
  • मिल्क पाउडर,
  • आइसक्रीम,
  • चीज़
  • चॉकलेट्स
  • पाउच मिल्क
  • अमूल प्रोटीन प्रोडक्ट्स
  • मिठाई मेट
  • हैप्पी ट्रीट्स
  • अमूल पीनट स्प्रेड
  • अमूल पुफलस
  • मिठाई रेंज
  • रोटी सॉफ्टनर
  • पंचामृत
  • अमूल सोर क्रीम
  • अमूल कैटल फीड
  • अमूल रेसिपीज
  • पनीर
  • फ्रेश क्रीम
  • चीज़ सॉस

Important Links –

अमूल पार्लर खोलने हेतु ऑनलाइन फॉर्म के लिए –यहाँ क्लिक करें
Amul पार्लर /फ्रेंचाइजी से सम्बंधित जानकारी के कांटेक्ट करने हेतु –यहाँ क्लिक करें
अमूल ब्रांड्स की लिस्ट देखने के लिए -यहाँ क्लिक करें
अमूल मिल्क प्रोडक्ट डिटेल्स के लिए- यहाँ क्लिक करें

अमूल Products फ्रैंचाइज़ी कैसे शुरू करे FAQs –

Gujarat Cooperative Milk Marketing Federation Ltd. का पता क्या है ?

Gujarat Cooperative Milk Marketing Federation Ltd. का पता Amul Dairy Road, Opp: Hotel Surabhi, Anand – 388001, Gujarat, India.

अमूल की ऑफिसियल वेबसाइट क्या है ?

अमूल आणंद सहकारी दुग्ध उत्पादक संघ की आधिकारिक वेबसाइट amul.com है।

amul parlor खोलने के लिए क्या करना होगा?

amul parlor खोलने के लिए आपको अमूल की आधिकारिक ग्राहक सेवा नंबर 02268526666 पर कॉल करना होगा।

क्या हम अमूल फ्रेंचाइजी को हासिल करने के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं ?

जी हाँ आप अमूल फ्रेंचाइजी के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं इसके लिए आपको ऑफिशियल वेबसाइट amul.com पर विजिट करना होगा।

अमूल की फ्रेंचाइजी प्राप्त करने के लिए कितने जगह की आवश्यकता होगी ?

आपको अमूल की फ्रेंचाइजी के लिए 100 स्क्वायर फीट से लेकर 150 स्क्वायर फीट की जगह की आवश्यकता होगी।

Leave a Comment