AG Delhi GPF Statement 2023- एजी दिल्ली जीपीएफ और वेतन पर्ची ऑनलाइन विवरण देखें

दिल्ली राज्य में अकाउंट जनरल को केंद्रीय राजस्व ऑडिट निदेशक के रूप में 1985 में स्थापित किया गया था। आपको बता दें की अकाउंट जनरल ऑफिस एजीसीआर भवन, इंद्रप्रस्थ एस्टेट, नई दिल्ली में स्थित है। यह कार्यालय 19 अक्टूबर 1993 से कार्यरत है। दिल्ली राज्य सरकार के सभी खर्चों और राजस्व के लेखा सम्बंधित कार्यों को संभालने की जिम्मेदारी अकॉउंटेट जनरल की होती है। एजी दिल्ली जीपीएफ और वेतन पर्ची ऑनलाइन विवरण (AG Delhi GPF Statement 2023 को आप coa.delhigovt.nic.in पर जाकर ले सकते हैं।

दिल्ली मुख्यमंत्री विज्ञान प्रतिभा परीक्षा योजना 2023

AG Delhi GPF Statement Online
AG Delhi GPF Statement – एजी दिल्ली जीपीएफ और वेतन पर्ची ऑनलाइन

आज के लेख में आपको हम AG Delhi GPF Statement 2023 ऑनलाइन कैसे देखें ? इसके बारे में जानकारी देंगे। दिल्ली जीपीएफ और वेतन पर्ची ऑनलाइन विवरण देखने के लिए आपको आर्टिकल के साथ बने रहना होगा।

AG Delhi GPF Statement 2023

अकॉउंटेट जनरल दिल्ली ने GPF (General Provident Fund) से जुडी सभी प्रकार की सुविधाओं को दिया गया है। इस वेबसाइट पर दिल्ली राज्य के अंतर्गत काम करने वाले कर्मचारी अपना GPF Statement online आसानी से check कर सकेंगे। कर्मचारी दिल्ली जीपीएफ और वेतन पर्ची ऑनलाइन विवरण जैसे वार्षिक विवरण, (Salary or Payslip) को डाउनलोड भी कर सकते हैं।

दिल्ली पुलिस या दिल्ली प्राधिकरण विभाग के ऑडिट करना का कार्य को भी अकॉउंटेट जनरल विभाग देखता है। नीचे आपको AG Delhi GPF Statement 2023 Details कैसे चेक करना है इसकी जानकारी दी गयी है।

यह भी जानें – दिल्ली डोर स्टेप डिलीवरी योजना 2023

एजी दिल्ली जीपीएफ और वेतन पर्ची ऑनलाइन विवरण देखें

यदि आपको भी दिल्ली पुलिस भविष्य निधि/ पीएफ विवरण को ऑनलाइन चेक करना है तो आपको AG Delhi GPF Statement चेक करने के लिए नीचे दी गयी प्रक्रिया को फॉलो करना होगा –

  • सबसे पहले आपको accountant general (audit) delhi की ऑफिसियल वेबसाइट agaudelhi.cag.gov.in पर विजिट करना होगा।
  • जैसे ही आप पोर्टल पर पहुंचते हैं आपके सामने इस पोर्टल का होम पेज खुल जायेगा।
  • होम पेज पर आपको मेनूबार में GPF /Pay slip का ऑप्शन मिलेगा। आपको इसपर क्लिक करना है। delhi gpf pay slip and statement
  • आप चाहें तो होम पेज पर ही दिए गए निम्नलिखित दो विकल्पों में से किसी एक पर क्लिक कर सकते हैं –
    1. GPF Statement of Personal In IA & AD posted in Delhi
    2. Payslip of the Employee of Audit Delhi
  • यदि आप GPF Statement पर क्लिक करते हैं आपको नए पेज पर अपना ट्रेज़री द्वारा दिया गया यूजर आईडी (User Id) और पासवर्ड डालना है। आप चाहें तो नया पासवर्ड भी बना सकते हैं।
  • अब आपको पासवर्ड दाल लेने के बाद submit बटन पर क्लिक कर लेने है।
  • आपके सामने एजी दिल्ली जीपीएफ स्टेटमेंट खुल कर आ जाएगी।

एजी दिल्ली वेतन पर्ची ऑनलाइन विवरण देखें

  • सबसे पहले आप accountant general (audit) delhi की ऑफिसियल वेबसाइट agaudelhi.cag.gov.in पर विजिट करें।
  • वेबसाइट पर आपको होम पेज पर ही दो लिंक /ऑप्शन दिखाई देंगे।
  • AG Delhi pay slip online देखने के लिए आपको Payslip of the Employee of Audit Delhi के लिंक पर क्लिक करने है।
  • अब नए पेज पर आपको यूजर आईडी और पासवर्ड डालना है।
  • अब submit पर क्लिक कर लेना है।
  • अगले पेज पर आपके वेतन पर्ची (पे-स्लिप) की जानकारी आ जाएगी।

नोट -एजी दिल्ली जीपीएफ और वेतन पर्ची ऑनलाइन विवरण को देखने के लिए एजी ऑडिट दिल्ली की ऑफिसियल वेबसाइट agaudelhi.cag.gov.in दी गयी है। आपको बता दें की यह वेबसाइट अभी काम नहीं कर रही है। आप डिजिलॉकर पर जाकर Delhi GPF Statement 2023 details को चेक कर सकते हैं।

Delhi GPF Statement 2023 details on digilocker

आप दिल्ली जीपीएफ और वेतन पर्ची ऑनलाइन विवरण डिजिलॉकर पर जाकर भी चेक कर सकते हैं इसके लिए नीचे दिए प्रोसेस को फॉलो करें –

  • सबसे पहले आपको अपने मोबाइल फ़ोन पर digilocker app को download करना है।
  • आप अपने आधार से डिजिलॉकर पर sign up कर सकते हैं इसके बाद अपना अकाउंट डिजिलॉकर पर बना लें।
  • अपने फ़ोन पर डिजिलॉकर पर अकाउंट बना लेने के बाद आपको इस एप्लीकेशन पर होम पेज पर अपने राज्य दिल्ली को चुन लेना है। ag delhi gpf statement online
  • अब आपके सामने इस नए पेज पर आपके राज्य की विभिन्न विभागों की सूची खुलकर आ जाती है।
  • यहाँ पर आपको directorate of Provident Fund का ऑप्शन भी मिल जायेगा। आपको इसपर क्लिक कर लेना है।
    delhi gpf online on digilocker
  • जैसे ही आप directorate of Provident Fund पर क्लिक करेंगे आपकी स्क्रीन पर नया पेज GPF Statement खुल जायेगा। आपको इसपर क्लिक कर लेना है।
  • अब आपकी स्क्रीन पर नया पेज ओपन होता है जहाँ आपको GPF (General Provident Fund) number और financial year (वित्तीय वर्ष) को चुन लेना है। delhi gpf online statement
  • जैसे ही आप इन दोनों ऑप्शन को चुन लेंगे आपको इसी पेज मरें डेक्लेरेशन पर टिक मार्क कर नीचे दिए Get Documents के बटन पर क्लिक कर लेना है।
  • जैसे ही आप Get Documents पर क्लिक कर देते हैं आपके फ़ोन पर आपका GPF Statement 2023 details आ जाएगी और यह आपके digilocker app के issued documents वाले सेक्शन में download हो जायेगा।
  • इस प्रकार से आप दिल्ली जीपीएफ और वेतन पर्ची ऑनलाइन विवरण देख सकेंगे और अपना Delhi GPF Statement 2023 download कर सकेंगे।

Delhi Accountant General Helpline number

  • Pay and Accounts Office New Delhi Address
  • कार्यालय का पता: एजीसीआर बिल्डिंग, आईपी एस्टेट, नई दिल्ली (110-002)
  • फोन नंबर: (+91) 11-23702267
  • ईमेल आईडी: bhaskarvk@cag.gov.in

AG Delhi GPF Statement 2023 सम्बंधित प्रश्नोत्तर (FAQs)-

किस प्रकार से AG Delhi GPF Statement 2023 को ऑनलाइन निकाला जा सकता है ?

आप एजी दिल्ली जीपीएफ और वेतन पर्ची ऑनलाइन विवरण या स्टेटमेंट को digilocker अप्प्स भी निकाल सकते हैं। आप या तो agaudelhi.cag.gov.in की वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।

दिल्ली अकाउंट जनरल के ऑफिस का एड्रेस क्या है?

दिल्ली अकाउंट जनरल के कार्यालय का पता “एजीसीआर बिल्डिंग आईपी स्टेट नई दिल्ली पिन नंबर 110002 है।

अकाउंट जनरल दिल्ली जीपीएफ और वेतन पर्ची पोर्टल का संपर्क नंबर क्या है?

अकाउंट जनरल दिल्ली जीपीएफ और वेतन पर्ची पोर्टल का संपर्क नंबर (+91) 11-23702267 है। इऔर ईमेल आईडी bhaskarvk@cag.gov.in है।

आशा करते हैं आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा। आर्टिकल में डिजिलॉकर से किस प्रकार Delhi GPF Statement चेक किया जा सकता इसका प्रोसेस बताया गया है। यदि आपके मन में दिल्ली वेतन पर्ची और जीपीएफ से सम्बंधित किसी भी प्रकार का कोई सवाल है तो आप हमे कमेंट सेक्शन में पूछ सकते हैं हम आपके सभी सवालों के जबाब देने की पूरी कोशिश करेंगे।

ऐसे ही जानकारियों और सरकारी और गैर सरकारी योजनाओं के बारे में जानकारी पाने के लिए pmmodiyojanaye.in को बुकमार्क करना न भूलें। लेख को अंत तक पढ़ने के लिए आप सभी का धन्यवाद !

Leave a Comment

Join Telegram