आधार कार्ड कस्टमर केयर नंबर, टोल-फ्री : (UIDAI) Aadhaar Card Customer Care Number Toll-Free

जैसे की आप सभी जानते हैं आधार आज के समय में किसी भी व्यक्ति की पहचान का प्रमुख दस्तावेज है। किसी भी कार्य के लिए Aadhaar Card एक प्राथमिक दस्तावेज है जिसकी सहायता से व्यक्ति की पहचान आसान हो जाती है। लेकिन अभी भी कई लोगों के आधार से जुडी कई समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। UIDAI द्वारा देश के सभी नागरिकों को आधार से जुडी किसी भी प्रकार की समस्या या शिकायत हेतु आधार कार्ड कस्टमर केयर नंबर or Aadhaar Toll-Free number को आधार की वेबसाइट uidai.gov.in पर उपलब्ध कराया गया है।

आधार कार्ड कस्टमर केयर नंबर
Aadhaar Card Customer Care Number

आपकी सुविधा के लिए हम नीचे लेख में आपको आधार कार्ड कस्टमर केयर और टोल-फ्री नंबर और मुख्यालय का पता आदि उपलब्ध करा रहे हैं ,आप इन नंबरों पर आधार से जुड़े सवाल कर सकते हैं और अपने सुझाव दे सकते हैं।

नाम, मोबाईल नंबर,जन्मतिथि से आधार कार्ड ऐसे डाउनलोड करें

आधार कार्ड कस्टमर केयर नंबर, टोल-फ्री नंबर

यूआईडीएएआई द्वारा देश के सभी नागरिकों के लिए आधार से सम्बंधित सवालों के लिए टोल फ्री नंबर प्रदान किये हैं जिनकी सहायता से आप अपने आधार से जुड़े सवालों के जबाब पा सकते हैं। आप UIDAI Aadhaar पोर्टल पर दिए Customer Care Number में अपनी शिकायत दर्ज कर सकते हैं साथ ही अपने सुझाव भी Aadhaar Toll Free Number पर कॉल कर दे सकते हैं।

आप आधार नामांकन या आधार की अन्य सेवाओं या प्रश्नों का जबाब और शिकायतों हेतु टोल फ्री नंबर 1947 या 1800-300-1947 में कॉल या [email protected] पर ईमेल कर प्राप्त कर सकते हैं। इन नंबर के अतिरिक्त uidai के कई क्षेत्रीय कार्यालय हैं जहाँ से आप संपर्क कर सकते हैं जिसकी लिस्ट आर्टिकल में उपलब्ध कराई गयी है।

UIDAI ने नया चैटबॉट “आधार मित्र” लांच किया

UIDAI Aadhaar Card Customer Care Number Toll-Free

आधार का कस्टमर केयर टोल फ्री नंबर1947 , 1800 300 1947
Unique Identification Authority Of India headquarters Government of India Bangla Sahib Rd, Behind Kali Mandir, Gole Market,
New Delhi – 110001
aadhaar UIDAI email id [email protected]
UIDAI Official website uidai.gov.in

पीएम किसान योजना आधार लिंक कैसे करें जाने यहाँ

यूआईडीएआई मुख्यालय (UIDAI headquarter)

नागरिक आधार से जुडी समस्या,शिकायत या किसी भी प्रकार के सवालों का जबाब पाने के लिए आप यूआईडीएआई मुख्यालय में जाकर संपर्क कर सकते हैं। UIDAI headquarter का address नीचे दिया गया है –

भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण
भारत सरकार
तीसरी मंजिल, टॉवर II, जीवन भारती बिल्डिंग,
कनॉट सर्कस, नई दिल्ली – 110001
फोन: 011-23466899

इसे भी जानें – आधार कार्ड में अपना नाम कैसे सुधारें

Aadhaar UIDAI regional contact number

UIDAI द्वारा आधार से जुड़े कार्यों के प्रबंधन और निगरानी हेतु देश में कई regional Aadhaar Center स्थापित किये हैं। आधार के कई क्षेत्रीय केंद्रों में लोगों की आधार से जुडी समस्या या शिकायत के निवारण के लिए कई Grievance Redressal Unit को स्थापित किया गया है। नीचे टेबल में आधार के क्षेत्रीय केंद्र और उनके कॉस्टमर केयर नंबर ,ईमेल आईडी और एड्रेस को दिया गया है –

क्षेत्रीय केंद्रटेलीफोन नंबरई-मेलपता
हैदराबाद040-23739266[email protected]छठा फ्लोर, ईस्ट ब्लॉक, स्वर्ण जयंथी कॉम्प्लेक्स, बगल में, मातृअम, हैदराबाद हैदराबाद -500 038, तेलंगाना राज्य
नई दिल्ली011-23481126ग्राउंड फ्लोर, प्रगति मैदान मेट्रो स्टेशन, नई दिल्ली -110001
चंडीगढ़0172-2711947[email protected]एससीओ 139-141, तीसरी और चौथी मंजिल, सेक्टर 17-सी, चंडीगढ़ -160017
मुम्बई1947[email protected]UIDAI क्षेत्रीय कार्यालय, 7 वीं मंजिल, MTNL एक्सचेंज बिल्डिंग, GD. सोमानी मार्ग, कफ परेड, मुंबई – 400 005
रांची0651-6450145[email protected]UIDAI क्षेत्रीय कार्यालय, पहली मंजिल, RIADA केंद्रीय कार्यालय भवन नामकुम औद्योगिक क्षेत्र, STPI लोवाडीह के पास, रांची 834 010
गुवाहाटी0361-2221819[email protected]ब्लॉक- V, फर्स्ट फ्लोर, HOUSEFED कॉम्प्लेक्स, बेलटोला-बसिस्ता रोड,
दिसपुर, गुवाहाटी – 781-006
गुरुग्राम0124-2678306[email protected]यूआईडीएआई डेटा सेंटर, प्रौद्योगिकी केंद्र-कार्यालय परिसर प्लॉट नंबर 1,
सेक्टर-एम 2, आईएमटी मानेसर, मानेसर (गुरुग्राम) – 122050
लखनऊ0522-2304979(एनरोलमेंट),
0522-2304978 (SSUP)
[email protected]UIDAI क्षेत्रीय कार्यालय, 03 वीं मंजिल,स्टेट कंस्ट्रक्शन एंड इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कारपोरेशन लिमिटेड बिल्डिंग, TC -46 / V, विभूति खंड, गोमती नगर, लखनऊ – 226 010
बैंगलोर080-22340104[email protected]खनीज भवन, नंबर 49, तीसरी मंजिल, साउथ विंग रेस कोर्स रोड, बेंगलुरु – 560001

आधार कार्ड कस्टमर केयर नंबर से जुड़े सवाल /जबाब (FAQs)-

यूआईडीएआई Aadhaar Consumer Number Toll-Free क्या है ?

आधार कार्ड कस्टमर केयर नंबर, टोल-फ्री नंबर 1947 या 1800-300-1947 है। इन नंबर पर आप आधार से जुड़े किसी भी समस्या के लिए संपर्क कर सकते हैं।

uidai आधार का ईमेल आईडी क्या है?

[email protected] पर आप आधार से जुडी शिकायत या समस्या के समाधान हेतु

हम आधार कार्ड से जुडी किसी प्रकार की शिकायत के लिए कहाँ संपर्क करें ?

आप यूआईडीएआई की ऑफिसियल वेबसाइट पर और शिकायत हेतु फॉर्म भर सकते हैं या आप चाहें तो आधार के टूल फ्री नंबर 1947 पर कॉल कर सकते हैं या फिर [email protected] पर ई-मेल कर सकते हैं।

यूआयडीएआय मुख्यालय कार्यालय का पता क्या है ?

Aadhaar UIDAI के मुख्यालय का पता -भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण भारत सरकार तीसरी मंजिल, टॉवर II, जीवन भारती बिल्डिंग,कनॉट सर्कस, नई दिल्ली – 110001 ,फोन: 011-23466899 है।

मैं आधार कार्ड से जुडी जानकारी कैसे प्राप्त कर सकता हूँ ?

आप आधार की ऑफिसियल वेबसाइट पर आधार से जुडी सेवाओं का लाभ ले सकते हैं। आधार की ऑफिसियल वेबसाइट पर नागरिकों को आधार से जुडी समस्या या शिकायत के लिए aadhar Customer Care Number Toll-Free नंबर दिया गया है। आर्टिकल में आपको आधार कार्ड टोल फ्री नंबर दिया गया है आप इसकी सहायता से अपने आधार की समस्या हेतु कॉल कर सकते हैं।

Leave a Comment

Join Telegram