महाराजा एक्सप्रेस ट्रेन की जानकारी: देश की सबसे महँगी ट्रेनों में से है महाराजा एक्सप्रेस ट्रेन। नाम तो सुना ही होगा इसका एक वीडियो सोशल साइट पर खूब वायरल हो रहा है इस ट्रैन की सुविधाएं किसी राजा महाराजा के महलो से कम नहीं है इस ट्रैन की सुविधा और टिकट की कीमत सुन कर आप सब के होश उठ जाएंगे। ट्रैन के टिकट की कीमत 5 लाख से 20 लाख तक है भारतीय रेल द्वारा चलाई जाने वाली विलासिता ट्रैन की शुरूआत 2010 में हुई थी इसमें यात्री की हर सुख-सुविधा का अच्छे से ध्यान रखा जाता है इस ट्रैन की खूबसूरती और सुविधा को देख कर आपको लगेगा कि आप किसी 5 स्टार होटल में आये हुए है।
इस ट्रैन में 23 डिब्बे है जिसमे 88 यात्री एक साथ यात्रा कर सकते है यदि आप भी महाराजा एक्सप्रेस ट्रेन लग्जरी सुविधाओं (Luxurious Facility) से भरी ट्रैन में यात्रा करना कहते है तो उससे पहले ट्रैन से जुडी सभी बातों को जान लेना बेहद जरुरी है आइये जाने है महाराजा एक्सप्रेस ट्रेन की जानकारी और सुविधा के बारें में इसके लिए हमारे आर्टिकल को पूरा पढ़े।
Table of Contents
महाराजा एक्सप्रेस ट्रेन (Luxury Train Maharaja Express)
महाराजा एक्सप्रेस ट्रैन का संचालन इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन यानी आईआरसीटीसी (IRCTC) द्वारा होता है ये एशिया की सबसे महंगी ट्रेन है ये ट्रेन देश के चार अलग-अलग रास्तों से हो कर गुजरती है अगर आप घूमना चाहते है तो किसी भी एक रास्ते का चयन कर सकते है इस ट्रेन में हर डिब्बे में बड़ी-बड़ी खिड़किया, मिनी बार, वाईफाई, लाइव टीवी, एयर कंडिशिनिंग और डीवीडी प्लेयर सभी सुविधा से भरा हुआ है इस ट्रेन के टिकट की शुरुआती कीमत 5 लाख से 20 लाख तक है महाराजा एक्सप्रेस ट्रेन को विश्व की 25 सबसे महंगी ट्रेनों में गिना गया है महाराजा एक्सप्रेस ट्रेन पहली बार 30 सितंबर को दिल्ली से मुंबई रवाना हुई।
इसे भी जाने:- घूमने की लाजवाब और बेहतरीन जगहें
महाराजा एक्सप्रेस ट्रेन यात्रा
इस Luxurious train में आप कई दिनों तक यात्रा कर सकते है कई खूबसूरत जगहों का आनंद उठा सकते है आइये जानते है कुछ मुख्य स्थानो में से Luxury Train Maharaja Express से कितनी जगह और कितने दिनों तक यात्रा कर सकते है –
नाम | दिन | स्थान (रास्ता ) |
हेरिटेज ऑफ़ इंडिया यात्रा | 8 दिन 7 रात | मुंबई – अजंता – उदयपुर – जोधपुर – बीकानेर – जयपुर – रणथंभौर – आगरा – नई दिल्ली |
ट्रेज़र्स ऑफ इंडिया | 4 दिन 3 रात | दिल्ली-आगरा-रणथंभौर-जयपुर-दिल्ली |
इंडियन स्प्लेंडर यात्रा | 8 दिन 7 रात | दिल्ली-आगरा-रणथंभौर-जयपुर-बीकानेर-जोधपुर-उदयपुर-बालासिनोर-मुंबई |
इंडियन पैनोरमा | 8 दिन 7 रात | दिल्ली- जयपुर- रणथम्बोर- फतेहपुर सीकरी- आगरा- ग्वालियर- ओरछा- खजुराहो- वाराणसी- लखनऊ- दिल्ली |
महाराजा एक्सप्रेस ट्रेन की सुविधा
- रात्रियों को अपनी पसंद के अनुसार भारतीय खाना और विदेशी खाने की सभी सुविधा है
- यात्रियों के सोने के लिए 14 केबिन है हर केबिन में फ़ोन ,इंटरनेट, टीवी और इलेक्ट्रॉनिक लॉकर की सुविधा है
- यहाँ पर मिनी बार भी है जहाँ पर हर तरह की महँगी ब्रांड शराब है जो दुनिया के सबसे महंगी ब्रांडो में से है। धूम्रपान भी कर सकते है इसके अलावा उनके मनोरंजन के लिए कैरम, चेस, और कई तरह के खेल भी रखे है।
- ट्रेन के माहौल को खुशबूदार बनाने के लिए एक अलग तरह का इत्र छिड़का जाता है
- ट्रेन की अलग-अलग वस्तु को दिखाने के लिए गार्ड्स भी रखे गए है जिनकी भाषा अंग्रेजी होती है
- ट्रेन की तरफ से कुली की व्यवस्था है जो यात्री का सामना उतारने और निकालने का काम करता है
- ट्रेन के अंदर एक पूरा डिब्बा रेस्टोरेंट के लिए है खाना में कई तरह के व्यंजन बनते है जो बहुत ही लजीज और बेहतरीन होते है इतना ही नहीं जिन बर्तनों में खाना परोसा जाता है उन पर सोने और चांदी की परत चढ़ाई जाती है जिससे खाने का स्वाद और बढ़ जाता है
इसे भी जानें:- भारत में गर्मियों में घूमने की 10 अच्छी जगहें
महाराजा एक्सप्रेस ट्रेन (Luxurious Rooms)
- डीलक्स रूम – महाराजा एक्सप्रेस ट्रेन में 20 डीलक्स केबिन हैं, 20 केबिन में 40 लोगो की व्यवस्था की हुई है। ये केबिन हर खुश-सुविधा से भरा हुआ है यहाँ पर आपको डबल बेड के साथ LCD टीवी, इंटरनेट, DVD प्लेयर, बटलर, AC, अलमारी और बाथरूम में गर्म और ठंडे पानी की सुविधा आदि सुविधाएं मिलेगी।
- जूनियर स्वीट – महाराजा एक्सप्रेस ट्रेन में 18 जूनियर स्वीट है, इसमें 36 लोग आराम से रह सकते है ये भी काफी आरामदायक है बाहर का सुन्दर दृश्य देखने के लिए बड़ी – बड़ी खिड़किया है यहाँ हलके रंगों की कलाकारी की हुई है मानो कोई चित्रकारी हो। इस रूम में भी डबल बेड के साथ टीवी, इंटरनेट, DVD प्लेयर, बटलर, AC, अलमारी और बाथरूम में गर्म और ठंडे पानी की सुविधा है इसके अतिरिक्त यात्रियों की सुरक्षा के लिए कैमरे और तबियत ख़राब होने पर डॉक्टर की टीम रखी है
- स्वीट – महाराजा एक्सप्रेस में 4 स्वीट है, 4 स्वीट केबिन में 8 लोगो की व्यवस्था की हुई है इसमें राजा महाराजा जैसे आधुनिक सुख-सुविधा है इस स्वीट में महंगे फर्नीचर और सुन्दर कलाकारी, अलग तरीके से सजावट गई, इसके साथ डबल बेड के साथ टीवी, DVD प्लेयर, बटलर, इंटरनेट, AC, मिनी बार व बाथटब और गर्म-ठंडे पानी की सुविधा है डॉक्टर की सुविधा के साथ स्मोक अलार्म भी है
- प्रेसिडेंशियल स्वीट – इस ट्रेन में 1 प्रेसिडेंशियल स्वीट है, जिसमे 2 लोग आराम से रह सकते है, प्रेसिडेंशियल स्वीट को नवरत्न भी कहा जाता है इसमें दो बैडरूम, बाथरूम, टरनेट, DVD प्लेयर, बटलर, AC,अलमारी और बाथरूम में गर्म-ठंडे पानी की सुविधा, सोफे, लिविंग हॉल, बार और कैमरे की सुविधा है साथ में डॉक्टर और स्मोक अलार्म की सुविधा भी है।
Luxury Train Maharaja Express awards
- 2016 – सेवन स्टार लग्जरी अवार्ड
- 2016 – लक्ज़री ट्रेन अवार्ड्स
- 2016- लक्जरी हॉस्पिटैलिटी एंड लाइफ स्टाइल अवार्ड्स
- 2017 – महाराजा एक्सप्रेस ऑफ़ वर्ल्ड ट्रैवल अवार्ड्स
महाराजा एक्सप्रेस ट्रेन टिकट कीमत
महाराजा एक्सप्रेस ट्रेन | व्यक्ति | डीलक्स केबिन | जूनियर स्वीट | स्वीट | प्रेसिडेनशियल स्वीट |
इंडियन स्प्लेंडर यात्रा (8 दिन 7 रातें) | डबल | 798699 | 1263494 | 1843153 | 165414 |
हेरिटेज ऑफ़ इंडिया यात्रा (8 दिन 7 रातें) | डबल | 913562 | 1320926 | 1843153 | 165414 |
जेम्स ऑफ़ इंडिया (4 दिन 3 रातें) | डबल | 514212 | 661130 | 1015069 | 1722947 |
जेम्स ऑफ़ इंडिया (4 दिन 3 रातें) | डबल | 514212 | 661130 | 1015069 | 1722947 |
Luxury Train Maharaja Express Registration
अगर आप भी महाराजा एक्सप्रेस ट्रेन से देश के सुन्दर दार्शनिक स्थल और महलों के समान ट्रेन में यात्रा करना चाहते है तो उसकी वेबसाइट जो नीचे बताई गयी है उस वेबसाइट पर जा कर अपनी बुकिंग करवा सकते है। यदि आप महाराजा एक्सप्रेस ट्रेन से जुडी अधिक जानकारी लेना चाहते है तो उसकी ऑफिसियल वेबसाइट the-maharajas.com पर जाकर ले सकते है। इसके अलावा आप इस नंबर पर भी संपर्क कर सकते है यात्रा संबंधी सलाह के +919717635915
इसे भी जानें:- हवाई यात्रा (फ्लाइट) में एक व्यक्ति कितना सामान ले जा सकता है
महाराजा एक्सप्रेस ट्रेन जुड़े सवालों के जवाब (FAQs)
महाराजा एक्सप्रेस ट्रेन की शुरुआत कब से हुई?
2010 से महाराजा एक्सप्रेस ट्रैन की शुरुआत हुई।
महाराजा एक्सप्रेस ट्रेन की ख़ास बात क्या है?
ये ट्रेन अन्य ट्रेनों के मुकाबले बहुत अलग है ये आधुनिक सुख-सुविधा से भरा हुआ है यहाँ के रूम में डबल बीएड के साथ LCD टीवी, बटलर, इंटरनेट, DVD प्लेयर, इंटरनेशनल फोन सुविधा, अलमारी, AC, बाथरूम, CCTV, डॉक्टर, स्मोक अलार्म की सुविधा है इसको चलता फिरता 5 स्टार होटल कहा जा सकता है ट्रेन के टिकट की कीमत 5 लाख से 20 लाख तक है।
एशिया की सबसे महंगी ट्रेन (Luxury Train Maharaja Express) का संचालन कौन करना है?
“इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन लिमिटेड” महाराजा एक्सप्रेस ट्रैन का संचालन करती है।
मुंबई से दिल्ली जाने के लिए कितने दिन का सफर करना पड़ेगा?
मुंबई से दिल्ली जाने के लिए 8 दिन और 7 रात का सफर करना होगा।
महाराजा एक्सप्रेस ट्रेन को 2011 में विश्व की कितनी सूची में नामांकित किया?
इस ट्रेन को विश्व की सबसे विलासिता वाली 25 ट्रेनों की सुची में नामांकित किया।