आपकी यूपीआई आईडी आपका एक एड्रेस होता है जो आपको upi में आइडेंटिफाई करता है। यदि आप किसी भी तरीके की मोबाइल ऑनलाइन पेमेंट एप्लीकेशन जैसे गूगल पे,फोनपे,पेटीएम आदि का उपयोग करते हैं तो यह पोस्ट आपके लिए ही है। आज के समय में मनी ट्रांसफर की यह एक आसान प्रक्रिया है, ऑनलाइन पेमेंट एप्लीकेशन जैसे phonepe या google pay में बैंक अकाउंट जोड़ने के लिए आपके बैंक में upi की सुविधा होनी जरुरी है। आज के इस लेख में हम जानेंगे की UPI ID क्या है? और इसे कैसे बनाया जाता है ,यूपीआई की पूरी जानकारी देने जा रहे हैं। UPI ID Ka Matlab Kya Hota Hai इसे आप आर्टिकल में आसानी से समझ पायेंगें।
Table of Contents
UPI ID क्या है?
सबसे पहले अपको यह जान लेना चाहिए की UPI ID क्या होता है। आज के समय में ऑनलाइन भुगतान प्रणाली में काफी तेजी देखने को मिली है। यूपीआई का पूरा नाम Unified Payment Interface है जिसे हिंदी में एकीकृत भुगतान इंटरफेस के नाम से जाना जाता है। यूपीआई को भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (NPCI) द्वारा विकसित किया गया है जोकि instant real time payment system है।
यूपीआई आज के समय की आवश्यकता है जैसे की आप सभी जानते हैं नेट बैंकिंग से मनी ट्रांसफर कर पाना एक जटिल प्रक्रिया है इसके विपरीत UPI एक सरल प्रक्रिया है जिसका आज के समय में हर व्यक्ति उपयोग करता है। upi एक ऐसा सिस्टम है जिसके द्वारा आप कभी भी कहीं भी अपने मोबाइल फ़ोन की सहायता से ऑनलाइन पेमेंट कर सकते हैं। UPI ID में आपका नाम या मोबाइल नंबर और बैंक का नाम होता है। उदहारण के लिए 7088991129@ybl या shrisambhu@hdfcbank। देश में लगभग सभी बैंक UPI से जुड़े हुए हैं।
Key points of UPI ID
आर्टिकल का नाम | UPI ID क्या है? और UPI ID कैसे बनायें? |
UPI का पूरा नाम | Unified Payment Interface |
सुविधा | बैंक अकाउंट से पैसे ट्रांसफर करने या भुगतान के लिए आसान और त्वरित सुविधा प्रदान करना |
शुरू किया गया | 11 अप्रैल 2016 |
upi प्लेटफार्म से जुड़े बैंकों की संख्या | 216 (2020 तक) |
UPI ID Ka Matlab Kya Hota Hai
आज के समय में वित्तीय लेनदेन के लिए upi एक online भुगतान प्रणाली है। साल 2016 से बैंकों ने upi enabled apps को गूगल प्ले स्टोर पर अपलोड करना शुरू किया है। UPI का मतलब Unified Payment Interface है जिसे हिंदी में एकीकृत भुगतान इंटरफेस से जाना जाता है। यूपीआई आईडी एक वर्चुअल एड्रेस है जो आपके बैंक और आपकी पहचान या पता होता है जिसके आधार पर पेमेंट करना आसान होता है। किसी व्यक्ति की यूपीआई आईडी का फॉर्मेट इस प्रकार होता है -shimalika123@ybl या आपका नाम या नंबर @बैंक का नाम।
UPI 2.0 क्या है? यह कैसे काम करता है?
Unified Payment Interface (upi) की विशेषताएं
- आप साल के 24*7 और 365 दिन चौबीसों घंटे अपने मोबाइल फ़ोन की सहायता से upi द्वारा money transfer कर सकते हैं।
- मनी ट्रांसफर मोबाइल एप्लीकेशन द्वारा आप विभिन्न बैंक एकाउंट्स को एक्सेस कर सकते हैं।
- आपकी upi id या VPA (Virtual payment address) किसी और व्यक्ति का नहीं हो सकता।
- upi को सेट करने के बाद आपको वित्तीय लेनदेन के लिए केवल upi pin याद रखने की आवश्यकता होती है जोकि केवल 4 या 6 अंकों का होता है।
- आपको अपनी upi आईडी को याद रखने की भी आवश्यकता नहीं है।
- आप अपने upi पिन को जब चाहें उसमें बदलाव कर सकते हैं।
UPI ID बनाने के लिए क्या -क्या होना चाहिए ?
- आपका बैंक अकाउंट होना चाहिए।
- डेबिट या क्रेडिट कार्ड होना चाहिए।
- बैंक अकाउंट में रजिस्टर नंबर का सिम आपके मोबाइल फ़ोन पर होना चाहिए।
बंद बैंक अकाउंट कैसे चालू करें 2023
google pay पर नया UPI ID कैसे बनायें ?
आपका UPI ID एक प्रकार का पता होता है जो Unified Payment Interface (upi) पर आपकी पहचान करता है। आप मनी ट्रांसफर मोबाइल एप्लीकेशन गूगल पे पर कुछ ही स्टेप्स में अपना UPI ID क्रिएट कर सकते हैं –
- सबसे पहले अपने मोबाइल फ़ोन पर ऑनलाइन पेमेंट एप्लीकेशन गूगल पे को इंस्टॉल करें।
- मोबाइल पर एप्लीकेशन के इंस्टाल होने के बाद आपको ऐप के सबसे ऊपर दायीं तरफ आपको अपनी प्रोफाइल फोटो पर क्लिक करना है।
- अब आपको Payment method के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
- अब आपको नए पेज पर अपने बैंक अकाउंट पर क्लिक करना है जिसके लिए आप नया UPI ID create करना चाहते हैं।
- अब आपको Manage UPI ID के ऑप्शन को सेलेक्ट करना है।
- आप जो भी यूपीआई आईडी बनाना चाहते हैं आपको उसके सामने दिए जोड़ें (+) तब पर क्लिक करना है।
- अब पेमेंट करते समय आपको Select account for payment के ऑप्शन में जाकर अपनी पसंद के अनुसार upi आईडी चुनने का ऑप्शन मिल जाता है।
गूगल पे पर upi id कैसे देखें ?
- अपने मोबाइल पर google pay एप्लीकेशन खोलें।
- अबको अब इस एप्लीकेशन में ऊपर दाहिनी ओर अपनी फोटो पर टेप करना होगा।
- अब बैंक अकाउंट के ऊपर क्लिक करें।
- अब यहाँ से आपके उस बैंक अकाउंट के ऊपर क्लिक करें जिसका आप upi id check करना चाहते हैं।
- अब आपको UPI IDके ऑप्शन पर पहले से जुड़ा हुआ यूपीआई आईडी दिखाई देगा।
Phonpe पर UPI ID कैसे बनायें ?
यदि आपके फ़ोन पर फोनपे मोबाइल एप्लीकेशन है और आपको अपनी यूपीआई आईडी बनानी है तो आप इसके लिए नीचे दिए गए प्रोसेस को फॉलो कर सकते हैं –
- अपने फ़ोन पर सबसे पहले Phonpe mobile application को गूगल प्ले स्टोर से इंस्टॉल करें।
- अपने फोनपे ऐप पर बैंक से रजिस्टर मोबाइल नंबर डालें और phonepe को परमिशन allow करें।
- आपको अब अपने मोबाइल पर एक otp प्राप्त होगा इसे otp बॉक्स में भरें और वेरीफाई करें।
- अपना अकॉउंट फोनपे पर बना लेने के बाद आपको Phonpe पर अपने बैंक अकाउंट को जोड़ना है।
- आपका बैंक अकाउंट फोनपे पर लिंक हो जायेगा।
- अब आप अपना यूपीआई पिन क्रिएट करें इसके लिए आप डेबिट कार्ड का उपयोग करें।
- अब आपको फोनपे एप्लीकेशन पर यूपीआई आईडी प्राप्त हो जाएगी।
- फोनपे पर upi id क्रिएट करने के बाद आप अब पेमेंट ट्रांसफर के लिए upi id का उपयोग कर सकते हैं।
- phonepe पर upi id 10 अंकों का मोबाइल नंबर या आपका नाम @ybl होता है।
phone number से upi id कैसे खोजें ?
आप अपने फ़ोन पर Payments Application जैसे phonepe और google pay की सहायता से upi id को मोबाइल नंबर की सहायता से प्रदर्शित किया जा सकता है। आपको इसके लिए अपनी पेमेंट एप्लीकेशन पर जाकर सर्च बार में मोबाइल नंबर को टाइप करना है जिसके बाद आप यूजरनाम देख सकते हैं।
whatsapp upi id कैसे देखें?
एंड्राइड उपयोगकर्ता अपने मोबाइल फ़ोन पर whats app एप्लीकेशन की upi id नीचे दिए प्रोसेस से जान सकते हैं –
- सबसे पहले अपने मोबाइल फ़ोन पर आपको whatsapp खोलना है।
- आप अपने बैंक अकाउंट को व्हाट्सअप से जोड़कर whatsapp payments UPI id सकते हैं।
- आपको अपने व्हाट्सअप पर payments section में जाना है।
- यहाँ आपको whatsapp upi id और QR Code दिखाई देगा।
- आपको Add Payment Method के ऑप्शन पर जाकर एक से अधिक bank account को जोड़ सकते हैं।
- अपने प्राइमरी बैंक अकाउंट को चुनें।
- आपको यहाँ अपनी upi आईडी बैंक के नाम के ठीक नीचे देखने को मिल जायेगा।
- इस तरह आप whatsapp upi id check कर सकते हैं।
- आप अपनी व्हाट्सअप यूपीआई आईडी को चेंज नहीं कर सकते आपके व्हाट्सअप नंबर ही आपकी upi में होगा।
Participants in Upi:-
- NPCI
- लाभार्थी बैंक (Beneficiary bank)
- बैंक खाता धारक
- payee PSP
- Payer PSP
- Remitter bank
- marchants
यूपीआई आईडी क्यों जरुरी है ?
नेट बैंकिंग से पैसों के लेनदेन एक पेचीदा प्रक्रिया है। upi ऑनलाइन पेमेंट की सुविधा को आसान बनाता है जिसे Unified Payment Interface कहा जाता है। इसे रिजर्व बैंक और भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम द्वारा शुरू किया गया है। upi payments एप्लीकेशन पर वित्तीय लेनदेन के लिए बैंकिंग सिस्टम प्रदान करता है। सभी की upi आईडी अलग- अलग होती है। यह एक पता है जो upi पर आपकी पहचान के लिए उत्तरदायी है।
UPI ID से जुड़े अक्सर पूछे जाने वाले सवाल (FAQs)-
यूपीआई आईडी का फुल फॉर्म Unified Payment Interface है।
UPI number आपके यूपीआई आईडी का बैंक से वेरिफाई एक फ़ोन नंबर आइडेंटीफायर है। इसके माध्यम से उपयोगकर्ता को मनी ट्रांसफर करने की अनुमति दी जाती है।
आप 1 UPI ID के लिए 3 upi number बना सकते हैं।
जी हाँ ! आप किसी एक Bank account के लिए एक से अधिक UPI ID बना सकते हैं। आप अधिकतम 4 upi आईडी बना सकते हैं।
आप गूगल पे पर अधिकतम 4 VPA या UPI ID बना सकते हैं।
वीपीए का पूरा नाम virtual payment address है।
virtual payment address या upi एक unique id है इसकी सहायता से रजिस्टर यूपीआई उपयोगकर्ता को बैंक अकाउंट की अतिरिक्त विवरण दिए बिना पेमेंट करने की सुविधा देता है। यह upi id सभी उपयोगकर्ताओं के लिए अलग अलग होती है जोकि उसके मोबाइल नंबर और बैंक अकाउंट से जुड़ा होता है।