बंद बैंक अकाउंट कैसे चालू करें 2023 | Band Account Kaise Chalu Kare

आज की डिजिटल दुनिया में पैसों का लेन-देन बड़ी ही आसानी से कभी भी कहीं भी किया जा सकता है लेकिन इसके लिए आपका अपना बैंक अकाउंट होना भी जरुरी है। यदि आपका बैंक में अकाउंट है तो आप आसानी से ऑनलाइन /ऑफलाइन पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं।

कई बार ऐसी स्थिति आ जाती है जब आपका बैंक अकाउंट बंद पड़ जाता है यह तब होता है जब आप लंबे समय से अपने बैंक अकॉउंट से किसी भी प्रकार का लेन -देन नहीं करते हैं। बंद अकाउंट से आप न तो पैसा निकाल (withdrawl) सकेंगे न ही कोई पैसा जमा (deposit) कर सकेंगे।

बंद बैंक अकाउंट कैसे चालू करें 2023 | Band Account Kaise Chalu Kare

ऐसे में आपको कई मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है। स्थिति तब ज्यादा बिगड़ जाती है जब आपका बैंक अकाउंट किसी योजना का लाभ लेने के लिए लिंक कराया गया हो या पीएफ फंड के लिए आपका यही बैंक अकाउंट नंबर दर्ज हो तो ऐसे में बंद बैंक अकाउंट में किसी भी प्रकार से पैसे का कोई लेनदेन न होने पर आपको ही इसका नुकसान होगा। यदि आप अपने कहते का विवरण जानना चाहते हैं तो बैंक स्टेटमेंट के लिए एप्लीकेशन इस प्रकार से लिखें।

यदि आपका भी बैंक अकाउंट बंद पड़ चुका है तो इसे तुरंत चालू करें। Band Account Kaise Chalu Kare इसके लिए आप लेख को पूरा जरूर पढ़ें।

इन स्थितियों में होता है बैंक अकाउंट बंद

  • निष्क्रिय (Inactive Bank account)- जब आप अपने बैंक बैंक अकाउंट से लगातार 1 साल में कोई भी ट्रांजेक्शन नहीं करते हैं। तो ऐसे में आपका यह बैंक अकाउंट इनएक्टिव हो जाता है। आप अपने अकाउंट को दुबारा से एक्टिवेट करा सकते हैं।
  • सुषुप्त Dormant Account– लेकिन 2 साल की अवधि तक जब आप किसी भी प्रकार का कोई लेन-देन नहीं करते हैं तो आपका बैंक अकाउंट dormant account की श्रेणी में आ जाता है। इसे closed Account भी कहा जाता है।
  • आपका सेविंग अकाउंट हो या करंट अकाउंट दोनों के ही मामलों में यह नियम लागू होते हैं। है। ऐसे में बंद अकाउंट से आप किसी भी प्रकार का ट्रांजेक्शन नहीं कर सकेंगे।
बंद बैंक अकाउंट कैसे चालू करें 2023 | Band Account Kaise Chalu Kare

Band Account Kaise Chalu Kare 2023

जब भी आप अपने बैंक अकाउंट से लंबे समय तक कोई लेनदेन नहीं करते तो यह अकाउंट  निष्क्रिय (Inactive) या बंद (Dormant) की कैटेगरी में आ जाता है। लंबे समय से अकाउंट का यूज़ में न आने से किसी प्रकार के फ्रॉड में इस अकाउंट का उपयोग किया जा सकता है। बैंक आकउंट दो प्रकार से बंद किया जाता है –

  1. निष्क्रिय (Inactive Bank account)
  2. सुषुप्त Dormant Account

निष्क्रिय बैंक अकाउंट कैसे चालू करें ?

आप अपने इनएक्टिव बैंक अकाउंट को दुबारा चालू कर सकते हैं इसके लिए आपको ज्यादा कठिनाई का सामना नहीं करना पड़ेगा। आपको इस Inactive Bank account को दुबारा चालू करने के लिए आपको केवल उस बैंक अकाउंट से लेनदेन शुरू कर देना चाहिए ऐसे यदि आप अपना लेनदेन जारी रखेंगे तो आपका बैंक अकाउंट दुबारा से चालू हो जायेगा। यदि किसी स्थिति में ऐसा नहीं होता है तो आप नीचे दी गयी प्रक्रिया को अपना सकते हैं –

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp
  • आप Inactive Bank account को दुबारा से चालू करने के लिए अपने बैंक के अधिकारी को एक एप्लीकेशन लिख सकते हैं इस एप्लीकेशन में आपको अपने पुराने बैंक अकाउंट को रीओपन करवाने के लिए अपील करनी होगी।
  • या आप अपने बैंक के कस्टमर केयर नंबर की सहयता भी ले सकते हैं। हर बैंक का अपना एक कस्टमर केयर नंबर होता है। आप इस नंबर पर काल करके भी अपने बंद पड़े बैंक खाते को दुबारा से चालू करवा सकते हैं।

सुषुप्त Dormant Account को ऐसे चालू करें

यदि आपका बैंक अकाउंट से करीब 2 साल से किसी भी प्रकार का कोई लेनदेन यानि कोई financial transaction नहीं हुयी है और बैंक द्वारा आपके अकाउंट को Dormant Account की श्रेणी में शामिल किया गया है और यदि आप इसे दुबारा से चालू करवाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको नीचे दी गयी प्रक्रिया को समझना होगा-

  • Dormant Account को दुबारा से खुलवाने के लिए आपको सबसे पहले अपने बैंक अकाउंट से सम्बंधित बैंक शाखा में जाना होगा।
  • अब आपको अपने बैंक में जाकर यह जानकारी देनी होगी की आपका बैंक अकाउंट बंद हो चुका है और आप इस अकाउंट को दुबारा से चालू करवाना चाहते हैं।
  • अब आपको एक एप्लीकेशन लिखनी होगी जिसमे आपको यह मेंशन करना है की आप अपने बंद हुआ बैंक अकाउंट को दुबारा चालू करवाना चाहते हैं।
  • अब आपको अपनी KYC फिर से करवानी होगी साथ ही अपने पते का प्रूफ भी आपको वहां पर देना होगा।
  • इसके बाद आपका KYC के वेरिफिकेशन किया जायेगा।
  • जैसे ही वेरिफिकेशन हो जायेगा इसके बाद आपका पुराना अकाउंट जो की बंद पड़ा था दुबारा से चालू हो जाएगा।
  • अब आप अपने इस अकाउंट में लेनदेन को दुबारा शुरू कर सकते हैं।

बैंक अकाउंट को पुनः चालू करने हेतु ऐसे लिखें एप्लीकेशन –

सेवा में,

शाखा प्रबंधक महोदय,
भारतीय स्टेट बैंक
नेहरू कॉलोनी ,देहरादून


विषय: बंद अकाउंट को चालू कराने के संबंध में आवेदन


महोदय/महोदया

निवेदन इस प्रकार से है कि मेरा बैंक अकाउंट जिसकी खाता संख्या (321XXXXXX56) है, आपकी शाखा में खुला हुआ था जो की लंबे समय तक लेन-देन न होने की वजह से DORMANT श्रेणी में कर दिया गया है।

आप से निवेदन है कि मेरा अकाउंट जल्द से जल्द सक्रिय किये जाने की कृपा करें। इसके लिए आवश्यक केवाईसी दस्तावेज, आवेदन के साथ संलग्न हैं।


तारीख व स्थान का नाम लिखें

धन्यवाद !

प्रार्थी
xyz
(अपने हस्ताक्षर करें)
खाता संख्या लिखें-………..

Bank Account के लाभ

  • यदि आपका बैंक अकाउंट है तो आपके जमा किये गए पैसे इस अकाउंट में सुरक्षित रहते हैं।
  • किसी भी बैंक में अपना खाता खुलवाने पर ग्राहकों को कई प्रकार की सुविधा प्रदान की जाती है जैसे -डेबिट कार्ड क्रेडिट कार्ड,पासबुक, Cheque, नेट बैंकिंग आदि।
  • अकाउंट में पैसे जमा रहने से आपको पैसे चोरी होने के खतरे की चिंता नहीं रहती।
  • बैंक अकाउंट के द्वारा आप देश के बाहर विदेशों में भी ट्रांजेक्शन कर सकते हैं।
  • ऑनलाइन पेमेंट के माध्यम से आप बिना किसी कैश के अपने अकाउंट से ऑनलाइन खरीददारी कर सकते हैं।
  • UPI  द्वारा ऑनलाइन आप सभी प्रकार के बिलों का भुगतान कर सकते हैं साथ ही मोबाइल रिचार्ज को भी आसानी से किया जा सकता है।
  • देश में किसी भी क्षेत्र में आप ATM द्वारा पैसे निकाल सकते हैं।
  • बैंक अकाउंट के होने से आपको लेनदेन की सुविधा ऑनलाइन /ऑफलाइन दोनों ही प्रकार से प्राप्त होती है।
  • कई बैंक द्वारा आपकी जमा राशि पर आपको ब्याज भी दिया जाता है।

बंद बैंक अकाउंट कैसे चालू करें से सम्बंधित प्रश्न (FAQs)-

बैंक अकाउंट बंद क्यों किया जाता है ?

लंबे समय से यदि किसी खाताधारक द्वारा बैंक अकाउंट से किसी भी प्रकार को कोई लेनदेन नहीं किया जाता तो बैंक द्वारा उस व्यक्ति के अकाउंट को बंद कर दिया जाता है।

बैंक खाता को दुबारा चालू करने के लिए कितनी फीस लगती है ?

जी नहीं आपको अपने बैंक अकाउंट को वापस से चालू करवाने के लिए कोई charges नहीं लिया जाता है।

Inactive Bank account क्या होता है ?

जॉब कोई व्यक्ति अपने बैंक अकाउंट में लगातार 1 साल तक किसी भी प्रकार का लेन देन नहीं करता तो उसके बैंक अकाउंट को निष्क्रिय (Inactive Bank account) की श्रेणी में डाल दिया जाता हैं।

Leave a Comment