Car Loan Interest Rate: 2023 में कार लोन पर कौन सा बैंक कितना इंटरेस्ट ले रहा, यहाँ जानें विस्तार में

आज हम आपको कार लोन के बारे में जानकारी साझा करने जा रहे है की कौन से बैंक के द्वारा कार लोन के लिए कितना इंट्रेस्ट लिया जा रहा है। किसी व्यक्ति को उसके सिबिल स्कोर के आधार पर ही बैंक लोन देता है इसके लिए आपका सिबिल स्कोर अच्छा होना चाहिए।

बैंक में डिपॉजिट करने पर अभी इंट्रेस्ट दर काफी कम हो गयी ऐसे में कार लेने के लिए भी ब्याज दर न्यूनतम फीसदी के स्तर में आ गया है।

कार लोन लेने वाले यहाँ देख सकते है की कौन से बैंक द्वारा कितना ब्याज लिया जा रहा है। तो आइये जानते है 2023 में कार लोन पर कौन सा बैंक कितना इंटरेस्ट ले रहा है।

यहाँ सभी बैंक द्वारा कार लोन में लिए जाने वाले इंट्रेस्ट रेट (Car Loan Interest Rate) का विस्तार रूप में जानकारी दी गयी है।

Car Loan Interest Rate
Car Loan Interest Rate
व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

Table of Contents

Car Loan Interest Rate

कार लोन सस्ता या महंगा यह आपके क्रेडिट कार्ड स्कोर पर डिपेंट करता है। यदि आपका क्रेडिट कार्ड स्कोर 750 है तो आपको कार लोन सस्ते ब्याज दरों पर मिल जायेगा। क्रेडिट कार्ड स्कोर कम या खराब होने पर आपको कार लोन महंगी दरों में मिल सकते है।

यदि आप नयी कार खरीदने का प्लान बना रहे है तो आपको बस एक बार यह कन्फर्म करने की आवश्यकता है की कौन से बैंक के द्वारा कार लोन में कितना इंट्रेस्ट लिया जा रहा है। लगभग सभी बैंको द्वारा कार लोन दिया जाता है।

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

2023 में कार लोन पर कौन सा बैंक कितना इंटरेस्ट ले रहा

सभी बैंको के द्वारा आज के समय में कार लोन दिया जाता है बस फर्क बस इतना सा है की अलग-अलग बैंकों के द्वारा कार लोन में सस्ता या महंगे रूप में ब्याज लिया जाता है।

कार लोन लेने से पहले आपको सबसे पहले अपने क्रेडिट कार्ड स्कोर चेक करने की जरूरत है। तो आइये जानते है की किस बैंक का कार लोन सबसे सबसे न्यूनतम है और 10 लाख रूपए तक के कार लोन के लिए आपको कितनी EMI देनी होगी।

पंजाब नेशनल बैंक कार लोन इंट्रेस्ट

जानकारी के अनुसार पंजाब नेशनल बैंक के द्वारा कार लोन सबसे सस्ता दिया जा रहा है। PNB के तहत  6.65 प्रतिशत के दर से यह कार लोन दिया जा रहा है। यानी की 10 लाख रूपए के ऋण के लिए ग्राहक को 19 हजार 6 सौ 36 रुपये की EMI भरनी होगी। यह EMI 5 वर्ष की अवधि तक व्यक्ति को जमा करनी होगी।

जानिए अन्य बैंको की कार लोन ब्याज दर

  1. पंजाब एंड सिंध बैंक 6.80 % के का कार लोन दे रहा है।10 लाख रूपए का कार लोन लेने पर हर महीने 5 साल तक 19707 रुपये की किस्त देनी होगी।
  2. बैंक ऑफ इंडिया 6.85 % की दर से कार लोन दे रहा है। 10 लाख रुपये के लोन पर 5 वर्ष तक 19,731 रुपये की EMI देनी होगी।
  3. इंडियन बैंक 6.90 फीसदी की दर से कार लोन दे रहा है और 10 लाख के लोन पर 19,754 रुपये की ईएमआई देनी होगी पांच वर्ष की अवधि तक व्यक्ति को पेय करनी होगी।
  4. सेंट्रल बैंक 7.25 प्रतिशत की दर से कार लोन दे रहा है इसके लिए 10 लाख रूपए ऋण राशि का भुगतान आपको 5 वर्ष की अवधि के लिए प्रतिमाह के रूप में 19,919 रुपये की EMI जमा करनी होगी।
  5. बैंक ऑफ़ बड़ौदा का लोन 7 प्रतिशत है इसके लिए 10 लाख रुपये के लोन पर 5 वर्ष की अवधि तक व्यक्ति को 19,801 रुपये की EMI भरनी होगी।
  6. स्टेट बैंक ऑफ इंडिया 7.20 % की दर से कार लोन दे रहा है। 10 लाख रूपए के कार लोन पर 19,896 रुपये EMI हर महीने 5 साल तक देनी होगी।

Car Loan Interest Rate –

  1. यूनियन बैंक 7.25% रेट पर कार लोन दे रहा है। 10 लाख रूपए के कार लोन पर 19,919 रुपये की EMI 5 वर्ष के लिए देनी होगी।
  2. यूको बैंक कार लोन पर 7.25 प्रतिशत की दर पर लोन दे रहा है। प्रतिमाह 19,919 रुपये की EMI 5 साल तक देनी होगी।
  3. केनरा बैंक 7.30 प्रतिशत की दर से लोन दे रहा है और इसकी EMI 10 लाख के लोन पर 5 वर्ष के लिए 19,943 रुपये होगी।
  4. बैंक ऑफ महाराष्ट्र कार लोन 7.30 % है। 10 लाख के लोन पर 19,943 की emi 5 वर्ष तक देनी होगी।
  5. आईडीबीआई बैंक कार लोन 7.35 की दर से ऋण दिया जा रहा है।
  6. एक्सिस बैंक 7.45 प्रतिशत की दर से Car Loan दे रहा है।
  7. इंडियन ओवरसीज बैंक से कार लोन लेने पर आप 7.55 प्रतिशत से ऋण ले सकते है।
  8. यस बैंक का कार लोन ब्याज दर 7.71 प्रतिशत है।

2023 में कार लोन पर कौन सा बैंक कितना इंटरेस्ट दे रहा जानें इससे जुड़े सवाल –

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया कितने प्रतिशत की दर से कार लोन दे रहा है ?

एसबीआई 7.20 % की दर से कार लोन दे रहा है।

कार लोन EMI टैक्स फ्री होता है ?

जी हाँ ! यदि आप किसी व्यवसाय के मालिक हैं और कार को किसी व्यावसायिक उद्देश्य के लिए उपयोग में लाते हैं तो कार लोन से आप अपने टैक्स को फ्री कर सकते हैं।

क्या कोई व्यक्ति 90 प्रतिशत कार लोन ले सकता है?

अधिकतर बैंक कार की on road रेट के 80 से 90 प्रतिशत तक का लोन प्रोवाइड कराते हैं। कुछ बैंकों द्वारा आपकी सैलरी और क्रेडिट हिस्ट्री के अनुसार कार लोन के लिए 100 प्रतिशत तक finance की पेशकश करते हैं।

ऐसी ही और भी सरकारी व गैर सरकारी योजनाओं की जानकारी के लिए pmmodiyojanaye.in को बुकमार्क जरूर करें ।

Leave a Comment