UP Vridha Pension New List: यूपी वृद्धा पेंशन की नई लिस्ट जारी, ऐसे करें चेक

UP Vridha Pension New List: यूपी वृद्धावस्था पेंशन योजना की शुरुआत योगी सरकार ने 60 साल या उससे ऊपर की आयु वाले वरिष्ठ नागरिकों को आर्थिक सहायता प्रदान करने के लिए शुरू की गयी है।

राज्य के बुजुर्ग नागरिकों को इस योजना से आर्थिक मदद मिल सकेगी। हाल ही में (UP Vridha Pension) यूपी वृद्धावस्था पेंशन 2023 के लिए पेंशनर्स नई सूची जारी कर दी गयी है।

सभी उम्मीदवार जारी की गयी नई लिस्ट में अपना नाम ऑनलाइन आसानी से देख सकते है। कैसे उम्मीदवार उत्तर प्रदेश वृद्धावस्था पेंशन सूची में अपना नाम चेक कर सकते है। इसकी पूरी जानकारी आप दी गयी जानकारी की पढ़कर प्राप्त कर सकते है।

UP Vridha Pension New List: यूपी वृद्धा पेंशन की नई लिस्ट जारी, ऐसे करें चेक
UP Vridha Pension New List

क्या है यूपी वृद्धावस्था पेंशन लिस्ट

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

उत्तर प्रदेश सरकार ने राज्य के 60 साल या उससे अधिक उम्र के वृद्धजनों के लिए यूपी वृद्धावस्था पेंशन (UP Vridha Pension) की शुरुआत की है। जिन लोगो ने वृद्धावस्था पेंशन योजना के लिए आवेदन किया था उनकी नई लिस्ट जारी कर दी गयी है।

सभी उम्मीदवार यूपी वृद्धा पेंशन सूची में अपना नाम चेक कर सकते है। जिन लोगो का नाम जारी की गई लिस्ट में होगा केवल उन्हीं लोगो को पेंशन की राशि मिलेगी।

इसी प्रकार से यूपी श्रम विभाग द्वारा चलायी जाने वाली योजनाओं के बारे में आप यहाँ से जान सकते हैं।

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

UP Old Age Pension Scheme 2023 process

जैसे ही आप आवेदन कर अपना फॉर्म जमा करते हैं उसके बाद यह प्रक्रिया होती है; जैसे की नीचे चित्र में दिया गया है –

up old age pension yojana apply process

ऐसे चेक करें वृद्धा पेंशन की नई लिस्ट

उत्तर प्रदेश राज्य के जो उम्मीदवार यूपी वृद्धावस्था पेंशन लिस्ट 2023 में अपना नाम चेक करना चाहते हो वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन चेक कर सकते है।

आइये जानते है नीचे दी गयी प्रक्रिया के माध्यम से –

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट sspy-up.gov.in पर जाएँ।
  • होम पेज पर वृद्धावस्था पेंशन के विकल्प पर क्लिक करना है।
  • फिर अगले पेज पर आपको पेंशनर्स सूची 2022-23 के विकल्प पर क्लिक करना है। उत्तर प्रदेश वृद्धावस्था पेंशन योजना लिस्ट
  • क्लिक करते ही अगले पेज पर जनपद वार सारांश खुल कर आ जायेगा। जो इस प्रकार होगा –उत्तर प्रदेश वृद्धावस्था पेंशन योजना लिस्ट ऑनलाइन
  • अब अपने जनपद के नाम पर क्लिक करें।
  • ग्रामीण और शहरी क्षेत्र का विवरण आपके सामने आ जायेगा।
  • आवश्यकतानुसार विकल्प का चयन करें।
  • उसके बाद ग्राम पंचायत या वार्ड का चयन करें।
  • उसके बाद आप वृद्धावस्था पेंशन लिस्ट में अपना नाम चेक कर सकते है।
  • इस प्रकार आप यूपी वृद्धावस्था पेंशन लिस्ट चेक कर सकते है।

Key Points Of UP Vridha Pension Yojana 2023

योजना का नामयूपी वृद्धा पेंशन योजना
पोर्टलएकीकृत सामाजिक पेंशन पोर्टल उत्तर-प्रदेश
सम्बंधित विभागसमाज कल्याण विभाग
लाभार्थीराज्य के 60 वर्ष से अधिक पात्र नागरिक
योजना के माध्यम से मिलने वाली धनराशि500 रुपए प्रति माह
आधिकारिक वेबसाइटsspy-up.gov.in
समाज कल्याण विभाग टोल फ्री नंबर (समस्या के निराकरण हेतु )18004190001
साल2023

sspy up क्या है ?

यह उत्तर प्रदेश सरकार का पोर्टल है जो राज्य के विधवा ,बुजुर्ग ,दिव्यांगों के लिए सरकार द्वारा शुरू किया गया है। जिसके माध्यम से राज्य के पात्र विधवा ,बुजुर्ग ,दिव्यांगों को हर महीने पेंशन दी जाती है।

ऐसे सभी व्यक्ति जो गरीब हैं वह यदि पात्रता शर्त पूरी करते हैं तो इन पेंशन के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं और अपना नाम ऑनलाइन सूची में भी देख सकते हैं।

उत्तर -प्रदेश की पेंशन योजना का फायदा आपको तभी होगा जब आप इसके लिए पोर्टल पर अपना पंजीकरण करा लेंगे। आपको फिर अपने पात्रता अनुसार पेंशन के लिए आवेदन फॉर्म को भरना होगा जो पोर्टल पर ऑनलाइन आपको आसानी से मिल जाता है।

UP Vridha Pension: ऐसे होगा पेंशन का भुगतान

सरकार द्वारा पेंशनधारियों की यूपी वृद्धावस्था पेंशन की राशि का भुगतान सीधे उनके बैंक खाते के माध्यम से किया जाएगा। किसी भी लाभार्थी को पेंशन की राशि नकद या अन्य किसी भी माध्यम से नहीं दी जाएगी।

केवल बैंक खाते के माध्यम से ही सभी लाभार्थियों को पेंशन का पैसा मिलेगा। यूपी वृद्धा पेंशन योजना के अंतर्गत सभी लाभार्थियों को तिमाही के 1500 रूपये मिलते है।

Vridha pension Scheme Uttar Pradesh के लिए पात्रता

  • आवेदन को उत्तर प्रदेश का नागरिक होना आवश्यक है।
  • आवेदक के पास अपना खुद का आधार कार्ड होना चाहिए।
  • UP Vridha Pension Yojana में आवेदन करने के लिए आवेदक की आयु 60 वर्ष या इससे अधिक होनी चाहिए। (अधिकतम आयु 150)
  • आवेदन का अपना किसी भी बैंक में अकाउंट होना जरुरी है।
  • ऐसे सभी आवेदक जिनकी सालाना आय 56460 रुपए (शहरी क्षेत्र में) तथा 46080 रुपए सालाना (ग्रामीण क्षेत्र) तक हो योजना के आवेदन कर सकते हैं।
  • आवेदक व्यक्ति को अन्य किसी पेंशन का लाभार्थी नहीं होना चाहिए।

documents (आवश्यक दस्तावेज)

आय-प्रमाण पत्र20 के0बी0 तक की रंगीन पासपोर्ट साइज फोटो
बुजुर्ग नागरिक के पास बी0पी0एल0 सूची 2002 नं0 / एस0एस0सी नम्बर होना चाहिए।पहचान का प्रमाणपत्र (आधार कार्ड /वोटर कार्ड/राशन कार्ड) इनमे से कोई भी
आयु प्रमाण पत्र/जन्मतिथिबैंक पास बुक फोटो कॉपी

वृद्धावस्था पेंशन स्कीम में मिलने वाली धनराशि

  • 60 से 79 वर्ष तक के राज्य में सभी पात्र नागरिकों (जिन्होंने आवेदन किया है) को इस योजना के माध्यम से 500 रुपए हर महीने पेंशन दी जाती है। (इस धनराशि में 300 रुपए राज्यांश और 200 रुपए केन्द्रांश होता है )
  • और 80 साल से अधिक के पात्र व्यक्तियों को इस स्कीम में 500 रुपए हर महीने (शत -प्रतिशत केन्द्रांश) दी जाती है।

Important Links (महत्वपूर्ण लिंक्स)

यहाँ आवेदन फॉर्म के लिए क्लिक करें – वृद्धापेंशन योजना में आवेदन के लिए एप्लीकेशन फॉर्म पीडीएफ
district wise old age pension list check link देखने के लिए यहाँ क्लिक करें –जिलेवार पेंशन सूची

UP Vridha Pension New List 2023 (यूपी वृद्धा पेंशन की सूची) से सम्बंधित अक्सर पूछे जाने वाले सवाल –

वृद्धा पेंशन योजना उत्तर- प्रदेश में अपना नाम कैसे देखें ?

आप UP Vridha Pension New List देखने के लिए sspy-up.gov.in पर जाकर वेबसाइट के होम पेज पर पेंशनर्स सूची 2023 पर जाकर वृद्धावस्था पेंशन योजना की लिस्ट में अपना नाम देख सकते हैं। हमारे द्वारा इस आर्टिकल में इसका पूरा प्रोसेस दिया गया है जिसको फॉलो कर आप अपना नाम सूची में देख सकते हैं।

UP Vridha Pension Scheme 2023 के अंतर्गत किस माह लाभार्थी का सत्यापन किया जाता है ?

हर साल मई और जून महीने में लाभार्थियों का सत्यापन Vridha Pension Scheme (up) के अंतर्गत किया जाता है।

उत्तर प्रदेश ओल्ड ऐज पेंशन स्कीम (वृद्धा पेंशन योजना ) की शुरुआत कब हुयी ?

नयी वृद्धा पेंशन योजना up को 2018 में शुरू किया गया था।

Old Age Pension Scheme Uttar -Pradesh में हर महीने कितने रुपए की पेंशन दी जाती है ?

Old Age Pension Scheme UP में पात्र बुजुर्गों को हर माह 500 रुपए की धनराशि दी जाती है।

sspy का पूरा नाम क्या है ?

Samajik suraksha pension yojana को शार्ट फॉर्म में sspy कहा जाता है।

ऐसी ही और भी सरकारी योजनाओं की जानकारी पाने के लिए हमारी वेबसाइट pmmodiyojanaye.in को बुकमार्क जरूर करें ।

Leave a Comment