Virat Kohli Net Worth, Biography, Wife, Age, Height, Weight

क्रिकेट की दुनिया में रन मशीन के नाम से विख्यात विराट कोहली को भला कौन नहीं जनता। कभी अपने उग्र स्वभाव के लिए तो कभी रिकॉर्ड तोड़ने के लिए हमेशा से ही मीडिया की नजरों में बने रहते हैं। हाल ही में विराट द्वारा T20 अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट मैच में अफगानिस्तान के खिलाफ 71 वां शतक बनाया है।

कोहली द्वारा समय-समय पर कई रिकॉर्ड तोड़ते आये हैं। कोहली द्वारा टी-20 मैच के अलावा अब तक टेस्ट मैचों में 27 और वनडे मैच में 43 शतक लगाए जा चुके हैं।

Virat Kohli Net Worth, Biography, Wife, Age, Height, Weight
Virat Kohli Net Worth, Biography, Wife, Age, Height, Weight

बचपन से ही विराट कोहली का क्रिकेट के प्रति विशेष रुझान रहा है। साल 2017 में पद्मश्री से सम्मानित भारत के पूर्व क्रिकेटर रहे विराट कोहली के जीवन परिचय, उनके परिवार, आयु, उनके संघर्ष सभी के बारे में आपको इस लेख में जाने को मिलेगा। Virat Kohli Net Worth, Biography, Wife, Age, Height, Weight सभी की जानकारी के लिए आर्टिकल के साथ बने रहें।

Virat Kohli Biography जीवन परिचय

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

विराट कोहली का जन्म 5 नवम्बर 1988 दिल्ली में हुआ था। यह पंजाबी परिवार से हैं। इसके पिता का नाम प्रेम कोहली है तथा इनकी माता का नाम सरोज कोहली है। पेशे से इनके पिता क्रिमिनल एडवोकेट थे।

इनकी माता सरोज एक कुशल ग्रहणी हैं। परिवार में इनसे 2 बड़े भाई बहन हैं इनके बड़े भाई का नाम विकास है तथा इनकी बड़ी बहिन का नाम भावना है। मात्र 3 वर्ष की आयु में ही विराट को क्रिकेट के प्रति रुझान पैदा हुआ।

पिता ने इनका मार्गदर्शन किया और जब विराट मात्र 9 साल 6 महीने के थे उस समय उनके पिता द्वारा इन्हें दिल्ली में ही राज कुमार शर्मा के पास West Delhi Cricket Academy में लाया गया। साल 2006 विराट के लिए दुखदायी रहा इस वर्ष इनके पिता प्रेम कोहली का ब्रेन स्ट्रोक के कारण निधन हो गया। भारतीय महिला क्रिकेटर स्मृति मंधाना के बारे में भी जानिए।

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp
नामविराट कोहली
निक नेमचीकू (यह नाम अजीत चौधरी द्वारा दिया गया), रन मशीन
जन्म5 नवम्बर 1988
आयु33 वर्ष (2021 के अनुसार)
जन्म स्थानदिल्ली, भारत
राशि (zodiac sign)वृश्चिक (Scorpio)
स्कूलविशाल भारती पब्लिक स्कूल, दिल्ली
सावियर कान्वेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल, पश्चिम विहार दिल्ली
व्यवसायभारतीय क्रिकेटर (दाहिने हाथ के बल्लेबाज)
bcci लिस्ट में स्थानA प्लस ग्रैड खिलाडी

विराट कोहली का परिवार (Family Details)

पितास्वर्गीय प्रेम कोहली (क्रिमिनल वकील)
मातासरोज कोहली (ग्रहणी)
भाई -बहन1 बड़ा भाई विकास कोहली तथा 1 बड़ी बहन भावना कोहली
भाभी (Sister-in-Law)चेतना कोहली
भतीजा (Nephew)आर्य कोहली
पत्नीअनुष्का शर्मा (बॉलीवुड अभिनेत्री)
बेटीवामिका (जन्म -11 जनवरी 2021)
जीजाजी (Brother-in-Law)संजय धींगरा
भांजा (Nephew)आयुष धींगरा
भांजी (Niece)महक धींगरा
विराट के पेट डॉग का नामDude
विराट का एक्स डॉग का नामब्रूनो (साल 2020 में मौत)

Education and career Information of Virat Kohli (शिक्षा और करियर)

विराट कोहली को उनके साथी क्रिकेटर कई बार ”चीकू” नाम से पुकारा करते हैं। विराट को यह निक नाम बचपन में उनके दिल्ली स्टेट कोच अजीत चौधरी द्वारा दिया गया था। कोहली उत्तम नगर में बड़े हुए और इनकी स्कूली शिक्षा भारती पब्लिक स्कूल में हुयी थी।

साल 1998 में विराट पश्चिमी दिल्ली क्रिकेट अकादमी में मात्र 9 साल की आयु में शामिल हुए। साल 2002 में अंडर-15 खेला था इसके बाद 2004 में विराट अंडर 17 Delhi Cricket Team में शामिल हुए। इस समय इन्होने Vijay Merchant Trophy के लिए खेला था। इन चार मैचों की सीरीज में विराट द्वारा 450 से अधिक रन बनाये गए थे।

साल 2006 में फर्स्ट क्लास डिबेट के लिए खेला था इसी वर्ष 2006 में इनके पिता का निधन ब्रान स्ट्रोक की वजह से हुआ था। पिता के निधन के दूसरे दिन विराट दिल्ली और कर्नाटक के मैच के लिए मैदान में उतरे और जहाँ उन्होंने 90 रन इस मैच में बनाये थे। विराट को साल 2008 में विराट को अंडर -19 के लिए चुना गया था।

विश्व कप जीत की चाह से भारत के अंडर -19 टीम का नेतृत्व किया था। साल 2011 में इन्हें वर्ल्ड कप खेलने का मौका मिला जिसमें इंडिया की जीत हुयी। विराट ने 2011 से इन्होंने टेस्ट मैच खेलना शुरू किया। 2012 में इन्होंने एडिलेड में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपना पहला टेस्ट शतक बनाया था। 2012 में विराट ने ICC ODI प्लेयर ऑफ़ द ईयर जीता। 2014 तथा 2016 में दो बार इन्हें मेंन ऑफ द मैच चुना गया।

Virat Kohli One Day career (ODI करियर)

  • 2011 में इन्होने टेस्ट मैच में जगह बनाने के लिए ODI में 6 वें नंबर पर बैटिंग शुरू की थी। दो मैच हार जाने के बाद अगले मैच में इन्होने 116 रन बनाये शतक बनाने वाले विराट एकमात्र भारतीय क्रिकेट खिलाडी बने।
  • 2012 में विराट के अच्छे प्रदर्शन को देखते हुए इन्हें एशिया कप के लिए वाईस कैप्टन चुना गया था।
  • 11 वीं ODI में इन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ खेला जिसमें इन्होंने 148 गेंदों में 183 रन बनाये थे। इन रनों में इन्होंने बाईस चौके और 1 छक्का लगाया था। इस मैच में इन्हें मैन ऑफ दी मैच चुना गया था।

Virat Kohli IPL career (इंडियन प्रिमीयर लीग मे करियर)

  • इन्होंने साल 2008 में आईपीएल खेलने की शुरुआत की थी। इन्हें राँयल चेलेंजर्स, बैंगलोर (आरसीबी) की टीम के लिये ख़रीदा गया था। विराट द्वारा आईपीएल में उस समय 13 मैचों में 165 रन बनाये थे।
  • 2009 में विराट ने टीम को फाइनल तक पहुंचाया था किन्तु उस समय विराट इंडियन टीम में परमानेंट नहीं हुए थे।
  • 2013 में इन्होंने 16 मैचों में 635 रन बनाये थे।
  • साल 2014 में विराट का प्रदर्शन ज्यादा अच्छा नहीं रहा। धोनी ने टेस्ट कप्तानी से रिटायरमेंट ले ली थी और इनको टेस्ट मैचों की कप्तानी सौंपी गयी।
  • साल 2015 में 500 रन के रिकॉर्ड को तोड़ने में कामयाब रहे।

अवार्ड्स

  • वर्ष 2013 में विराट को अर्जुन अवार्ड्स
  • साल 2017 में इन्हें पद्मश्री अवार्ड से सम्मानित किया गया था।
  • 2017 में इन्हें BSF (Border Security Force) के पहले ब्रांड एम्बेसेडर के रूप में चुना गया।
  • 25 सितम्बर 2018 में इन्हें राजीव गाँधी खेल रत्न से सम्मानित किया गया।

Virat Kohli’s wife (विराट की पत्नी)

11 दिसंबर 2017 में विराट कोहली और अभिनेत्री अनुष्का शर्मा इटली में शादी के पवित्र बंधन में बंधे। विराट को टेटो का बहुत शौक है उन्होंने अपने शरीर में कई टेटू गुदवाए हैं। उनके हाथों की कलाइयों में कन्धों में आपको कई सारे टेटू देखने को मिल जायेंगे।

साल 2016 में विराट ने एक गाना गया था जो उस समय काफी वायरल हुआ था गाने के बोल कुछ इस प्रकार से हैं -‘‘जो वादा किया है निभाना पड़ेगा ‘‘. विराट अपनी फिटनेस को लेकर काफी गंभीर हैं।

Looks of Virat Kohli- Age, Height, Weight (शारिरीक संरचना)

हाइट (लगभग)175 सेंटीमीटर
1.75 मीटर
5′ 9” फ़ीट
आयु33 साल
weight69 किलोग्राम
रंगगोरा
आँखों का रंग (Eye Colour)गहरी भूरा (Dark Brown)
बालों का रंगकाला

विराट कोहली जीवन परिचय (Educational Qualification, Assets, Hobbies, Caste, friends)

Educational Qualification12th
कुल सम्पति(Total Assets)40 मिलियन से अधिक
Best Friend’sरोहित शर्मा ,क्रिस गेल, एबी डे विलिएर्स
mejor teamइंडिया
दिलचस्पी (Hobbies)वर्कआउट ,ट्रैवलिंग ,सिंगिंग ,डांसिंग
बुरी आदत (Bed Habits)ड्रिंकिंग
विराट कोहली के कोच /मेंटरराज कुमार शर्मा

car collection

  • Audi Q7
  • Audi s6
  • Audi R8 V10
  • Audi A8L W12 Quattro
  • Toyota Fortuner

Money Factor (Virat Kohli Net Worth, Salary)

प्रॉपर्टीजवर्ली, Mumbai में एक अप्पार्टमेन्ट
वरसोवा, मुंबई में एक फ्लैट
सैलरीसालाना 7 करोड़ रुपए
टेस्ट फी -15 लाख रुपए
ओडीआई फीस -6 लाख से अधिक
T20 फीस -3 लाख
NET WORTH लगभग 400 करोड़

पसंदीदा (Virat Kohli’s favorites)

पसंदीदा बैट्समैनसचिन तेंदुलकर, शेन वाटसन, डेविड वार्नर
बॉलरशेन वार्न
क्रिकेट कमेंटेटरहर्षा भोगले
पसंदीदा खानाsalmon, sushi, lamb chops
actors (अभिनेता)आमिर खान, Robert Downey jr, johnny Depp
actresses (अभिनेत्री)Penelope Cruz, Ashwarya rai, Kareena Kapoor, Katrina kaif
पसंदीदा फिल्मेबॉलीवुड -बॉर्डर, जो जीता वही सिकंदर, इश्क़, 3 ईडियट
हॉलीवुड – रॉकी 4, आयरन मैन
टीवी शोअमेरिकन -Homeland, Narcos, breaking bad
म्यूजिशियनAsrar, Eminem
बुकautobiography of a yogi by Paramhansa Yogananda
पसंदीदा सब्जेक्टहिस्ट्री

Virat Kohli Career statistics (Virat Kohli batting Statistics (बल्लेबाजी और फील्डिंग के आंकड़े )

virat kohli career

Bowling Stats (गेंदबाजी के आंकड़े )

Bowling Stats

Virat Kohli से सम्बंधित प्रश्नोत्तर

विराट का निक नाम क्या है ?

Virat Kohli का nick name चीकू है।

विराट कोहली के माता -पिता का क्या नाम है ?

इनके पिता का नाम प्रेम कोहली तथा इनकी माता का नाम सरोज कोहली है।

Virat Kohli की NET WORTH कितनी है ?

विराट कोहली की NET WORTH लगभग 400 करोड़ है।

किस वर्ष विराट कोहली को अर्जुन अवार्ड्स दिया गया।

वर्ष 2013 में विराट को अर्जुन अवार्ड्स से सम्मानित किया गया।

विराट की कमाई कितनी है ?

एक रिपोर्ट के अनुसार विराट कोहली एक दिन में 196 करोड़ कमाते हैं।

Leave a Comment