रोड टैक्स या Vehicle Road Tax एक प्रकार का टैक्स होता है जिसे सभी राज्य सरकारों द्वारा सभी प्रकार के मोटर वाहनों में लगाया जाता है। किसी भी वाहन के मालिक को वाहन की खरीददारी करने के बाद Road Tax को pay करना अनिवार्य होता है।
यदि किसी वाहन द्वारा अपने Vehicle Road Tax का भुगतान किया जा चुका है और आप Vehicle Road Tax की Receipt चाहते हैं तो आप आसानी से घर बैठे अपना Vehicle Road Tax Receipt Download कर सकते हैं। साथ ही इसे प्रिंट कर अपने पास सुरक्षित रख सकते हैं।
आज के इस लेख में हम आपको Vehicle Road Tax Receipt Download कैसे करें? तहत आप कैसे Vehcile Road Tax Online Print कर सकेंगे इसकी पूरी जानकारी देंगें।
नेशनल हाईवे में चल रहे सभी वाहनों से टोल टैक्स लिया जाता है, जिसके चलते जाम की समस्या पैदा होती है, इसके निजात के लिए सरकार ने अब डिजिटल तरीके से टोल टैक्स लेने के लिए फास्टटैग टेक्नोलॉजी शुरू की है।
Table of Contents
Key highlights of Vehicle Road Tax Receipt Download
आर्टिकल का नाम | Vehicle Road Tax Receipt Download कैसे करें? Print Vehcile Road Tax Online. |
मंत्रालय | सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय, भारत सरकार |
सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय की ऑफिसियल वेबसाइट | parivahan.gov.in |
लाभार्थी | देश के सभी नागरिक |
Vehicle Road Tax Receipt Download process | online |
साल | 2023 |
रोड टैक्स रसीद डाउनलोड कैसे करें ?
यदि आप अपने राज्य का रोड टैक्स पेमेंट करना चाहते हैं तो आपको इसके लिए कुछ आसान स्टेप्स को फॉलो करना होगा –
- सबसे पहले आपको इसके लिए परिवहन सेवा की ऑफिसियल वेबसाइट parivahan.gov.in पर विजिट करना होगा।
- जैसे ही आप परिवहन सेवा की आधिकारिक वेबसाइट पर पहुंच जाते हैं आपको इसके होम पेज पर मेनूबार पर online services के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
- जैसे ही आप online services पर क्लिक करते हैं आपके सामने इसके ड्रापडाउन मीनू पर Vehicle related services के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।
- जैसे ही आप Vehicle related services के ऑप्शन पर क्लिक करते हैं आपकी स्क्रीन पर नया पेज खुलेगा जहाँ आपको select state name पर जाकर अपने राज्य का नाम चुन लेना है।
- अपने राज्य को चुन लेने के बाद आपके सामने new page खुल कर आ जायेगा जो इस प्रकार होगा –
- अब आपको यहाँ से अपना रजिस्ट्रेशन नंबर डालना है और RTO को सेलेक्ट कर लेना है।
- RTO को सेलेक्ट कर लेने के बाद आपको प्रोसीड के बटन पर क्लिक कर देना है।
- जैसे ही आप proceed बटन पर क्लीक करते हैं आपकी स्क्रीन पर नया पेज खुलेगा जहाँ आपको मेनूबार में status के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
- क्लिक करते ही इसके ड्रापडाउन मीनू पर आपको reprint receipt form के ऑप्शन को चुन लेना है और इसके आगे आपको reprint receipt के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
- अब आपकी स्क्रीन पर नया पेज ओपन होगा जहाँ आप Vehicle Road Tax Receipt Download के लिए नीचे दिए गए विकल्पों में से किसी भी एक विकल्प की सहायता से अपना कर सकते है –
- application number wise
- receipt wise
- bank transaction number wise
- registration number wise
step-2 Print Vehicle Road Tax Online
- जैसे ही आप उपरोक्त विकल्पों में से application number wise को चुनते हैं तो अब आपको इसके नीचे दिए गए select transaction पर जाकर tax के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।
- इसके बाद आपको select application के ऑप्शन पर जाकर online services के ऑप्शन को चुन लेना है।
- इसके बाद आपको registration number के बॉक्स में अपने वाहन का नंबर डाल देना होगा।
- registration number को डालने के बाद अपना चेसिस नंबर डालना है यह नंबर आपको आपकी RC पर मिल जायेगा।
- चेसिस नंबर डाल लेने के बाद आपको कैप्चा बॉक्स में कैप्चा नंबर डालना है और अंत में आपको दिए गए Show details के बटन पर क्लिक कर देना है।
- अब आपके सामने आपकी स्क्रीन पर आपकी रजिस्ट्रेशन नंबर ,transaction id,date ,status खुल कर आ जायेगा।
- आपको यहाँ से अपनी transaction id पर क्लिक करना है।
- जैसे ही आप इसपर क्लीक करेंगे आपके टैक्स का receipt आपको नए पेज पर show हो जायेगा।
- अब आप इसे सेव कर सकते हैं।
- आप इसका प्रिंट निकल सकते हैं। print के बटन पर क्लिक कर आप आसानी से इसका प्रिंट निकल सकते हैं। और इसे यहाँ से save भी कर सकेंगे।
अपना MV TAX कैसे जानें ?
- अपना मोटर व्हीकल टैक्स जाने के लिए आपको सबसे पहले परिवहन की ऑफिसियल वेबसाइट vahan.parivahan.gov.in पर विजिट करना है।
- विजिट करते ही आपके सामने मेनूबार पर Know your MV TAX का ऑप्शन आएगा इसपर क्लिक करें।
- क्लिक करते ही आपके स्क्रीन पर नया पेज ओपन होगा आपको यहाँ पर पूछी गयी जानकारी जैसे state, vehicle type vehicle class, registration date, vehicle categary, purchase date, tax mode आदि को भर देना है।
- सभी जानकारियों को भर लेने के बाद आपको वेरिफिकेशन कोड को बॉक्स में भरना है और दिए गए Get Tax Details के बटन पर क्लिक कर देना है।
- Get Tax Details पर क्लिक करने पर आपको अगले पेज पर आपके MV TAX का विवरण प्राप्त हो जायेगा।
important links
परिवहन सेवा कांटेक्ट नंबर के लिए यहाँ क्लिक करें |
learner license form pdf – यहाँ क्लिक करें |
सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय, भारत सरकार की ऑफिसियल वेबसाइट – parivahan.gov.in |
Road Tax Receipt Download से सम्बंधित कुछ प्रश्नोत्तर (FAQs)-
यदि आप भी अपना Road Tax Receipt Download करना चाहते हैं तो आप इसके लिए सड़क परिवहन की ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते है। इसके लिए आपको parivahan.gov.in पर जाना है और nline services पर जाकर इसके ड्रापडाउन मीनू पर Vehicle related services के ऑप्शन पर क्लिक करना है आगे की प्रोसेस के लिए आर्टिकल को पूरा पढ़ें।
सड़क परिवहन विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट parivahan.gov.in है।
Transaction Status चेक करेने के लिए आपको https://vahan.parivahan.gov.in/ की वेबसाइट पर जाना होगा जहाँ आपको online services पर जाकर Vehicle related services पर क्लिक करना है। जिसके बाद आपकी स्क्रीन पर payment Transaction Status के बटन पर क्लिक कर अपना Transaction id डालकर search बटन पर क्लिक करें।
आपको परिवहन विभाग की वेबसाइट पर विजिट करना है जहाँ आपको मेनूबार पर Know your MV TAX का ऑप्शन मिलेगा इसपर क्लिक करना है नए पेज पर पूछी गयी जानकारी भरें Get Tax Details पर क्लिक करें आपको अपनी MV TAX की डिटेल्स मिल जाएगी।
2016 se 2021 Tak ka Road Tax or Paisenjar tax nikalna h