यूपी छात्रवृत्ति को रिनुअल कैसे करें | UP Scholarship Renewal Process | up scholarship renewal login @scholarship.up.gov.in

ऐसे सभी छात्र जो वर्तमान में उत्तरी राज्य शिक्षा प्रणाली में नामांकित हैं उत्तर -प्रदेश राज्य सरकार द्वारा ऐसे छात्रों के लिए up scholarship renewal login को डिजाइन किया गया है। इसके अंतर्गत 60 से भी अधिक विश्वविद्यालयों और करीब 2 लाख स्कूलों को शामिल किया गया है। यूपी राज्य सरकार अपने राज्य ही नहीं अन्य राज्यों के मेधावी छात्रों को भी Scholarship Renewal हेतु login पोर्टल scholarship.up.gov.in के माध्यम से आर्थिक सहायता प्रदान करता है। राज्य के विभिन्न वर्गों के छात्रों को scholarship.up.gov.in की सहायता से मीट्रिक से पूर्व और मेट्रिक के बाद की कई योजनाओं की पेशकश की गयी है। up scholarship renewal login online form अब नए और नवीनीकरण आवेदकों के लिए पोर्टल पर उपलब्ध हैं। छात्र UP Scholarship Renewal Process (यूपी छात्रवृत्ति को रिनुअल कैसे करें) की पूरी जानकारी नीचे आर्टिकल में ले सकते हैं।

यूपी छात्रवृत्ति को रिनुअल कैसे करें
UP Scholarship Renewal Process

उत्तर-प्रदेश स्कॉलरशिप रिनुअल

यदि किसी छात्र ने पूर्व में ही यूपी स्कालरशिप रिन्यूअल लॉगिन फॉर्म नवीनीकरण आवेदन को जमा कर लिया है तो ऐसे छात्रों को पुनः login करने की जरुरत नहीं है। Pre-Matric (Renewal), Post-Matric (Inter), Other than Inter, Post-Matric और Post-matric from other state के लिए नवीनीकरण छात्रों के लिए नीचे लेख में up scholarship renewal login प्रक्रिया को स्टेप बाई स्टेप बताया गया है। आप सभी आर्टिकल में यूपी छात्रवृत्ति को रिनुअल कैसे करें इसकी पूरी प्रक्रिया को जान सकेंगे।

UP Free Laptop Yojana Registration Process

Key points of UP Scholarship Renewal Process

आर्टिकल का नाम यूपी छात्रवृत्ति को रिनुअल कैसे करें?
UP Scholarship Renewal login
पोर्टल छात्रवृति एवं शुल्क प्रतिपूर्ति ऑनलाइन प्रणाली
उत्तर -प्रदेश
सम्बंधित राज्य उत्तर -प्रदेश
सम्बंधित विभाग समाज कल्याण विभाग ,उत्तर -प्रदेश
लाभार्थी यूपी राज्य के आर्थिक रूप से कमजोर मेधावी छात्र -छात्राएं
ऑफिसियल वेबसाइट scholarship.up.gov.in

यूपी छात्रवृति लॉगिन के उपयोग

राज्य के छात्र scholarship renewal login के उपयोग से अन्य कार्यों को मैनेज कर सकते हैं। इन कार्यों में आवेदन भरना ,लॉगिन स्टेटस चेक करना ,पुराना छात्रवृति देता को देखना आदि शामिल है। up scholarship renewal login से आप निम्नलिखित कार्यों को कर सकते हैं –

  • यूपी छात्रवृत्ति हेतु अप्लाई प्रोसेस को पूरा करना ।
  • आप स्कालरशिप लॉगिन से गलत डेटा को सही कर सकते हैं।
  • अन्य महत्वपूर्ण कार्यों को मैनेज करने के लिए उम्मीदवार छात्रवृत्ति लॉगिन का उपयोग कर सकते हैं।
  • ऐतिहासिक छात्रवृत्ति डेटा चेक कर सकते हैं।
  • scholarship का स्टेटस चेक करें।

अटल आवासीय विद्यालय योजना उत्तर प्रदेश

up scholarship renewal login @scholarship.up.gov.in

उत्तर प्रदेश राज्य सरकार द्वारा यूपी के छात्र छात्राओं के लिए हर साल छात्रवृति सेवाओं का लाभ लेने के लिए scholarship.up.gov.in पर Scholarship Renewal की सुविधा दी गयी है। हर छात्र को अपनी छात्रवृति सेवाओं को रिन्यूअल करना पड़ता है। आप नीचे दी गयी प्रोसेस से अपने up स्कॉलरशिप को ऑनलाइन रिन्यू कर सकते हैं।

  • सबसे पहले आपको उत्तर -प्रदेश की स्कॉलरशिप की ऑफिसियल वेबसाइट scholarship.up.gov.in पर विजिट करना होगा।
  • जैसे ही आप वेबसाइट पर विजिट करते हैं आपकी स्क्रीन पर इसका होमपेज खुल जायेगा।
  • homepage पर आपको मेनूबार में student के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। यूपी छात्रवृत्ति को रिनुअल कैसे करें
  • जैसे ही आप स्टूडेंट वाले ऑप्शन पर क्लिक करते हैं इसके नीचे आपको 3 विकल्प दिखाई देंगें –
    • registration
    • fresh login
    • renewal login
  • आपको यहाँ से रिन्यूअल लॉगिन के ऑप्शन को चुन लेना है।
  • जैसे ही आप renewal login पर क्लीक करेंगे इसके सामने आपको 4 विकल्प मिलते हैं। –
    • prematric Student login
    • Post Matric login
    • Intermediate Student login
    • PostMatric other state Student login आदि।
  • आपको अपनी कक्षा अनुसार यहाँ से ऑप्शन का चुनाव कर लेना है।
  • जैसे ही आप अपनी कक्षा अनुसार स्टूडेंट लॉगिन पर क्लिक करते हैं आपकी स्क्रीन पर कुछ इस प्रकार का पेज ओपन होगा।
  • यूपी छात्रवृत्ति को रिनुअल कैसे करें
  • यहाँ आपको आवेदन का प्रकार ,पाठ्यक्रम का प्रकार ,पंजीकरण संख्या ,जन्मतिथि ,कैप्चा आदि को भरना है।
  • अंत में नीचे submit बटन पर क्लिक करें।
  • सबमिट करते ही आपका scholarship renewal login का प्रोसेस पूरा हो जायेगा।
  • यदि आप अपना पासवर्ड भूल गए हैं तो आप सबमिट के नीचे forget password click here के लिंक पर क्लिक कर अपना पासवर्ड फिर से प्राप्त कर सकते हैं।

RTE उत्तर प्रदेश एडमिशन 2023

यूपी छात्रवृत्ति स्थिति 2023 कैसे चेक करें ?

  • सबसे पहले आपको उत्तर प्रदेश की छात्रवृति की आधिकारिक वेबसाइट scholarship.up.gov.in पर जाएँ।
  • वेबसाइट के होम पेज पर आपको मेनूबार में status के बटन पर क्लिक करना है।UP Scholarship Status online check
  • अब आपको इसके नीचे अपने आवेदन वर्ष पर क्लिक करना है।
  • अब आवेदन वर्ष चुन लेने के बाद आपकी स्क्रीन पर स्थिति के लिए एक लॉगिन पेज ओपन हो जाएगा।UP scholarship status check online
  • यहाँ आपको अपना पंजीकरण संख्या और जन्मतिथि को भरकर कैप्चा कोड को भरना है।
  • अंत में search बटन पर क्लिक करें।
  • जैसे ही आप सर्च बटन पर क्लिक करेंगें आपकी स्क्रीन पर छात्रवृत्ति की स्थिति आ जाएगी।
  • इस पारकर आप बड़ी ही आसानी से ऑनलाइन UP Scholarship Status 2023 को चेक कर सकेंगे।

यूपी स्कॉलरशिप लॉगइन पासवर्ड रिकवर कैसे करें?

  • सबसे पहले आपको यूपी स्कॉलरशिप की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा।
  • वेबसाइट पर आपको student के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • स्टूडेंट के ऑप्शन के नीचे आपको login वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • up scholarship login password recover
  • अब आप login पेज पर पहुँच जायेंगें।
  • लॉगिन पेज पर आपको नीचे की ओर forget password click here का लिंक दिखाई देगा इसपर क्लिक करें।
    Scholarship Renewal login forget password recover
  • क्लिक करते ही नया पेज ओपन होगा आपको यहाँ पर सभी आवश्यक विवरण भरने होंगें।
  • आपको इस पेज पर अपने जिले का नाम, संस्था का नाम, पंजीकरण संख्या, आदि को भरना है।
  • अंत में कैप्चा डालें और पासवर्ड पुन प्राप्त करें” के बटन पर क्लिक करें।
  • अब आपको यूपी स्कॉलरशिप लॉगइन पासवर्ड रिकवर का प्रोसेस पूरा हो जायेगा आप यहाँ से अपना नया पासवर्ड बन सकेंगें।

Up scholarship को रिनुअल कैसे करें से जुड़े अक्सर पूछे जाने वाले सवाल (FAQs)-

यूपी स्कॉलरशिप प्री और पोस्ट-मैट्रिक login में क्या अंतर है?

प्री मैट्रिक स्कॉलरशिप लॉगिन 9वीं और 10वीं कक्षा के छात्रों के लिए है वहीँ पोस्ट मैट्रिक कक्षा 11वीं, 12वीं, यूजी और पीजी डिग्री छात्रों के लिए है। दोनों scholarship के login के लिए अलग -अलग URL अलग है और login के लिए अलग-अलग क्रेडेंशियल्स की आवश्यकता होती है।

उप्र छात्रवृत्ति लॉगिन पोर्टल यूआरएल क्या है ?

UP Scholarship Renewal login पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट scholarship.up.gov.in है।

छात्रवृत्ति लॉगिन के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें ?

Scholarship Renewal के लिए छात्रों को छात्रवृति एवं शुल्क प्रतिपूर्ति ऑनलाइन प्रणाली
उत्तर -प्रदेश की आधिकारिक वेबसाइट scholarship.up.gov.in पर विजिट करना होगा।

उत्तर प्रदेश छात्रवृति की राशि क्या है ?

छात्रवृत्ति की राशि को श्रेणी के अनुसार अलग अलग है। सामान्य और अन्य पिछड़ी जाति (GEN/OBC) के लिए 56,000 तथा SC/ST के लिए 85,000 रुपए है।

Leave a Comment

Join Telegram