UP Sadhu Pension Yojana के तहत उत्तरप्रदेश सरकार द्वारा 60 साल से ऊपर वाले सभी संतों को सहायता प्रदान की जा रही है उत्तरप्रदेश में 75 जिले है जिनमे से लगभग 9 से 10 लाख साधु उत्तरप्रदेश में निवास करते है यहाँ बहुत सारे मंदिर और मठ है उन मंदिरो और मठों का कार्य भार साधुओं द्वारा ही होता है उत्तरप्रदेश के मुख्य जिले वाराणसी के मंदिर और प्रयागराज में कुंभ मेल का आयोजन की गतिविधियों की जिम्मेदारी साधु के पास रहती है समाज में अन्य सामाजिक कार्यो के लिए भी साधु की जरूरत होती है इस सभी कार्यो को करने जे बाद भी यहाँ के साधुओं की आर्थिक स्थिति यही नहीं है उन्हें अनेक समस्याओं का सामना करना पड़ता है इन सभी समस्या को देखते हुए उत्तरप्रदेश सरकार ने साधुओं की आर्थिक स्थिति में सुधार के लिए उत्तर प्रदेश साधु पेंशन योजना 2023 को लागू किया।
इस योजना के तहत प्रत्येक साधु को प्रतिमाह 500 रुपये पेंशन में रूप में मिलेंगे। इस योजना का आरंभ उत्तरप्रदेश सरकार द्वारा किया गया। उत्तरप्रदेश साधु पेंशन योजना के तहत उत्तरप्रदेश के जितने भी साधु है सभी को शामिल किया जायेगा। अगर आप उत्तरप्रदेश साधु पेंशन योजना के बारे में अधिक जानकारी लेना चाहते है तो आज हम आपको अपने Article के माध्यम से इस योजना से जुड़ी सभी जानकारी उत्तरप्रदेश साधु पेंशन योजना 2023 क्या है ऑनलाइन आवेदन कैसे करें,लाभ, पात्रता और दस्तावेज सभी जानकारी को विस्तार से जानेंगे।
Table of Contents
UP Sadhu Pension Yojana 2023
UP Sadhu Pension Yojana की शुरुवात उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी द्वारा हुई। उत्तरप्रदेश में रहने वाले सभी साधु-संतो को इस योजना का लाभ प्राप्त होगा। योजना के अंतर्गत सभी साधु शामिल होंगे राज्य सरकार द्वारा साधुओं को 500 रुपये की धनराशि दी जाएगी। जिससे उनके आर्थिक जीवन में थोड़ा सुधार आ जाये। ये धनराशि सीधा उनके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर की जाएगी। योजना चलाने के लिए हर गांव में सरकार द्वारा शिविर लगवाए जा रहे है ताकि कोई भी साधु सरकार की इस योजना से वंचित न रह जाये। सभी को इस योजना का लाभ प्राप्त हो यही सरकार का मिशन है इस योजना का लाभ 60 साल या उससे ऊपर वाले साधु को मिलेगा फिर चाहे साधु किसी भी धर्म, मत और संप्रदाय का हो सभी को शामिल किया जाएगा। आरंभ में इस योजना के अंतर्गत 10 लाख से आसपास साधुओं को शामिल किया जाएगा
UP Sadhu Pension Yojana 2023 key Highlights
योजना का नाम | साधु पेंशन 2023 |
किसने शुरुवात की | UP के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी द्वारा |
योजना का लाभ | उत्तरप्रदेश के सभी साधु |
लाभार्थी आयु सीमा | 60 या उससे ऊपर |
प्राप्त धनराशि | 500 प्रतिमाह |
योजना उद्देश्य | बेसहारा बुज़ुर्ग साधु और विकलांग साधु की आर्थिक स्थिति में सुधार |
आवेदन प्रकिर्या | ऑनलाइन |
वेबसाइट | sspy-up.gov.in |
UP Sadhu Pension Yojana लाभ
- साधु पेंशन योजना के तहत UP के सभी साधुओं को आर्थिक सहायता प्राप्त होगी।
- साधुओं को UP सरकार द्वारा प्रतिमाह 500 रुपये की धनराशि मिलेंगी।
- इस योजना का लाभ लेने के लिए साधु की उम्र 60 या उससे अधिक होनी अनिवार्य है
- UP के सभी जिलों के साधु-संत को इस योजना का लाभ प्राप्त होगा।
- UP Sadhu Pension Yojana संचालन के लिए राज्य के सभी छोटे – बड़े जिलों में शिविर का आयोजन किया जाएगा।
- पेंशन की राशि में कोई धोखादड़ी न हो उसके लिए सरकार ने पेंशन धनराशि को सीधे बैंक अकाउंट में ट्रांसफर का तरीका अपनाया है।
- इस योजना का मुख्य उद्देस्य बुजुर्ग साधु -संतो की जीवन यापन दशा अच्छी हो और उनके आर्थिक जीवन में सुधार हो।
- इस योजना का लाभ लेने के लिए साधु को इस योजना के अंतर्गत अपना रजिस्ट्रेशन करवाना होगा।
इसे भी पढ़े: प्रधानमंत्री आवास योजना 2023 ऑनलाइन आवेदन
उत्तरप्रदेश साधु पेंशन योजना का उद्देस्य
UP Sadhu Pension Yojana घोषणा करने करने का मुख्य उद्देश्य बुजुर्ग साधु – संतो की आर्थिक स्थिति को बेहतर बनने के लिए एक पहल शुरू की है जिसके तहत UP के सभी साधु (विधवा, बुजुर्ग, विकलांग )सभी साधु को शामिल किया जायेगा। मठ, मंदिरों के सभी काम करने के लिए साधु की जरूरत होती है यदि उनकी ही स्थिति ख़राब हो जाये तो मंदिरों की देखभाल व अन्य काम कौन करेगा। इसी समस्या को देखकर Sadhu Pension Yojana का आरंभ किया। प्रत्येक महीने दे जाने वाली धनराशि 500 रुपये साधुओं की थोड़ी सहायता कर सकती है आवेदन की प्रकिर्या आंरभ हो चुकी है।
UP Sadhu Pension Yojana पात्रता
- योजना का लाभ सिर्फ ऐसे साधु को मिलेगा जो उत्तरप्रदेश का ही निवासी हो। अन्य राज्य का साधु यदि UP में रह रहा है तो वो इस योजना का लाभ नहीं ले सकता है।
- इस योजना के अन्तर्गत 60 साल या उससे अधिक उम्र वाले साधु ही आवेदन कर सकते है।
- वृद्ध साधु, विकलांग, विधवा और संत उत्तरप्रदेश साधु पेंशन योजना का लाभ के सकते है।
इसे भी पढ़े: उत्तर प्रदेश विधवा पेंशन योजना
UP Sadhu Pension Yojana आवेदन हेतु दस्तावेज
- साधु का आधार कार्ड
- निवास प्रमाण पत्र
- पहचान पत्र
- आय प्रमाण पत्र
- बैंक अकाउंट विवरण
- पासपोर्ट साइज फोटो
- मोबाइल नंबर
UP Sadhu Pension Yojana ऑनलाइन आवेदन
UP राज्य के सभी साधु – संत जो UP Sadhu Pension Yojana का लाभ लेना चाहते है योजना का लाभ लेने के लिए आपको सबसे पहले आवेदन करना जरुरी है आवेदन प्रकिया को जानने के लिए दिए गए step by step प्रकिर्या को अपनाये। आएंगे जानते है इस योजना में आवेदन कैसे करें-
- सबसे पहले आपको उत्तरप्रदेश की आधिकारिक वेबसाइट sspy-up.gov.in पर जाना है
- वेबसाइट ओपन होते ही आपके सामने होम पेज ओपन होगा।
- होम पर आपको आवेदन करे के ऑप्शन पर क्लिक करना है
- क्लिक करने के बाद आपके सामने रजिस्ट्रेशन फॉर्म ओपन होगा।
- फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारी जैसे- नाम, आधार कार्ड नंबर, बैंक अकाउंट वितरण और पता आदि सभी जानकारी भर देनी है।
- सभी जानकारी को डालने के बाद अंत में अपनी फोटो अपलोड करनी है
- सारे step होने के बाद आपको फॉर्म सबमिट करवा देना है
- इस तरीके से आपका Sadhu Pension Yojana 2023 में पंजीकरण हो जाएगा। फिर आप योजना का भरपूर लाभ ले सकते है
UP Sadhu Pension Yojana Helpline Number
हमने अपने Article के माध्यम से उत्तरप्रदेश साधु पेंशन योजना क्या है किन पात्रता व दस्तावेज का होना अनिवार्य है सभी खास Topic पर विस्तार से बताया है इसके अतिरिक्त आप योजना से जुडी जानकारी को लाना चाहते है तो आप ट्रोल फ्री नंबर पर संपर्क कर सकते है Number – 18004190001, Official Website – sspy-up.gov.in
इसे भी पढ़े: अन्त्येष्टि सहायता योजना उत्तरप्रदेश
उत्तरप्रदेश साधु पेंशन योजना सम्बंधित प्रश्नो के उत्तर
UP में साधुओं की ख़राब स्थिति को देख कर सरकार ने इस योजना को शुरू किया इस योजना के तहत UP से सभी साधु (वृद्ध साधु, विकलांग, विधवा) जिनकी उम्र 60 साल या उससे ऊपर है उनके लिए सरकार द्वारा पेंशन के रुप में सहायता प्रदान की जाएगी।
UP Sadhu Pension Yojana के तहत पहले चरण में 9 से 10 लाख साधु को लाभ प्राप्त होगा।
साधु पेंशन योजना की शुरुवात योगी आदित्यनाथ जी द्वारा उत्तरप्रदेश राज्य से हुई।
UP Sadhu Pension Yojana के लिए लाभार्थी की आयु सीमा 60 साल या फिर उससे ऊपर होनी जरुरी है
उत्तरप्रदेश साधु पेंशन योजना के अंतर्गत 500 रु प्रतिमाह दिये जाएंगे।