RTE उत्तर प्रदेश एडमिशन: ऑनलाइन आवेदन, RTE UP Admission Apply

RTE का मतलब है “शिक्षा का अधिकार”। यह भारत का एक कानून है जो 6 से 14 वर्ष के सभी बच्चों को नि:शुल्क और अनिवार्य शिक्षा प्रदान करता है। RTE अधिनियम के तहत, निजी स्कूलों को अपनी कुल सीटों का 25% आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों (EWS) के बच्चों के लिए आरक्षित करना होगा। इन बच्चों को आरटीई के तहत नि:शुल्क शिक्षा प्राप्त करने का अधिकार है। शिक्षा का अधिकार अधिनियम -2009 के तहत देश में सभी वर्ग के गरीब बच्चों के लिए मुफ्त शिक्षा प्रदान की जाती है। यदि आप भी RTE उत्तर प्रदेश एडमिशन में आवेदन के इच्छुक हैं तो आप इसके लिए आधिकारिक वेबसाइट upsdc.gov पर विजिट कर सकते हैं।

RTE UP Admission Apply; उत्तर प्रदेश आरटीई प्रवेश आवेदन
RTE UP Admission Apply

उत्तर प्रदेश RTE एडमिशन

उत्तर प्रदेश सरकार राज्य के गरीब बच्चों के लिए RTE के अंतर्गत एडमिशन कराने की सुविधा प्रदान कर रही है। RTE के माध्यम से राज्य के स्कूलों में बच्चों को 25% सीटों पर मुफ्त एडमिशन दिया जायेगा। इसके अंतर्गत राज्य के गरीब नागरिकों के बच्चों को निशुल्क एडमिशन की सुविधा सरकार द्वारा प्रदान की जाती है। राज्य के ऐसे बच्चे जो 3 साल से 6 साल के हैं, उनके माता-पिता बच्चों के प्रवेश हेतु आवेदन कर सकते हैं।

उत्तर प्रदेश के गरीब परिवार के बच्चे जो अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, ओबीसी से संबंध रखते है, वह इसका लाभ पा सकते है। यदि आपके पास उत्तर प्रदेश जाति प्रमाणपत्र नहीं है तो आप ऑनलाइन इसके लिए यहाँ से आवेदन कर सकते हैं।

यूपी RTE प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें ?

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

अगर आप भी उत्तर प्रदेश RTE एडमिशन हेतु ऑनलाइन आवेदन करना चाहते है, तो इसके लिए नीचे दिए गए प्रोसेस को फॉलो करें –

  • सबसे पहले उत्तर प्रदेश सरकार की बेसिक शिक्षा विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें।
  • वेबसाइट के होम पेज पर आपको ‘ऑनलाइन एप्लीकेशन/स्टूडेंट लॉगिन’ पर क्लिक करना होगा। rte upsdc online application student registration process
  • अब नए पेज पर आपको ‘न्यू स्टूडेंट रजिस्ट्रेशन‘ पर क्लिक करें। RTE-UP-Admission
  • अब अगले पेज पर पंजीकरण फॉर्म खुल जायेगा।
  • यहाँ आप फॉर्म में पूछी गयी जानकारी और कैप्चा कोड को भर लें। up rte new student registration ;नए स्टूडेंट अपना पंजीकरण करे
  • सभी जानकारी भरने के पश्चात रजिस्टर के ऑप्शन पर क्लिक कर दें।
  • अब आपको रजिस्ट्रेशन नंबर प्राप्त होगा।
  • अब स्क्रीन पर ‘RTE UP Admission Registration Form’ खुलकर आ जायेगा।
  • फॉर्म में पूछी गयी सभी जानकारियों को भरकर दस्तावेज को अपलोड करें और स्कूल का नाम सेलेक्ट करें।
  • अब सेव के बटन पर क्लिक करें।
  • अंत में ‘लॉक एंड फाइनल प्रिंट’ करके आप इसे अपने पास Save कर सकते हैं।
  • इस प्रकार आपका आवेदन पूरा हो जायेगा।

यूपी RTE प्रवेश फॉर्म भरने की अंतिम तिथि

प्रवेश हेतु आवेदन का माध्यमऑनलाइन
प्रवेश फॉर्म भरने की अंतिम तिथिघोषित की जाएगी
ऑफिसियल वेबसाइटrte25.upsdc.gov.in
साल2024
चरणआवेदन करने की तिथियाँजिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा सत्यापन कर लॉक करने की अन्तिम तिथिलाटरी निकालने की तिथिजिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा बच्चों का गैर सहायतित मान्यता प्राप्त निजी विद्यालय में प्रवेशित कराये जाने का दिनांक
प्रथम20 Jan 24 -18 Feb 2419 Feb 24-25 Feb 2426 Feb 2406 Mar 2024
द्वितीय01 Mar 24 – 30 Mar 2401 April 24-07 April 2408 April 2417 April 2024
तृतीय15 Apr 24-08 May 2409 May 24-15 May 2416 May 2423 May 2024
चतुर्थ01 June 24 – 20 June 2421 June 24-27 June 2428 June 2407 July 2024

RTE के तहत प्रवेश हेतु आवश्यक दस्तावेज

RTE के तहत एडमिशन के लिए आपको नीचे दिए गए दस्तावेजों की आवश्यकता होगी –

आधार कार्डपैन कार्डवोटर ID कार्ड
पासबुकविकलांगता सर्टिफिकेट (यदि कोई हो)आय प्रमाणपत्र
छात्र का जन्म प्रमाणपत्ररजिस्टर्ड मोबाइल नंबरपासपोर्ट साइज फोटो
जातिप्रमाण पत्रमूलनिवास प्रमाणपत्रड्राइविंग लाइसेंस

UP RTE प्रवेश हेतु पात्रता/योग्यता

  • प्रवेश हेतु आवेदक के पास सभी जरुरी दस्तावेज होने बहुत आवश्यक है।
  • अनाथ बच्चे, अकेले बच्चे की माँ, निराश्रित बेघर, विधवा महिला के बच्चे को RTE के तहत एडमिशन प्रदान किया जायेगा।
  • विकलांग बच्चे (एडमिशन हेतु विकलांगता प्रमाणपत्र जमा करना जरूरी होगा।)
  • वह उस स्कूल के क्षेत्रीय अधिकार क्षेत्र में निवास करना चाहिए जिसमें वह प्रवेश चाहता है।
  • जिन परिवार की सालाना आय एक लाख से कम होगी वह इसके पात्र समझे जायेंगे।
  • जो भी नागरिक आवेदन करेंगे उनके लिए आयु सीमा निर्धारित की गयी है जो इस प्रकार से है:
    • एलकेजी/यूकेजी: बालक की उम्र 3 साल से ऊपर और 6 साल से नीचे होनी जरूरी है (1 अप्रैल को)
    • पहली कक्षा : बच्चे की उम्र 6 साल तक होनी चाहिए।

उत्तर प्रदेश RTE एडमिशन से सम्बंधित कुछ प्रश्नोतर –

RTE एडमिशन यूपी से क्या लाभ हैं ?

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

इसके चलते गरीब बच्चे निजी स्कूलों में भी अपनी पढ़ाई कर पाएंगे। गरीब बच्चों के लिए लिए 25 % तक की सीट्स आरक्षित रखी जाती हैं।

uttar-pradesh RTE admission के लिए अप्लाई कैसे करें ?

प्रवेश के लिए आपको बेसिक शिक्षा विभाग उत्तर-प्रदेश के आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन करना होगा। यूपी आरटीई प्रवेश आवेदन प्रक्रिया को आर्टिकल में स्टेप बाई स्टेप बताया गया है।

क्या हम आरटीई यूपी एडमिशन के लिए ऑफलाइन आवेदन कर सकते हैं ?

जी हाँ। ऑफलाइन आवेदन के लिए आपको आर्टिकल में दी गयी प्रक्रिया को अपनाना होगा।

बेसिक शिक्षा विभाग की आधिकारिक वेबसाइट क्या है ?

उत्तर-प्रदेश बेसिक शिक्षा विभाग की official website rte25.upsdc.gov.in है।

चयन सूची कैसे तैयार की जाएगी ?

चयन सूची लॉटरी के माध्यम से तैयार की जाएगी।

हमने आपको RTE उत्तर प्रदेश एडमिशन आवेदन के बारे में अपने आर्टिकल के माध्यम से सारी जानकारी प्रदान की है। अगर आपको जानकारी पसंद आयी हो तो हमें बता सकते है और पोर्टल से सम्बंधित कोई भी सवाल आपको जानने है तो आप हमें कमेंट करके पूछ सकते है। हम आपके सवालों के जवाब देने की पूरी कोशिश करेंगे।

आप ऐसे ही अन्य प्रवेश सम्बंधित अपडेट और सरकारी गैर सरकारी योजनाओं के बारे में अधिक जानकारी के लिए pmmodiyojanaye.in को बुकमार्क करना न भूलें।

1 thought on “RTE उत्तर प्रदेश एडमिशन: ऑनलाइन आवेदन, RTE UP Admission Apply”

  1. मैं लखीमपुर जिले का रहने वाला हूँ।और सीतापुर जिले में परिवार सहित रहता हूँ।तो क्या मैं सीतापुर के स्कूल में एडमिशन ले सकता हूँ

    Reply

Leave a Comment