यूपी राशन कार्ड: एपीएल बीपीएल कार्ड के लिये ऐसे करें आवेदन

दोस्तों जैसा की आप सब जानते हैं की आज के समय में हर परिवार के पास राशन कार्ड होना कितना आवश्यक है। राशन कार्ड का उपयोग नागरिक सरकार द्वारा दी जाने वाली सब्सिडी राशन का लाभ प्राप्त करने के साथ-साथ, महत्त्वपूर्ण दस्तावेज के रूप में भी कर सकते हैं।

इसके लिए उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा राज्य के नागरिकों के लिए यूपी राशन कार्ड ऑनलाइन आवेदन (UP Ration Card 2023 Apply Online) की सुविधा भी प्रदान की गयी है। जिससे आवेदक अब आसानी से घर बैठे ही नए राशन कार्ड बनवाने हेतु ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकेंगे। इसी प्रकार से आप ऑनलाइन माध्यम से यूपी राशन कार्ड लिस्ट देख सकते है।

यूपी राशन कार्ड: एपीएल बीपीएल कार्ड के लिये ऐसे करें आवेदन
UP Ration card – online apply

राज्य के जो भी नागरिक अपने नए राशन कार्ड बनवाने या पुराने राशन कार्ड का नवीनीकरण करवाने से सम्बंधित सभी जानकारी जैसे – राशन कार्ड के लाभ, पात्रता, राशन कार्ड ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया आदि जानना चाहते हैं, तो वह इसे हमारे लेख के माध्यम से प्राप्त कर सकते हैं।

Table of Contents

उत्तर प्रदेश राशन कार्ड

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

उत्तर प्रदेश राशन कार्ड बनवाने हेतु आवेदन करने वाले नागरिकों को खाद्य एवं रसद विभाग द्वारा जारी राशन कार्ड सूची मे नाम होने पर ही राशन कार्ड की सुविधा उपलब्ध करवाई जाती है।

यह राशन कार्ड नागरिकों के परिवार की संख्या और उनकी आय के अनुसार उन्हें प्रदान किये जाते हैं, जिसके अंतर्गत उन्हें अलग-अलग श्रेणी के राशन कार्ड जैसे APL, BPL, AAY कार्ड जारी किये जाते हैं।

राशनकार्ड धारकों को सरकार द्वारा जारी राशन की सुविधा सब्सिडी दरों पर प्रदान की जाती है, जिसमे आवेदक परिवारों को हर महीने दाल, गेहूँ, चाँवल, चीनी, कैरोसीन आदि जैसी खाद्य वस्तुएँ सरकारी राशन की दुकानों पर कम दामों में विस्तृत की जाती हैं।

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

Key Points of UP Ration Card APL/BPL Apply 2023

आर्टिकल यूपी राशन कार्ड ऑनलाइन आवेदन
सम्बंधित विभागखाद्य एवं रसद विभाग उत्तर प्रदेश
साल 2023
राज्य का नामउत्तर प्रदेश
केटेगरीराशन कार्ड
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन/ऑफलाइन
लाभार्थीराज्य के नागरिक
उद्देश्यनागरिकों को सब्सिडी दामों में राशन प्रदान करवाना
UP ration card आधिकारिक वेबसाइटfcs.up.gov.in

यूपी राशन कार्ड ऑनलाइन आवेदन

उत्तर प्रदेश के जिन भी नागरिकों ने भी तक राशन कार्ड के लिए आवेदन नहीं किया है, वह अब खाद्य एवं रसद विभाग की आधिकारिक वेबसाइट fcs.up.gov.in पर आवेदन कर सकते हैं। राशन वार्ड बनवाने हेतु इसकी ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया जारी कर दी गई हैं, और आवेदन की कोई अंतिम तिथि निर्धारित नहीं की है, ऑनलाइन माध्यम से आवेदक अब आसानी से आवेदन कर सकेंगे जिससे उन्हें अब सरकारी कार्यालयों में आवेदन फॉर्म प्राप्त करने हेतु घंटों लम्बी कतारों पर खड़े होने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी।

उत्तर प्रदेश राशन कार्ड के प्रकार

सरकार द्वारा दी जाने वाली राशन आवेदक परिवारों को उनकी श्रेणी के आधार पर प्रदान किये जाते हैं, यह राशन कार्ड किन परिवारों को जारी किये जाते हैं इसकी जानकारी आप यहाँ से प्राप्त कर सकते हैं।

  • APL(Above Poverty Line) राशन कार्ड :- राज्य के गरीबी रेखा से ऊपर जीवन यापन करने वाले आवेदक परिवारों को APL राशन कार्ड जारी किया जाता है, जिसके माध्यम से कार्डधारकों को हर महीने 15 किलो राशन सरकारी दुकानो में विस्तृत की जाती है I
  • BPL( Below Poverty Line) :- राज्य के गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले परिवारों को BPL राशन कार्ड जारी किया जाता है, यह कार्ड केवल उन्ही परिवारों को जारी किये जाते हैं, जिनकी सालाना आय 10000 रूपये या इससे भी कम होती है, इसके अंतर्गत कार्डधारकों को हर महीने 25 किलो राशन प्रदान की जाती है I
  • AAY(Antodaya Anna yojana) :- अन्तोदय अन्न योजना के अंतर्गत राज्य के उन परिवारों को यह राशन कार्ड जारी किये जाते है, जिनकी आर्थिक स्थिति बेहद ही खराब हो और परिवार में कोई कमाने वाला न हो, ऐसे गरीब परिवारों को यह कार्ड उपलब्ध करवाया जाता है, जिसके अंतर्गत उन्हें हर महीने 35 किलो राशन उपलब्ध करवाई जाती है I

यूपी राशन कार्ड उद्देश्य

  • up राशन कार्ड जारी करने हेतु सरकार का मुख्य उद्देश्य राज्य के नागरिकों को ऑनलाइन माध्यम से कार्ड बनवाने की सुविधा प्रदान करवाना है, जिससे नागरिक आसानी से राशन कार्ड बनवाने के लिए कही से भी आवेदन कर सकते हैं।
  • इससे आवेदकों के समय और पैसे दोनों की बचत हो सकेगी और ऑनलाइन माध्यम से योजना के अंतर्गत पारदर्शिता भी बनी रहेगी जिससे राज्य के सभी पात्र नागरिकों को राशन कार्ड प्राप्त हो सकेंगे।
  • राशन कार्ड के माध्यम से वह सरकार द्वारा दी जाने वाली बहुत सी सुविधाओं जैसे हर महीने सब्सिडी दामों पर प्रदान की जाने वाली राशन, सरकारी यजनाओं में लाभ, बीपीएल कार्ड धारकों के बच्चों को छात्रवृत्ति आदि बहुत सी योजनाओं का भी लाभ प्राप्त कर सकेंगे।

उत्तर प्रदेश राशन कार्ड आवेदन की पात्रता

यूपी राशन कार्ड बनवाने हेतु आवेदक को इसकी पात्रता को पूरा करना आवश्यक है, जिसकी जानकारी वह यहाँ से प्राप्त कर सकते हैं।

  • उत्तर-प्रदेश राशन कार्ड बनवाने के लिए आवेदक नागरिक यूपी के ही स्थाई निवासी होने चाहिए।
  • राशन कार्ड आवेदन हेतु आवेदक के पास सभी महत्त्वपूर्ण दस्तावेज जैसे (आधार कार्ड) होने आवश्यक है।
  • आवेदक व्यक्ति या उनके परिवार का कोई भी सदस्य सरकारी नौकरी करते हैं, तो वह आवेदन के पात्र नहीं होंगे।
  • आवेदनकर्ता की आयु 18 वर्ष से अधिक होनी आवश्यक है।
  • बीपीएल राशन कार्ड बनवाने हेतु आवेदक परिवार गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले होने चाहिए।

UP राशन कार्ड आवेदन हेतु आवश्यक दस्तावेज

यूपी राशन कार्ड बनवाने हेतु आवेदक के पास सभी महत्त्वपूर्ण दस्तावेज होने आवश्यक है, जिसकी जानकारी आवेदक यहाँ से प्राप्त कर सकते हैं।

1. निवास प्रमाण पत्र (Address Proof)4. पत्र व्यवहार का पता
2. आय प्रमाण पत्र (Income Certificate)5. मोबाइल नंबर
3. परिवार के सदस्यों का आधारकार्ड6. पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ

UP राशन कार्ड से जुड़ी आपूर्ति से सम्बंधित सूचनायें :-

कुल राशन कार्ड / लाभार्थी3.60 करोड़ / 15.00 करोड़ (3 नवंबर 2022 तक)
लाभार्थी आधार सीडिंग (वेलिडेशन)14.93 करोड़
उचित दर विक्रेता79,205
राशन वितरण7.62 लाख मीट्रिक टन

UP राशन कार्ड से जुड़ी गेहूं के विपणन से सम्बंधित सूचनायें :-

गेंहूँ खरीद सत्र में पंजीकृत किसान3,51,379
गेंहूँ क्रय – किसानों की संख्या / मात्रा87991 /3.35626 लाख मीट्रिक टन
गेंहूँ क्रय केन्द्रों की संख्या5,683
डिपो की संख्या603

UP राशन कार्ड से जुड़ी धान के विपणन से सम्बंधित सूचनायें :-

धान खरीद सत्र में पंजीकृत किसान478879
धान क्रय – किसानों की संख्या / मात्रा9513 / 0.63556 लाख मीट्रिक टन
धान क्रय केन्द्रों की संख्या3507
चावल मीलों की संख्या834

राशन वितरण हेतु राशन कार्ड धारकों की सूची कैसे देखें :

  1. सूची चेक करने हेतु आप सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट fcs.up.gov.in पर जाएं।
  2. वेबसाइट पर आने के बाद वेबसाइट के होम पेज पर राशन वितरण हेतु राशन कार्ड धारकों की सूची का लिंक दिखेगा। लिंक पर क्लिक कर आगे बढ़ें।
  3. लिंक पर क्लिक के बाद आपके सामने नया पेज ओपन होकर आ जायेगा।
  4. अब इस नए पेज पर अपने जिले, क्षेत्र, दूकान नंबर, वितरण माह, वितरण वर्ष आदि से संबंधित डिटेल्स की जानकारी को भरें। UP Rashan card vitran suchee
  5. इसके बाद कैप्चा कोड डालकर देखें के बटन पर क्लिक करें। बटन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने राशन कार्ड से संबंधित राशन वितरण सूची की सभी डिटेल्स आ जाएगी।

यूपी राशन कार्ड ऑफलाइन आवेदन कैसे करें?

यूपी राशन कार्ड ऑफलाइन आवेदन के लिए आवेदक योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन फॉर्म डाउनलोड कर सकते हैं, इसके लिए वह दी गई प्रक्रिया को फॉलो कर सकते हैं।

  • सबसे पहले आवेदक खाद्य एवं रसद विभाग की आधिकारिक वेबसाइट fcs.up.gov.in पर जाएँ। जैसा कि नीचे दिए गए चित्र के माध्यम से दिखाया गया है। उत्तर-प्रदेश-राशन-कार्ड-आवेदन
  • अब आपकी स्क्रीन पर होम पेज खुलकर आ जाएगा।
  • यहाँ होम पेज पर आपको डाउनलोड के विकल्प पर क्लिक करना होगा। जैसा कि नीचे दिए गए चित्र में दिखाया गया है। राशन-कार्ड-आवेदन-फॉर्म-डाउनलोड
  • इसके बाद आपको अगले पेज पर दिए गए विकल्पों में से आवेदन प्रपत्र को प्राप्त करने के लिए किसी एक विकल्प का चयन करना होगा।
  • यदि आप ग्रामीण क्षेत्र से हैं तो आपको आवेदन प्रपत्र (ग्रामीण क्षेत्र हेतु) का चयन करना होगा और यदि आप शहर से हैं तो आपको आवेदन प्रपत्र (नगरीय क्षेत्र हेतु) का चयन करना होगा।
  • इसके बाद अगले पेज आवेदन पत्र खुलकर आ जाएगा, आप फॉर्म को डाउनलोड कर इसका प्रिंटआउट निकलवा लें।
  • फॉर्म का प्रिंट निकलवाने के बाद आपको फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारी जैसे मुखिया का नाम, पिता/पति का नाम, बैंक का नाम, मोबाइल नंबर, जिला, ग्राम पंचायत, जन्म तिथि आदि ध्यानपूर्वक भरनी होगी।
  • अब आपको फॉर्म के साथ मांगे गए सभी दस्तावेजों को अटैच कर देना होगा।
  • अब आपको अपने फॉर्म को तहसील या खाद्य सुरक्षा विभाग के कार्यालय में जमा कर देना होगा।
  • इस तरह आपकी आवेदन प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।
  • जिसके बाद अधिकारियों द्वारा आपके फॉर्म की पूरी जाँच हो जाने के पश्चात आपको कुछ दिनों के बाद राशनकार्ड जारी कर दिए जाएँगे।

उत्तर प्रदेश राशन कार्ड ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?

यूपी राशन कार्ड बनवाने हेतु जो भी नागरिक ऑनलाइन माध्यम से आवेदन करना चाहते हैं, वह अब आसानी से घर बैठे आवेदन कर सकते हैं, योजना की ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया जारी कर दी गई है, इसके लिए आवेदक दिए गए स्टेप्स को पढ़कर इसे फॉलो कर सकते हैं।

  1. सबसे पहले आवेदक ई-डिस्ट्रिक्ट ऑफिसियल वेबसाइट पर जाएँ।
  2. अब आपकी स्क्रीन पर होम पेज खुलकर आ जाएगा, यहाँ होम पेज पर आपको ई-डिस्ट्रिक्ट लॉगिन पर क्लिक करना होगा।
  3. इसके बाद नए पेज पर ई-डिस्ट्रिक्ट लॉगिन फॉर्म में आपको लॉगिन टाइप में CSC/e-District user का चयन करके, ई-डिस्ट्रिक्ट द्वारा जारी यूजर आईडी और पासवर्ड को भरना होगा।
  4. अब नीचे दिए कैप्चा कोड को दर्ज करके आपको सबमिट के बटन पर क्लिक कर देना होगा।
  5. इसके बाद अगले पेज पर आपके सामने डैशबोर्ड खुल जाएगा, जिसमे आपको इंटीग्रेटेड डिपार्टमेंट सर्विस के लिंक में दिए गए Apply For Integrated Services के विकल्प पर क्लिक करना होगा। जैसा कि नीचे दिए गए चित्र में दिखाया गया है। यूपी-राशन-कार्ड-रजिस्ट्रेशन
  6. अब आपको इंटीग्रेटेड सर्विसेज के विकल्प पर क्लिक करना होगा, जिसके बाद आपके सामने Integrated Department Services का पेज खुलकर आ जाएगा। राशन-कार्ड-आवेदन-प्रक्रिया-यूपी
  7. यहाँ आपको बहुत से डिपार्टमेंट्स के विकल्प दिखाई देंगे जिसमे से आपको Food and Civil Supplies (Ration Card) के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  8. अब नए पेज पर खाद्य एवं रसद विभाग का पेज आ जाएगा, जिसमे आपको NFSA के लिंक पर क्लिक करना होगा, यहाँ बाई तरफ NFSA का मेन्यू खुलकर आ जाएगा।
  9. इस मेन्यू में आपको राशन की रसीद देखनी, नई पर्विष्टि, फॉर्म में संशोधन या प्रिंटआउट निकलवाने के बहुत से विकल्प दिखाई देंगे।
  10. आपको इनमे से नया प्रविष्टि पात्र (गृहस्थी) के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  11. इसके बाद अगले पेज पर आपको अपने जिला और आप जिस भी क्षेत्र में रहते हैं (शहरी/ ग्रामीण) आपको क्षेत्र के विकल्प पर उसका चयन करके आगे बढ़ें के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  12. अब अगले पेज पर आय प्रमाण पत्र विवरण के नीचे आपको एप्लीकेशन नंबर और सर्टिफिकेट आईडी दर्ज करके आगे बढ़ें के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  13. अब आपके सामने अगले पेज पर आवेदन फॉर्म खुलकर आ जाएगा, जिसमे पूछी गई सभी जानकारी जैसे आपकी बेसिक (मूल विवरण) डिटेल्स, एड्रेस डिटेल्स, फैमिली डिटेल्स, बैंक डिटेल्स, NFSA क्राइटेरिया की जानकारी दर्ज करनी होगी।
  14. सारी जानकारी भरने के बाद उद्घोषणा पर टिक करके आपको सुरक्षित करें के विकल्प पर क्लिक कर देना होगा।
  15. जिसके बाद आपको राशनकार्ड नंबर दे दिया जाता है, जिसे आप कॉपी या सेव कर सकते हैं।
  16. अब आवेदन पत्र प्रिंट करें के लिंक पर जाकर आपको राशन कार्ड फाइनल लॉक कर देना होगा।
  17. अब आपको राशन कार्ड पावती रसीद के विकल्प पर जाकर मिले हुए राशन कार्ड नंबर को दर्ज करना होगा।
  18. जिसके बाद आपको राशनकार्ड स्लिप मिल जाएगी, जिसे आप अपने पास उसका प्रिंट निकलवाकर आगे इस्तेमाल के लिए रख सकते हैं। इस प्रकार आपका आवेदन पूरा हो जाएगा।

UP राशन कार्ड मोबाइल एप्प डाउनलोड करने की प्रक्रिया

उम्मीदवार ध्यान दें यहाँ हम आपको उत्तर प्रदेश राशन कार्ड मोबाइल एप्प डाउनलोड करने की प्रक्रिया कुछ आसान से स्टेप्स के माध्यम से बताने जा रहें है। आप हमारे द्वारा बताये गए स्टेप्स को फॉलो करके आसानी से इस मोबाइल एप्प को डाउनलोड कर सकते है। मोबाइल एप्प डाउनलोड करने की प्रक्रिया निम्न प्रकार है –

  1. मोबाइल एप्प डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर जाएँ।
  2. आपकी स्क्रीन पर वेबसाइट का होम पेज खुल जाता है।
  3. इसी पेज पर आपको नीचे महत्वपूर्ण जन-उपयोगी लिंक में मोबाइल एप्प डाउनलोड करें का ऑप्शन दिखाई देगा, उस पर क्लिक करें।
  4. क्लिक करते ही आपके सामने नया पेज खुल जाएगा, यहाँ आपको बहुत सी एप्प के ऑप्शन मिलेंगे, एप्प सेलेक्ट करें।
  5. उसके बाद आपके सामने एप्प इनस्टॉल करने का ऑप्शन आ जायेगा, उस पर क्लिक करें।
  6. अब यह मोबाइल एप्प इनस्टॉल हो जाती है।
  7. मोबाइल एप्प इनस्टॉल होने के आप इसका इस्तेमाल कर सकते है।

UP ration card शिकायत दर्ज करने की प्रक्रिया

राशनकार्ड से सम्बंधित कोई भी समस्या होने पर शिकायत दर्ज करने के लिए आवेदक दी गई प्रक्रिया को फॉलो कर सकते हैं। शिकायत दर्ज करने की प्रक्रिया निम्न प्रकार है –

  • आवेदक को सबसे पहले खाद्य विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • अब आपकी स्क्रीन पर होम पेज खुलकर आ जाएगा, यहाँ होम पेज पर आपको ऑनलाइन शिकायत दर्ज करें का विकल्प दिखाई देगा।
  • अब नए पेज पर आपको शिकायत दर्ज करें के विकल्प पर क्लिक करना होगा।यूपी-ग्रीवेंस-फॉर्म
  • इसके बाद आपके सामने शिकयत पंजीकरण फॉर्म आ जाएगा, जिसमे आपको सभी जानकारी और दिए गए कैप्चा कोड को भरकर दर्ज करें के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • इस तरह आपकी शिकयत दर्ज करने प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।

शिकायत की स्थिति देखने की प्रक्रिया

जिन नागरिकों ने किसी प्रकार की कोई शिकायत दर्ज की है और अब वे अपने शिकायत की स्थिति चेक करना चाहते है। हम उन नागरिकों के लिए शिकायत की स्थिति चेक करने की प्रोसेस कुछ आसान से स्टेप्स के द्वारा बता रहें है। इन स्टेप्स को फॉलो करके आप अपने ग्रीवांस स्टेटस को चेक कर सकते है। ये स्टेप्स निम्न प्रकार है –

  • शिकायत की स्थिति देखने के लिए उम्मीदवार सबसे पहले खाद्य एवं रसद विभाग, उत्तर प्रदेश की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएँ।
  • उसके बाद आधिकारिक वेबसाइट का होम पेज आपकी स्क्रीन पर खुल जाता है।
  • होम पेज पर आपको ऑनलाइन शिकायत करें के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।
  • क्लिक करते ही आपके सामने नया पेज खुलेगा जिसमें आपको शिकायत की वर्तमान स्थिति देखने के विकल्प पर क्लिक कर देना है।
  • क्लिक करते ही आपके सामने अगले पेज में शिकायत संख्या दर्ज करने का ऑप्शन आएगा।
  • शिकायत संख्या दिए गए बॉक्स में दर्ज करें।
  • उसके बाद आपको नीचे दिए गए प्रदर्शित करें के बटन पर क्लिक कर देना है।
  • इसके बाद आपकी स्क्रीन पर आपकी शिकायत की वर्तमान स्थिति आ जाती है।

यूपी राशन कार्ड से जुड़े कुछ प्रश्न और उनके उत्तर

उत्तर प्रदेश राशन कार्ड बनवाने के लिए कौन-कौन से नागरिक आवेदन कर सकते हैं ?

उत्तर प्रदेश राशन कार्ड बनवाने के लिए उत्तर प्रदेश के सभी स्थाई नागरिक जो योजना की पात्रता को पूरा करते हैं वह आवेदन कर सकते हैं।

राशन कार्ड धारकों को क्या क्या लाभ प्रदान किये जाते हैं ?

राशन कार्ड धारकों को सरकार द्वारा हर महीने सब्सिडी दामों पर मिलने वाली राशन जैसे दाल, गेहूँ, चाँवल, चीनी आदि खाद्य वस्तुएँ प्रदान की जाती हैं, कार्डधारक अपने कार्ड का इस्तेमाल महत्त्वपूर्ण दस्तावेजों के रूप में भी कर सकते हैं साथ ही बीपीएल कार्ड धारकों को सरकारी योजनों में लाभ एवं बच्चों को छात्रवृत्ति जैसे बहुत से लाभ भी प्रदान किये जाते हैं।

आवेदकों को कितने तरह के राशन कार्ड जारी किये जाते है ?

आवेदकों को उनकी आय और परिवार सदस्यों की संख्या अनुसार तीन प्रकार के राशन कार्ड (APL, BPL, और AAY) जारी किये जाते हैं।

राशन कार्ड बनवाने के लिए आवेदक की क्या पात्रता निर्धारित की गई है ?

यूपी राशन कार्ड बनवाने के लिए उत्तर प्रदेश के वह नागरिक जिनकी आयु 18 वर्ष से या इससे अधिक है, और जिनके परिवार का कोई सदस्य या वह खुद किसी सरकारी विभाग में कार्यरत ना हों, साथ ही उनके और उनके परिवार के पास आधार कार्ड अवश्य होना चाहिए। यदि वह बीपीएल कार्ड के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो वह गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले परिवार से होने चाहिए तभी वह राशन कार्ड के लिए आवेदन के पात्र होंगे।

बीपीएल राशन कार्ड बनवाने के लिए आवेदक परिवार की वार्षिक आय कितनी होनी आवश्यक है ?

आवेदक यदि बीपीएल राशन कार्ड बनवाने के लिए आवेदन करना चाहते हैं, तो उनके परिवार की वार्षिक आय 10000 रूपये या इससे अधिक नहीं होनी चाहिए।

UP Ration Card Helpline हेल्पलाइन नंबर

यूपी राशन कार्ड ऑनलाइन आवेदन करने और इससे सम्बंधित सभी जानकारी हमने आपको अपने लेख के माध्यम से प्रदान कर दी है। परन्तु फिर भी यदि आपको योजना से सम्बंधित कोई अन्य जानकारी चाहिए या किसी प्रकार की कोई समस्या हो तो आप इस UP ration card helpline number 18001800150, 1967 पर संपर्क करके अपनी समस्या का हल प्राप्त कर सकते हैं। आशा करते है इस लेख में दी गयी जानकारी के माध्यम से आपको सहायता प्राप्त होगी।

ऐसी ही और भी सरकारी योजनाओं की जानकारी पाने के लिए हमारी वेबसाइट pmmodiyojanaye.in को बुकमार्क जरूर करें ।

Leave a Comment