UP e-Shram Card: योगी सरकार देगी 500 रुपये हर महीने, ई-श्रम पोर्टल पर करें आवेदन

UP e-Shram Card: उत्तर प्रदेश राज्य के असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों के पास अगर ई-श्रम कार्ड उपलब्ध है तो उनके लिए बहुत ख़ुशी की खबर है। जी हां, उत्तर प्रदेश राज्य के अंसगठित क्षेत्र के श्रमिकों को राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी द्वारा 2.5 करोड़ श्रमिकों और 60 लाख से ज्यादा रजिस्टर्ड श्रमिकों को दिसंबर से मार्च के महीने तक 500 रुपये देने का फैसला लिया गया है। यह राशि उन्ही मजदूरों को मिलेंगी जो UP e-Shram Card पोर्टल पर अपना पंजीकरण करवाएंगे। जिन आवेदक ने अभी तक रजिस्ट्रेशन नहीं कराया है वह जल्द से जल्द ई-श्रम कार्ड हेतु पंजीकरण प्रक्रिया को पूरा कर लें।

UP e-Shram Card
UP e-Shram Card

राज्य में कम से कम 13388542 नागरिको के पास श्रमिक कार्ड है वह सभी कृषि क्षेत्र से जुड़े है। इसके साथ ही 4340111 नागरिक हाउहोल्ड मजदूर है। इसके अलावा 2573740 लोग निर्माण श्रमिक है। सरकार ने देश के 38 करोड़ श्रमिक नागरिको का पंजीकरण पोर्टल पर अन्य का लक्ष्य रखा है। अभी तक कुल 12.30 करोड़ से अधिक श्रमिक पोर्टल पर रजिस्टर्ड हो चुके है।

key highlights of UP e-Shram Card

आर्टिकल का नामUP e-Shram Card हेतु आवेदन प्रक्रिया
सम्बंधित राज्यउत्तर प्रदेश
e-Shram से सम्बंधित मंत्रालयश्रम एवं रोजगार मंत्रालय
लाभार्थीभारत के सभी मजदुर और श्रमिक वर्ग
हेल्प लाइन नंबर14434
e-Shram Card official websiteeshram.gov.in

जानिए क्या है ई-श्रम कार्ड पात्रता

  • UP e-Shram Card पंजीकरण करने के लिए आवेदक की आयु 16 साल से 60 साल तक होनी चाहिए।
  • आवेदक किसी तरह का इनकम टैक्स का भुगतान नहीं करता हो तभी वह इसके पात्र समझा जायेगा।
  • जो भी श्रमिक पंजीकरण करवाएंगे वह EPFO और ESIC के सदस्य नहीं होने चाहिए।

UP ई-श्रम कार्ड: ये है आवश्यक दस्तावेज

  • आवेदक के पास आवेदन करने के लिए आधार कार्ड,
  • शैक्षिक योग्यता प्रमाणपत्र,
  • परिवार के सदस्य की डिटेल्स
  • बैंक डिटेल्स
  • मोबाइल नंबर
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • मूल निवास प्रमाणपत्र आदि होना जरुरी है।

किन्हे मिलेगा UP e-Shram Card का लाभ

UP e-Shram Card का लाभ इन व्यक्तियों को दिया जायेगा –

  • यूपी राज्य के छोटे व सीमान्त किसान
  • एग्रीकल्चर लेबर
  • शेयर क्रोपर्स
  • मछुवारे
  • पशुपालक
  • बीड़ी रोलिंग
  • लेबलिंग एंड पैकेजिंग
  • भवन निर्माण श्रमिक
  • चमड़ा बनाने वाले श्रमिक
  • नमक कार्यकर्ता
  • ईंट-भट्टे उठाने वाले
  • बुनकर, मिल में काम करने वाले आदि।

महिलाओं की तादात पुरुषो से ज्यादा

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

राज्य में पुरुषों के मुकाबले महिलाएं ई-श्रम पोर्टल पर पंजीकरण करवाने में आगे है। आकड़ों के अनुसार देखा जाये तो 16 दिसंबर तक के डाटा में ई-श्रम कार्ड हासिल करने वाली महिलाएं 51.17% है। पोर्टल पर 62.83% पंजीकृत महिलाएं ऐसी है जो 18 से 40 साल की आयु वर्ग की है।

ऐसे करें ई-श्रम कार्ड के लिए आवेदन (online apply process for e-Shram Card)

यदि आप भी अपना ई-श्रम कार्ड बनवाना चाहते हैं तो आपको इसके लिए आवेदन करना होगा। आवेदन के लिए स्वयं को पहले रजिस्टर करें। ई-श्रम कार्ड के लिए आवेदन के लिए नीचे दी गयी प्रक्रिया को फॉलो करें –

  1. आवेदक को सबसे पहले ई-श्रम पोर्टल (UP e-Shram Card) की आधिकारिक वेबसाइट eshram.gov.in पर जाना है।
  2. इसके बाद आपको होम पेज पर आपको नीचे की ओर रजिस्टर ऑन ई-श्रम के दिए गए ऑप्शन पर क्लिक करना है। e shram card up online apply
  3. क्लिक करते ही आपके सामने नया पेज खुल जायेगा।
  4. नए पेज पर आपको आधार से लिंक्ड मोबाइल नंबर, कैप्चा कोड, EPFO और ESIC मेंबर स्टेटस भरना है।
  5. इसके बाद आपको सेंड OTP पर क्लिक कर लेना है। up esharm card apply
  6. अब आपको अपने मोबाइल नंबर पर OTP प्राप्त होगा जिसे आपको बॉक्स में भर लेना है।
  7. इसके बाद आपको अपना आधार कार्ड नंबर दर्ज करना है और दिए गए टर्म्स कंडीशन पर टिक करके सबमिट बटन पर क्लिक कर लेना है।
  8. क्लिक करते ही आपके सामने आवेदन फॉर्म खुल जायेगा, आपको आवेदन फॉर्म में पूछी गयी जानकारी भरके साथ ही आवश्यक दस्तवेजों को अपलोड कर लेना है।
  9. और सबमिट के दिए गए ऑप्शन पर क्लिक कर लेना है।
  10. इस तरह से आपका पंजीकरण पूरा हो जायेगा।

important links

ई -श्रम की ऑफिसियल वेबसाइटयहाँ क्लिक करें
e-shram पर पंजीकरण के लिए (self registration)यहाँ क्लिक करें
ई -श्रम की ऑफिसियल वेबसाइट पर प्रोफाइल अपडेट हेतुयहाँ क्लिक करें
उमंग मोबाइल एप्लीकेशन डाउनलोड हेतुयहाँ क्लिक करें

UP e-Shram Card से सम्बंधित प्रश्नोत्तर (FAQs)-

ई -श्रम पोर्टल पर पंजीकरण के लिए कितनी फीस पड़ती है ?

e-Shram portal पर रेजिस्ट्रेशन के लिए आपको कोई शुल्क नहीं देना होता है। यह पूरी तरीके से फ्री है।

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp
अब तक कुल कितने e-Shram Card जारी किये गए हैं ?

e-Shram पोर्टल पर अब तक मिली जानकारी के अनुसार अब तक कुल 285022046 e-Shram card जारी किये जा चुके हैं।

UP e-Shram की आधिकारिक वेबसाइट क्या है ?

UP e-Shram कार्ड के लिए आपको eshram.gov.in पर विजिट करना होगा।

भारत के eshram की official website क्या है ?

ई -श्रम पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट eshram.gov.in है।

यह भी जानें –

ऐसी ही और भी सरकारी योजनाओं की जानकारी पाने के लिए हमारी वेबसाइट pmmodiyojanaye.in को बुकमार्क जरूर करें ।

Leave a Comment