उज्ज्वला योजना लिस्ट 2024 – PMUY सूची, लाभार्थी सूची, Ujjwala Yojana LPG List

सरकार द्वारा उज्ज्वला योजना BPL न्यू लिस्ट 2024 जारी कर दी गई है। जिन आवेदकों का नाम उज्ज्वला योजना लिस्ट में होगा उन्हें PMUY का लाभ प्राप्त होगा। जो आवेदक अपना नाम सूची (my lpg ujjwala yojana list) में देखना चाहते है, वह pmuy.gov.in की लाभार्थी सूची में अपना नाम ऑनलाइन माध्यम से देख पाएंगे।

इसे भी पढ़े : यदि अपने अभी तक प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना में आवेदन नहीं किया है तो जल्दी कर लीजिए। आवेदन की सभी जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करें।

उज्ज्वला योजना लिस्ट 2023 - PMUY सूची, लाभार्थी सूची,  Ujjwala Yojana LPG List
Ujjwala Yojana LPG List

पीएम उज्ज्वला योजना लिस्ट

प्रधानमंत्री जी द्वारा शुरू की गयी उज्ज्वला योजना गरीबी रेखा से नीचे के परिवारों की महिलाओं को मुफ्त में गैस कनेक्शन की सुविधा प्रदान करता है। देश के BPL कार्ड धारकों और आर्थिक रूप से कमजोर ,पिछड़े वर्ग के नागरिकों को लाभ प्राप्त करने के लिए योजना को 2.0 के नाम से दोबारा शुरू किया है। इसके माध्यम से सरकार सिलिंडर नागरिकों को मुफ्त में प्रदान करेगी और इसके साथ-साथ गैस चूल्हा भी उन्हें दिया जायेगा।

Pradhanmantri Ujjwala Yojana लिस्ट 2024 में अपना नाम कैसे देखें?

सरकार द्वारा उज्ज्वला योजना लाभार्थियों सूची जारी कर दी गयी है जो आवेदक लिस्ट में अपना नाम देखना चाहते है। वह PMUY लाभार्थी सूची में अपना नाम कैसे देखें (ujjwala yojana list name check) नीचे दी गयी प्रक्रिया से देख सकते हैं –

  1. सबसे पहले भारत पेट्रोलियम मंत्रालय की आधिकारिक वेबसाइट mylpg.in पर जाएँ।
  2. वेबसाइट के होम पेज पर आपको अपने अनुसार किसी एक गैस कंपनी को सेलेक्ट करना होगा। (आवेदक वही गैस कंपनी चुने जिसके जरिये आपने उज्ज्वला गैस योजना का आवेदन किया था)pm-ujjwla-yojna-list
  3. अब नए पेज पर आपको उज्ज्वला बेनेफिशरी के दिए गए ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  4. यहाँ आप पूछी गयी जानकारी जैसे: अपना राज्य, जिला सेलेक्ट कर लें और कैप्चा कोड को भर दें। प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना लिस्ट
  5. अब आप सबमिट बटन पर क्लिक कर दें।
  6. क्लिक करने के पश्चात आपके सामने लिस्ट व क्षेत्र का नाम खुल कर आ जायेगा। प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना लाभार्थी लिस्ट
  7. इस प्रकार आप ऑनलाइन अपनी गैस लिस्ट 2024 में आसानी से देख सकते हैं।

Ujjwala Yojana का उद्देश्य

  • योजना का उद्देश्य यह है, कि देश में गरीब परिवार की महिलाओं को खाना पकाने हेतु गैस सिलिंडर प्रदान करना है।
  • जिन महिलाओं के पास BPL कार्ड होगा उन्हें योजना के माध्यम से गैस सिलिंडर और चूल्हा प्रदान किया जायेगा। जिसके माध्यम से वह आसानी से इसका प्रयोग करके बीमारियों व धुंवे से बच सकेंगे।

PMUY से मिलने वाले लाभ एवं विषेशताएं

  • आर्थिक रूप से कमजोर गरीबी रेखा से नीचे आने वाले परिवार की महिलाओं को फ्री गैस सिलिंडर दिया जायेगा।
  • सरकार लाभार्थियों के बैंक अकाउंट में गैस खरीदने के लिए पैसे ट्रांसफर करेगी।
  • पहली सिलिंडर की किश्त देने के 15 दिन बाद दूसरी सिलिंडर की किश्त भी लाभार्थी को भेज दी जाएगी।
  • जिन नागरिकों के पास 5 किलो के गैस सिलिंडर है उनको 3 महीने में 8 सिलिंडर देने की सुविधा उपलब्ध की जाएगी।
  • आवेदक के पास खुद का बैंक खाता होना चाहिए जो आधार कार्ड से लिंक होना अनिवार्य है।
  • आवेदक अपने मोबाइल व कंप्यूटर के जरिये पोर्टल के माध्यम से अपना नाम उज्ज्वला योजना बीपीएल न्यू लिस्ट 2024 में देख सकेंगे।
  • हर महीने लाभार्थियों को 1 फ्री गैस सिलिंडर दिया जायेगा।
  • इसके अलावा गरीब कल्याण योजना के लाभार्थियों को 14.2 किलोग्राम के 3 एलपीजी सिलिंडर फ्री में दिए जायेंगे।
  • यदि जो नागरिक अपने घरों से बाहर कहीं दूसरी जगह किराये पर रह रहे है और यदि उनके पास निवास प्रमाणपत्र नहीं है तो भी ऐसे नागरिक उज्ज्वला योजना 2.0 के अंतर्गत गैस कनेक्शन की सुविधा ले सकते है।
  • उज्ज्वला योजना का लाभ केवल देश के गरीब परिवार की महिलाएं ले सकती है।

प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के लाभार्थी

  • ग्रामीण आवास योजना के SC/ST नागरिक
  • SECC 11 के तहत लिस्टड नागरिक
  • BPL कार्ड धारक
  • अंत्योदय योजना के तहत आने वाले
  • वनवासी
  • OBC वर्ग के नागरिक
  • द्वीप में रहने वाले नागरिक
  • नदी किनारे रहने वाले

प्रधानमंत्री उज्ज्वला गैस योजना के अंतर्गत 35 राज्यों की लिस्ट

राज्यसूची
अरुणाचल प्रदेशView List
असमView List
आंध्रप्रदेशView List
बिहारView List
गोवाView List
छत्तीसगढ़View List
हिमाचल प्रदेशView List
गुजरातView List
हरियाणाView List
जम्मू कश्मीरView List
झारखण्डView List
कर्नाटकView List
केरलाView List
महाराष्ट्रView List
मध्यप्रदेशView List
मिजोरमView List
मेघालयView List
मणिपुरView List
पंजाबView List
नागालैंडView List
उड़ीसाView List
सिक्किमView List
राजस्थानView List
तमिल नाडुView List
उत्तर प्रदेशView List
उत्तराखंडView List
त्रिपुराView List
पश्चिम बंगालView List
चंडीगढ़View List
अंडमान निकोबारView List
दादर एंड नागर हवेलीView List
दिल्लीView List
दमन द्वीपView List
पुडुचेरीView List
लक्षदीपView List

Ujjwala Beneficary status चेक करें :-

  1. Ujjwala Beneficary status चेक करने के लिए आप सबसे पहले अपने गैस प्रदाता कंपनी की my.ebharatgas की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
  2. वेबसाइट के होम पेज पर Ujjwala Beneficary का लिंक दिखेगा। लिंक पर क्लिक करें।
  3. लिंक पर क्लिक कर आप एक नए पेज पर पहुँच जाएंगे। ujjwala gas connection status check online
  4. अब नए पेज पर आने के बाद अपने राज्य , जिले आदि से संबंधित डिटेल्स को डालें।
  5. इसके बाद कैप्चा कोड डालकर “Submit” के बटन पर क्लिक करें।
  6. अब आपके सामने आपके द्वारा लिए गए गैस कनेक्शन से संबंधित सभी डिटेल्स आ जायेगी।
  7. इस तरह से आप उज्ज्वला गैस कनेक्शन के स्टेटस को ऑनलाइन चेक कर सकते हैं।

उज्ज्वला योजना सूची से जुड़े प्रश्न

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

पीएम उज्ज्वला योजना लाभार्थी लिस्ट देखने आधिकारिक वेबसाइट क्या है?

पीएम उज्ज्वला योजना लाभार्थी लिस्ट देखने की आधिकारिक वेबसाइट https://pmuy.gov.in है। आवेदक अपने मोबाइल व कंप्यूटर के माध्यम से पोर्टल पर जाकर न्यू लाभार्थी लिस्ट देख सकते है।

Ujjwala Yojana का लाभ देश के किन नागरिकों को दिया जाता है?

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

योजना का लाभ देश के उन नागरिकों को दिया जाता है जो गरीबी रेखा से नीचे अपना जीवन व्यापन करते है। इसका लाभ गरीब परिवार की महिलाओं को दिया जाता है इसके लिए उनके पास BPL कार्ड होना आवश्यक है।

योजना का लाभ कितने नागरिकों को दिया जायेगा?

प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना का लाभ देश के 8 करोड़ नागरिकों को दिया जायेगा। अब तक कई सारे नागरिक योजना का लाभ प्रदान कर चुके है।

Pradhanmantri Ujjwala Yojana का संचालन किसके द्वारा किया जाता है?

प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना का संचालन भारत पेट्रोलियम गैस मंत्रालय द्वारा किया जाता है। गरीब परिवार के नागरिकों के लिए इस योजना को शुरू किया गया।

हमने आपको अपने आर्टिकल में उज्ज्वला योजना बीपीएल न्यू लिस्ट के बारे में सभी जानकारी को विस्तार पूर्वक बता दिया है।

यदि आपको जानकारी पसंद आयी हो तो आप हमे मैसेज करके बता सकते है और इसके अलावा यदि आपको कोई भी समस्या या योजना से जुड़े सवालों के जवाब जानने है तो आप हमे कमेंट बॉक्स में कमेंट करके बता सकते है।

Leave a Comment