Tense Chart in Hindi | टेन्स के प्रकार (TYPE OF TENSE)

Tense Chart in Hindi :- काल (Tense) तीन तरह के होते हैं भूतकाल, भविष्यकाल, वर्तमानकाल जिन्हे इंग्लिश में Present Tense ,Past Tense, Future Tense के नाम से जाना जाता है। क्या आपको पता है, वाक्य के अनुसार आप किसी कार्य के भूतकाल , वर्तमान काल या भविष्य काल में होने का पता कर सकते हैं।

इंग्लिश भाषा या हिंदी भाषा में किसी भी काल /समय के लिए अलग -अलग नियम होते हैं जिनसे इनका पता चलता है। जिस प्रकार से हम विभिन्न tense की सहायता से हो रहे कार्य का काल पता लगा सकते है। उसी प्रकार से आप हिंदी कैलेंडर अप्रैल के माध्यम से हिन्दू धर्म के अनेक त्योहारो को जान सकते है।

Tense Chart in Hindi | टेन्स के प्रकार (TYPE OF TENSE)
Tense Chart in Hindi | (TYPE OF TENSE)

आज हम आपको इस लेख में TENSE के बारे में बताने जा रहे हैं साथ ही आपको Tense Chart in Hindi और टेन्स के प्रकार (TYPE OF TENSE) के बारे में भी जानकारी दी जाएगी। तो चलिए जानते हैं सभी Tense के बारे में विस्तार से।

Table of Contents

TYPE OF TENSE (टेन्स के प्रकार)

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

काल /समय /टेन्स के प्रकार टेन्स या जिन्हें हम हिंदी भाषा में काल /समय कहते हैं यह मुख्य रूप से तीन प्रकार के होते है –

  • Present Tense (वर्तमान काल) (जो समय अभी चल रहा है )
  • Past Tense (भूत काल) (जो समय जा चुका है/घटित हो चुका है)
  • Future Tense (भविष्य काल) (आने वाला समय)

इन तीन काल /टेन्स Present Tense (वर्तमान काल) , Past Tense (भूत काल) ,Future Tense (भविष्य काल) को 4 भागों में बांटा गया है। जिनके बारे में आप नीचे जान सकेंगे।

Tense Formula Chart with Examples in Hindi (टेंस चार्ट हिंदी में)

Forms Present Tense (वर्तमान काल )Past Tense (भूतकाल )Future Tense (भविष्य काल )
Indefiniteता है,ती है,ते हैंता था,ती थे, ते थेगा, गी, गे
(Verb 1st)Do / DoesDidShall / Will
Continuousरहा है,रही है,रहे हैंरहा था,रही थी,रहे थेरहा होगा,रही होगी,रहे होंगे
(Verb 1st+ing)Is / Am / AreWas / WereShall be / Will be
Perfectचुका है,चुकी है,चुके हैंचुका था, चुकी थी, चुके थेचुका होगा,चुकी होगी,चुके होंगे
(Verb 3rd)Has / HaveHadShall have / Will have
Perfect Continuousरहा होगा + time…रहा होगा + time…रहा होगा + time…

Present Tense Definition in Hindi (वर्तमान काल की परिभाषा)

आईये जानते हैं की Present Tense क्या होते हैं ? आप जानते होंगे की Present को हिंदी भाषा में वर्तमान कहा जाता है। Present Tense को हिंदी में वर्तमान काल नाम से जाना जाता है।

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

जिसका अर्थ होता है ऐसा समय जो इसी समय यानि प्रेजेंट टाइम में हो रहा है। यानि ऐसे सभी काम /घटना जो इसी समय चल रही हो वर्तमान समय में घटित हो रही हो। जैसे – स्कूल जाना ,खाना बनाना, खिलाना, खेलना, काम करना आदि |

जो भी कार्य इस समय चल रहा है या घटित हो रहा है या घटित होता है वह Present Tense कहलाते हैं।

Present Tense के प्रकार

Present Tense मुख्य रूप से 4 प्रकार होते है जो इस प्रकार है:-

  • Present Indefinite Tense
  • Present Continuous Tense
  • Present Perfect Tense
  • Present Perfect Continuous Tense

वर्तमान काल के नियम हिंदी में (Present Tense Chart in Hindi)

Present TenseExample (उदहारण)
Present Indefinite Tenseवाक्य के अंत में (ता हूँ/ता है/ती है/ते है)(V1st) :Do/Does
Present Continuous Tenseवाक्य के अंत में (रहा है,रही है,रहे हैं)(V1st+ing) : Is/Am/Are
Present Perfect Tenseवाक्य के अंत में (चुका है/चुकी है/चुके है)(V3rd) : Has/Have
Present Perfect Continuous Tenseवाक्य के अंत में (रहा है /रही है/रहे हैं +Time) Has/Have+ Been +verb की Ing form

Present Indefinite Tense क्या होते हैं ?

वर्तमान समय में चलने वाली घटना /या कोई कार्य जो इस समय होता है या आपकी कोई हेबिट (आदतें ) Present Indefinite Tense के अंतर्गत आती है। अगर हम प्रेजेंट इन्डेफिनेट टेन्स की बात करें तो इसमें वाक्यों के अंत में ता है, ती है, ते हैं आता है वह सभी वाक्य Present Indefinite Tense कहे जाते हैं इन वाक्यों में भी 3 तरह के वाक्य होते हैं –

  • सकारात्मक (Positive )
  • नकारात्मक (Negative )
  • प्रश्नवाचक (Interrogative)

Positive sentence (सकारात्मक वाक्य ) Present Indefinite Tense

  • मैं खाना खाता हूँ। (i eat food) (”मैं” वे, बहुवचन में आते है इसके साथ में s या es को उपयोग नहीं किया जायेगा )
  • वह स्कूल जाती है। (she goes to school ) (एकवचन के साथ में s या es लगेगा )
  • वह क्रिकेट खेलता है। (he plays cricket ) (एकवचन के साथ में s या es लगेगा )

Present Indefinite Tense (negative sentenceनकारात्मक वाक्य)

इस टेन्स में भी नकारात्मक (negative Tense) /प्रश्नवाचक (Interrogative) वाक्य भी होते हैं जिनमे हेल्पिंग फॉर्म लगती है जैसे do /does और verb की फर्स्ट फॉर्म (V1st) लगती है जैसे –

  • मैं नहीं जाता हूँ। (I don’t go ) (do के साथ में not जोड़ देंगे +verb की first form )
  • मैं खाना नहीं खाता हूँ। (I don’t eat) (do के साथ में not जोड़ देंगे +verb की first form )
  • सीता किताब नहीं पढ़ती है। (sita doesn’t read a book ) (does के साथ में not जोड़ देंगे +verb की first form )

Present Indefinite Tense (प्रश्नवाचक वाक्य (Interrogative Sentence)

Present Indefinite Tense के प्रश्नवाचक (Interrogative Sentence) वाक्य – इन वाक्यों के अंत में प्रश्नसूचक चिन्ह लगता है और वाक्य की शुरुआत do /does से होती है verb की first form लगती है जैसे –

  • क्या वह खाना खाता है ? (does he eat food)
  • क्या वे क्रिकेट खेलते हैं ? (do they play cricket )

Present Continuous Tense Definition in Hindi (परिभाषा)

वर्तमान समय में चलने वाली घटना /या कोई कार्य जो इस समय हो रहा है यानि अभी कंटिन्यू हैं /चल रहा है और अभी तक पूरा नहीं हुआ है Present Continuous Tense के अंतर्गत आते है।

अगर हम Present Continuous की बात करें तो इसमें वाक्यों के अंत में रहा है,रही है,रहे हैं ,रहा हूँ आते हैं. ऐसे सभी वाक्य Present Continuous Tense कहे जाते हैं इन वाक्यों में भी 3 तरह के वाक्य होते हैं –

  • सकारात्मक (Positive ) (sub + Is / Am / Are + verb 1st form + ing )
  • नकारात्मक (Negative ) (sub + Is / Am / Are +not + verb 1st form + ing)
  • प्रश्नवाचक (Interrogative) (Is / Am / Are +sub + verb 1st form + ing)

वर्तमान काल के सकारात्मक वाक्य (Positive sentence) Present Continuous Tense-

इस Present Continuous Tense में Is / Am / Are के साथ में V1st+ing का प्रयोग किया जाता है।;जैसे

  • रामू खाना खा रहा है| (Ramu is eating ) (Is + verb की 1st form + ing )
  • मै और मेरा बालक स्नान कर रहे हैं। (I and my baby are bathing) (are + verb की 1st form + ing )

Present Continuous Tense (negative sentenceनकारात्मक वाक्य)

इस टेन्स में भी नकारात्मक (negative Tense) /प्रश्नवाचक (Interrogative) वाक्य भी होते हैं जिनमे हेल्पिंग फॉर्म लगती है जैसे Is/Am/Are और verb की फर्स्ट फॉर्म (V1st + ing ) लगती है यदि वाक्य negative (नकारात्मक) है तो not का उपयोग किया जायेगा जैसे;

  • मैं खाना नहीं खा रहा हूँ। (i am not eating food.) (i के साथ am लगेगा )
  • हम कहीं नहीं जा रहे हैं (We are not going anywhere) (we ,you, they के साथ में are का उपयोग होगा)

Interrogative (प्रश्नवाचक) Present Continuous Tense

प्रश्नवाचक (Interrogative) वाक्य में Is/Am/Are और verb की फर्स्ट फॉर्म (V1st + ing ) लगती है परन्तु इसमें आपको Is/Am/Are का उपयोग वाकया में पहले तब किया जायेगा जब वाक्य की शुरुआत किसी प्रश्नसूचक शब्द से हो रही हो ध्यान रखें किसी भी Interrogative (प्रश्नवाचक) वाक्य के अंत में प्रश्नसूचक चिन्ह (? ) जरूर लगाएं जैसे –

  • क्या रमा बाइक चला रहा है? (Is rama driving a bike?)
  • आज खाना कौन बना रहा है? (Who is cooking the food today?) (वाक्य के बीच में प्रश्नसूचक शब्द प्रयोग किया गया है यहाँ पर कौन के लिए Who का प्रयोग किया गया है जिसे इंग्लिश वाक्य में सबसे पहले लगाया जायेगा)

Present Perfect Tense in Hindi

ऐसे सभी कार्य /घटंना जो वर्तमान समय में हो चुके हैं या कार्य को वर्तमान समय में कर लिया गया हो /कार्य के हो जाने का पता लगता है ,ऐसे कार्य या समय Present Perfect Tense के अंतर्गत आते हैं अगर हम Present Perfect Tense की बात करें तो इसमें वाक्यों के अंत में चुका है/चुकी है/चुके है और verb की 3rd form आती है और Has/Have का प्रयोग वाक्य के साथ किया जाता है।

ऐसे सभी वाक्य Present Perfect Tense कहे जाते हैं इन वाक्यों (sentence) में भी 3 तरह के वाक्य होते हैं –

  • सकारात्मक (Positive ,Affirmative )
  • नकारात्मक (Negative)
  • प्रश्नवाचक (Interrogative)

Positive sentence (सकारात्मक वाक्य ) Present Perfect Tense

एकवचन के साथ has और बहुवचन के साथ Have का प्रयोग होगा। साथ ही इसमें verb की तीसरी फॉर्म प्रयोग की जाता है; Has/Have का प्रयोग Present Perfect Tense में होता है, लेकिन वाक्य के हिसाब से इसका प्रयोग वाक्य के पहले या बीच में किया जाता है नीचे simple Present Perfect Tense है जिसमे Has/Have का प्रयोग sub (सब्जेक्ट से बाद हुआ है ) जैसे –

  • मैंने उसकी घडी तोड दी है (I have broken his watch).(sub + Have+ verb की 3rd form )
  • पिंकू दिल्ली जा चुका है| (pinku has gone to Delhi) (sub + Has+ verb की 3rd form )

Present Perfect Tense नकारात्मक वाक्य (Negative sentence)

Present Perfect Tense नकारात्मक वाक्य में एकवचन के साथ has not और बहुवचन के साथ Have not का प्रयोग होगा। साथ ही इसमें verb की तीसरी फॉर्म प्रयोग की जाता है। नीचे Present Perfect Tense के Negative sentence के उदाहरण दिए गए हैं। –

  • सपना ने गाना नहीं गाया है। (Meena has not sung a song) (sub + has Not+ verb की 3rd form )
  • वे दिल्ली नहीं आये हैं । (They Have not come to Delhi) (sub + Have Not+ verb की 3rd form )

Present Perfect Tense Interrogative sentence (प्रश्नवाचक वाक्य)

Present Perfect Tense के Interrogative sentence (प्रश्नवाचक वाक्यों) में Has/Have का प्रयोग वाक्य के सब्जेक्ट से पहले किया जाता है; जैसे

  • क्या वह स्कूल जा चूका है ? (Has he gone to school ?) (Has/have+ sub+ Verb की 3rd form +obj ?)
  • वह स्कूल कब गया ? (When Has he gone to school ?) (Wh-family +Has/have+ sub+ Verb की 3rd form +obj ?)

Present Perfect Continuous Tense in Hindi

ऐसे सभी कार्य /घटंना जो वर्तमान समय में चल रहे हों और अभी कंटिन्यू हों इसमें समय अवधि को भी दर्शाया जाता है यानि कार्य लगातार जारी रहता है।ऐसे कार्य भूतकाल से शुरू होकर वर्तमान समय तक जारी रहते हैं Present Perfect Continuous Tense के अंतर्गत आते हैं.

अगर हम Present Perfect Continuous Tense की बात करें तो इसमें वाक्यों के अंत में और verb की 1st form ing के साथ आती है और Has/Have+ Been का प्रयोग वाक्य के साथ किया जाता है। ऐसे सभी वाक्य Present Perfect Continuous Tense कहे जाते हैं इन वाक्यों (sentence) में भी 3 तरह के वाक्य होते हैं –

  • सकारात्मक (Positive ,Affirmative )
  • नकारात्मक (Negative)
  • प्रश्नवाचक (Interrogative)

Note Present Perfect Continuous Tense में for और since का प्रयोग किया जाता है। किसी निश्चित काल /दिन /साल के लिए since का प्रयोग किया जाता है। तथा अनिश्चित समय के लिए for का प्रयोग किया जाता है।

Present Perfect Continuous Tense सकारात्मक वाक्य (Positive sentence )

इन वाक्यों में वाक्य के Subject के बाद have/has been का प्रयोग किया जाता है और verb की 1st form+ ing का प्रयोग किया जाता है ;जैसे –

  • मैं इस प्रोजेक्ट पर एक हफ्ते से कार्य कर रहा हूँ। (I have been working on this project for a week) (Subject + have/has + been + object )
  • वह इस ऑफिस में एक हफ्ते से कार्य कर रहा है। (He has been working in this office for a week )

Present Perfect Continuous Tense (Negative sentence)

इन वाक्यों में वाक्य के Subject के बाद have/has +not + been का प्रयोग किया जाता है और verb की 1st form+ ing का प्रयोग किया जाता है ;जैसे –

  • मैं इस प्रोजेक्ट पर एक हफ्ते से कार्य नहीं कर रहा हूँ। (I have not been working on this project for a week) (Subjecthave/has + been + object )
  • वह इस ऑफिस में एक हफ्ते से कार्य नहीं कर रहा है। (He has not been working in this office for a week )

Present Perfect Continuous Tense Interrogative sentence (प्रश्नवाचक वाक्य )

Present Perfect Continuous Tense के Interrogative sentence में वाक्यों की शुरुआत में have/has का प्रयोग किया जाता है। Have/has + के बाद  subject + been + verb 1st form+ ing +object का प्रयोग किया जाता है;जैसे

  • क्या मैंने इस प्रोजेक्ट पर एक हफ्ते से कार्य कर रहा है ?( Have been working on this project for a week?) (Have/has + subject +  verb 1st form+ ing + been+ obj )
  • क्या वह डॉक्टर के रूप में 2 साल से कार्य कर रही है? (has She been working as a doctor for two years)

भूतकाल के नियम हिंदी में (Past Tense Chart with Examples in Hindi)

Past TenseExampleVerb Form
Past Indefinite Tenseता था,ती थे, ते थे(V1st) : Did
Past Continuous Tenseरहा था,रही थी,रहे थे(V1st+ing) : Was / Were
Past Perfect Tenseचुका था, चुकी थी, चुके थे(V3rd) : Had
Past Perfect Continuous Tenseरहा होगा + time…subject + Had been +Ing Form

Past Indefinite Tense in Hindi (simple past)

ऐसे सभी कार्य /घटंना जो बीत चुका है और ऐसे कार्य जो भूतकाल की घटना को दर्शाते हैं Past Tense के अंतर्गत आते हैं। इसे हिंदी में सामान्य भूतकाल कहा जाता है।

Past Indefinite Tense की बात करें तो इसमें वाक्यों के अंत में ता था ,ती थी ,ते थे,या था ,यी थी ,ये थे ,या ,ये ,यी ,इ ,ली ,लिया आते हैं और verb की 2 nd form आती है और का प्रयोग वाक्य के साथ किया जाता है। ऐसे सभी वाक्य Past Indefinite Tense कहे जाते हैं

इन वाक्यों (sentence) में भी 3 तरह के वाक्य होते हैं –

  • सकारात्मक (Positive ,Affirmative )
  • नकारात्मक (Negative)
  • प्रश्नवाचक (Interrogative)

सकारात्मक वाक्य (Past Indefinite Tense Positive sentence )

भूतकाल सकारात्मक वाक्य Past Indefinite Tense Positive sentence की बात की जाये तो ऐसे वाक्यों को ट्रांसलेट करते समय verb की 2nd form का प्रयोग किया जाता है जैसे –

  • वह कल स्कूल गयी। (She went school yesterday) (यहाँ पर went ,go क्रिया की 2nd form है ){Sub + Verb 2nd form + Obj }
  • मैं सोया। (I Slept) (यहाँ पर Slept, sleep की दूसरी फॉर्म (2nd form) है ) {Sub + Verb 2nd form + Obj }

Past Indefinite Tense Negative sentence (नकारात्मक वाक्य)

भूतकाल के ऐसे वाक्य जिसमे नहीं का प्रयोग होता है वहां पर Past Indefinite Tense Negative sentence के वाक्यों में ट्रांसलेट करते समय did not का उपयोग नहीं के लिए किस जाता है और ऐसे वाक्यों में verb की 1st form का प्रयोग किया जाता है ;जैसे

  • वह कल स्कूल नहीं गयी। (She didn’t go school yesterday) { Sub + did + not + Verb की 1st form + Obj } (यहाँ पर didn’t के साथ ”go” verb की first form का उपयोग किया गया है )
  • मैं कल सोया। (I didn’t sleep) { Sub + did + not + Verb की 1st form + Obj } (यहाँ पर didn’t के साथ ”sleep ” verb की first form का उपयोग किया गया है )

Past Indefinite Tense Interrogative sentence (प्रश्नवाचक वाक्य )

Past Indefinite Tense Interrogative sentence की शुरुआत यदि क्या से हो तो Did का प्रयोग वाक्य से पहले किया जाता है ;जैसे

  • क्या मैं सोया? – Did I sleep?(Did + S + (Not) + Verb की 1st form + Obj )
  • क्या वह कल घर गयी? Did she go home yesterday? {Did + S + (Not) + Verb की 1st form + Obj }

वहीँ ऐसे वाक्यों जिनमे WH family जैसे वाक्य (जहाँ वाक्य में प्रश्न पूछा गया हो जैसे कब ,कौन ,क्या ,किसे ,क्यों जैसे शब्दों का प्रयोग हुआ हो ) वहां पर Wh word के बाद Did का प्रयोग किया जाता है;जैसे

  • वह कल घर कब गयी? – When did she go home yesterday? {Wh word + Did + S + (Not) + V1 + O }
  • तुमने अपनी कौन सी किताब पढ़ी ? – Which book did you read? {Wh word + Did + S + (Not) + V1 + O }

Past Continuous Tense in Hindi

भूतकाल में किसी कार्य का जारी रहना या निरंतर बने रहना Past Continuous Tense में आता है। इसे हिंदी में अपूर्ण भूतकाल से भी जाना जाता है। ऐसे सभी वाक्यों के अंत में रहा था ,रही थी ,रहे थे, बैठा था ,बैठी थी , पड़ी थी ,पड़ा था आदि के साथ में अंत होता है। ऐसे वाक्यों में Verb की 1st form के साथ में ing लगता है। इन वाक्यों (sentence) में भी 3 तरह के वाक्य होते हैं –

  • सकारात्मक (Positive ,Affirmative )
  • नकारात्मक (Negative)
  • प्रश्नवाचक (Interrogative)

(Positive sentenceसकारात्मक वाक्य) Past Continuous Tense

Past Continuous Tense में वाक्य में हेल्पिंग verb was /were का प्रयोग किया जाता है साथ ही verb की first 1st form के साथ में ing लगता है; जैसे –

  • मैं घर जा रहा था। – I was going to Home {Subject + was/were + main verb (1st form) + ing + object}
  • रामू लाल फुटबॉल खेल रहा था – RAMU Lal was playing football .{Subject + was/were + main verb (1st form) + ing + object}

(Negative sentence नकारात्मक वाक्य) Past Continuous Tense

Past Continuous Tense के नकारात्मक वाक्यों में हेल्पिंग verb was /were का प्रयोग करने के बाद not का प्रयोग किया जाता है साथ ही verb की first 1st form के साथ में ing लगता है; जैसे –

मैं घर नहीं जा रहा था। – I was not going to Home {Subject + was/were + not +main verb (1st form) + ing + object}
रामू लाल फुटबॉल नहीं खेल रहा था – RAMU Lal was not playing football .{Subject + was/were + not +main verb (1st form) + ing + object}

(Interrogative sentence -प्रश्नवाचक वाक्य) Past Continuous Tense

Past Continuous Tense के प्रश्नवाचक वाक्यों में हेल्पिंग verb was /were का प्रयोग वाक्य के पहले किया जाता है साथ ही verb की first 1st form के साथ में ing लगता है। इन ब्वाक्यों में वाक्य को was/were से शुरू कर Subject लगते हैं उसके बाद + main verb (1st form) + ing + object के अंत में प्रश्नसूचक चिन्ह (?) लगाया जाता है ;जैसे –

  • क्या खरगोश भाग रहा था? – Was the rabbit running? {was/were + Subject + main verb (1st form) + ing + object + ?}
  • क्या वह चाय पी रहे थे? – were they drinking tea? {was/were + Subject + main verb (1st form) + ing + object + ?}

Past Perfect Tense in Hindi

इसे हिंदी में ”पूर्ण भूतकाल” कहते हैं। Past Perfect Tense में वाक्य के अंत में चूका था, चुकी थी, चुके थे, लिया था, ली थी, दिया था, दी थी आदि आते हैं। इस टेन्स में कार्य भूतकाल में पूरा हो गया होता है। इस टेन्स में had का प्रयोग एकवचन ,बहुवचन दोनों के साथ किया जाता है। और verb की 3rd form लगायी जाती है। इन वाक्यों (sentence) में भी 3 तरह के वाक्य होते हैं –

  • सकारात्मक (Positive ,Affirmative )
  • नकारात्मक (Negative)
  • प्रश्नवाचक (Interrogative)

सकारात्मक (Positive, Affirmative) Past Perfect Tense

ऐसे सभी वाक्यों में S + Had + V3 + O का प्रयोग किया जाता है;जैसे

  • सीला ने खाना खा लिया था/चुकी थी ? Sheela had eaten the food. (यहाँ पर eaten ,eat की 3rd form है )
  • वह स्कूल जा चुके थे ? she had gone  to school. (यहाँ पर gone , go की 3rd form है )

Past Perfect Tense (Negative sentence)

ऐसे वाक्यों में helping verb ”Had” के बाद Not का प्रयोग किया जाता है ;जैसे

  • वह खाना नहीं खा चुकी थी। – she had not eaten food. (Subject + Had + Verb की 3rd form + Objective )
  • वह कपडे नहीं धो चूका था। – he had not washed the clothes. (Subject + Had + Verb की 3rd form + Objective )

Past Perfect Tense Interrogative sentence (प्रश्नवाचक वाक्य)

ऐसे वाक्यों में ”Had” का प्रयोग वाक्य से पहले किया जाता है और वाक्य के अंत में प्रश्नचिन्ह लगाया जाता है ;जैसे

  • क्या सीमा खाना खा चुकी थी ? –had Seema eaten food ? (had + sub +Verb की 3rd form +object )
  • क्या मनीषा स्कूल जा चुकी थी ? – had Manisha gone to school. (had + sub +Verb की 3rd form +object )

Past Perfect Continuous Tense in hindi

इस tense से ये पता चलता है कि कोई कार्य भूतकाल में शुरू हुआ था और कार्य पूर्ण हुआ। इस वाक्य में समय का वर्णन भी किया जाता है। इस वाक्य के अंत में आपको कुछ शब्द इस प्रकार दिखाई देंगे जैसे की – रहा था, रहे थे, रही थी।

Past Perfect Continuous Tense वाक्य बनाने के rules – sub + had +been + 4th form of verb +object +since/for + Time

भविष्यकाल के नियम हिंदी में (Future Tense Chart with Examples In Hindi)

Future TenseExample (उदहारण) Verb Form
Future Indefinite Tenseगा, गी, गे(V1st) : Shall/Will
Future Continuous Tenseरहा होगा,रही होगी,रहे होंगे(V1st+ing) : Shall be/Will be
Future Perfect Tenseचुका होगा,चुकी होगी,चुके होंगे(V3rd) : Shall have/Will have
Future Perfect Continuous Tenseरहा होगा + time…Shall have been /Will have been

Rules of Continuous Tense in Hindi

Present TPast T.Future T.
2. Continuousरहा है,रही है,रहे हैंरहा था,रही थी,रहे थेरहा होगा,रही होगी,रहे होंगे
(V1st+ing)Is / Am / AreWas / WereShall be / Will be
हुआ है, हुई है, हुए हैंहुआ था, हुई थी, हुए थेहुआ होगा, हुई होगी, हुए होंगे

Tense Chart in Hindi | टेन्स के प्रकार (TYPE OF TENSE)

टेन्स के प्रकार कितने होते हैं ?

टेन्स तीन प्रकार के होते हैं। past tense ,present tense ,future tense

पास्ट टेंस को कितने भाग में बांटा गया है ?

past tense को 4 भागों में बांटा गया है।

present tense कितने प्रकार के होते हैं ?

present tense को 4 भागों में बांटा गया है। Present Indefinite Tense, Present Continuous Tense ,Present Perfect Tense , Present Perfect Continuous Tense

Leave a Comment