स्वच्छ सर्वेक्षण 2023: लाभ व जानकारी, Swachh Survekshan Ranking List

भारत सरकार द्वारा 2016 में स्वच्छ भारत मिशन की शुरुआत की गयी थी। इस मिशन के तहत ही आवास और शहरी मामलों के मंत्रालय ने Swachh Survekshan 2023 को शुरू किया है।

इसके माध्यम से भारत देश के विभिन्न शहरों और कस्बों में साफ़ सफाई और स्वास्थ्य से संबंधित वार्षिक सर्वेक्षण होता है। जिसके आधार पर स्वच्छ सर्वेक्षण रैंकिंग सूची तैयार की जाती है। इस लेख में हम आप को आज स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 के बारे में आवश्यक जानकारी देंगे।

स्वच्छ सर्वेक्षण 2023: लाभ व जानकारी, Swachh Survekshan Ranking List
Swachh Survekshan Ranking List

Swachh Survekshan 2023

स्वच्छ सर्वेक्षण की शुरुआत आवास और शहरी मामलों के मंत्री श्री हरदीप पूरी द्वारा की गयी है। इसे स्वच्छ भारत अभियान के एक भाग के रूप में शुरू किया गया है।

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

हर साल स्वच्छता सर्वेक्षण किया जाता है और इस के आधार पर देश के विभिन्न राज्यों की रैंकिंग की जाती है। ये रैंकिंग शहरों की स्वास्थ्य व अन्य आवश्यक संबंधित तथ्यों जैसे की अपशिष्ट जल निपटान आदि के आधार पर की जाती है। इस बार के Swachh Survekshan का ये 6वां संस्करण है।

स्वच्छता सर्वेक्षण की प्रक्रिया अभी जारी है। इस के अंतर्गत सभी राज्यों में स्वछता के लिए तय किये गए मानदंडों के आधार पर उन्हें अंक प्रदान किये जाएंगे।

इस सर्वेक्षण हेतु एक एप्प भी तैयार की गयी है जिसके माध्यम से लोग अपना फीडबैक भी दे सकते हैं और साथ ही अपने शहर में साफ़ सफाई के संबंध में शिकायत भी दर्ज करा सकते हैं।

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

सफाई से जुडी विभिन्न समस्याओं का हाल निकालने के लिए आप सफाई नगर निगम को शिकायत पत्र लिख सकते है। क्या आप जानते हो शिकायत पत्र कैसे लिखते है।

Highlights Of Swachh Survekshan 2023

आर्टिकल का नामस्वच्छ सर्वेक्षण 2023
आरम्भ की गयीकेंद्र सरकार द्वारा
संबंधित मंत्रालयआवास और शहरी मामलों के मंत्रालय (MoHUA)
उद्देश्यदेश में स्वच्छता के प्रति जागरूक करना और उनकी भागीदारी सुनिश्चित करना
लाभार्थीदेश के नागरिक
आधिकारिक वेबसाइटswachhsurvekshan.org

स्वच्छता सर्वेक्षण-2023

Swachh Survekshan 2023 की प्रक्रिया अभी जारी है। देश भर में विभिन्न राज्यों शहरों और जिलों में साफ़ सफाई का सर्वेक्षण जारी है। इस के अंतर्गत साफ सफाई के लिए शहरों कुल 7500 अंकों में आकलन होगा ।

पिछली बार ये मूल्यांकन 6000 अंकों का था। इस बार शहरों के आकलन के लिए कई नए मानदंड जोड़े गए हैं। साथ ही जनता से फेस-टू फेस फीडबैक भी लिया जाएगा।

जिसके लिए एक टीम शहरों में जाकर आम जनता से इस बारे में कुछ प्रश्नों के माध्यम से उनकी राय लेगी। डिजिटल माध्यम से पहले ही सर्वेक्षण शुरू किया जा चूका है।

सर्वेक्षण में जनता का फीडबैक होगा आवश्यक

इस बार सर्वेक्षण के आकलन के लिए एक मानक जनता का फीडबैक भी रखा गया है। जनता से लिए जाने वाले फीडबैक में सीनियर सिटीजन्स से लेकर युवाओं से अधिक फीडबैक लिया जाएगा।

इस बार जनता के फीडबैक के लिए 3 वर्गों में बांटा गया है। पहला वर्ग 15 वर्ष से लेकर 29 वर्ष की आयु के लोगों को पहली श्रेणी में रखा गया है। दूसरी श्रेणी में 30 से 59 वर्ष आयु वर्ग के लोगों को सम्मिलित किया गया है।

वहीँ तीसरी श्रेणी शहर के सीनियर सिटीजन्स यानी 60 वर्ष और उस से अधिक आयु वर्ग के लोग आएँगे। इन सभी के फीडबैक के लिए अंक प्रदान किये जाएंगे।

पहली श्रेणी के लिए 100 अंक , दूसरी श्रेणी के लिए भी 100 अंक और तीसरी श्रेणी यानी हमारे सीनियर सिटीजन्स के लिए सबसे अधिक 400 अंक प्रदान किये जाएंगे।

citizens feedback आकलन हेतु बहुत आवश्यक होगा और इसके भी अंक मिलेंगे। प्रत्येक श्रेणी के लिए अलग-अलग प्रश्न रखे गए है। इनमें कोविड-19 से लेकर साफ-सफाई, कचरा प्रबंधन, सार्वजनिक शौचालयों सहित अनेक प्रश्न शामिल हैं। 

कोरोना वेस्ट मैनेजमेंट के साथ ही धार्मिक व सामाजिक आयोजन से निकल रहे कूड़े के निस्तारण की क्या व्यवस्था है, इसके भी अंक तय किए गए हैं।

सर्वेक्षण में तय किये गए अंको की सूची

सेक्शन निर्धारित अंक (पिछले वर्ष )निर्धारित अंक (वर्तमान वर्ष )
सर्विस लेवल प्रोग्रेस 2000 अंक3000 अंक
सिटीजन वॉयस1800 अंक2550 अंक
सर्टिफिकेशन18002250 अंक

Swachh Survekshan Ranking List

कृपया ध्यान दें की अभी वर्ष 2023 के लिए स्वच्छ सर्वेक्षण की रैंकिंग सूची जारी नहीं हुई है। सर्वेक्षण प्रक्रिया जारी है और जल्द ही इस के परिणाम सर्वेक्षण के आधार पर जारी कर दिए जाएंगे।

यहाँ हम वर्ष 2021 में जारी की गयी सर्वेक्षण सूची दे रहे हैं । जिसे जल्द ही नई सूची जारी होने के साथ अपडेट कर दिया जाएगा।

क्रमपुरस्कारवर्गशहरी स्थानीय निकाय (राज्यका नाम
1देश का सबसे साफ शहर – नंबर 1राष्ट्रीयIndore (Madhya Pradesh)
2देश का सबसे साफ शहर – नंबर 2 Bhopal (Madhya Pradesh)
3देश का सबसे साफ शहर – नंबर 3 चंडीगढ़ (Chandigarh )
4‘सिटीजन फीडबैक’ में भारत का सर्वश्रेष्ठ शहर> 10 लाखKota (Rajasthan)
5भारत का ‘फास्टेस्ट मोवर’ बड़ा शहर> 10 लाखगाजियाबाद ( उत्तर प्रदेश )
6भारत का ‘सबसे बड़ा शहर’> 10 लाखVijaywada (Andhra Pradesh)
7‘इनोवेशन एंड बेस्ट प्रैक्टिसेज’ में भारत का सर्वश्रेष्ठ शहर> 10 लाखNagpur (Maharashtra)
8‘सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट में भारत का सर्वश्रेष्ठ शहर> 10 लाखNavi Mumbai (Maharashtra)
9भारत का सबसे साफ मध्यम शहर3 – 10 लाखमैसूरु ( कर्नाटक )
10भारत का ‘फास्टेस्ट मोवर’ मीडियम सिटी3 – 10 लाखBhiwandi (Maharashtra)
11‘सिटीजन फीडबैक’ में भारत का सर्वश्रेष्ठ शहर3 – 10 लाखParbhani (Maharashtra)
12‘इनोवेशन एंड बेस्ट प्रैक्टिसेज’ में भारत का सर्वश्रेष्ठ शहर3 – 10 लाखAligarh (Uttar Pradesh)
13‘सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट में भारत का सर्वश्रेष्ठ शहर3 – 10 लाखमैंगलोर (कर्नाटक)
14भारत का सबसे स्वच्छ छोटा शहर1 – 3 लाखनई दिल्ली नगरपालिका परिषद
15भारत का India’s सबसे तेज मोवर ’छोटा शहर1 – 3 लाखBhusawal (Maharashtra)
16‘सिटीजन फीडबैक’ में भारत का सर्वश्रेष्ठ शहर1 – 3 लाखGiridih (Jharkhand)
17‘इनोवेशन एंड बेस्ट प्रैक्टिसेज’ में भारत का सर्वश्रेष्ठ शहर1 – 3 लाखAmbikapur (Jharkhand)
18‘सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट में भारत का सर्वश्रेष्ठ शहर1 – 3 लाखTirupati (Andhra Pradesh)
19सबसे साफ राज्य की राजधानी / केन्द्र शासित प्रदेशकैपिटल सिटी / यूटीग्रेटर मुंबई (महाराष्ट्र)
20फास्टेस्ट मूवर स्टेट कैपिटल / केन्द्र शासित प्रदेश Jaipur (Rajasthan)
21बेस्ट स्टेट कैपिटल / यूटी इन सिटीजंस फीडबैक रांची (झारखंड)
22बेस्ट स्टेट कैपिटल / यूटी इन ‘इनोवेशन एंड बेस्ट प्रैक्टिसेस’ पणजी ( गोवा )
23‘सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट’ में बेस्ट स्टेट कैपिटल / यूटी(तेलंगाना)

स्वच्छ सर्वेक्षण के लक्ष्य

स्वछता मिशन के अंतरगत देश में साफ़ सफाई का ध्यान रखा जाएगा और ये सुनिश्चित किया जाएगा की देश की जनता भी इसमें पूरी भागीदारी करे। इस मिशन का लक्ष्य देश को बेहतर और स्वच्छ बनाना है।

जैसे की अलग अलग तरह के कचरे का पृथक्कीकरण किया जाए। जैसे की गीला , सूखा व खतरनाक कचरा अलग अलग किया जाए। गीले और सूखे कचरे का निपटान करना और उसका पुनर्चक्रण कर शहरों की सफाई का ध्यान रखना आदि।

जिस से स्वछता और स्वास्थ्य को बेहतर बनाया जा सके। इस के लिए शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों के लिए कुछ लक्ष्य निर्धारित किये गए हैं।

शहरी :

  1. डोर टू डोर सफाई
  2. ठोस कचरा निपटान
  3. खुले में शौच मुक्त शहर
  4. सार्वजनिक एवं सामुदायिक शौचालय
  5. व्यक्तिगत शौचालय
  6. संचार द्वारा स्वच्छता का प्रचार

ग्रामीण :

  1. 30 प्रतिशत बाहरी कचरा निपटान
  2. ग्रामीणों के लिए स्वच्छ शौचालय और उनका उपयोग
  3. 10 प्रतिशत सार्वजनिक कचरा निस्तारण
  4. घर के आसपास दूषित पानी जमा न हो 20 प्रतिशत
  5. जल पहुंच, जल सुरक्षा 40 प्रतिशत

Swachh Survekshan 2023 लाभ व विशेषताएं

  • स्वच्छ सर्वेक्षण से देश भर के शहरों की स्वच्छता स्तर के आधार पर रैंकिंग की जाती है।
  • इससे सभी राज्यों को रैंकिंग के अनुसार उनके शहरों में सफाई और अन्य तय किये मानदंडों के आधार पर सुधार करने की प्रेरणा मिलती है।
  • इसके अंतर्गत शहरों को कचरा मुक्त और खुले में शौच मुक्त बनाने का प्रयास किया जाएगा।
  • पिछले 3 वर्षों से स्वच्छ सर्वेक्षण को डिजिटल कर दिया गया है।
  • बता दें की स्वच्छ भारत डिजिटल मिशन हेतु कुछ ऍप्लिकेशन्स को डेवलप किया गया है अब 15 इन-हाउस और 10 थर्ड पार्टी एप्लिकेशन हैं।
  • Swachh Survekshan 2023 में नागरिकों के फीडबैक के भी अंक मिलेंगे। जितनी ज्यादा भागीदारी होगी उतने ही अंकों में सुधार होगा। साथ ही अधिक भागीदारी वाले क्षेत्रों को भी पुरुस्कृत किया जाएगा।
  • इसमें देश के ग्रामीण और शहरी दोनों ही इलाकों का आकलन किया जाएगा।

स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 से संबंधित प्रश्न उत्तर

Swachh Survekshan 2023 के अंतर्गत किसे शामिल किया गया है ?

इस स्वच्छ सर्वेक्षण में हर साल देश के सभी राज्यों को शामिल किया जाता है।

स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 क्या है ?

इस सर्वेक्षण के माध्यम से देश के सभी राज्यों का स्वच्छता के लिए तय किये गए मानदंडों के अनुसार मूल्यांकन किया जाता है । और मूल्यांकन के अनुसार सबसे स्वच्छ प्रदेश को पुरुस्कृत किया जाता है। साथ ही अन्य पुरूस्कार की श्रेणियां भी हैं जिनमे आने वाले राज्य भी पुरस्कार प्राप्त करते हैं।

Swachh Survekshan का क्या लाभ है ?

इस सर्वेक्षण के माध्यम से सभी राज्यों को स्वच्छ रखने के लिए प्रेरणा मिलेगी। इसमें स्वछता के आकलन में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले राज्यों को पुरूस्कार भी दिया जाता है जिससे बाकी राज्यों को भी आगे बढ़ने और अपनी रैंकिंग सुधारने के लिए प्रोत्साहन मिलता है।

स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 की रेटिंग लिस्ट कब आएगी ?

आप की जानकारी के लिए बता दें की अभी सर्वेक्षण की प्रक्रिया जारी है। जिसके बाद जल्द ही रैंकिंग सूची जारी कर दी जाएगी।

Swachh Survekshan 2023 में जनता की फीडबैक प्रक्रिया कब तक चलेगी ?

जनता का फीडबैक 2023 के लिए 15 अप्रैल तक चलेगा।

ऐसी ही और भी सरकारी व गैर सरकारी योजनाओं की जानकारी पाने के लिए हमारी वेबसाइट pmmodiyojanaye.in को बुकमार्क जरूर करें ।

Leave a Comment