स्त्री स्वाभिमान योजना 2023 Online Registration Stree Swabhiman Yojana

देश की महिलाओं के लिए सरकार ने कई सारी योजनाओं को जारी किया है जिससे उन्हें स्वयं से आत्म निर्भर बनाया जा सके और उन्हें आत्मसम्मान दिया जाये। केंद्रीय मंत्री रवि शंकर प्रसाद जी द्वारा 27 जनवरी 2018 को स्त्री स्वाभिमान योजना को शुरू किया गया। इस योजना के अंतर्गत देश में जितने भी गरीब महिला व गांव में रहने वाली महिलाएं है उन्हें सरकार सेनेटरी नैपकिन प्रदान करेगी।

स्वयं सेवा समहू की महिलाओं को कॉमन सर्विस सेंटर स्कीम पोर्टल पर पंजीकरण करना अनिवार्य है। अगर आप योजना का आवेदन करना चाहते है तो इसके लिए आपको आधिकारिक वेबसाइट csc.gov.in पर जाकर आवेदन करना होगा।

स्त्री स्वाभिमान योजना 2023 Online Registration Stree Swabhiman Yojana
स्त्री स्वाभिमान योजना 2023

हम आपको योजना से सम्बंधित सभी जानकारियों जैसे: स्त्री स्वाभिमान योजना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे करें, Stree Swabhiman Yojana से मिलने वाले लाभ, आवश्यक दस्तावेज, महिला स्वाभिमान योजना 2023 क्या है, लॉगिन प्रकिया आदि के बारे में बताने जा रहे है। यदि आप और अधिक जानकारी जानना चाहते है तो इसके लिए आपको हमारे द्वारा दिए गए आर्टिकल को अंत तक अवश्य पढ़े।

स्त्री स्वाभिमान योजना 2023

योजना के अंतर्गत महिलाओं को मजबूत और आत्मनिर्भर बनाना है जिससे वह भी अपने पैरो पर खड़ी हो सकेंगी। सरकार ने इस योजना को शुरू करके महिलाओं के लिए रोजगार की शुरुवात की है। योजना के जरिये ग्रामीण क्षेत्र के उद्यमी और SHG (सेल्फ हेल्प ग्रुप) को ट्रेनिंग दी जाएगी। इसके माध्यम से सेनेटरी नैपकिन की यूनिट (इकाई) स्थापित की जा सकेगी।

जिसके माध्यम से लड़कियों व महिलाओं को नए सेनेटरी पैड सस्ते दामों में बांटे जायेंगे। ग्रामीण स्तर उद्यमी महिलाओं को पंजीकरण करने के लिए इधर-उधर कार्यालय नहीं जाना पड़ेगा वह आसानी से अपने मोबाइल व कंप्यूटर के जरिये ऑनलाइन माध्यम से योजना का आवेदन आसानी से कर सकते है। उन्नत भारत अभियान योजना में ऐसे अप्लाई करें।

योजना नाम स्त्री स्वाभिमान योजना
साल 2023
के द्वारा केंद्रीय मंत्री रवि शंकर प्रसाद जी
लाभ लेने वाले देश की महिलाएं
उद्देश्य सस्ते दामों में सेनेटरी नैपकिन प्रदान करना
श्रेणी केंद्र सरकारी योजना
आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन मोड
आधिकारिक वेबसाइट csc.gov.in

स्त्री स्वाभिमान योजना से जुडी झूठी खबर

यह तो आप सब जानते है कि इस योजना के माध्यम से सरकार महिलाओं व लड़कियों के लिए स्वास्थ्य संबंधी सुविधाएं प्रदान कर रही है। योजना के तहत यह सूचना फैलाई जा रही है कि स्त्री स्वाभिमान योजना के अंतर्गत 124000 रुपये लाभार्थियों के बैंक खाते में भेजी जाएगी लेकिन आप सभी को यह जानना होगा की यह खबर झूठी है। सरकार ने इस तरह की कोई भी खबर जारी नहीं की है। PIB के जरिये ट्वीट करके यह बताया जा चुका है की यह खबर गलत है। आवेदक को ऐसी सूचना से सतर्क रहने की आवश्यकता है।

स्वाभिमान योजना का उद्देश्य

योजना को शुरू करने का उद्देश्य यह है कि जितने भी VLE यानि विलेज लेवल उद्यमियों के माध्यम से मिनी मैन्युफैक्चरिंग यूनिट्स को स्थापित किया जा सके और नागरिकों को अच्छी क्वालिटी के सेनेटरी पैड प्रदान किये जा सके।

योजना के माध्यम से महिलाएं व लड़कियां स्वस्थ, साफ़ और सुरक्षित रह सकेंगी और मासिक समय में होने वाली बीमारी के साथ-साथ उन्हें स्वास्थ्य संबंधी सेवाओं की सलाह भी कैंपो में बताई जाएगी। सरकार ने महिलाओं के आत्मसम्मान और उनके सेहत का ध्यान रखते हुए इस योजना के तहत उन्हें सस्ते दामों में सेनेटरी नैपकिन पैड देने का एलान किया है।

स्त्री स्वाभिमान योजना से मिलने वाले लाभ एवं विषेशताएं

  • स्त्री स्वाभिमान योजना के तहत SHG महिलाओं को पोर्टल पर जाकर पंजीकरण करवाना आवश्यक है।
  • योजना के माध्यम से महिलाएं व लड़किया स्वस्थ, साफ़ व रोग मुक्त (disease free) रह सकेंगी।
  • ग्रामीण स्तर की महिलाओं के द्वारा सेनेटरी नैपकिन बनाने के लिए छोटी-छोटी इकाई स्थापित की जाएगी।
  • इस योजना के माध्यम से देश की महिलाओं को कम दामों में सेनेटरी नैपकीन प्रदान किये जायेंगे।
  • सरकार ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाली महिलाओं को फ्री में पैड प्रदान करेगी और इसके साथ साथ उन्हें स्वास्थ्य संबंधी सेवाओं की सलाह भी दी जाएगी।
  • महिलाओं को स्त्री स्वाभिमान योजना के तहत रोजगार दिया जायेगा।
  • सभी ग्रामीण क्षेत्रों में कैम्प लगाकर पैड बांटे जायेंगे।
  • योजना का लाभ ग्रामीण एवं शहर में रहने वाली हर गरीब महिला ले सकेंगी।

SSY आवेदन हेतु आवश्यक दस्तावेज

आधार कार्ड पैन कार्ड वोटर ID कार्ड
रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर निवास प्रमाणपत्र पासपोर्ट साइज फोटो
राशन कार्ड

स्त्री स्वाभिमान योजना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे करें?

आवेदक महिलाओं को योजना का लाभ लेने के लिए पंजीकरण प्रक्रिया को पूरा करना होगा। हम आपको पंजीकरण प्रक्रिया के बारे में बताने जा रहे है। रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया जानने के लिए दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें।

  • आवेदक को सबसे पहले कॉमन सर्विस सेंटर की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है।
  • जिसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुल जायेगा।
  • होम पेज पर आपको CSC VLE रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करना है।
  • जिसके बाद आपके समाने नया पेज खुल जायेगा।
  • नए पेज पर आपको अप्लाई के दिए गए ऑप्शन पर जाकर न्यू रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करना है। स्त्री स्वाभिमान योजना
  • क्लिक करने के पश्चात नए पेज पर आपको अपने अनुसार एप्लीकेशन टाइप, TCE सर्टिफिकेट नंबर, मोबाइल नंबर और कैप्चा कोड को भरना है। स्त्री स्वाभिमान योजना
  • जिसके बाद आप सबमिट बटन पर क्लिक कर दें, आपकी पंजीकरण प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।

लॉगिन करने की प्रक्रिया

  • लॉगिन करने के लिए आप सर्वप्रथम सीएससी स्त्री स्वाभिमान योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
  • यहाँ आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुल जायेगा।
  • होम पेज पर आपको लॉगिन पर क्लिक करना है।
  • अब आपके समाने नया पेज खुल जायेगा।
  • नए पेज पर आपको CSC VLE ID/USERNAME, पासवर्ड और कैप्चा कोड को भरना है। Stree-Swabhiman-Yojana login process
  • इसके बाद आप लॉगिन पर क्लिक कर दें।
  • जिसके पश्चात आपकी लॉगिन प्रकिया पूरी हो जाएगी।

Stree Swabhiman Yojana एप्लीकेशन स्टेटस कैसे चेक करें?

यदि अपने भी योजना का आवेदन किया है और आप भी स्त्री स्वाभिमान योजना आवेदन स्थिति जानना चाहते है तो आप हमारे द्वारा दिए गए स्टेप्स को ध्यानपूर्वक पढ़े।

  1. आवेदक सबसे पहले योजना की आवेदन स्थिति चेक करने के लिए CSC पोर्टल की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा।
  2. जिसके बाद आपके होम पेज खुल जायेगा।
  3. होम पेज पर आपको CSC VLE रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करना है।
  4. जिसके बाद आपके समाने नया पेज खुल जायेगा।
  5. नए पेज पर आपको अप्लाई के दिए गए ऑप्शन पर जाकर चेक एप्लीकेशन स्टेटस पर क्लिक करना है।
  6. क्लिक करने के पश्चात नए पेज पर आपको पूछी गयी जानकारी जैसे: एप्लीकेशन रेफ़्रेन्स नंबर, कैप्चा कोड भरना है। Stree-Swabhiman-Yojana-Application-Status-Check
  7. और सबमिट बटन पर क्लिक कर देना है।
  8. जिसके बाद अगले पेज पर एप्लीकेशन स्टेटस आप आसानी से देख सकते है।

स्त्री स्वाभिमान मोबाइल एप डाउनलोड करने की प्रक्रिया

सरकार ने महिलाओं के लिए ऑनलाइन पोर्टल के साथ-साथ मोबाइल एप की सुविधा को भी लांच किया है जिसके माध्यम से वह आसानी से योजना से जुडी सभी तरह की जानकारी जान सकेंगे। मोबाइल एप डाउनलोड करने के लिए दिए गए स्टेप्स को पूरा पढ़े। आवेदक को मोबाइल एप डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले अपने मोबाइल में गूगल प्ले स्टोर पर जाना होगा।

जिसके बाद सर्च पर जाकर स्त्री स्वाभिमान मोबाइल एप लिखना होगा। अब आपको सर्च पर क्लिक कर देना है। क्लिक करते ही स्क्रीन पर मोबाइल एप आप देख सकेंगे। अब आपको इनस्टॉल बटन पर क्लिक करना है। क्लिक करते ही आपका मोबाइल एप सक्सेसफुल्ली डाउनलोड हो जायेगा। अब आप एप को ओपन कर लें और इसमें पंजीकरण ID बनाकर इसका उपयोग कर सकते है।
stree swabhiman yojana mobile app download

SSY सेनेटरी नैपकिन वितरण लिस्ट (स्टेट वाइज)

सीरियल नंबर राज्य सेनेटरी नैपकिन वितरण (डिलीवरी)
1.तमिल नाडु 660
2.आंध्रप्रदेश 803
3.उत्तर प्रदेश 4102
4.बिहार 2601
5.छत्तीसगढ़ 315
6.मिज़ोरम 17
7.
असम 553
8.दिल्ली 340
9.तेलंगाना 350
10.उत्तराखंड 289
11.जम्मू एंड कश्मीर 148
12.अरुणाचल प्रदेश 7
13.गुजरात 605
14.हिमाचल प्रदेश 132
15.झारखण्ड 676
16.कर्नाटक 745
17.गोवा 5
18.केरला 247
19.महाराष्ट्र 1970
20.हरियाणा 611
21.अंदमान एंड निकोबार 3
22.मध्य प्रदेश 1440
23.मेघालय 37
24.चंडीगढ़ 5
25.उड़ीसा 801
26.पंजाब 524
27.मणिपुर 67
28.नागालैंड 30
29.सिक्किम 5
30.पुडुचेरी 10
31.त्रिपुरा 86
32.दमन एंड दिउ 2
33.वेस्ट बंगाल 1622
34.दादर एंड नगर हवेली 2
35.राजस्थान 997

स्त्री स्वाभिमान योजना से जुड़े प्रश्न/उत्तर

क्या स्त्री स्वाभिमान योजना का आवेदन देश की सभी महिलाएं कर सकती है?

जी हाँ, देश में जितनी भी गरीब परिवार की महिलाएं व लड़कियाँ है और ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाली औरतें है वह इस योजना का आवेदन कर सकती है और इससे मिलने वाले लाभ प्राप्त कर सकती है।

योजना को शुरू करने का मुख्य कारण क्या है?

इस योजना के माध्यम से सरकार महिलाओं व लड़कियों के लिए स्वास्थ्य संबंधी सुविधाएं प्रदान कर रही है, देश में जितने भी गरीब महिला व गांव में रहने वाली महिलाएं है उन्हें सरकार सेनेटरी नैपकिन देंगी। जिससे वह स्वयं को सुरक्षित और साफ़ महसूस कर पाएंगी।

Stree swabhiman Yojana की आधिकारिक वेबसाइट क्या होगी?

स्त्री स्वाभिमान योजना की आधिकारिक वेबसाइट https://csc.gov.in है।

SSY के अंतर्गत पंजीकरण करने की आवेदन प्रक्रिया क्या है?

स्त्री स्वाभिमान योजना की पंजीकरण परकीया ऑनलाइन माध्यम द्वारा पूरी की जाएगी आवेदक महिला आसानी से ऑनलाइन माध्यम के जरिये पोर्टल पर जाकर रजिस्ट्रेशन कर सकेंगे।

योजना का आवेदन करने के लिए किन जरुरी डाक्यूमेंट्स की जरूरत पड़ेगी?

हमने अपने आर्टिकल में योजना का आवेदन करने के लिए जरुरी दस्तावेजों की लिस्ट आपको ऊपर विस्तारपूर्वक बता दी है। अगर आप भी महत्वपूर्ण दस्तवेजो के बारे में जानना चाहते है तो आप आर्टिकल को पूरा पढ़े।

हेल्पलाइन नंबर

यदि आपको योजना से सम्बंधित किसी भी प्रकार की शिकायत है या आपको कोई भी जानकारी या सवाल जानने है तो आप दिए अधिकारियों के हेल्पलाइन नंबर्स पर कॉल करके अपना सवाल पूछ सकते है या इसके अलावा आप ईमेल id पर भी ईमेल भेज सकते है।

नाम कांटेक्ट नंबर ईमेल ID
मेघा श्रीवान (सहायक)8130430610 megha.shirwan@csc.gov.in
अविनाश त्यागी 9910066106 avnish.tyagi@csc.gov.in
प्रशांत राठौर 9910041418 prashant.rathour@csc.gov.in
ऋतू गोदरा (सहायक)9582063509 ritu.godra@csc.gov.in
गौरव चौधरी 9654208221 gaurav.chaudhary@csc.gov.in
रश्मि जेठा 9589896941 rashmi.jeta@csc.gov.in

हमने अपने आर्टिकल में स्त्री स्वाभिमान योजना से सबंधित सभी जानकरियों को हिंदी भाषा में विस्तार से बता दिया है। हम आशा करते ही कि आपको यह जानकारी अच्छी लगी होगी और आपके लिए यह उपयोगी साबित होगी। अगर आपको योजना से सम्बंधित और अधिक जानकारी जाननी होगी या किसी प्रकार का प्रश्न पूछना होगा तो आप कमेंट बॉक्स में कमेंट करके बता सकते है। हम आपके सभी सवालों के जवाब देने की पूरी कोशिश करेंगे।

Leave a Comment