SBI Fixed Deposit Interest Rates: एफडी की ब्याज दरें बढ़ाई एसबीआई देगा 40 करोड़ ग्राहकों को तोहफा! यहां चेक करें नए रेट्स

भारतीय स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया के माध्यम से अपने ग्राहकों के लिए बड़ी खबर है। एसबीआई (स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया) बैंक द्वारा Fixed Deposit Interest Rates में बढ़ोतरी की गयी है।

ग्राहकों के लिए एसबीआई के द्वारा FD की ब्याज दरों में 14 जून से बढ़ोतरी की गयी है। फिक्स डिपॉजिट ब्याज दरों यह बदलाव 14 जून 2022 से लागू किये गए है। देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक SBI के खाताधारकों को इसका फायदा मिलेगा।

SBI Fixed Deposit Interest Rates: एफडी की ब्याज दरें बढ़ाई एसबीआई देगा 40 करोड़ ग्राहकों को तोहफा! यहां चेक करें नए रेट्स
SBI Fixed Deposit Interest Rates

आपको बताते चलें की एसबीआई द्वारा 2 करोड़ रूपए कम के फिक्स्ड डिपॉजिट की दरों में यह बदलाव किया गया है। एसबीआई बैंक द्वारा यह कुछ खास समय की अवधि के डिपॉज़िट में बढ़ोतरी की गयी है।

ग्राहकों को बता दें की बैंक ने 211 दिन से लेकर 3 साल तक के समय के Interest Rates में बढ़ोतरी की है। ऐसे ही SBI बैंक द्वारा Mudra Loan सर्विसेस के तहत बस 5 मिनट के अंतर 50 हजार रुपए का लोन दिया जाएगा, जिसका लाभ आप भी ले सकते है।

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

आज हम आपको इस लेख में SBI बैंक द्वारा एफडी पर ब्याज दरों के बारे जानकारी देंगे। साथ ही आपको 14 जून से लागू होने वाली SBI Fixed Deposit Interest Rates 2023 के बारे में भी जानकारी दी जाएगी।

SBI Fixed Deposit Interest Rates

2 करोड़ रुपए और उससे अधिक की बल्क डिपॉज़िट पर स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया द्वारा एफडी ब्याज की दरें हाल ही में 10 मई 2022 से बढ़ाई गयी थी।

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया के माध्यम से बल्क डिपॉज़िट पर स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया द्वारा एफडी ब्याज की दरें 7 से 45 दिन की FD पर ब्याज दर को सामान्य नागरिक के लिए बढाकर 3.50 प्रतिशत कर दिया गया है। इसी के साथ सीनियर सिटीजन (वरिष्ठ नागरिकों ) के लिए यह ब्याज दरे 4.00 प्रतिशत की दर कर दी गयी है।

इसी तरह 46 दिन से 179 दिन की अवधि के लिए सामान्य नागरिकों के लिए ब्याज दर में 4.00 प्रतिशत कर दी गयी है। और वरिष्ठ नागरिकों के लिए 4.50 फीसदी का इजाफा किया गया है।

हाल ही में 14 जून से 2 करोड़ रुपए से कम के डोमेस्टिक डिपॉज़िट पर एफडी की ब्याज दर को सामान्य नागरिक के लिए 7 से 45 दिन के लिए 2.90 फीसदी और 46 दिन से 179 दिन की अवधि के लिए 3.90 प्रतिशत कर दिया गया है।

एसबीआई एफडी ब्याज दरें -2023 (प्रतिवर्ष)

टाइम पीरियड (अवधि )ब्याज दर
1 साल के लिए5.30%
2 साल के लिए5.35%
3 साल के लिए5.45%
4 साल के लिए5.45%
5 साल के लिए5.50%
टैक्स- सेविंग एफडी5.50%

New SBI FD Interest Rates 2023

नीचे दी गयी सारिणी से आप 2 करोड़ रुपए और उससे अधिक की बल्क डिपॉज़िट पर स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया द्वारा एफडी ब्याज की दरें जान सकेंगे –

समय (अवधि )सामान्य नागरिक गैर सामान्य नागरिक (वरिष्ठ नागरिक )
7 दिन से 45 दिन3.50%4.00%
46 दिन से 179 दिन4.00%4.50%
180 दिन से 210 दिन4.25%4.75%
211 दिन से 1 वर्ष तक4.50%5.00%
1 वर्ष से 2 वर्ष तक4.75%5.25%
2 वर्ष से 3 वर्ष तक4.25%4.75%
3 वर्ष से 5 वर्ष तक4.50%5.00%
5 वर्ष से 10 वर्ष तक4.50%5.00%

एसबीआई फिक्सड डिपॉजिट की दरों में बदलाव

2 करोड़ रुपए से कम डोमेस्टिक डिपोजिट पर नया FD इंट्रेस्ट रेट (एफडी ब्याज दरें ) इस प्रकार से है –

समय (अवधि )सामान्य नागरिक गैर सामान्य नागरिक (वरिष्ठ नागरिक )
7 दिन से 45 दिन2.90%3.40%
46 दिन से 179 दिन3.90%4.40%
180 दिन से 210 दिन4.40%4.90%
211 दिन से 1 वर्ष तक4.60%5.10%
1 वर्ष से 2 वर्ष तक5.30%5.80%
2 वर्ष से 3 वर्ष तक5.35%5.85%
3 वर्ष से 5 वर्ष तक5.45%5.95%
5 वर्ष से 10 वर्ष तक5.50%6.30%

यह है SBI FD ब्याज दरें की विशेषताएं एवं लाभ

  • आप अपना फिक्स डिपॉज़िट मात्र 1000 रुपए की न्यूनतम राशि के साथ खोल सकते हैं।
  • फिक्स डिपॉज़िट के लिए कोई अधिकतम सीमा नहीं है।
  • आप 7 दिनों से लेकर अधिकतम 10 वर्ष तक की अवधि के लिए अपना एफडी करा सकेंगे।
  • एफडी की न्यूनतम ब्याज दर 2.90 प्रतिशत से लेकर अधिकतम एफडी ब्याज दर 5.40 प्रतिशत है।
  • 10000 रुपए से अधिक की एफडी के लिए गैर सामान्य नागरिकों (वरिष्ठ) नागरिकों को 0.25 प्रतिशत का अतिरिक्त इंट्रेस्ट रेट दिया जाता है।
  • इसमें नामांकन की सुविधा भी नागरिकों को दी जाती है।
  • ग्राहकों को अच्छा रिटर्न मिलेगा।
  • एसबीआई फिक्सेस डिपॉज़िट स्कीम में निवेश करने पर ग्राहकों को कई लाभ मिलते हैं।
  • धारा 80 C के अनुसार टैक्सपेयर को लाभ देने हेतु विशेष FD योजना है।
  • आपको बल्क में डिपॉज़िट की सुविधा मिलती है।
  • सीनियर सिटीजन को अतिरिक्त 0.5% ब्याज दर प्रदान की जाती है।

SBI फिक्स्ड डिपॉज़िट योजना के प्रकार

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया द्वारा ग्राहकों के लिए 5 प्रकार की एफडी स्कीम है जो की इस प्रकार से हैं –

  1. टर्म डिपॉज़िट
  2. एसबीआई MODS
  3. FD रि-इंवेस्टमेंट योजना
  4. टैक्स सेविंग स्कीम
  5. वार्षिकी डिपॉज़िट स्कीम

यह होगा FD Interest Rates 2023

  • 7 से 45 दिन के फिक्स्ड डिपॉज़िट पर 2.90 प्रतिशत का ब्याज एसबीआई ग्राहकों को दे रहा है।
  • वहीँ वरिष्ठ नागरिकों के लिए 7 से 45 दिन के फिक्स्ड डिपॉज़िट पर 3.40 प्रतिशत दिया जा रहा है।
  • 46 दिन से 179 दिन तक के डिपॉज़िट पर ब्याज दर 3.90 प्रतिशत होगी ।
  • वरिष्ठ नागरिको के लिए 4.40 प्रतिशत
  • 180 से 210 दिन तक ब्याज राशि 4.60 प्रतिशत ,इसी के साथ वरिष्ठ नागरिकों के लिए यह ब्याज राशि 4.90 होगा।
  • 211 दिन से 1 वर्ष की कम अवधि के लिए यह ब्याज दर 4.60 प्रतिशत होगा जो पहले 4.40 फीसदी था ,वरिष्ठ नागरिकों के लिए यह ब्याज दर 5.10 प्रतिशत होगी।
  • 1 वर्ष से 2 वर्ष से कम अवधि के लिए 5.30 प्रतिशत ,वरिष्ठ नागरिको हेतु यह ब्याज राशि 5.80 प्रतिशत
  • 2 से 3 वर्ष की कम अवधि के लिए 5.35 प्रतिशत ,वरिष्ठ नागरिको के लिए 5.80 प्रतिशत
  • 3 से 5 वर्ष की अवधि के लिए 5.30 प्रतिशत ,वरिष्ठ नागरिकों के लिए 5.85 प्रतिशत
  • 5 से 10 वर्ष की अवधि के लिए आम जन नागरिक के लिए ब्याज राशि 5.50 प्रतिशत ,वरिष्ठ नागरिकों के लिए 6.30 प्रतिशत
वरिष्ठ नागरिकों के लिए SBI FD ब्याज दर

एसबीआई द्वारा वरिष्ठ नागरिकों (सीनियर सिटीजन्स) को 50 बेसिस पॉइंट्स का लाभ मिल रहा है।

SBI Fixed Deposit Interest Rates से सम्बन्धित कुछ प्रश्नोत्तर –

एसबीआई टैक्स सेविंग के लिए FD दर क्या है ?

एसबीआई टैक्स सेविंग के लिए FD दर 5 से 10 अवधि के लिए 5.50% और वरिष्ठ नागरिकों के लिए 6.30% है।

SBI एफडी की ब्याज दरें NRE FD अकाउंट के लिए क्या है ?

एसबीआई NRE FD ब्याज की दरें 1 साल से 2 साल तक के लिए (2 करोड़ रुपए से कम पर ) 5.30 प्रतिशत और 2 करोड़ और इससे अधिक पर 4.75% है।

एसबीआई फिक्स्ड डिपॉज़िट की अवधि (समय सीमा ) कितनी होती है ?

SBI Fixed Deposit की अवधि न्यूनतम 7 दिन और अधिकतम 10 वर्ष तक होती है।

भारतीय स्टेट बैंक द्वारा NRI (गैर आवासीय भारतीय ) ग्राहकों को FD अकाउंट में निवेश के लिए क्या सुविधा देता है ?

SBI द्वारा अपने एनआरआई ग्राहकों को FD अकाउंट में निवेश के लिए कई सारे ऑप्शन देता है NRI एफडी स्कीम नॉन रेज़िडेंशियल एक्सटर्नल,RAFC, FCNR B,FCNR  प्रीमियम,NRO, कैपगेन्स प्लस।

नॉन- रेजिडेंटल एक्सटर्नल फिक्स्ड डिपॉज़िट ( NRE FD )की नयी ब्याज दरें क्या हैं ?

SBI NRE FD की नयी ब्याज दरें 1 साल से 2 साल के लिए 2 करोड़ रु. से कम के लिए 5.30% है। और 2 करोड़ रु. से अधिक के लिए ब्याज दर 4.75% है।

एसबीआई द्वारा NRO फिक्स्ड डिपॉज़िट अकाउंट के लिए नयी ब्याज दरें क्या हैं ?

7 दिन से 45 दिन तक के लिए 2 करोड़ रु. से कम के लिए 2.90% और 2 करोड़ रु. से अधिक के लिए 3.50% है।
वहीँ 46 दिन से 179 दिन तक के लिए 3.90% और 2 करोड़ रु. से अधिक के लिए 4.00% है।

क्या हम ऑनलाइन एसबीआई FD अकाउंट खोल सकते हैं ?

एसबीआई FD अकाउंट को आप इंटरनेट बैंकिंग द्वारा अपने यूजर नाम और पासवर्ड की सहायता से खोल सकते हैं।

ऐसी ही और भी सरकारी योजनाओं की जानकारी पाने के लिए हमारी वेबसाइट pmmodiyojanaye.in को बुकमार्क जरूर करें ।

Leave a Comment