सबकी योजना सबका विकास 2024: ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन, लॉगिन व कार्यान्वयन प्रक्रिया

सबकी योजना सबका विकास योजना केंद्र सरकार के अंतर्गत सितंबर 2019 में शुरू की गयी है। इस योजना के अंतर्गत देश के सभी ग्राम पंचायतों के विकास हेतु विभिन्न तरह की योजनाएं शुरू की जाएगी। इस योजना के माध्यम से शुरू की जाने वाली अनेक प्रकार की योजनाओं से ग्रामीण क्षेत्रों का विकास किया जायेगा। सरकार के माध्यम से देश के ग्रामीण इलाकों का विकास करने के लिए समय -समय पर विभिन्न प्रकार की योजनाएं संचालित की जाती है। इन्ही महत्वपूर्ण योजनाओं में से एक Sabki Yojana Sabka Vikas योजना को शुरू किया गया है। जिसके माध्यम से पंचायत स्तरों में विकास करने हेतु विभिन्न योजनाओं की तरफ से आर्थिक सहायता राशि प्रदान की जाएगी।

इसे भी पढ़ें :- केंद्रीय विद्यालय एडमिशन

सबकी योजना सबका विकास : ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन, लॉगिन व कार्यान्वयन प्रक्रिया
Sabki Yojana Sabka Vikas

आज हम आपको अपने इस लेख के माध्यम से सबकी योजना सबका विकास ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन, लॉगिन व कार्यान्वयन प्रक्रिया से जुड़ी जानकारी को साझा करने जा रहे है। अतः इस योजना से संबंधी अधिक जानकारी के लिए आप हमारे इस आर्टिकल को अंत तक पढ़े।

सबकी योजना सबका विकास

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

Sabki Yojana Sabka Vikas के अंतर्गत पंचायत स्तर की शक्ति को मजबूत बनाने के लक्ष्य से शुरू किया गया है। यह योजना ग्राम पंचायतों का विकास करने के लिए एवं योजनाओं को विकसित करने में एवं गावों की उन्नति में अपना योगदान देने के लिए एक विशेष भूमिका निभाएगी। इस योजना के अंतर्गत विकसित की गयी सभी ग्राम पंचायतों से संबंधित योजनाओं की स्थिति को देखने के लिए सरकार के माध्यम से एक वेब पोर्टल सभी जानकारियों को उपलब्ध करवाया जायेगा।

इस प्रक्रिया के अनुसार ग्राम पंचायतों के विकास हेतु शुरू की गयी योजनाएं नागरिकों के समक्ष पारदर्शी तरीके से उपलब्ध होगी। सबकी योजना सबका विकास के अंतर्गत मौजूद संसाधनों का उपयोग करते हुए सामाजिक न्याय के लिए जीडीपी तैयार की जाएगी।

Sabki Yojana Sabka Vikas 2024

सबकी योजना सबका विकास के माध्यम से स्वास्थ्य, स्वच्छता एवं शिक्षा आदि के विभिन्न पहलुओं को शामिल करने वाले ग्राम पंचायत विकास हेतु 48 Indicators शामिल होंगे। इस योजना में ग्राम पंचायतों के विकास हेतु उनके कार्य के लिए अलग-अलग रूप में अंक निर्धारित किये जायेंगे। जिसमें से 100 में से विभिन्न तरह की गतिविधियों के लिए यह अंक विभाजित किये गए है। इन अंकों के आधार पर फिर ग्राम पंचायत को रैंक किया जायेगा। प्रत्येक ग्राम पंचायत का स्कोर लोकल आवश्यकताओं और प्राथमिकताओं को प्रदर्शित करेगा। पिछड़ी ग्राम पंचायतों के विकास को इस रैंकिंग के आधार पर प्राथमिकता दी जाएगी एवं ऐसी पंचायतों के विकास हेतु योजनाएं विकसित की जाएगी, जिससे ग्राम पंचायतों का विकास हो सके।

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

ग्रामीण क्षेत्रों के विकास हेतु यह अंक कुछ इस प्रकार से दिए जायेंगे।

  • बुनियादी ढांचे के लिए 30 अंक
  • मानव विकास हेतु 30 अंक
  • आर्थिक गतिविधियों के लिए 40 अंक प्रदान किये जायेंगे।

Key Highlights of Sabki Yojana Sabka Vikas

योजना का नामसबकी योजना सबका विकास योजना
योजना शुरू की गयीकेंद्र सरकार के अंतर्गत
लाभार्थीदेश के नागरिक
लाभसभी ग्राम पंचायतों का विकास
उद्देश्यग्राम पंचायतों का विकास करना
आधिकारिक वेबसाइटgpdp.nic.in

सबकी योजना सबका विकास के उद्देश्य

Sabki Yojana Sabka Vikas का मुख्य उद्देश्य है ग्रामीण क्षेत्रों में सभी ग्राम पंचायतों का विकास करके उनकी शक्ति को मजबूत बनाना। केंद्र सरकार के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों का विकास करने के लिए इस योजना के अनुसार कई तरह की विकास योजनाएं विकसित की जाएगी। जिसके आधार पर सभी ग्रामीण स्तर के बुनियादी ढाँचे को एक नया स्वरूप प्रदान किया जायेगा।

इस योजना के अंतर्गत केंद्र सरकार के द्वारा ग्रामीण भारत के लिए एक ठोस कदम उठाया गया है। इस योजना के तहत आम नागरिकों को पंचायत स्तर पर सभी प्रकार की सरकारी सेवाएं एवं सामान्य सेवाओं का वितरण किया जायेगा। वर्तमान समय में ग्रामीण भारत को सशक्त बनाने एवं उसमें बदलाव लाने के लक्ष्य के साथ यह योजना संपूर्ण भारत में लागू की गयी है।

Sabki Yojana Sabka Vikas Under Participating Ministry

  • मिनिस्ट्री ऑफ पंचायती राज
  • मिनिस्ट्री ऑफ रूरल डेवलपमेंट
  • मिनिस्ट्री ऑफ ट्राइबल अफेयर्स
  • मिनिस्ट्री ऑफ ड्रिंकिंग वॉटर एंड सैनिटेशन
  • मिनिस्ट्री ऑफ वूमेन एंड चाइल्ड डेवलपमेंट
  • मिनिस्ट्री ऑफ पावर
  • मिनिस्ट्री ऑफ सोशल जस्टिस एंड एंपावरमेंट
  • मिनिस्ट्री ऑफ स्किल डेवलपमेंट एंड एंटरप्रेन्योरशिप
  • मिनिस्ट्री ऑफ़ माइक्रो स्मॉल एंड मीडियम एंटरप्राइजेज
  • मिनिस्ट्री ऑफ पेट्रोलियम एंड नेचुरल गैस
  • मिनिस्ट्री ऑफ कल्चर
  • मिनिस्ट्री ऑफ एनवायरमेंट फॉरेस्ट एंड क्लाइमेट चेंज
  • मिनिस्ट्री ऑफ न्यू एंड रिन्यूएबल एनर्जी
  • मिनिस्ट्री ऑफ हेल्थ एंड फैमिली वेलफेयर

सबकी योजना सबका विकास के अंतर्गत सेक्टर

स्मॉल स्केल इंडस्ट्रीफ्यूल एंड फोडर
माइनर फॉरेस्ट प्रोड्यूससोशल फॉरेस्ट्री
खादी विलेज एंड कॉटेज इंडस्ट्रीरूरल इलेक्ट्रिफिकेशन
रूरल हाउसिंगड्रिंकिंग वॉटर
लाइब्रेरीएडल्ट non-formal एजुकेशन
मेंटेनेंस ऑफ कम्युनिटी एसेट्समार्केट एंड फेयर्स
वेलफेयर ऑफ द वीकर सेक्शनकल्चरल एक्टिविटीज
पब्लिक डिसटीब्यूशन सिस्टमएग्रीकल्चर
वूमेन एंड चाइल्ड डेवलपमेंटहेल्थ एंड सैनिटेशन
सोशल वेलफेयरफैमिली वेलफेयर
नॉन कन्वेंशनल एनर्जीफिशरीज
लैंड इंप्रूवमेंटवोकेशनल एजुकेशन
एजुकेशनरोड
पॉवर्टी एलिवेशन प्रोग्रामएनिमल हसबेंडरी
माइनर इरिगेशन

योजना में शामिल डिपार्टमेंट

  • डिपार्टमेंट ऑफ एनिमल हसबेंडरी डेहराइंग एंड फिशरीज
  • डिपार्टमेंट ऑफ फाइनेंस सर्विसेज
  • डिपार्टमेंट ऑफ एग्रीकल्चर कोऑपरेशन एंड फार्मर वेलफेयर
  • डिपार्टमेंट ऑफ लैंड रिसोर्सेस
  • डिपार्टमेंट ऑफ फूड एंड पब्लिक डिसटीब्यूशन
  • डिपार्टमेंट ऑफ स्कूल एजुकेशन एंड लिटरेसी

Sabki Yojana Sabka Vikas के लाभ एवं विशेषताएं

  1. केंद्र सरकार के अंतर्गत इस योजना की शुरुआत सितंबर 2019 में की गयी थी।
  2. सबकी योजना सबका विकास के माध्यम से ग्राम पंचायतों को उपलब्ध संसाधन का इस्तेमाल करते हुए आर्थिक विकास और सामाजिक न्याय के लिए GDP तैयार की जाएगी।
  3. केंद्र सरकार के द्वारा स्वछता, शिक्षा, स्वास्थ्य हेतु विभिन्न आकृति को शामिल करने के लिए 48 संकेतक को Sabki Yojana Sabka Vikas में शामिल किया गया है।
  4. इस योजना के अंतर्गत प्रत्येक ग्राम पंचायत को अलग-अलग कार्यो के लिए 100 में से अंक दिए जायेंगे। जिसमें मानव विकास हेतु 30 अंक, बुनियादी ढांचे के लिए 30 अंक और आर्थिक गतिविधियों हेतु 40 अंक प्रदान किये जायेंगे।
  5. इन नंबरों के अनुसार ग्राम पंचायतों के विकास कार्यों को रैंक किया जायेगा।
  6. योजना के अंतर्गत पिछड़ी ग्राम पंचायतों को रैंकिग के अनुसार प्राथमिकता प्रदान की जाएगी।

सबकी योजना सबका विकास ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन

  • सबकी योजना सबका विकास से संबंधित ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने हेतु पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट में gpdp.nic.in विजिट करें।
सबकी योजना सबका विकास 2022
  • वेबसाइट में विजिट करने के पश्चात होम पेज में रजिस्टर के विकल्प में क्लिक करें।
  • अब रजिस्ट्रेशन करने हेतु सभी विवरणों को भरें
  • सभी महत्वपूर्ण जानकारी भरने के बाद सभी दस्तावेजों को फॉर्म के साथ अपलोड करें।
  • सभी प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद फॉर्म को सबमिट करें।
  • इस तरह से Sabki Yojana Sabka Vikas Online registration करने की प्रक्रिया पूर्ण हो जाएगी।

Sabki Yojana Sabka Vikas Portal login

  1. सबकी योजना सबका विकास पोर्टल में लॉगिन करने के लिए gpdp.nic.in की आधिकारिक वेबसाइट में विजिट करें।
  2. वेबसाइट में विजिट करने के पश्चात होम पेज में login के विकल्प में क्लिक करें।
  3. अब नए पेज में लॉगिन हेतु अपना मोबाइल नंबर एवं पासवर्ड ,कैप्चा कोड दर्ज करके लॉगिन में क्लिक करें।
  4. इस तरह से पोर्टल में लॉगिन करने की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।

सबकी योजना सबका विकास से संबंधित प्रश्न उत्तर

Sabki Yojana Sabka Vikas किसके अंतर्गत शुरू की गयी है ?

केंद्र सरकार के अंतर्गत Sabki Yojana Sabka Vikas ग्रामीण भारत का विकास करने के लिए योजना को शुरू किया गया है।

सबकी योजना सबका विकास के माध्यम से ग्रामीण भारत के स्वरुप को कैसे बदला जायेगा ?

केंद्र सरकार के माध्यम से सबकी योजना सबका विकास ग्रामीण भारत का स्वरुप बदलने के लिए विभिन्न तरह के प्लान तैयार किये जा रहे है। जिसमें जीपीडीपी, बीपीडीपी और डीपीडीपी के अंतर्गत ग्राम पंचायतों के विकास हेतु नई योजनाएं विकसित की जाएगी।

सबकी योजना सबका विकास के तहत जीपीडीपी तैयार करने की जिम्मेदारी किसको सौपी गयी है ?

ग्राम पंचायतों को ग्राम स्तर पर आर्थिक विकास एवं सामाजिक न्याय के लिए ग्राम पंचायत विकास योजना GPDP तैयार करने की जिम्मेदारी सौपी गयी है।

Sabki Yojana Sabka Vikas का मुख्य लक्ष्य क्या है ?

सबकी योजना सबका विकास का मुख्य लक्ष्य है ग्रामीण भारत के ग्राम पंचायतों के विकास में सुधार करना ,जिसके तहत ग्रामीण इलाको में रहने वाले सभी नागरिकों को सरकार की सभी योजनाओं का लाभ मिल सके।

Leave a Comment