rhreporting.nic.in New List 2023-24 | चेक ऑनलाइन, Beneficiary List & Status

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा सभी ग्रामीण परिवारों को पक्के मकान उपलब्ध करवाने के लिए प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के माध्यम से आवेदन मांगे गए थे। यदि आपने भी पीएम आवास योजना में ऑनलाइन आवेदन किया है। तो आप लाभार्थी सूची में नाम चेक कर सकते हैं।

PM Awas yojana 2023-24 के लाभार्थी सूची (Beneficiary List) में आपका नाम है या नहीं जानना चाहते हैं ,तो इसके लिए आपको rhreporting New List 2023-24 की आधिकारिक वेबसाइट rhreporting.nic.in पर विजिट करना होगा।

rhreporting.nic.in New List  | चेक ऑनलाइन, Beneficiary List & Status
rhreporting.nic.in New List

यदि आपका नाम भी इस नयी सूची में होगा तो आपको भी पीएम आवास योजना का लाभ दिया जायेगा। आप नीचे आर्टिकल में पीएम आवास योजना Beneficiary List 2023-24 & Status online check की प्रक्रिया जान सकेंगें।

rhreporting.nic.in New List 2023-24 चेक ऑनलाइन

नीचे आपको पीएम आवास योजना ग्रामीण के लाभार्थी सूची 2023 को चेक करने की प्रक्रिया को स्टेप बाई स्टेप दिया गया है –

  • सबसे पहले पीएम आवास योजना ग्रामीण की ऑफिसियल वेबसाइट pmayg.nic.in पर विजिट करें।
  • वेबसाइट के होम पेज पर आपको मेनूबार में AWAASSOFT के ऑप्शन पर क्लिक करना है। –
  • pmawasyojana

स्टेप -2 report पर क्लिक करें

  • अब आपको AWAASSOFT के नीचे report वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  • अब नए पेज पर आपको H.Social Audit Reports का सेक्शन के नीचे beneficiary details for verification पर क्लिक करना है। pm awas yojana online

स्टेप -3 अपने राज्य ,जिले ,गाँव का चयन करें

  • अब आपके सामने नया पेज ओपन होगा। यहाँ से आपको selection filters पर क्लिक करना है।
  • अब आपको आपने राज्य ,जिले ,ब्लॉक ,गांव ,और वित्तीय वर्ष 2023-24 का चयन करना है।
  • जानकारियों को भरने के बाद प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण को सेलेक्ट करें और अंकों /कोड को बॉक्स में भरें।
  • pm awaas yojana gramin rhreporting list ऑनलाइन चेक
  • submit बटन पर क्लिक करें।
  • अब स्क्रीन पर आपके गाँव की rhreporting.nic.in New List 2023-24 खुल जाएगी। beneficiary list of pm awaas yojana online
  • इस लिस्ट को आप पीडीएफ फाइल के रूप में भी सेव कर सकते हैं।
  • इस प्रकार से आप लाभार्थी सूची में अपना नाम चेक कर सकते हैं।

पीएमएवाई- जी पर लाभार्थी विवरण कैसे खोजें ?

आवास योजना ग्रामीण के लाभार्थी विवरण को देखने के लिए नीचे दी गयी प्रक्रिया को फॉलो करें –

  • सबसे पहले पीएम आवास योजना ग्रामीण की ऑफिसियल वेबसाइट pmayg.nic.in पर विजिट करें।
  • वेबसाइट के होम पेज पर मेनूबार में ‘Stakeholders’ पर क्लिक करें।
  • Stakeholders’ के नीचे IAY/ PMAYG beneficiary के ऑप्शन /लिंक पर क्लिक करें। IAY beneficiary list check online
  • नए अपना रजिस्ट्रेशन नंबर डालना होगा और SUBMIT बटन पर क्लिक करना होगा।पीएमएवाईजी पर लाभार्थी विवरण यहाँ चेक करें : online Beneficiary List & Status on PMAY-G
  • जैसे ही आप सबमिट पर क्लीक कर लेंगे आपकी स्क्रीन पर लाभार्थी की पूरी डिटेल आ जाएगी।
  • इस प्रकार से आप पंजीकरण संख्या (Registration number) से लाभार्थी का विवरण सर्च कर सकेंगे।

PMAY-G Mobile app कैसे डाउनलोड करें ?

  • आप पीएम आवास योजना ग्रामीण से जुडी जानकारी PMAY-G Mobile app AWaasAPP से भी आसानी से ले सकते हैं। आपको यह एप्लीकेशन गूगल प्ले स्टोर पर आसानी से मिल जाएगी।
  • मोबाइल एप्लीकेशन को डाउनलोड करने के लिए आपको गूगल प्ले स्टोर पर जाना है और सर्च बॉक्स में AWaasAPP को टाइप करना है।
  • जिसके बाद आपको आवासऐप की एप्लीकेशन दिखाई देगी आपको इंस्टाल बटन पर क्लिक करना है।
  • जिसके बाद आपके मोबाइल पर कुछ ही ही समय में एप्लीकेशन डाउनलोड हो जाएगी।

Helpline number

PMAY-G टोल फ्री नंबर 1800-11-6446
PMAY-G ईमेल आईडी support-pmayg@gov.in
PFMS टोल फ्री नंबर 1800-11-8111
PFMS ईमेल आईडी helpdesk-pfms@gov.in

PM Awas New Beneficiary List 2023-24 से सम्बंधित अक्सर पूछे जाने वाले सवाल (FAQs)-

प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण की ऑफिसियल वेबसाइट क्या है ?

पीएमएवाईजी की आधिकारिक वेबसाइट https://pmayg.nic.in/ है।

प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना लाभार्थी सूची में यदि नाम नहीं है तो क्या करें ?

यदि आप आवास योजना ग्रामीण के लिए पात्र हैं और अपने इसके लिए आवेदन किया हुआ था लेकिन आपका प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना लाभार्थी सूची में नाम नहीं है तो ऐसे में आप 1800-11-6446 टोल फ्री नंबर पर शिकायत कर सकते है।

pm Grameen awas yojana के लिए ऑनलाइन अप्लाई कैसे करें ?

आप pm awas yojana grameen के लिए आवेदन करने हेतु pmayg.nic.in पर विजिट करें। आपको मेनूबार में Awaassoft के ऑप्शन में data entry पर क्लिक करना है। लॉगिन सेक्शन में जाकर अपना यूजर नाम और पासवर्ड डालकर लॉगिन करना है और इसके बाद ऑनलाइन फॉर्म को भरना है। और सबमिट करना है।

Leave a Comment

Join Telegram