RGHS योजना 2023: ऑनलाइन पंजीकरण, लाभ और अस्पताल की सूची देखें

राजस्थान राज्य सरकार द्वारा संचालित की गयी Rajasthan government health scheme (RGHS) के तहत राज्य के सरकारी कर्मचारियों, मंत्रियों, विधायकों, पूर्व विधायकों, पेंशनभोगियों आदि को अलग -अलग नियमों और चिकित्सा बीमा की नीतियों के प्रावधानों के माध्यम से चिकित्सीय सुविधा (medical facility) निशुल्क उपलब्ध कराई जाएगी।

इस योजना में OPD Treatment से लेकर IPD और डे-केयर सेवाओं के लिए कैशलेश सुविधा जैसी ही कई चिकित्सा सुविधाएँ प्रदान की जा रही है जिसके लिए आपको RGHS योजना 2023 के लिए अपना ऑनलाइन पंजीकरण करना होगा।

RGHS योजना 2023: ऑनलाइन पंजीकरण, लाभ और अस्पताल की सूची देखें
RGHS योजना 2023

आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से RGHS योजना 2023 ऑनलाइन पंजीकरण की प्रक्रिया स्टेप बाई स्टेप बताएँगे साथ ही आपको विस्तार से इस योजना के तहत मिलने वाले लाभ के बारे में भी जानकारी देंगे। योजना के लिए पात्रता शर्तें और दस्तावेज तथा अस्पताल की सूची से सम्बंधित जानकारी के लिए आर्टिकल को पूरा पढ़ें।

RGHS योजना 2023 का उद्देश्य

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

राजस्थान सरकार स्वास्थ्य योजना का लाभ राज्य के राज्य के विधायक, पूर्व विधायक, मंत्री, पूर्व मंत्री, सरकारी कर्मचारी, पेंशन धारी कर्मचारी आदि को उठा सकेंगी। राज्य के अस्पताल ,निजी और सार्वजनिक अस्पतालों में इस स्कीम के तहत कुछ नियमों और शर्तों के अनुसार राज्य के सरकारी कर्मचारियों, मंत्रियों ,विधायकों आदि को चिकित्सा सुविधा दी जाएगी।

आरजीएचएस स्कीम के तहत गंभीर आपात स्थिति में सक्षम अधिकारी के दवारा रेफर किये गए अस्पताल में उपचार की सुविधा दी जा सकेगी। RGHS का उद्देश्य राज्य के सरकारी कर्मचारियों सहित अन्य पात्र अधिकारीयों, मंत्रियों के स्वास्थ्य के देखभाल के लिए उचित सुविधा प्रदान करना है। जन सूचना पोर्टल राजस्थान में आवेदन ऐसे करें।

Key Highlights of RGHS Scheme

आर्टिकल का नामRGHS Yojana में ऑनलाइन पंजीकरण कैसे करें ?
योजना के लाभ और अस्पताल की सूची देखें
योजना का नामRajasthan government health scheme (RGHS)
योजना आरम्भ की गयीराजस्थान राज्य सरकार द्वारा
योजना का उद्देश्य विभिन्न नियमों, योजनाओं और चिकित्सा बीमा पॉलिसियों के तहत लाभ चिकित्सा सुविधाएं प्रदान करना
योजना के लाभार्थीराज्य के विधायक, पूर्व विधायक, मंत्री, पूर्व मंत्री,
सरकारी कर्मचारी, पेंशन धारी कर्मचारी
आरजीएचएस लागू किया गयावर्ष 2020 -21
RGHS की official websiterghs.rajasthan.gov.in
RGHS में पंजीकृत होने का माध्यमऑनलाइन /ऑफलाइन
साल2023

आरजीएचसी योजना के लाभ

  • RGHS योजना के तहत पंजीकृत लाभार्थी को राज्य सरकार के अस्पताल ,निजी अस्पताल ,सार्वजनिक अस्पतालों में कुछ नियमों के तहत चिकित्सा लाभ निशुल्क दिया जाता है।
  • इस योजना के माध्यम से योजना के लाभार्थी के चिकित्सा बिल (medical bills) को राज्य सरकार द्वारा भुगतान किया जाता है।
  • इस स्कीम के तहत आने वाले लाभार्थी मान्यता प्राप्त अधिकृत व सभी सरकारी तथा गैर सरकारी (private) और पीपीपी वाले अस्पतालों में साल में 5 लाख रुपये तक के इलाज को करा सकेंगे।
  • किसी गंभीर आपात स्थिति में यदि लाभार्थी ऐसे अस्पताल में इलाज कराता है जो सरकार द्वारा अप्रूव्ड नहीं है तो इस योजना के तहत सरकार द्वारा ही ऐसे अस्पतालों के बिल का भुगतान किया जायेगा।
  • लाभार्थी व्यक्ति को इलाज के समय अस्पताल में भर्ती रहने का खर्च सहित अन्य प्रकार के इलाज के खर्च की सुविधा दी जाएगी।
  • आरजीएचएस के तहत आप राजमेडिक्लेम योजना के इंडोर और डे-केयर चिकित्सा का लाभ ले सकेंगे।
  • राजस्थान गवर्नमेंट हेल्थ स्कीम में डे-केयर प्रक्रिया, आउटडोर उपचार जांच और चिकित्सा उपस्थिति और आयुर्वेद, होम्योपैथी, यूनानी चिकित्सा पद्धति के अंतर्गत उपचार को शामिल किया गया है।

इन नियमों /योजनाओं के तहत मिलेंगी चिकित्सा सुविधाएँ –

राज्य के स्वायत्त निकाय /बोर्ड /निगम अपने नियम के माध्यम से medical facilities उपलब्ध करा रहे हैं इसके अलावा राज्य के मंत्रियों और आईएएस अधिकारियों को भी कुछ नियमों के तहत चिकित्सा सुविधा प्रदान की जाएगी –

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp
  • अखिल भारतीय सेवा (चिकित्सा उपस्थिति) नियम, 1954 के अनुसार चिकित्सा सुविधाएँ
  • राजस्थान मंत्री (चिकित्सा उपस्थिति) नियम, 1961 के अनुसार चिकित्सा सुविधा
  • नियम, 1964 के तहत राजस्थान विधान सभा के सदस्य को चिकित्सा सुविधाएं (medical facilities) दी जाएगी।
  • नियम, 2010 के अनुसार राजस्थान विधान सभा पूर्व सदस्य तथा परिवार पेंशनभोगी को चिकित्सा सुविधाएं प्रदान की जाएँगी।
  • राज्य के सरकारी कर्मचारियों को (चिकित्सा उपस्थिति) नियम, 2013 के अनुसार
  • राजस्थान राज्य पेंशनभोगी चिकित्सा रियायत योजना, 2014 के अनुसार चिकित्सा सुविधा
  • Raj Mediclaim Policy के तहत चिकित्सा सुविधाएँ

राजस्थान आरजीएचएस योजना में मिलने वाली सुविधाएं

राजस्थान सरकार की RGHS योजना 2023 के तहत पंजीकृत कर्मचारियों ,मंत्री निम्नलिखित सेवाओं का लाभ प्रदान किया जायेगा –

  • ओपीडी/डे केयर सेवाओं के लिए कैशलेस सुविधा को प्रदान करना (Cashless Facility for IPD/day care services)
  • ओपीडी उपचार (OPD Treatment)
  • परिवार कल्याण, मातृत्व एवं बाल स्वास्थ्य सेवाएं (Family Welfare, Maternity and Child Health Services.)
  • सरकार और पैनल में शामिल डायग्नोस्टिक सेंटर में जांच की सुविधा (Investigations at Government and Empaneled Diagnostic centers)

List of devastating diseases under Rajasthan government health scheme

राजस्थान गवर्नमेंट हेल्थ स्कीम के अंतर्गत कवर की गयी भयावय बिमारी की सूची इस प्रकार से है –

  • तीव्र रोधगलन
  • एक तीव्र न्यूमोनाइटिस
  • तीव्र श्वसन संकट
  • कोरोनरी आर्टरी सर्जरी
  • संवहनी सर्जरी
  • 24 घंटे से अधिक समय तक मूत्र का तीव्र प्रतिधारण
  • कैंसर
  • आघात
  • मल्टीपल स्क्लेरोसिस
  • मस्तिष्कावरण शोथ
  • गुर्दे, फेफड़े, अग्न्याशय, हृदय, यकृत या अस्थि मज्जा जैसे अंगों का प्रत्यारोपण
  • हॉजकिन का रोग
  • गुर्दे की गुर्दे की विफलता
  • दुर्घटनाओं
  • वितरण
  • डेंगू बुखार
  • फट एपेंडिसाइटिस
  • अग्नाशयशोथ
  • ट्यूबल गर्भावस्था और संबंधित जटिलताएं
  • स्वाइन फ्लू आदि

आरजीएचएस योजना के लिए जरुरी दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • राशन कार्ड
  • ईमेल आईडी
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • आय प्रमाण पत्र
  • आयु प्रमाण पत्र

RGHS Yojana के लिए पात्रता (eligibility criteria)

यदि आप भी राजस्थान गवर्नमेंट हेल्थ स्कीम का लाभ लेने चाहते हैं तो आपको इसके लिए नीचे दी गयी शर्तों को पूरा करना होगा –

  • RGHS Yojana में सिर्फ राजस्थान के स्थायी निवासी ही आवेदन कर सकते हैं। 
  • राजस्थान विधानसभा के पूर्व सदस्य
  • बोर्ड के कर्मचारी तथा निगमों के कर्मचारी।
  • मंत्री और पूर्व मंत्री तथा विधायक और पूर्व विधायक।
  • सेवारत आईएएस अधिकारी
  • सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी।
  • स्वायत्त निकाय कर्मचारी।
  • पेंशनरों / परिवार पेंशनर

RGHS योजना 2023 हेतु ऑनलाइन पंजीकरण प्रक्रिया

  • सबसे पहले आपको इस योजना का लाभ लेने के लिए अपना पंजीकरण कराना होगा।
  • पंजीकरण करने के लिए आपको राजस्थान गवर्नमेंट हेल्थ स्कीम की आधिकारिक वेबसाइट rghs.rajasthan.gov.in पर विजिट करना होगा।
  • जैसे ही आप वेबसाइट पर विजिट करंगे आपके सामने वेबसाइट के ही होम पेज पर मेनूबार में registration का विकल्प दिखाई देगा इसपर क्लिक करें –Rajasthan government health scheme
  • registration के बटन पर क्लिक करते ही अब आपके सामने sso.rajasthan.gov.in वेबसाइट का पेज ओपन होगा यहाँ आपको अपना रजिस्ट्रेशन/पंजीकरण करने के लिए registration के बटन पर क्लिक करना है जैसे की नीचे दिया गया है –
    registration process of rghs
  • यदि आप पोर्टल पर पहले से पंजीकृत (registered) हैं तो आपको अपनी SSOID /username और पासवर्ड डालकर कॅप्टचा कोड डालकर Login बटन पर क्लिक करना है।
  • यदि आप इस पोर्टल पर पहले से रजिस्टर नहीं है तो आपको registration बटन पर क्लिक करना है जिसके बाद आपकी स्क्रीन पर नया पेज खुल कर आ जायेगा। rghs registration online
  • इस पेज पर आपको नीचे दिए गए ऑप्शन में से आपको अपनी कैटेगरी को सेलेक्ट करना है:-
    1. नागरिक (citizen)
    2. उद्योग (Udyog)
    3. सरकारी कर्मचारी (government employee)
  • अपनी कैटगरी को चुन लेने के बाद आपको नीचे दिए गए विकल्पों में से किसी एक का चयन करना है।
    1. JanaAdhaar (केवल राजस्थान राज्य के निवासियों के लिए
    2. google (अन्य सभी के लिए)
  • जैसे ही आप JanaAdhaar का ऑप्शन चुन लेंगे आपको अगले पेज पर अपनी janaadhaar id या एनरोलमेंट नंबर डालना होगा जिसके बाद NEXT बटन पर क्लिक करना होगा।
  • यदि आप google (अन्य सभी के लिए) को चुनते हैं तो अगले पेज पर आपको अपनी ईमेल आईडी से साइन इन करना है जिसके बाद आप अपनी SSOID पासवर्ड को सेट कर अपना मोबाइल नंबर या ईमेल आईडी को डालना है और register के बटन पर क्लिक कर देना है जिसके बाद आपके स्क्रीन के सामने आपको कुछ इस प्रकार का मैसेज दिखाई देगा
    RGHS registration online process
  • रजिस्ट्रेशन हो जाने के बाद आप अपनी ssoid और पासवर्ड से लॉगिन आसानी से कर सकेंगे।

लॉगिन के बाद (RGHS Registration)

  • लॉगिन के बाद आपको नए पेज पर राजस्थान गवर्नमेंट हेल्थ स्कीम को टाइप कर इसे सर्च करना होगा।
  • इसके बाद स्क्रीन पर आपके सामने RGHS का ऑप्शन खुल जाता है इसपर क्लिक करें।
  • अब आपके सामने नया पेज ओपन होगा जहाँ आपको Beneficiary Registration का ऑप्शन नजर आएगा इसपर क्लिक करें।
  • नए पेज पर आपको अपनी कैटेगरी का चयन कर लेना है। अपने जन आधार और enrolment id को दर्ज करें और continue बटन पर क्लिक करें।
  • अब नए पेज पर आपके सामने RGHS Registration form खुल जायेगा इसमें पूछी गयी जानकारी भरें। और सबमिट/रजिस्टर बटन पर क्लिक कर दें
  • इस प्रकार आप अपना RGHS में पंजीकरण कर सकेंगे।

Important Links

RGHS Yojana के तहत जिलेवार पैनलबद्ध अस्पताल (List of empaneled hospitals)की सूची देखने के लिए – यहाँ क्लिक करें।
विशेषता के अनुसार अस्पताल सूची (Special Wise Empaneled Hospital List) के लिए – यहाँ क्लिक करें
आरजीएचएस योजना के तहत ओपीडी अस्पतालों की सूची के लिए –यहाँ क्लिक करें
RGHS scheme के तहत जिलेवार आयुर्वेदिक स्टोर की सूची के लिए – यहाँ क्लिक करें
योजना के तहत जिलेवार फार्मा स्टोर की सूची (List of empaneled pharma stores) देखने के लिए –यहाँ क्लिक करें
राजस्थान के बाहर पैनलबद्ध अस्पतालों की सूची के लिए –यहाँ क्लिक करें

Helpline number (सहायता हेतु संपर्क सूत्र)

राजस्थान के सेवारत कर्मचारी, पेंशनभोगियों के लिए इस पोर्टल पर किसी भी प्रकार की सहायता के लिए संपर्क हेतु नंबर उपलब्ध कराया गया है।

सेवारत कर्मचारी इस पर ईमेल आईडी पर सहायता हेतु मेल कर सकते हैं –helpd.serving.rghs@rajasthan.gov.in
पेंशनभोगी इस दिए गए ईमेल आईडी पर सहायता हेतु अपना मेल कर सकेंगे।-helpd.pensioner.rghs@rajasthan.gov.in
सामान्य सहायता हेतु आप इस ईमेल आईडी पर संपर्क कर सकते हैं –helpdesk.rghs@rajasthan.gov.in
हेल्पलाइन नंबर -181

RGHS योजना 2023 ऑनलाइन पंजीकरण, से सम्बंधित अकसर पूछे जाने वाले सवाल –

आरजीएचएस लाभार्थी के लिए किन दस्तावेजों की आवश्यकता मुख्य रूप से होती है ?

RGHS योजना का लाभ लेने के लिए आपको जनाधार और एम्पलॉई आई-डी / पी.पी.ओ. संख्या का पता होना आवश्यक है।

यदि हम अपनी ssoid भूल गए हैं तो क्या करें ?

आप यदि अपनी ssoid भूल गए हैं तो आप इसके लिए 9223166166 नंबर पर sms भेज सकते हैं। आपको अपने रजिस्टर मोबाइल नंबर से RJ SSO को टाइप करन होगा। और इसे 9223166166 नंबर पर भेजना होगा।

RGHS योजना 2023 क्या है ?

Rajasthan government health scheme (RGHS) राजस्थान सरकार द्वारा राज्य के कर्मचारियों ,मंत्रियों ,विधायकों आदि के लिए चिकित्सीय सुविधा (medical facility) निशुल्क उपलकब्ध कराई जाती है।

यह भी जानें –

Leave a Comment