Recognition of Prior Learning (RPL) ट्रेनिंग के लिए अप्लाई कैसे करें? | जानिए PMKVY (RPL) Training, Course, Certificate के लाभ

Recognition of Prior Learning (RPL) ट्रेनिंग प्रोग्राम देश में ऐसे सभी उम्मीदवारों के लिए नयी राह है जो अपने कार्य कुशलता को नयी पहचान दिलाना चाहते हैं। आरपीएल अनौपचारिक कौशल को मान्यता देने और उम्मीदवारों को उचित सम्मान दिलाकर उन्हें औपचारिक रूप से मान्यता प्रदान करने के लिए वर्ष 2016 से शुरू किया गया है। पूर्व शिक्षण को मान्यता देने के लिए भारत सरकार द्वारा अपना योगदान दिया जा रहा है। आप भी यदि अपनी किसी हुनर या कौशल को पहचान दिलाना चाहते हैं तो इसके लिए आप PMKVY (RPL) Training हेतु आवेदन कर सकते हैं। नीचे आर्टिकल में Recognition of Prior Learning (RPL) ट्रेनिंग के लिए अप्लाई कैसे करें ? इसके बारे में बताया गया है। PMKVY (RPL) Training, Course, Certificate के लाभ क्या है यह भी आप जान सकेंगे।

Recognition of Prior Learning Training
Recognition of Prior Learning Training

यह भी जानें – (रजिस्ट्रेशन) प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना

रिकॉग्निशन ऑफ प्रायर लर्निंग (RPL) क्या है ?

आरपीेेएल ऐसे सभी लोगों के लिए है जिनके पास कौशल तो है लेकिन वह अपने कौशल को कोई पहचान नहीं दिला सके हैं। देश में अभी भाई ऐसे कई लोग हैं जिन्होंने देश की प्रगति में अपना योगदान तो दिया है लेकिन उन्हें पहचान नहीं मिल पाती है। RPL जिसे हिंदी में पूर्व शिक्षण की मान्यता (Recognition of Prior Learning) कहा जाता है।National Skill Development Corporation द्वारा आरपीएल कार्यक्रम को संचालित किया जा रहा है।

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

भारत में ऐसे कई युवा हैं जो अपने कार्यक्षेत्र में कुशल हैं लेकिन उन्हें उस क्षेत्र में पहचान नहीं मिल पायी। जैसे की आप सभी जानते हैं कि कौशल भारत मिशन का शुभारम्भ 15 जुलाई 2015 को किया गया था। इसके माध्यम से देश के युवाओं के कौशल को पहचानकर उन्हें रोजगार के अवसर प्रदान करना है।

Key Highlights of Recognition of Prior Learning (RPL)

आर्टिकल का नामRPL ट्रेनिंग के लिए अप्लाई कैसे करें?
PMKVY (RPL) के लाभ
आरपीएल कार्यक्रम का क्रियान्वयनNational Skill Development Corporation द्वारा
सम्बंधित मंत्रालयराष्ट्रीय कौशल विकास और उद्यमशीलता मंत्रालय
RPL ट्रेनिंग की फीसनिशुल्क
उद्देश्यदेश के युवाओं के लिए रोजगार के अवसर प्रदान करना
युवाओं के कौशल को अपग्रेड करना और गतिशीलता प्रदान करना

PM आत्मनिर्भर स्वस्थ भारत योजना

जानिये RPL के उद्देश्य क्या हैं ?

  • देश में ऐसे सभी युवाओं को जो असंगठित क्षेत्र से हैं और अपने क्षेत्रों में निपूर्ण है उनकी दक्षताओं को मानवीकृत National Skills Qualifications Framework (NSQF) में संयोजित करना।
  • देश में युवाओं के कौशल क्षेत्र में विस्तार करना और उनके लिए रोजगार के अवसर बढ़ाने का कार्य करना।
  • देश में उच्च शिक्षा (Higher education) के लिए कई प्रकार के तरीकों को उपलब्ध कराना।
  • युवाओं के कौशल की पहचान करना।
  • देश में आरपीएल प्रमाणीकरण से रोजगार के अवसर में वृद्धि करना।
  • उम्मीदवारों के जीवन को बेहतर दिशा प्रदान करना।
  • अनौपचारिक (unofficial) कौशल को मान्यता देना और उम्मीदवारों को औपचारिक मान्यता प्रणाली से जोड़ना है।

जानिए PMKVY (RPL) Training, Course, Certificate के लाभ और विशेषताएं

  • PMKVY (RPL) Training का उद्देश्य कौशल विकास कार्यक्रम के क्रियान्वयन और नियोजन के लिए स्थानीय शासन को बढ़ावा देना है।
  • प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना (PMKVY) के अंतर्गत Recognition of Prior Learning (RPL) का क्रियान्वयन एनएसडीसी द्वारा किया जा रहा है।
  • RPL कार्यक्रम के अंतर्गत Training में भाग लेने के लिए उम्मीदवारों को किसी प्रकार का शुल्क नहीं देना होता है।
  • उम्मीदवारों को RPL कार्यक्रम के तहत डिजिटल और फाइनेंसियल लिटरेसी के कांसेप्ट के लिए तीन साल तक फ्री निःशुल्क जोखिम एवं आकस्मिक बीमा कवरेज भी प्रदान किया जाता है।  
  • राष्ट्रीय कौशल विकास और उद्यमशीलता मंत्रालय द्वारा पूर्व शिक्षण की मान्यता प्रोग्राम को सुचारु रूप से चलाया जा रहा है जिसमें भाग लेने वाले युवाओं को कौशल प्रदान कर सफल प्रमाण पत्र प्राप्त करने पर 500 रुपए भी प्रदान किये जाते हैं।
  • यह पहल ग्राम पंचायत के स्तर पर कौशल विकास योजना कार्यक्रम का एक हिस्सा है जिससे देश के सभी जिलों की ग्राम पंचायतों में आरपीएल को मान्यता देने के लिए शुरू किया गया है।
  • आरपीएल युवाओं के लिए रोजगार के अवसर प्रदान करने और उनके कौशल को अपग्रेड करने का कार्य करता है।
  • युवाओं की कौशल से पहचान और उनके कौशल का सम्मान करने के साथ साथ उन्हें संगठित क्षेत्र से जोड़ने का कार्य करता है।
  • ऐसे सभी युवाओं को जो किसी भी प्रकार के कौशल में निपुण हैं अपने कौशल को National Skills Qualifications Framework (NSQF) के माध्यम से प्रमाणित कर Certificate प्राप्त कर सकते हैं।
  • आरपीएल में कौशल प्रशिक्षण ,सॉफ्ट स्किल्स और मूल्यांकन की प्रक्रिया, उद्यमशीलता को शामिल किया गया है।
  • स्किल गैप होने पर 68 घंटे का एक ब्रिज कोर्स भी इसके अंतर्गत कराया जाता है।
  • पूर्व शिक्षण को मान्यता यानी आरपीएल 2015-2022 के तहत 10 जुलाई 2021 तक लगभग 37 अलग -अलग क्षेत्रों में 63 लाख से अधिक लाभार्थियों को प्रमाणित किया जा चुका है।

RPL ट्रेनिंग के लिए आवश्यक दस्तावेज

Recognition of Prior Learning programs में अंतर्गत आवेदक को कुछ जरुरी दस्तावेज की आवश्यकता होगी –

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp
  • आधार कार्ड (Aadhaar Card)
  • आवेदक का मोबाइल नंबर (mobile number)
  • वोटर आईडी कार्ड (Voter ID Card)
  • पासपोर्ट साइज फोटो (Passport size photograph)

Recognition of Prior Learning (RPL) ट्रेनिंग के लिए अप्लाई कैसे करें?

पूर्व शिक्षण आरपीएल की मान्यता (RPL) ट्रेनिंग के लिए उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करना बहुत ही आसान है उम्मीदवार को Recognition of Prior Learning (RPL) ट्रेनिंग के लिए अपने नज़दीकी ग्राम पंचायत या पीएमकेवीवाई सेंटर से संपर्क करना होगा। ऐसे सभी व्यक्ति जो किसी कार्य में पहले से कुशल हैं लेकिन उन्हें उस कार्य में उचित पहचान नहीं मिल पाई है वह RPL यानी पूर्व शिक्षण की मान्यता हेतु ट्रेंनिग लेकर सर्टिफिकेट प्राप्त कर सकते हैं। यदि आप ऑनलाइन Recognition of Prior Learning (RPL) के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो आप इसके लिए pmkvy की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर लॉगिन के बाद आवेदन कर सकते हैं।

Recognition of Prior Learning (RPL) से जुड़े अक्सर पूछे जाने वाले सवाल (FAQs)-

आरपीएल ट्रेनिंग प्रोग्राम क्या है ?

देश में कई ऐसे युवा हैं जो किसी कार्य में कुशल है और काफी लंबे समय से उस कार्य को कर रहे हैं लेकिन उनके इस कौशल को कोई ख़ास पहचान नहीं मिल पायी है। आरपीएल कार्यक्रम के माध्यम से ऐसे युवाओं को कौशल प्रदान कर उन्हें सर्टिफिकेट प्रदान किया जाता है। ऐसे उम्मीदवार RPL प्रोग्राम के अंतर्गत अपना पंजीकरण कर सकते हैं और ट्रेनिंग ले सकते हैं। ट्रेनिंग के बाद सफल होने पर उम्मीदवार को National Skills Qualifications Framework (NSQF) द्वारा प्रमाणपत्र दिया जाता है।

हम आरपीएल के लिए अप्लाई कैसे करें ?

आप Recognition of Prior Learning (RPL) के लिए आवेदन हेतु प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के सेण्टर पर जा सकते हैं। या आप ऑफिसियल वेबसाइट पर लॉगिन कर इसके लिए आवेदन कर सकते हैं। यदि आप आवेदन करते हैं तो अपने पास आधार कार्ड ,मोबाइल नंबर ,वोटर कार्ड ,पासपोर्ट साइज फोटो अवश्य साथ रखें।

पूर्व शिक्षण की मान्यता प्रोग्राम का आयोजन कौन कर रहा है ?

कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय ने पंचायती राज विभाग (DoPR) के साथ मिलकर RPL प्रोग्राम को आयोजित किया है।

Leave a Comment