राजस्थान स्कॉलरशिप योजना 2024: ऑनलाइन आवेदन, छात्रवृत्ति योजना पंजीकरण

राजस्थान राज्य सरकार द्वारा प्रदेश के विद्यार्थियों को शिक्षा के प्रति प्रोत्साहित करने के लिए बहुत सी छात्रवृत्तियां प्रदान की जाती हैं। ऐसी ही एक छात्रवृत्ति है जिसमें आर्थिक रूप से कमजोर परिवार से आने वाले विद्यार्थियों को पढ़ने के लिए छात्रवृत्ति दी जाएगी। Rajasthan Scholarship Scheme का लाभ खासकर राज्य के अनुसूचित जाति , अनुसूचित जनजाति और अन्य पिछड़े वर्ग के छात्रों को मिलेगा। जिससे वो भी आर्थिक तंगी की वजह से अपनी पढाई अधूरी न छोड़े।

आज इस लेख में हम जानेंगे की राजस्थान स्कालरशिप स्कीम क्या है? Rajasthan Scholarship Scheme Online Apply कैसे करें , इससे जुड़े आवश्यक दस्तावेज और पात्रता शर्तों के बारे में भी आप को जानकारी देंगे। पूरी जानकारी के लिए आप इस लेख को पढ़ सकते हैं।

राजस्थान स्कॉलरशिप योजना : ऑनलाइन आवेदन, छात्रवृत्ति योजना पंजीकरण
Rajasthan Scholarship Scheme

राजस्थान स्कालरशिप स्कीम

Rajasthan Scholarship Scheme में राज्य सरकार द्वारा प्रदेश के पिछड़े वर्ग के विद्यार्थियों को इस योजना का लाभ दिया जाएगा। सभी  अनुसूचित जाति (SC), अनुसूचित जनजाति(ST) और पिछड़े वर्ग(OBC) वर्ग के छात्र और छात्राएं इस योजना के अंतर्गत ऑनलाइन आवेदन आधिकारिक वेबसाइट के (sje.rajasthan.gov.in) माध्यम से कर सकते है। ये छात्रवृत्ति उन योग्यता रखने वाले छात्रों को दी जाएगी जो कक्षा 10 और 12 वीं को उत्तीर्ण करेंगे। इस योजना के माध्यम से सभी विद्यार्थी आगे की पढ़ाई बिना किसी वित्तीय परेशानी के कर सकेंगे। स्कालरशिप योजना राजस्थान के माध्यम से सभी पिछड़े वर्ग के छात्र अब अपनी पढ़ाई पूरी कर सकेंगे और साथ ही बेहतर शिक्षा का अवसर भी उन्हें मिलेगा।

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

इसे भी जानें : कालीबाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी योजना

Rajasthan Scholarship Scheme Highlights

आर्टिकल का नाम Rajasthan Scholarship Scheme
योजना का नामराजस्थान स्कालरशिप स्कीम
शुरू की गयीराजस्थान प्रदेश सरकार द्वारा
संबंधित विभागसामाजिक न्याय और अधिकारिता विभाग
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन प्रक्रिया
उद्देश्यप्रदेश के पिछड़े वर्ग के नागरिकों को शिक्षा हेतु वित्तीय सहायता प्रदान करना।
लाभार्थीप्रदेश के विद्यार्थी
आधिकारिक वेबसाइटrajasthan.gov.in

राजस्थान स्कालरशिप स्कीम से लाभ

  • प्रदेश के अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और अन्य पिछड़ा वर्ग से आने वाले सभी छात्र और छात्राएं बेहतर शिक्षा प्राप्त कर पाएंगे।
  • जो भी विद्यार्थी आर्थिक तंगी की वजह से पढ़ने में सक्षम नहीं थे वो अब अपनी पढ़ाई पूरी कर सकेंगे।
  • सभी छात्रों को उच्च शिक्षा का समान अवसर प्राप्त होगा।
  • प्रदेश में शिक्षा का स्तर बढ़ेगा।

Rajasthan Scholarship Scheme की पात्रता

जो भी छात्र या छात्राएं आर्थिक रूप से समर्थ न होने से अपनी शिक्षा पूरी नहीं कर पा रहे वो इस छात्रवृति योजना का लाभ उठा सकते हैं। लेकिन आप को बता दें की इसके लिए उन्हें योजना के अंतर्गत निर्धारित की गयी कुछ आवश्यक पात्रता शर्तों को पूरा करना होगा। तभी वो इस योजना का लाभ उठा सकेंगे। आइये अब जानते हैं इन योग्यताओं के बारे में –

  1. इस योजना का लाभ सिर्फ राजस्थान के स्थायी निवास नागरिकों को ही मिलेगा।
  2. राजस्थान छात्रवृत्ति स्कीम का लाभ सिर्फ प्रदेश के SC/ST/OBC केटेगरी में आने वाले विद्यार्थियों को ही मिलेगा।
  3. विद्यार्थी को किसी मान्यता प्राप्त स्कूल, कॉलेज या यूनिवर्सिटी में पंजीकृत होना आवश्यक है।
  4. आवेदन करने वाले छात्र (  SC/ST केटेगरी ) के परिवार की वार्षिक आय 2. 50 लाख रूपए से अधिक नहीं होनी चाहिए।
  5. जो आवेदक छात्र OBC केटेगरी का होगा उसके परिवार की सालाना आय 1 .50 लाख रूपए से अधिक नहीं होनी चाहिए।

महत्वपूर्ण दस्तावेज

जो भी विद्यार्थी राजस्थान स्कालरशिप स्कीम के लिए आवेदन करना चाहते हैं उन्हें यहाँ बताए गए महत्वपूर्ण दस्तावेजों को अपने साथ रखना होगा। जिस से वो अपनी आवेदन प्रक्रिया पूरी कर सकें।

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp
  • आवेदक का आधार कार्ड
  • निवास प्रमाण पत्र
  • जाति प्रमाण पत्र
  • बैंक पासबुक
  • परिवार की सालाना आय प्रमाण पत्र
  • पहचान प्रमाण पत्र
  • मान्यता प्राप्त स्कूल से प्राप्त मार्कशीट
  • मोबाइल नंबर
  • पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ

राजस्थान राशन कार्ड लिस्ट

Rajasthan Scholarship Scheme Online Apply कैसे करें ?

राजस्थान के सभी पात्रता रखने वाले विद्यार्थी इस स्कीम में आवेदन करके राज्य सरकार द्वारा दिए जाने वाले वित्तीय लाभ प्राप्त कर सकते हैं। आइये जानते हैं की इस योजना के अंतर्गत आप कैसे ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।

  • सबसे पहले आप को राजस्थान सामाजिक न्याय और अधिकारिता विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • अब आप होम पेज पर पहुंच जाएंगे। यहाँ आप को Scholarship Portal का विकल्प दिखेगा। इस पर क्लिक कर दें।
  • क्लिक करते ही आप के सामने अगला पेज खुलेगा। यदि आप पहले से रजिस्टरड हैं तो Login के विकल्प पर क्लिक करें। वरना आप को Sign Up / Register पर क्लिक करना होगा।
  • क्लिक करते ही आप को अगले पेज पर पंजीकरण के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • पंजीकरण की प्रक्रिया पूरी करने के लिए आप को कुछ विकल्प मिलेंगे – Google, जन-आधार, भामाशाह आदि में से एक का चुनाव करना है।
  • इसके बाद आप को पूछी गयी बाकी की सभी जानकारियां भरनी है। जैसे – नाम , पता , मोबाइल नंबर आदि और फिर सबमिट कर दें।
  • इसके बाद आप को आप की डिजिटल पहचान या SSOID मिल जाएगी। आप को पासवर्ड भी बनाना होगा और कैप्चा कोड भरके सबमिट करना होगा।
  • अब वापस होम पेज पर जाएँ और और लॉगिन के विकल्प पर पर जाकर अपनी ID और पासवर्ड के साथ कैप्चा कोड दर्ज करें।
  • इस के बाद अगले पेज पर Scholership (SJE) के विकल्प पर क्लिक करना होगा। इसके बाद अगले पेज पर Student के विकल्प पर क्लिक कर दें।
  • अब आपके सामने ऑनलाइन फॉर्म खुल जाएगा। यहाँ आप को पूछी गयी सभी जानकारियां भरनी होगी। इसके बाद आप इसे फाइनल जमा कर दें।
  • इस प्रकार आप की Rajasthan Scholarship Scheme में आवेदन की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।

राजस्थान स्कालरशिप स्कीम से संबंधित प्रश्न उत्तर

Rajasthan Scholarship Scheme किस के लिए लायी गयी है ?

ये उन छात्रों के लिए लायी गयी है जो अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और अन्य पिछड़े वर्ग से आते हैं।

राजस्थान स्कॉलरशिप योजना में कौन कौन से छात्र आवेदन कर सकते हैं ?

इसमें 10वीं और 12वीं पास छात्र आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए आवश्यक है की वो आवेदन से पूर्व मान्यता प्राप्त स्कूल या कॉलेज में पंजीकृत हों।

Rajasthan Scholarship Scheme में आवेदन किस प्रकार कर सकते हैं ?

आप को इसके लिए सामाजिक न्याय और आधिकारिता विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन माध्यम से आवेदन करना होगा। अधिक जानकारी के लिए आप हमारे लेख को पढ़ें।

राजस्थान स्कॉलरशिप योजना में आवेदन हेतु कौन -कौन से दस्तावेजों की जरुरत होगी ?

आवेदक का आधार कार्ड, स्थायी निवास प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, बैंक पासबुक, परिवार की वार्षिक आय, मान्यता प्राप्त स्कूल / कॉलेज में पंजीक्ररण का प्रमाण और मार्कशीट, मोबाइल नंबर पासपोर्ट साइज फोटो ।

Rajasthan Scholarship Scheme में ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट कौन सी है ?

sje.rajasthan.gov.in राजस्थान स्कालरशिप स्कीम में आवेदन हेतु आधिकारिक वेबसाइट है।

आज इस लेख के माध्यम से हमने आप को Rajasthan Scholarship Scheme के बारे में जानकारी दी है। उम्मीद करते हैं की आप को ये जानकारी उपयोगी लगी होगी। यदि आप इस संबंध में कुछ अन्य जानकारी चाहते हैं तो आप नीचे दिए गए एकमेण्ट बॉक्स के माध्यम से पूछ सकते हैं। इस के अतिरिक्त आप टोल फ्री नंबर : 1800-180-6127 पर भी संपर्क कर सकते हैं।

Leave a Comment