Rajasthan Jan uchna Portal 2024 Link: जन सूचना पोर्टल राजस्थान

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जी द्वारा 13 सितम्बर 2019 को राजस्थान जन सूचना पोर्टल लॉन्च किया गया था। इस पोर्टल को लॉन्च करने का मुख्य उद्देश्य आम जन नागरिकों के समक्ष सभी सरकारी सूचनाओं और योजनाओं को पहुँचाना है।

jan soochna portal Rajasthan की मदद से वार्ड/पंचायत में क्रियान्वित की जाने वाली सभी योजनाओं की जानकारी एक ही जगह उपलब्ध करवाई जाएगी। आज हम आपको जन सूचना पोर्टल राजस्थान के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी देंगे। पोर्टल पर उपलब्ध सेवाओं के लिंक आपको आर्टिकल में दिए जायेंगे। आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें।

Rajasthan Jan suchna Portal 2023 Link: जन सूचना पोर्टल राजस्थान
jan soochna

जन सूचना पोर्टल राजस्थान

आप राजस्थान जन सूचना पोर्टल की ऑफिसियल वेबसाइट jansoochna.rajasthan.gov.in की मदद से राज्य सरकार के द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की जानकारी को प्राप्त कर सकते हैं।

इस पोर्टल में 115 विभागों की 260 स्कीम और 562 स्कीमों की जानकारी उपलब्ध है। आपको सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी प्राप्त करने के लिए पोर्टल में रजिस्ट्रेशन करने की आवश्यकता नहीं है।

राजस्थान जन सूचना पोर्टल में शामिल योजनाएं /सेवाएं से जुड़े लिंक

सरकार के माध्यम से जनसूचना पोर्टल में विभिन्न प्रकार की योजनाओं एवं सेवाओं को पोर्टल में उपलब्ध किया गया है।

jan suchna portal listलिंक
राजस्थान सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना में आवेदन
एस.बी.एम (शौचालय लाभार्थी)यहाँ क्लिक करे 
मुख्यमंत्री निशुल्क दवा एवं जांच योजनायहाँ क्लिक करे 
महात्मा गाँधी नरेगा श्रमिक (NREGA workers) जानकारी यहाँ क्लिक करे 
ई-पंचायतयहाँ क्लिक करे 
सूचना का अधिकारयहाँ क्लिक करे 
राजस्थान किसान कर्ज माफी (Kisan Loan Waiver)यहाँ क्लिक करे 
आयुष्मान भारत-महात्मा गांधी राजस्थान स्वास्थ्य बीमा लाभार्थी सूची देखें यहाँ क्लिक करे 
न्यूनतम समर्थन मूल्य(MSP) पर किसानों से खरीद एवं भुगतान की सूचनायहाँ क्लिक करे 
राजस्थान शाला दर्पण रजिस्ट्रशन के लिए यहाँ क्लिक करें (रजिस्ट्रेशन की पूरी प्रक्रिया जानें)
सार्वजनिक वितरण प्रणाली (राशन)यहाँ क्लिक करे 
अल्पकालीन फसली ऋण जानकारीयहाँ क्लिक करे 
विशेष योग्यजनों की जानकारीयहाँ क्लिक करे 
छात्रवृत्तियहाँ क्लिक करे 
श्रमिक कार्ड धारकों की जानकारीयहाँ क्लिक करे 
पालनहार योजना एवं लाभार्थी की जानकारीयहाँ क्लिक करे 
State Resident Data Repository(SRDR) (कार्डधारकों की जानकारी)यहाँ क्लिक करे 

जनसूचना पोर्टल राजस्थान Link

ई-मित्र कियोस्कों की जानकारीयहाँ क्लिक करे 
गिरदावरी की नकलयहाँ क्लिक करे 
खनन और डी एम एफ टी (mining and DMFT)यहाँ क्लिक करे 
Forest Right Act (FRA), Community Forest Rights (वन नीति)यहाँ क्लिक करे
बिजली के उपभोक्ताओं से सम्बन्धित जानकारीयहाँ क्लिक करे 
पीएम किसान सम्मान निधि योजना यहाँ क्लिक करे 
विद्युत निरीक्षक विभाग (ईआईडी) राजस्थानयहाँ क्लिक करे 
राजस्व विभाग (डिजिटल साइन जमाबन्दी) रेवेन्यू मैपयहाँ क्लिक करे 
Litigation Information Tracking & Evaluation System(LITES)यहाँ क्लिक करे 

जन सूचना राजस्थान पोर्टल लिंक

जन सूचना पोर्टल में मौजूद योजनाओं की जानकारी लिंक
संपर्क  यहाँ क्लिक करे 
राजस्व न्यायालय प्रबंधन प्रणाली यहाँ क्लिक करे 
रोज़गार Employment (बेरोज़गारी भत्ते की स्थिति )यहाँ क्लिक करे 
राजस्थान पुलिसयहाँ क्लिक करे 
प्रशासनिक सुधार एवं समन्वय विभाग यहाँ क्लिक करे 
नगरीय विकास एवं आवासन विभाग यहाँ क्लिक करे 
ड्रग कंट्रोल ऑर्गनाइजेशन लाइसेंस एप्लिकेशन यहाँ क्लिक करे 
बुनकर पंजीकरण आवेदन की सूचना यहाँ क्लिक करे 
सोसाइटी रजिस्ट्रेशन एप्लीकेशन (को-ऑपरेटिव)यहाँ क्लिक करे 
रीको पानी कनेक्शन (व्यवसायिक) के आवेदन की सूचना यहाँ क्लिक करे 
कारीगर पंजीकरण आवेदन की सूचना (Artisan Registration Application)यहाँ क्लिक करे 
विधिक मापविज्ञान के आवेदन की सूचना (Legal Metrology Applications)यहाँ क्लिक करे 
पर्यटन परियोजना स्वीकृती के आवेदन की सूचना (tourism project approval)यहाँ क्लिक करे 
राज उद्योग मित्र के आवेदन की सूचनायहाँ क्लिक करे 
पी.एर्च.इ .डी. पानी कनेक्शन (व्यवसायिक) के आवेदन की सूचना यहाँ क्लिक करे 
सड़क काटने की अनुमति आवेदन (PWD road Cutting permission)यहाँ क्लिक करे 
एमएसएमई 1-6 लाइसेंस आवेदन की सूचना यहाँ क्लिक करे 
सड़क काटने की अनुमति आवेदनयहाँ क्लिक करे 
साझेदारी फर्म पंजीकरण आवेदन यहाँ क्लिक करे 
राजस्थान कौशल एवं आजीविका विकास निगम यहाँ क्लिक करे 
ई-मित्र प्लस यहाँ क्लिक करे 
सिलिकोसिस रोगी सारांश रिपोर्ट यहाँ क्लिक करे 
निदेशालय महिला अधिकारिता – जनउपयोगी सेवाएँ यहाँ क्लिक करे 
जीएसटी- वाणिज्यिक कर विभाग -GST (CTD acts and rules)यहाँ क्लिक करे 
समेकित बाल विकास सेवाएँ यहाँ क्लिक करे 
ई-वे बिल यहाँ क्लिक करे 
अपने क्षेत्र के नक़्शे के बारे में जानें यहाँ क्लिक करे 
राजस्थान कर बोर्ड (कर स्थिति, कर लिस्ट )यहाँ क्लिक करे 
पशुपालनयहाँ क्लिक करे 
स्वायत शासन विभाग यहाँ क्लिक करे 
कृषि विभाग यहाँ क्लिक करे 
उद्यान विभाग यहाँ क्लिक करे 
राज्य बीमा और प्रावधायी निधि विभाग यहाँ क्लिक करे 
गोपालन विभाग यहाँ क्लिक करे 
राज्य राजस्व आसूचना निदेशालय यहाँ क्लिक करे 
आबकारी विभागयहाँ क्लिक करे 

jansoochna.rajasthan.gov.in पर विभिन्न विभागों /योजनाओं के लिंक

कोष एवं लेखा विभागयहाँ क्लिक करे 
आयुर्वेद निदेशालययहाँ क्लिक करे 
देवस्थान विभागयहाँ क्लिक करे 
मुख्यमंत्री लघु उद्योग प्रोत्साहन योजनायहाँ क्लिक करे 
मुख्यमंत्री लघु उद्योग प्रोत्साहन योजना (आवेदन स्थिति जानें)यहाँ क्लिक करे 
हॉस्टल रिपोर्ट, जिलेवार छात्रावास /स्कूल लिस्टयहाँ क्लिक करे 
उच्च और तकनीकी शिक्षायहाँ क्लिक करे 
होम गॉर्ड सर्विसेजयहाँ क्लिक करे
Rajasthan Public Service Commissionयहाँ क्लिक करे
Weavers Registration Application Information यहाँ क्लिक करे
Rajasthan Staff Selection Board, jaipurयहाँ क्लिक करे
Departmental Scheme of Home Guards Department servicesयहाँ क्लिक करे
लाइसेंस नवीनीकरण आवेदन पत्रयहाँ क्लिक करे
गर्भावस्था, बाल ट्रैकिंग और स्वास्थ्य सेवा प्रबंधन प्रणालीयहाँ क्लिक करे
केंद्र/राज्य सरकार द्वारा संचालित प्रमुख जन-कल्याणकारी योजनाएयहाँ क्लिक करे
सामाजिक न्याय छात्रवृत्ति (अपनी छात्रवृति के बारे में जानें)यहाँ क्लिक करे 
राज्य लोक उपापन पोर्टल (state Public Procurement Portal)यहाँ क्लिक करे 

JanSuchna Portal में शामिल विभाग

राज्य के 115 विभागों को जनसूचना पोर्टल राजस्थान में शामिल किया गया है जिसमें से नीचे कुछ महत्वपूर्ण विभागों के नाम दिए गए है।

  1. प्राथमिक शिक्षा एवं माध्यमिक शिक्षा विभाग
  2. ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग
  3. सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग
  4. जन जाति क्षेत्रीय विकास विभाग
  5. खान एवं भूविज्ञान विभाग
  6. चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग
  7. श्रम एवं रोजगार विभाग
  8. ऊर्जा विभाग
  9. खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग
  10. सहकारिता विभाग
  11. आयोजना व सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग
  12. राजस्व विभाग
  13. प्रशासनिक सूचना विभाग

जन सूचना पोर्टल राजस्थान से संबंधित प्रश्न उत्तर

Rajasthan Jan Suchna Portal कब लॉन्च किया गया ?

वर्ष 2019 में 13 सितंबर को राजस्थान सरकार के द्वारा Rajasthan Jansuchna Portal को लॉन्च किया गया है।

जनसूचना पोर्टल क्या है ?

राजस्थान सरकार के द्वारा विकसित किया गया यह एक वेब पोर्टल है जिसके माध्यम से राज्य की जनता को विभिन्न विभागों से संबंधी सेवाएं एवं जानकारी उपलब्ध करवाई जाती है।

Jansuchna Portal में कितने विभागों की सेवाएं उपलब्ध की गयी है ?

115 विभागों की सेवाओं को जनसूचना पोर्टल में उपलब्ध किया गया है।

जन सूचना पोर्टल में कितनी योजनाओं से संबंधी जानकारी उपलब्ध की गयी है ?

मौजूदा समय में पोर्टल में 562 योजनाओं से संबंधी जानकारी उपलब्ध है।

यदि आपको पोर्टल में मौजूद सेवाओं के लिए किसी तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है तो आप नीचे दिए गए हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क कर अपनी समस्याओं से संबंधित समाधान प्राप्त कर सकते है।

Help Desk

Toll Free Number : 18001806127
Email Id: jansoochna@rajasthan.gov.in

Leave a Comment