राजस्थान जन आधार कार्ड: पंजीकरण 2023, ऑनलाइन आवेदन, दस्तावेज

राजस्थान राज्य के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जी के द्वारा राजस्थान जन आधार योजना का शुभारम्भ किया गया। जन आधार कार्ड बहुउद्देश्यीय योजना है और इसके माध्यम से सरकार की जन कल्याण योजनाओं का लाभ लाभार्थी नागरिकों तक पहुँचाया जाएगा। जन आधार कार्ड ‘एक कार्ड, एक संख्या, एक पहचान’ के सिद्धांत पर आधारित है। इस कार्ड द्वारा राज्य के समस्त परिवारों की जन-सांख्यिकीय आँकड़ा तैयार किया जाएगा। राजस्थान राज्य का प्रत्येक नागरिक (Jan Aadhaar) राजस्थान जन आधार कार्ड पंजीकरण करने के पात्र होंगे। खासकर परिवार की 18 साल से अधिक आयु की महिला को परिवार की मुखिया के रूप में चुना जाएगा। यदि परिवार में कोई महिला सदस्य नहीं है तो 21 वर्ष के पुरुष आवेदन कर सकते है। उम्मीदवार जन आधार कार्ड के लिए आधिकारिक वेबसाइट janaadhaar.rajasthan.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।

राजस्थान जन आधार कार्ड: पंजीकरण 2022, ऑनलाइन आवेदन, दस्तावेज
राजस्थान जन आधार कार्ड: पंजीकरण 2023, ऑनलाइन आवेदन, दस्तावेज

इस लेख में हम आपको बताएंगे कि राजस्थान जन आधार कार्ड पंजीकरण 2023 कैसे करें ? ऑनलाइन आवेदन करने के लिए क्या पात्रता है ? जन आधार कार्ड आवेदन हेतु किन दस्तावेजों/डाक्यूमेंट्स की आवश्यकता होगी ? इसके उद्देश्य क्या है ? जन आधार मोबाइल एप्प डाउनलोड कैसे करें ? Jan Aadhaar Card Registration 2023 संबंधित प्रक्रिया की पूरी जानकारी हम आपको विस्तारपूर्वक देंगे। Rajasthan Jan Aadhaar Card से जुडी अधिक जानकारी प्राप्त करने लेख से अंत तक जुड़े रहिये।

Table of Contents

राजस्थान जन आधार कार्ड पंजीकरण 2023

माननीय मुख्यमंत्री जी के द्वारा जन-आधार योजना की शुरुआत की गई। जन आधार का उद्देश्य एक परिवार और व्यक्ति को एकल पहचान देना है। इस योजना के शुरू होने से सरकार द्वारा जन-कल्याण के लिए शुरू की गई समस्त योजनाओं का लाभ सही लाभार्थी तक पहुंचाया जा सकेगा और भ्रष्टाचार में कमी आएगी। जन आधार कार्ड के माध्यम से करोड़ो लोगो तक योजनाओं को लाभ पहुंचाया जायेगा। राज्य के सभी परिवार जन आधार कार्ड हेतु पंजीकरण कर सकते है। परिवार कोई 18 साल से अधिक उम्र की महिला को मुखिया के रूप में चुनकर उसके नाम पर जन-आधार कार्ड बनाया जाएगा।

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

उम्मीदवारों को राजस्थान जन आधार कार्ड पंजीकरण 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा। (Jan Aadhaar) राजस्थान जन आधार कार्ड पंजीकरण करने की प्रक्रिया आपको आगे दी गयी जानकारी में उपलब्ध करायी जाएगी।

Jan Aadhaar Card Registration 2023 Highlights

यदि आप राजस्थान जन आधार कार्ड पंजीकरण ऑनलाइन आवेदन से जुडी महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो आप नीचे दी गयी सारणी के माध्यम से सूचना प्राप्त कर सकते है। ये सारणी निम्न प्रकार है –

आर्टिकल का नाम जन आधार कार्ड पंजीकरण
साल2023
राज्य का नामRajasthan
योजना का नामजन आधार कार्ड
लाभार्थीराज्य के सभी नागरिक
आवेदन मोड़ऑनलाइन
आधिकारिक वेबसाइट लिंकjanaadhaar.rajasthan.gov.in

राजस्थान मुख्यमंत्री कृषक साथी योजना 2023

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

Rajasthan Jan Aadhaar Card Registration के उद्देश्य

यहाँ हम आपको जन आधार के उद्देश्य के विषय में आपको कुछ महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान करने जा रहें है। Rajasthan Jan Aadhaar Card Registration (राजस्थान जन आधार कार्ड पंजीकरण ) के प्रमुख उद्देश्य निम्न प्रकार है –

  1. विभिन्न प्रकार के परिवार कार्डों के स्थान पर बहुउद्देश्यीय जन-आधार कार्ड प्रदान करना।
  2. जन आधार कार्ड का मुख्य उद्देश्य जन कल्याण हेतु संचालित योजनाओं का लाभ लाभार्थियों तक पहुँचाना है।
  3. राज्य किए समस्त परिवारों की सामाजिक-आर्थिक और जन-सांख्यिकीय का डाटा बेस तैयार करना।
  4. राज्य के नागरिकों को ई-कॉमर्स की सुविधा उपलब्ध कराना।
  5. इसका उद्देश्य एक परिवार और एक व्यक्ति को एकल पहचान देना है।
  6. महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देना भी जन आधार का प्रमुख उद्देश्य है।

राजस्थान जन आधार कार्ड पंजीकरण हेतु आवश्यक पात्रता

आवेदकों को Rajasthan Jan Aadhaar Card पंजीकरण करने के लिए कुछ पात्रता को पूरा करना होगा जिनके विषय में हम आपको नीचे दिए गए पॉइंट्स के माध्यम से सूचित करने जा रहें है। ये पात्रता निम्न प्रकार है –

  • Jan Aadhaar Card के लिए केवल राजस्थान राज्य की स्थायी निवासी आवेदन हेतु पात्र होंगे।
  • केवल 18 वर्ष से अधिक आयु की महिलाएं जन आधार के लिए आवेदन की पात्र होंगी।
  • अगर परिवार में महिला सदस्य नहीं है तो 21 साल से अधिक उम्र के पुरुष आवेदन हेतु पात्र होंगे।

जन आधार कार्ड आवेदन हेतु आवश्यक दस्तावेज

आवेदनकर्ताओं को Rajasthan Jan Aadhaar Card हेतु आवेदन करने के लिए कुछ प्रमुख दस्तावेजों की आवश्यकता होगी। इन दस्तावेजों (Documents) के विषय में हम आपको नीचे दिए गए कुछ पॉइंट्स के माध्यम से बताने जा रहें है। ये प्रमुख दस्तावेज निम्न प्रकार है –

  1. आधार कार्ड
  2. राशन कार्ड
  3. बीपीएल कार्ड
  4. गैस कनेक्शन
  5. नरेगा कार्ड
  6. बिजली का बिल
  7. पैन कार्ड
  8. वोटर आईडी
  9. पासपोर्ट साइज फोटो
  10. बैंक पासबुक
  11. मोबाइल नंबर
Rajasthan Jan Aadhaar Portal Statics

नीचे दी गयी सारणी के माध्यम से हमने आपको Rajasthan Jan Aadhaar Portal Statics के विषय में बता रहें है। जन आधार एनरॉलमेंट/जन आधार टांसजेक्शन डाटा आप नीचे दी गई सारणी में देख सकते है।

जन आधार एनरॉलमेंट फैमिलीज़1,85,25,806
मेंबर्स6,98,66,849
जन आधार टांसजेक्शन टांसजेक्शन95,52,40,470
अमाउंट4,27,24,94,02,040

NREGA Job Card List Rajasthan 2023 नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट राजस्थान

राजस्थान जन आधार कार्ड ऑनलाइन पंजीकरण कैसे करें ?

उम्मीदवार राजस्थान जन आधार कार्ड पंजीकरण/ऑनलाइन आवेदन करने के लिए हमारे द्वारा बतायी गयी प्रोसेस को अपना सकते है। हम आपको Rajasthan Jan Aadhaar Card Online Registration Process कुछ सिंपल से स्टेप्स द्वारा बताने जा रहें है। राजस्थान जन आधार कार्ड हेतु आवेदन करने की प्रक्रिया निम्न प्रकार है –

  • Rajasthan Jan Aadhaar Card का ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट jaadhaar.rajasthan.gov.in पर जाएँ।
    Rajasthan Jan Aadhaar Card Registration
  • उसके बाद आपकी स्क्रीन पर वेबसाइट का होम पेज खुल कर आएगा।
  • होम पेज पर Jan Aadhaar Enrollment का विकल्प दिखाई देगा, उस विकल्प पर क्लिक करें। राजस्थान जन आधार कार्ड पंजीकरण
  • इसके बाद आपकी स्क्रीन पर पॉप अप मैसेज आएगा आपको ओके पर क्लिक कर देना है।
  • अगले पेज में आपकी स्क्रीन पर इस प्रकार का पेज खुल जायेगा जैसा की नीचे दी गई इमेज में दिखाया गया है। राजस्थान जन आधार कार्ड ऑनलाइन पंजीकरण
  • यहाँ Citizen Registration के विकल्प पर क्लिक करें जैसा की ऊपर दी गई इमेज में दिखाया गया है।
  • क्लिक करते ही आपकी स्क्रीन पर सिटीजन रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुल कर आ जाता है। Rajasthan Jan Aadhaar card Panjikaran Online
  • फॉर्म में मुखिया का नाम (अंग्रेजी में), आधार संख्या, मोबाइल संख्या, लिंग और जन्मतिथि दर्ज करें।
  • उसके बाद आपको सबमिट करें के बटन पर क्लिक कर देना है।
  • अब आपको Citizen Enrollment के विकल्प पर क्लिक कर देना है। आपके सामने एक फॉर्म खुल जायेगा।
  • यहाँ आपको रजिस्ट्रेशन संख्या दर्ज करके खोजें के बटन पर क्लिक कर देना है।
  • इस तरह आपकी Rajasthan Jan Aadhaar Card Registration प्रक्रिया पूर्ण हो जाती है।

Jan Aadhaar Acknowledgement Receipt

  • Jan Aadhaar Acknowledgement Receipt के लिए सबसे पहले जन-आधार राजस्थान सरकार की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएँ।
  • इसके बाद आपकी स्क्रीन पर वेबसाइट का होम पेज खुल कर आ जाएगा।
  • इसी पेज पर जन आधार एनरोलमेंट के विकल्प पर क्लिक करें।
  • उसके बाद अगले पेज में आपको Jan Aadhaar Acknowledgement Receipt पर क्लिक कर देना है।
  • इसके बाद आपकी स्क्रीन पर फॉर्म खुल जाता है। जैसा की आप नीचे दिए गए चित्र में देख सकते है –RJ jan aadhaar card online aavedan
  • जन आधार अक्नॉलिजमेंट रिसीप्ट के सर्च करने के लिए आपको तीन ऑप्शन दिखाई देंगे, जैसे –
    • रसीद संख्या
    • रजिस्ट्रेशन संख्या
    • आधार संख्या
  • माना आपने रसीद संख्या का चयन किया है। आपको रसीद संख्या दर्ज करनी होगी।
  • और उसके बाद खोजें के बटन पर क्लिक कर देना है।
  • इसके बाद आपके सामने Jan Aadhaar Acknowledgement Receipt खुलकर आ जाएगी।
  • इस तरह से आपकी जन आधार अकनॉलिजमेंट रिसीप्ट देखने की प्रोसेस पूरी हो जाती है।

गार्गी पुरस्कार आवेदन 2023: पंजीकरण फार्म

डाक्यूमेंट्स अपलोड करने की प्रक्रिया

  1. उमीदवार डाक्यूमेंट्स अपलोड करने के लिए janaadhaar.rajasthan.gov.in पर जाएँ।
  2. इसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुल जाएगा।
  3. होम पेज पर Jan Aadhaar Enrollment के ऑप्शन पर क्लिक करें।
  4. आपके सामने नया पेज खुलेगा यहाँ आपको Upload Document के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।
  5. अगले पेज में आपको आधार संख्या दर्ज करके खोजें के बटन पर क्लिक कर देना है।
  6. अब आप सभी दस्तावेज ऑनलाइन अपलोड कर सकते है।

अपनी जन आधार आईडी जानने की प्रक्रिया

लाभार्थी ध्यान दें यहाँ हम आपको अपनी जन आधार आईडी जानने की प्रक्रिया कुछ आसान से चरणों के माध्यम से बता रहें है। इनका अनुसरण करके आप आसानी से अपनी जन आधार आईडी जान सकते है। ये प्रक्रिया निम्न प्रकार है –

  • अपनी जन आधार आईडी जानने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएँ।
  • अब आपकी स्क्रीन पर वेबसाइट का होम पेज खुल जाता है।
  • इसी पेज पर आपको जन आधार एनरॉलमेंट के ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • अगले पेज में आपके सामने कई ऑप्शन आ जाएंगे। जैसा कि नीचे दिए गए चित्र में दिखाया गया है। जन आधार कार्ड ऑनलाइन आवेदन राजस्थान
  • यहाँ आपको Know Your Janaadhaar ID के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।
  • इसके बाद आपके सामने फॉर्म खुल जायेगा, फॉर्म में पूछी गयी जानकारी दर्ज करें।
  • उसके बाद दिया गया कैप्चा कोड भरें और खोजें के बटन पर क्लिक कर दें।
  • इसके बाद आपके सामने जन आधार आईडी विवरण आ जाता है।
  • इस तरह आपकी जन आधार आईडी जानने की प्रक्रिया पूर्ण हो जाती है।
SSO Login करने की प्रक्रिया
  • एसएसओ लॉगिन करने के लिए सबसे पहले janaadhaar.rajasthan.gov.in पोर्टल पर जाएँ।
  • उसके बाद आपकी स्क्रीन पर वेबसाइट का होम पेज खुल जाता है।
  • होम पेज पर मेन्यू में आपको SSO Login ऑप्शन मिलेगा, उस पर क्लिक करें।
  • क्लिक करते ही आपके सामने कन्फर्मेशन आएगा आप ओके पर क्लिक करें।
  • अगले पेज में आपके सामने नया पेज खुलेगा यहाँ लॉगिन डिटेल्स भरें।
  • सबसे पहले SSO ID/username और password दर्ज करें।
  • उसके बाद कैप्चा कोड भरकर लॉगिन के बटन पर क्लिक कर दें।
  • इस प्रकार आपकी एसएसओ लॉगिन करने की प्रक्रिया पूर्ण हो जाती है।

जन आधार मोबाइल एप्प कैसे डाउनलोड करें ?

यहाँ हम आपको Janaadhaar Mobile App Download करने की प्रोसेस कुछ आसान से स्टेप्स द्वारा बताने जा रहें है। आप नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके आसानी से जन आधार मोबाइल एप्प डाउनलोड कर सकते है। ये प्रक्रिया निम्न प्रकार है –

  • उम्मीदवार जन आधार मोबाइल एप्प डाउनलोड करने के लिए janaadhaar.rajasthan.gov.in पर जाएँ।
  • अब आपकी स्क्रीन पर वेबसाइट का होम पेज खुल जाता है।
  • होम पेज पर ही आपको जन आधार मोबाइल एप्प का विकल्प दिखाई देगा, उस पर क्लिक करें।
  • क्लिक करते ही आपके सामने गूगल प्ले स्टोर खुल जायेगा जिसमे आपको एप्प INSTALL करने का करने का ऑप्शन मिलेगा, इनस्टॉल पर क्लिक करें।
  • इसके बाद आपकी मोबाइल एप्प डाउनलोड हो जाएगी, अब आप एप्प का इस्तेमाल कर सकते है।

राजस्थान जन आधार नामांकन फॉर्म डाउनलोड करने की प्रक्रिया

यहाँ हम आपको Rajasthan Jan Aadhaar Naamankan Form Download करने की प्रोसेस कुछ सिंपल से स्टेप्स द्वारा बताने जा रहें है। राजस्थान जन आधार नामांकन फॉर्म डाउनलोड करने की प्रक्रिया निम्न प्रकार है –

  • Rajasthan Jan Aadhaar Naamankan Form Download करने के लिए janaadhaar.rajasthan.gov.in पर जाएँ।
  • उसके बाद आपकी स्क्रीन पर वेबसाइट का होम पेज खुलकर आ जाएगा।
  • होम पेज पर मेन्यू में आपको डाउनलोड का ऑप्शन दिखाई देगा, उस पर क्लिक करें।
  • अब आपके सामने दो ऑप्शन आ जायेंगे आपको नामांकन फॉर्म पर क्लिक कर देना है।
  • क्लिक करते ही आपकी स्क्रीन पर पीडीएफ फॉर्मेट में जन आधार नामांकन फॉर्म खुल कर आ जाएगा।
  • अब आपको ऊपर दिए गए सेव के आइकॉन पर क्लिक करके इस फॉर्म को सेव कर लेना है।
  • यदि आप फॉर्म का प्रिंट लेना चाहते है तो प्रिंट के आइकॉन पर क्लिक करके प्रिंट भी निकाल सकते है।

राजस्थान जन सूचना पोर्टल

निकटतम नामांकन केंद्र कैसे खोजें ?

उम्मीदवार ध्यान दें यदि आप अपने आस-पास के क्षेत्र के नामांकन केंद्र के विषय में जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो आप हमारे द्वारा बतायी गयी प्रक्रिया के अनुसार आसानी से अपने निकट के नामांकन केंद्र के बारे में सूचना प्राप्त कर सकते है। ये प्रक्रिया निम्न प्रकार है –

  • अपना निकटतम नामांकन केंद्र देखने के लिए सबसे पहले janaadhaar.rajasthan.gov.in पोर्टल पर जाएँ।
  • इसके बाद आपकी स्क्रीन पर वेबसाइट का होम पेज खुल जाता है।
  • यहाँ आपको मेन्यू में निकटतम नामांकन केंद्र का ऑप्शन दिखाई देगा, उस पर क्लिक करें।
  • क्लिक करते ही आपकी स्क्रीन पर नया पेज खुलेगा यहां आपको निकटतम नामांकन केंद्र देखने के लिए फॉर्म दिखाई देगा।
    राजस्थान जन आधार कार्ड दस्तावेज
  • अब आपको फॉर्म में पूछी गई सभी डिटेल्स जैसे -डिस्ट्रिक्ट, एड्रेस टाइप, मुन्सिपलिटी, वार्ड आदि सेलेक्ट करने होंगे।
  • उसके बाद आपको पिन कोड और एड्रेस दोनों में से किसी एक का चयन करने संबंधित वैल्यू दर्ज करें।
  • और उसके बाद सर्च के आइकॉन पर क्लिक कर दें।
  • इसके बाद आपके निकटतम नामांकन केंद्र की समस्त जानकारी आपके सामने प्रदर्शित हो जाएगी।

SSO Login कैसे करें ?

  • SSO Login करने के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट janaadhaar.rajasthan.gov.in पर जाएँ।
  • उसके बाद आपकी स्क्रीन पर वेबसाइट का होम पेज खुल जाएगा।
  • होम पेज पर आपको SSO Login के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • अगले पेज में आपके सामने SSO Login पेज खुल कर आ जाएगा।
  • यहाँ आपको SSO ID/Username दर्ज करना होगा।
  • उसके बाद आपको पासवर्ड दर्ज करना होगा।
  • उसके बाद आपको कैप्चा कोड भरकर Login के बटन पर क्लिक करना होगा।
  • इस प्रकार आप SSO Login कर सकते है।

(Jan Aadhaar) राजस्थान जन आधार कार्ड पंजीकरण 2023 संबंधित प्रश्न और उत्तर

राजस्थान जन आधार कार्ड पंजीकरण संबंधित आधिकारिक वेबसाइट क्या है ?

जन आधार कार्ड पंजीरकण करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट janaadhaar.rajasthan.gov.in है। इस वेबसाइट पर आप जन आधार से संबंधित समस्त सूचना प्राप्त कर सकते है। इस वेबसाइट का लिंक हमने आपको अपने इस लेख में उपलब्ध करा दिया है।

जन-आधार कार्ड क्या है ?

यह एक सरकारी डॉक्यूमेंट है और इस कार्ड के माध्यम से नागरिकों तक सरकार द्वारा जन-कल्याण हेतु चलाई जा रही योजनाओं का लाभ पहुँचाया जाएगा।

राजस्थान जन आधार कार्ड आवेदन हेतु किन दस्तावेजों की आवश्यकता होगी ?

जन आधार कार्ड हेतु ऑनलाइन आवेदन करने के लिए कुछ जरूरी डाक्यूमेंट्स चाहिए होंगे जैसे की – आधार कार्ड
राशन कार्ड
बीपीएल कार्ड
गैस कनेक्शन
बिजली का बिल
पैन कार्ड
वोटर आईडी
पासपोर्ट साइज फोटो
बैंक पासबुक
मोबाइल नंबर, आदि

क्या केवल राजस्थान राज्य के निवासी जन-आधार कार्ड का लाभ उठा सकते है ?

जी हाँ, केवल राजस्थान राज्य के नागरिक ही जन-आधार का कार्ड लाभ उठा सकते है।

राजस्थान जन आधार कार्ड संबंधित समस्या या शिकायत के लिए किस हेल्पलाइन नंबर पर सम्पर्क करें ?

यदि आपको जन आधार से किसी प्रकार की कोई भी समस्या या कोई शिकायत हो तो आप इस 1800-180-6127 हेल्पलाइन नंबर पर सम्पर्क करके अपनी समस्या दूर कर सकते है।

जन आधार मोबाइल एप्प कैसे डाउनलोड करें ?

आप गूगल प्ले स्टोर पर जाकर भी जन आधार एप्प डाउनलोड कर सकते है और आधिकारिक वेबसाइट के होम पेज पर दिए गए लिंक पर क्लिक करके भी जन आधार मोबाइल एप्प आसानी से डाउनलोड कर सकते है।

अपनी जन आधार आईडी कैसे जान सकते है ?

सबसे पहले जन आधार राजस्थान सरकार की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाएँ। होम पेज जन आधार एनरॉलमेंट पर क्लिक करें। अगले पेज में नो योर जन आधार आईडी पर क्लिक करें। आपके फॉर्म खुल कर आ जाएगा। फॉर्म भरें और खोजें पर क्लिक करें। आपके सामने आपकी जन आधार आईडी आ जाएगी।

जन आधार कार्ड से क्या लाभ प्राप्त होंगे ?

समस्त सरकारी योजनाओं और जन कल्याण योजनाओं के लाभ एवं सेवाएं, परिवार एवं प्रत्येक सदस्य की पहचान और पते का प्रमाण के रूप में मान्य दस्तावेज, मोबाइल एप के माध्यम से समस्त ब्यौरा प्राप्त करने हेतु लाभ। इसी प्रकार जन आधार कार्ड से नागरिकों को बहुत से लाभ प्राप्त होंगे।

क्या जन आधार कार्ड में संशोधन करवाया जा सकता है ?

जी हाँ, ई-मित्र पर जाकर आप अपने जन आधार में जो भी संशोधन या अधतन कराना चाहते है करा सकते है।

हेल्पलाइन नंबर

जैसा कि इस लेख में हमने आपको राजस्थान जन आधार कार्ड 2023 से संबंधित समस्त जानकारी प्रदान की है। यदि आपको कोई अन्य जानकारी चाहिए तो आप नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में मैसेज करके पूछ सकते है। हमारे द्वारा आपके प्रश्न का उत्तर अवश्य दिया जायेगा। आशा करते है आपको हमारे द्वारा दी गयी जानकारी से सहायता मिलेगी। योजना से जुडी जानकारी प्राप्त करने, शिकायत दर्ज करने या समस्या समाधान के लिए आप इस 1800-180-6127 हेल्पलाइन नंबर पर सम्पर्क कर सकते है।
ई-मेल: HELPDESK.JANAADHAAR@RAJASTHAN.GOV.IN , फ़ोन  : 0141-2921336

Leave a Comment