राज किसान साथी पोर्टल : Raj Kisan Sathi 150 एप ऑनलाइन पोर्टल लाभ व उद्देश्य

राज किसान साथी पोर्टल की शुरुवात राजस्थान सरकार द्वारा जा रही है जिसके अंतर्गत किसानो को उनसे जुडी सभी प्रकार की योजना एवं जानकारी की डिटेल्स उपलब्ध होंगी। पोर्टल को राजस्थान सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग(INFORMATION TECHNLOGY AND TELECOMMUNICATION DEPARTMENT) द्वारा इस पोर्टल का संचालन किया जाता है। यह एक सिंगल विंडो पोर्टल है जिसके अंतर्गत किसान भाइयो को सभी जानकारी एक ही जगह मिल सकेगी जिसमे जारी की जाने वाली सभी योजनाओं के बारे में दिया है।

इसके अलावा राजस्थान सरकार ने किसान भाइयो के लिए 150 एप्प को सभी सरकारी योजनाओ से जोड़ने का एलान किया है जिसके माध्यम से एप्प में भी जानकारी किसानों को मिल पायेगी यह पोर्टल किसानो के लिए बहुत ही उपयोगी साबित होगा।

Bhamashah Card | राजस्थान भामाशाह कार्ड योजना

राज किसान साथी पोर्टल : Raj Kisan Sathi 150 एप
राज किसान साथी पोर्टल : Raj Kisan Sathi 150 एप

इन सब के अलावा सरकार ने किसानो को इस पोर्टल द्वारा अनुदान प्राप्त करने की सुविधा भी रखवाई है जिन किसान भाइयो को तारबंदी, फव्वारा, पाइप लाइन, फार्म पौंड, कृषि यंत्र हेतु सहायता राशि चाहिए होगी वह इसका आवेदन 1 अप्रैल से 15 अप्रैल तक कर सकेंगे। अगर आप भी इसका आवेदन करना चाहते है तो आपको राज किसान साथी पोर्टल rajkisan.rajasthan.gov.in पर जाकर आवेदन फॉर्म भरना होगा।

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

यह पोर्टल किसानो के लिए बहुत लाभकारी है जिसके माध्यम से वह सभी छोटी से बड़ी जानकारी को आसानी से जान सकेंगे और इस पोर्टल पर आवेदन करने के पश्चात किसान DBT के माध्यम से लाभ प्राप्त कर पाएंगे। इसके लिए किसान भाइयो को लॉगिन ID बनानी जरुरी है तभी वह पोर्टल पर आवेदन फॉर्म भर सकेंगे। सम्बंधित जानकारी जैसे: योजना का उद्देश्य, राज किसान साथी पोर्टल से मिलने वाले लाभ एवं विशेषताएं, पात्रता क्या होगी, आवश्यक दस्तावेजों की सूची, आवेदन करने की प्रक्रिया आदि जानने के लिए इस लेख को नीचे तक पूरा पढ़े।

Rajasthan Jan suchna Portal 2023 Link

Table of Contents

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

राज किसान साथी पोर्टल

किसान जो की देश के अन्नदाता कहलाये जाते है जिनके बदौलत हमे खाने को अनाज प्राप्त होता है। यह किसान और इनके परिवार खेती पर ही निर्भर होते है और यही इनकी आय का एक मात्र स्त्रोत होता है। आये दिन सरकार देश के किसानो के लिए तरह तरह की योजनाएं जारी करती रहती है और हर सुविधा प्रदान कर रही है जिससे उनकी आय जल्द से जल्द दोगुनी हो जाएं लेकिन कई बार ऐसा भी होता है की पिछड़े क्षेत्रो में रह रहे किसानों को सरकार द्वारा जारी की गयी योजनाओं के बारे में जानकारी नहीं मिल पाती जिससे वह सुविधाओं का लाभ लेने में पीछे रह जाते है।

इन्ही सब को ध्यान में रखकर केंद्र तथा राज्य सरकार ने राज किसान साथी पोर्टल को शुरू किया ताकि इस पोर्टल द्वारा किसानों को हर एक चीज के बारे में जानकारी मिल सके। आप की जानकारी के लिए बता दें की अब इस पोर्टल के माध्यम से राजस्थान के सभी किसान भाई आसानी से उनके लिए चलाई गयी योजनाओं के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकेंगे। ऑनलाइन माध्यम से आवेदन करना भी आसान हो जाएगा। सारे काम ऑनलाइन होने से उन्हें जनाधार नंबर ही डालना होगा जिस के बाद उनसे जुडी सभी मूलभूत जानकारी स्वतः ही स्क्रीन पर आ जाएगी।

जैसे की उनका पता , उन की फोटो , बैंक खाता नंबर आदि। इस के अतिरिक्त किसान की जमाबंदी और नक्शा आदि भी राजस्व विभाग के ई-धरती पोर्टल से स्वतः ही आ जाएगा। किसान को यहाँ सिर्फ जमीन की खाता और खसरा संख्या भरनी होगी। किसान को कोई भी कागजात कार्यालय में जमा करवाने की आवश्यकता नहीं होगी। ऑनलाइन आवेदन होते ही संबंधित कार्यालय में पहुंच जाएगा और आवेदक के मोबाइल नंबर पर इस का मैसेज भी पहुंच जाएगा।

राजस्थान संपर्क पोर्टल 2023

Rajasthan Kisan Sathi Portal Highlights

राज्य राजस्थान
योजना नामराज किसान साथी पोर्टल
के द्वाराकेंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा
श्रेणीराज्य सरकारी योजना
उद्देश्यकिसानो को सभी प्रकार की योजनाओं
के बारे में पोर्टल द्वारा जानकारी प्रदान करना
लाभ लेने वालेराज्य के किसान एवं पशुपालक
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन मोड
आधिकारिक वेबसाइटrajkisan.rajasthan.gov.in

राज किसान साथी पोर्टल का उद्देश्य

इस योजना का उद्देश्य यही है कि पहले के समय किसानों को किसी भी प्रकार की जानकारी प्राप्त करने के लिए इधर उधर कार्यालय के चक्कर काटने पड़ते थे कई बार उन्हें बहुत इन्तजार करना पड़ता था और कई तरह की परेशानियों और मुसीबतो का सामना करना जाता था और उनके पैसे व समय दोनों की खपत होती थी लेकिन अब इस पोर्टल के माध्यम से वह योजनाओ से जुडी सभी जानकारी ऑनलाइन माध्यम द्वारा प्राप्त कर सकेंगे और अनुदान राशि भी प्राप्त कर सकेंगे।

पोर्टल द्वारा मिलने वाले लाभ एवं विशेषताएं

पोर्टल से मिलने वाले लाभ एवं विशेषताएं जानने के लिए दिए गए पॉइंट्स को पढ़े।

  • पोर्टल के जरिये किसानों को सभी प्रकार की जानकारी प्रदान की जाएगी।
  • पोर्टल पर 150 से भी ज्यादा एप्प को जोड़ने का आदेश सरकार द्वारा दिया गया है।
  • किसानो को इस पोर्टल द्वारा अनुदान प्राप्त करने की सुविधा भी रखवाई है जिन किसान भाइयो को तारबंदी, फव्वारा, पाइप लाइन, फार्म पौंड, कृषि यंत्र हेतु सहायता राशि चाहिए होगी वह इसका आवेदन कर सकेंगे।
  • 1 अप्रैल से 15 अप्रैल तक आप सब्सिडी हेतु आवेदन कर सकते है।
  • सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग द्वारा इसे संचालित किया गया है।
  • योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए आपको पहले पंजीकरण करवाना बहुत जरुरी है।
  • किसान बिना किसी की मदद लिए स्वयं से आसानी से फॉर्म को घर बैठे ऑनलाइन माध्यम द्वारा अपने मोबाइल व कंप्यूटर के जरिये भर सकते है।
  • पोर्टल द्वारा किसानो के लिए खेती से जुडी सभी तरह की जानकारी दी जाएगी।
  • खेती से जुड़े किसान के साथ साथ पशुपालक भी इसमें अपना पंजीकरण करवा सकते है और लाभ प्राप्त कर सकते है।
  • ऑनलाइन माध्यम से आवेदन करने पर किसान भाइयो के पैसे और समय दोनों बच पाएंगे और उन्हें इधर उधर कार्यालयों में योजनाओ की जानकारी प्राप्त करने के लिए नहीं भटकना पड़ेगा।
  • राज किसान साथी पोरल पर अन्य प्रकार के डिपार्टमेंट जैसे: उद्यान विभाग(HORTICULTURE DEPT.), कृषि विपणन विभाग(AGRICULTURE MARKETING DEPT.), पशुपालन विभाग(ANIMAL HUBANDRY), सहकारिता विभाग(COOPERATIVE DEPT.), मत्स्य पालन विभाग(FISHERIES DEPT.), राज्य बीमा निगम(SEED CORPORATION) जैविक प्रमाणीकरण संस्था(ORGANIC CERTIFICATION INSTITUTION) की जानकारी भी उपलब्ध है।
  • किसानो को सभी तरह के नोटिफिकेशन(निर्देश) अपने रजिस्टर्ड मोबाइल पर प्रदान हो जायेंगे।
  • जल्द ही इस पोर्टल की शुरुवात की जाएगी जिससे सभी किसान और पशुपालक जानकारी प्राप्त कर पाएंगे।

मुख्यमंत्री खेत-खलिहान अग्निकांड दुर्घटना सहायता योजना

पात्रता

आवेदन करने से पहले आपको योजना हेतू पात्रता पता होनी चाहिए तभी जाकर आप इसका एप्लीकेशन फॉर्म भर सकते है और लाभ ले सकते है। योजना से जुडी पात्रता इस प्रकार से है:

  1. योजना का आवेदन करने के लिए आप राजस्थान के स्थायी निवासी होने चाहिए।
  2. केवल राज्य के किसान ही इसका आवेदन कर सकते है।
महत्वपूर्ण दस्तावेज

आवेदन करने हेतू आवश्यक दस्तावेज यह है:

आधार कार्डरजिस्टर्ड मोबाइल नंबरपासपोर्ट साइज फोटो
वोटर ID कार्डपैन कार्डराशन कार्ड
निवास प्रमाण पत्र

राज किसान साथी पोर्टल पर उपलब्ध 150 एप्प

पोर्टल पर अब किसान भाइयो के लिए एक साथ एक जगह 150 एप्प उपलध करवाएं जायेंगे। इन सभी अप्प के जरिये राजस्थान राज्य के किसान एवं पशुपालकों को सभी तरह की जानकारी जैसे: कृषि से सम्बंधित जानकारी एवं नई योजना, बीज उपजाऊ की तकनीक, खेती करने की नयी तकनीक के बारे में जानकारी, जैविक खेती यानि बिना कीटनाशक दवाइयों का प्रयोग, मंडी की कीमतों के बारे में जानकारी, खेती करने के लिए नयी मशीनों व उपकरणों के बारे में जानकारी जैसी सुविधाएं मिल सकेगी। सरकार इस पोर्टल का उद्घाटन जल्द से जल्द करेगी।

राज किसान साथी पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कैसे करें ?

  • राज किसान साथी पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करने के लिए आपको सबसे पहले राज किसान साथी की आधिकारिक वेबसाइट ( rajkisan.rajasthan.gov.in ) पर जाना है।
  • यहाँ आपके सामने होम पेज खुल कर आ जायेगा।
  • अब आप को रजिस्टर ऑन SSO के ऑप्शन पर जाना है। पंजीकरण-प्रक्रिया-raj-kisan-sathi-portal-2021
  • इसके बाद आप सीधा RAJASTHAN SINGLE SIGN ON के होम पेज पहुँच जायेंगे।
  • अब आपको रजिस्ट्रेशन के ऑप्शन पर क्लिक करना है।

    राज-किसान-साथी-पोर्टल-रजिस्ट्रेशन-करें
  • आप 4 तरीको से रजिस्ट्रेशन कर सकते है: जनाधार, भामाशाह, फेसबुक और गूगल
  • अब आपको अपना एनरोलमेंट नंबर/ जनाधार या भामाशाह ID भरना है और NEXT के बटन पर क्लिक कर देना है।
  • जिसके बाद आपके सामने रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुल कर आजायेगा।
  • आप फॉर्म में सभी जानकारियों को भर दें और सबमिट के बटन पर क्लिक कर दें।
  • अब आपकी रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।

LOGIN करने की प्रक्रिया

लॉगिन करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइटrajkisan.rajasthan.gov.in पर जाएं । यहाँ आपके सामने होम पेज खुल कर आ जायेगा। होम पेज पर आपको अपनी SSO ID, पासवर्ड और अपना यूजर टाइप सेलेक्ट करना है। अब आपको लॉगिन के बटन पर क्लिक कर देना है जिसके बाद आप लॉगिन हो जायेंगे और अपना आवेदन फॉर्म भर पाएंगे। login-karein-rajasthan-raj-kisan-portal

सब्सिडी प्राप्त करने हेतु ऑनलाइन आवेदन करें

  • अगर आप भी सब्सिडी प्राप्त करना चाहते है तो आप आधिकारिक वेबसाइट rajkisan.rajasthan.gov.in पर जाएं।
  • अब आप अपनी sso id और पासवर्ड, और यूजर टाइप सेलेक्ट कर दें। लॉगिन-करें-राज-किसान-साथी-पोर्टल-ऑनलाइन-सब्सिडी
  • जिसके बाद लॉगिन कर दें , लॉगिन करने के बाद आपके सामने नया पेज खुल जायेगा।
  • नए पेज पर आप ई-मित्र के ऑप्शन पर क्लिक कर दें। अनुदान-आवेदन-करने-की-प्रक्रिया-राजस्थान-साथी-पोर्टल
  • अब नए पेज पर आप यूटिलिटी टैब पर क्लिक करें। online-process-raj-kisan-portal-subsidy
  • इसके बाद आप सर्विसेज के अंदर अपने अनुसार अनुदान के लिए इन सभी सर्विसेस जैसे:(फव्वारा, मिनी स्प्रिंकलर, माइक्रो स्प्रिंकलर, रेनगन, बूँद-बूँद सिंचाई में से किसी एक ऑप्शन को सेलेक्ट करें। राजस्थान-राज-किसान-साथी-पोर्टल-पंजीकरण-कैसे-करें
  • इसके बाद आप सीधा एग्रीकल्चर डिपार्टमेंट के होम पेज पर पहुँच जायेंगे।
  • यहाँ आप पंजीकरण के लिए भामाशाह या जनाधार में से किसी एक id का नंबर भर के लॉगिन करें। login-karein-raj-kisan-sathi
  • अब आप सबमिट बटन के ऑप्शन पर क्लिक कर दें।
  • यहाँ आप अपने परिवार के किसी भी सदस्य को सेलेक्ट कर लें जिससे आपके मोबाइल नंबर पर OTP आ जायेगा।
  • OTP को पॉपअप के जरिये भरें। rajasthan-sathi-registration-process
  • अब आप अपने डैशबोर्ड पर पहुँच जायेंगे यहाँ आपको अपनी सभी जानकारी जैसे: टोटल रजिस्ट्रेशन, प्रोफाइल, फीचर्स सर्विसेज, सब्सिडी के बारे में जानकारी और रिपोर्ट आदि दिखाई देंगी।
  • पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करने से पहले आपका प्रोफाइल पंजीकृत होना बहुत जरुरी है इसके लिए आप अपनी सभी जानकारी व दी गयी बैंक डिटेल्स की जानकारी को सही चेक करें।
  • बैंक डिटेल्स को चेक करने के बाद आपका प्रोफाइल रजिस्टर्ड हो जायेगा। सब्सिडी-ऑनलाइन-राज-किसान-पोर्टल
  • अब आप अगले पेज पर सभी जानकारी को ध्यानपूर्वक देख के NEXT के ऑप्शन पर क्लिक कर दें। anudan-awedan-raj-kisan-sathi-portal
  • अगले पेज पर आपको सम्बंधित जानकारी जैसे अपना नाम, पिता का नाम, जाति, पता आदि जैसी भरनी होगी। राज-किसान-साथी-पोर्टल-2021
  • फॉर्म को भरने के बाद आप सबमिट के ऑप्शन पर क्लिक कर दें।
  • अब आपके सामने एक बार फिर फॉर्म खुल कर आएगा आप फॉर्म को रीचेक कर के अपनी गलती सुधार सकते है यदि कोई गलती नहीं है तो आप पुष्टि बटन पर क्लिक कर दें। panjikaran-karein-rajasthan-raj-kisan-sath-portal
  • पंजीकरण पूरा होने के बाद आपको पंजीकरण रिसीप्ट मिलेगी जिसमे रजिस्ट्रेशन नंबर, लेनदेन नंबर, लेनदेन राशि और डेट लिखी होगी।

    राजस्थान-सब्सिडी-प्रक्रिया-राज-किसान-साथी-पोर्टल

एप्लीकेशन फॉर्म चेक करने की स्थिति जाने

  • एप्लीकेशन फॉर्म चेक करने की स्थिति जानने के लिए आपको राज किसान साथी की आधिकारिक वेबसाइट rajkisan.rajasthan.gov.in पर जाना है।
  • होम पेज पर आपको चेक एप्लीकेशन स्टेटस के ऑप्शन पर क्लिक करना है। check-application-status-online-rajasthan-sathi-portal
  • नए पेज पर आपको अपना टाइप, स्कीम सब्सिडी सेलेक्ट और एप्लीकेशन नंबर भरना है।

    आवेदन-इस्थिति-जाने-राजकिशन-साथी-पोर्टल-ऑनलाइन
  • अब आपको सबमिट के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
हेल्पलाइन नंबर

यदि आपको योजना से सम्बंधित किसी भी प्रकार की जानकारी जाननी होगी या किसी भी तरह की शिकायत होगी तो आप दिए गए नंबर पर कॉल कर सकते है या आप ईमेल भेज सकते है।

टेलीफोन नंबर 0141-2927047, 2922613
समय 09:30 AM-06:00 PM(monday to friday)
ईमेल  helpdesk.rajkisan@rajasthan.gov.in

Rajasthan Kisan Sathi Portal से सम्बंधित प्रश्न/उत्तर

राज किसान साथी पोर्टल क्या है?

यह पोर्टल किसानो के लिए बहुत लाभकारी है जिसके माध्यम से वह सभी छोटी से बड़ी जानकारी को आसानी से जान सकेंगे और सरकार द्वारा जारी की गयी अन्य योजनाओं की जानकारी भी किसानों को पोर्टल में प्राप्त हो जाएगी जिससे वह उसका आसानी से आवेदन करके लाभ ले सकेंगे।

योजना का उद्देश्य क्या है?

किसानों को किसी भी प्रकार की जानकारी प्राप्त करने के लिए इधर उधर कार्यालय के चक्कर ना काटने पढ़े और उन्हें सभी जानकारी एक ही जगह मिल सके इसके अलावा सरकार का यह उद्देश्य भी है की जल्द से जल्द किसानों की आय में दोगुनी वृद्धि की जाएं। जिससे उनके परिवार की स्थिति में सुधार आ सके।

राज किसान साथी पोर्टल का संचालन किसके द्वारा किया जाता है?

राज किसान साथी पोर्टल का संचालन राजस्थान सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग द्वारा किया जाता है।

RAJ KISAN SATHI PORTAL पर किन-किन विभागों की जानकारी मिलेगी?

पोर्टल पर आपको उद्यान विभाग, कृषि विपणन विभाग, पशुपालन विभाग, सहकारिता विभाग, मत्स्य पालन विभाग, राज्य बीमा निगम, जैविक प्रमाणीकरण संस्था आदि अन्य विभागों की जानकारी भी उपलब्ध रहेंगी।

सिंगल विंडो पोर्टल क्या है

सिंगल विंडो पोर्टल का अर्थ है जिसके अंतर्गत यह आर्थिक ऑपरेटरो एवं सरकारी अधिकारी के बीच की सभी तरह की आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए जानकारी देता है पोर्टल पर डाटा एक ही बार सबमिट हो सकता है

क्या इस योजना का आवेदन अन्य राज्य के किसान भाई भी कर सकते है?

जी नहीं, योजना का आवेदन अन्य राज्य के किसान भाई नहीं कर सकते है, केवल जो किसान राजस्थान राज्य का मूल निवासी होगा वही इसका एप्लीकेशन फॉर्म भरने के पात्र समझा जायेगा।

योजना की आवेदन प्रक्रिया क्या होगी और इसका आवेदन कौन-कौन कर सकते है?

आप राज किसान साथी पोर्टल का आवेदन ऑनलाइन माध्यम द्वारा पोर्टल पर जाकर कर सकते है। इसका आवेदन खेती से जुड़े किसान के साथ-साथ पशुपालक भी कर सकते है।

योजना के अंतर्गत किन चीजों के लिए अनुदान(सब्सिडी) दी जाएगी?

योजना के अंतर्गत तारबंदी, फव्वारा, पाइप लाइन, फार्म पौंड, कृषि यंत्र हेतु सहायता राशि दी जाएगी। 1 अप्रैल से 15 अप्रैल तक आप सब्सिडी हेतु आवेदन कर सकते है।

राज किसान साथी पोर्टल पर कैसे जाएँ ?

राज किसान साथी ऑनलाइन पोर्टल पर जाने के लिए आप इस लिंक का प्रयोग कर सकते हैं। rajkisan.rajasthan.gov.in

हमने अपने आर्टिकल में राज किसान साथी पोर्टल से सम्बंधित सभी जानकारियों को बता दिया है यदि आपको जानकारी पसंद आयी हो तो आप हमे कमेंट करके बता सकते है।

Leave a Comment