PVC Aadhar Card: पीवीसी आधार कार्ड ऑर्डर ऑनलाइन कैसे करें

आज के समय में आधार कार्ड हर एक व्यक्ति के पास है, जो की एक महत्वपूर्ण डॉक्यूमेंट है। उसी प्रकार से ही PVC आधार कार्ड होता है। जो प्लास्टिक का होता है और देखने में ATM कार्ड के समान होता है। कभी आपका PVC आधार कार्ड खो गया तो आप यूआईडीएआई (UIDAI) के द्वारा इसे पुनः बना सकते है। जो की ऑनलाइन बनता है।

तो आज हम आपको बतायेंगे की PVC Aadhar Card Online Order कैसे करें। आर्टिकल से जुड़ी सभी जानकारी प्राप्त करने के लिए हमारे लेख को विस्तारपूर्वक अंत तक पढ़े।

PVC Aadhar Card: पीवीसी आधार कार्ड ऑर्डर ऑनलाइन कैसे करें
PVC Aadhar Card Online Order Registration Process

PVC Aadhar Card क्या होता है?

PVC कार्ड भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) द्वारा मान्यता प्राप्त है। देखने में ये आधार कार्ड के समान होता है। इस कार्ड को सामान्य आधार कार्ड से अधिक सुरक्षित माना जाता है।

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

ये बिल्कुल एटीएम कार्ड जैसे होता है। इसे आप अपने पर्श में रखकर आराम से कही भी जा सकते है। इस कार्ड को आप ऑनलाइन सेवा के माध्यम से 50 रुपये शुल्क देकर कही भी बनवा सकते है। यदि आपके पास PVC कार्ड है तो फिर आपको आधार कार्ड की आवश्यकता नहीं होगी।

यह भी देखें: अब आप घर बैठे ऑनलाइन और ऑफलाइन माध्यम से आधार कार्ड में अपना नाम सुधार सकते है।

आर्टिकल का नामPVC Aadhar Card Order
आरंभ की गईकेंद्र सरकार द्वारा
लाभार्थीदेश क सभी नागरिक
भुगतान शुल्क50 रुपये
PVC कार्ड के लाभसेक्योरिटी फीचर्स काफी अच्छी है
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन /ऑफलाइन
आधिकारिक वेबसाइटresident.uidai.gov

पीवीसी आधार कार्ड Full Form

इस कार्ड का पूरा नाम Polyvinyl chloride cards है। इसमें सारे लेटेस्ट फीचर्स है जैसे – QR Code स्कैनर, गिलोच पैटर्न, होलोग्राम, पोस्ट इमेज और माइक्रो टेक्स्ट आदि सुविधा उपलब्ध है जो देखने में आधार कार्ड के समान होता है।

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

पीवीसी आधार कार्ड ऑनलाइन आर्डर ऐसे करें

  • सबसे पहले आवेदक को UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट resident.uidai.gov पर जाना होगा।
  • वेबसाइट के होम पेज पर Get Aadhaar ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपको order aadhaar PVC card के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।

PVC Aadhar Card online awedan

  • इसके बाद आपकी सक्रीन पर PVC आधार कार्ड आवेदन करने का ऑनलाइन पेज खुल जायेगा।
  • इस पेज पर आपको अपने आधार कार्ड के 12 अंकों की संख्या या 28 डिजिटल Enrolment ID दर्ज कर देना है।

PVC Aadhar Card Online Order | पीवीसी आधार कार्ड ऑर्डर ऑनलाइन कैसे करें

  • इसके बाद मोबाइल नंबर और कैप्चा को भर लेने के बाद send OTP के ऑप्शन के पर क्लिक कर देना है।
  • पंजीकृत नंबर पर आपको एक OTP आएगा जिसे फॉर्म में दर्ज कर सबमिट कर लेना है।
  • अब आपके सामने PVC आधार कार्ड का preview खुल जायेगा।
  • सभी जानकारी दर्ज करने के बाद आपको आवेदन शुल्क देना होगा जिसके लिए आपके पेज पर Make Payment के ऑप्शन पर क्लिक कर 50 रुपये का शुल्क भुगतान कर देना है।
  • शुल्क भुगतान करने के लिए आप डेबिट कार्ड, नेटबैंकिंग, UPI और क्रेडिट कार्ड किसी का भी प्रयोग कर सकते है।
  • सभी प्रक्रिया सफलतापूर्वक होने के बाद आपका PVC आधार कार्ड दिए गए पते पर स्पीड पोस्ट कर दिया जायेगा इसके अलावा आप ऑनलाइन वेबसाइट के माध्यम से भी E- ADHAAR DOWNLOAD कर सकते है।

PVC आधार कार्ड की स्थिति ऐसे चेक करें

यदि अपने नए पीवीसी कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन किया है तो आप ऑनलाइन के माध्यम से पता लगवा सकते है कि आपका कार्ड कब तक पहुंचेगा। इसके लिए आपको नीचे बताएं गए स्टेप्स फॉलो करने होंगे।

  • पीवीसी आधार कार्ड की स्थिति चेक करने के लिए आपको UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट resident.uidai.gov पर जाना होगा।
  • होम पेज पर आपको Cheak Aadhaar Status पर क्लिक करके स्टेटस फॉर्म खुल जायेगा।

पीवीसी आधार कार्ड की स्थिति ऐसे चेक करें

  • इस पेज आपको Enrolment id, SRN और URN किसी एक को दर्ज कर कैप्चा को भर कर सबमिट कर लेना है।

PVC Aadhar Card Online Order | पीवीसी आधार कार्ड ऑर्डर ऑनलाइन कैसे करें

  • इस प्रकार से आप अपने पीवीसी आधार कार्ड का स्टेटस देख सकते है।

पीवीसी आधार कार्ड के सुरक्षित फीचर्स

  • सुरक्षा क्यूआर कोड
  • होलोग्राम
  • माइक्रो टेक्स्ट
  • घोस्ट इमेज
  • जारी करने की तारीख और प्रिंट की तारीख
  • गिलोच पैटर्न
  • उभरा हुआ आधार लोगो

PVC Aadhar Card से जुड़े महत्वपूर्ण बिंदु

  • PVC आधार कार्ड का साइज 3.3 X 2.1 इंच होता है। ये प्लास्टिक मटेरियल से बना होता है। आधार कार्ड की सभी जानकारी इस कार्ड के ऊपर प्रिंट कर दी जाती है।
  • भारत देश का कोई भी मूल निवासी इस कार्ड के लिए आवेदन कर सकता है। आवेदन करने की प्रक्रिया बेहद ही सरल है।
  • पीवीसी कार्ड आवेदन करने के लिए आप किसी भी दस्तावेज का उपयोग कर सकते है जैसे -ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर आईडी कार्ड, राशन कार्ड आदि।
  • ऑनलाइन पीवीसी कार्ड आवेदन करने के 2 हफ्ते के भीतर आपके पते पर भेज दिया जाएगा।

PVC Aadhar Card Online Order FAQs –

पीवीसी आधार कार्ड जारी करने का उद्देश्य क्या है?

ये कार्ड आधार कार्ड से अधिक सुरक्षित कार्ड है। ATM कार्ड की तरह ही दिखता है इसके अलावा इस कार्ड की जलने और काटने की संभावना बहुत कम है।

PVC Adhaar Card प्राप्त करने के लिए आवेदन शुल्क कितना है?

इस कार्ड को प्राप्त करने के लिए आपको आवेदन शुल्क मात्र 50 रुपये देने होंगे।

पीवीसी आधार कार्ड की जरुरत क्यों पड़ी?

जब कभी भी हम बाहर जाते है तो आधार कार्ड खोने का डर बना रहता है क्योकि आधार कार्ड दुबारा नहीं बनाएं जाते है ऐसी स्थिति में पीवीसी कार्ड काम आता है। यदि यह कार्ड खो भी जाता है तो दुबारा बन जाता है। वर्तमान समय में इस कार्ड की आवश्यकता बढ़ गई है।

पीवीसी आधार कार्ड क्या होता है?

इस कार्ड का आकर व साइज आधार कार्ड के समान ही होता है। कहीं भी ले जाने में सरल और टिकाव होता है। इस कार्ड पर डिजिटल QR कोड होने से अत्यधिक सुरक्षित है। इसके अलावा इसमें Hologram, Micro tesxt, Ghost image, Issue Date & Print Date, Guilloche Pattern, Embossed Aadhaar logo आदि सुविधाएं है।

PVC Aadhar Card Online Order की आधिकारिक वेबसाइट क्या है?

पीवीसी आधार कार्ड ऑनलाइन आर्डर करने के लिए UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट resident.uidai.gov है।

Leave a Comment