Post Office Job: पोस्ट ऑफिस में 10 और 12वीं पास वालों के लिए आई बंपर भर्ती

भारतीय डाक विभाग के माध्यम से समय-समय पर सर्कल के आधार पर अलग-अलग राज्यों के लिए post office vacancy से संबंधित नोटिफिकेशन जारी किये जाते है। यदि आप भी डाक विभाग में जारी की जाने वाली भर्ती हेतु आवेदन करना चाहते है। तो indiapostgdsonline.gov.in की आधिकारिक वेबसाइट में जारी किये नोटिफिकेशन के आधार पर आप आवेदन कर सकते है। पोस्ट ऑफिस जॉब सम्बंधित जानकारी के लिए आपको इस आर्टिकल के माध्यम से सम्पूर्ण जानकारी प्रदान की जाएगी।

Post Office Job: पोस्ट ऑफिस में 10 और 12वीं पास वालों के लिए आई बंपर भर्ती
Post Office Job: पोस्ट ऑफिस में 10 और 12वीं पास वालों के लिए आई बंपर भर्ती

प्रत्येक वर्ष Post Office में डाक सेवक की भर्ती निकली जाती है। जिसमें 10वीं और 12th पास वाले आवेदन कर सकते हैं। इस पोस्ट में सभी प्रकार की जानकारी दी जाएगी इसे लास्ट तक ध्यान से पढ़ें।

इसे भी जानें : यदि आप बिना निवेश सीमा के इनकम टैक्स पर छूट पाना चाहते है तो पोस्ट ऑफिस सेविंग स्कीम के तहत चलाई जा रही अनेक योजनाओं में आवेदन कर सकते है।

पोस्ट ऑफिस भर्ती नोटिफिकेशन

कई लोगों के मन में सवाल उठते है कि Post office में Online Registration कैसे करें उसके लिए आपको भारतीय डाक विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा और होमपेज पर ही आपको इनका नोटिफिकेशन दिखाई देगा। जिसमें आप अपने राज्य के अनुसार भर्ती विज्ञप्ति देख सकते हैं।

Key pointsof Post Office Job

पोस्टडाक विभाग भर्ती
आवेदन माध्यमऑनलाइन
योग्यता10th & 12th पास
वेतन10,000 – 30,000 रुपये तक
आवेदन की तिथि10 फरवरी 2024
आवेदन की अंतिम तिथि5 मार्च 2024
पद110000
जॉब लोकेशन भारत
ऑफिसियल नोटिफिकेशनdownload pdf
आधिकारिक वेबसाइटIndiaPost GDS Online

चयन प्रक्रिया

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

ग्रामीण डाक सेवक पद के लिए चयन की प्रक्रिया इस प्रकार है कि उम्मीदवार की योग्यता चाहे ग्रेजुएट भी हो तब ही 10वीं के अंकों के आधार पर मेरिट लिस्ट में लिया जाएगा। अगर किसी के अंक समान पाए जाते हैं तो उन दोनों में से ज्यादा उम्र वाले को वरीयता दी जाएगी।

पोस्ट ऑफिस वैकेंसी (आवेदन शुल्क)

  • सामान्य /OBC – 100 रुपए
  • SC/ST/PH – 0/- नि:शुल्क
  • अन्य महिलाओं के लिए – नि:शुल्क

सैलरी का विवरण

सहायक शाखा पोस्ट मास्टर (एबीपीएम)10,000 – 24,470 रुपए
ब्रांच पोस्ट मास्टर12,000 – 29,380 रुपए

India Post Recruitment Apply online, ऐसे करें रजिस्ट्रेशन

ग्रामीण डाक सेवक भर्ती (Gramin Daak Sevak bharti) में आवेदन करने के लिए इन स्टेप्स को फॉलो करें।

  • सबसे पहले डाक-विभाग की आधिकारिक वेबसाइट indiapostgdsonline को विजिट करें।
  • होमपेज पर India Post GDS Recruitment सम्बंधित लिंक दिखाई देगा। यहाँ पर आपको Registration के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
पोस्ट ऑफिस भर्ती
  • अब आपके सामने रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुलकर आ जाएगा। पूछी गई सभी जानकारी जैसे – मोबाइल नंबर, माता/पिता का, नाम जन्म तिथि आदि सभी जानकारी को सही से भर देना है।

Post Office Job: पोस्ट ऑफिस में 10 और 12वीं पास वालों के लिए आई बंपर भर्ती

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp
  • अंत में आपको अपनी 50 kb से कम की फोटो और 20 kb से कम हस्ताक्षर को अपलोड करने के बाद sumbit के ऑप्शन पर क्लिक है।
  • इस प्रकार से आपका रजिस्ट्रेशन पूरा हो जाएगा।

ग्रामीण डाक सेवक भर्ती के तहत आवेदन प्रक्रिया

  • Registration पूर्ण होने के बाद आपकी स्क्रीन पर रजिस्ट्रेशन नंबर आ जाएगा। यहाँ पर आपको continue to apply के ऑप्शन पर क्लिक करना है।

Post Office Job: पोस्ट ऑफिस में 10 और 12वीं पास वालों के लिए आई बंपर भर्ती

  • अगले पेज पर आपको रजिस्ट्रेशन नंबर और जिस राज्य में आप पेपर देना चाहते है उस राज्य का चयन करना है। और submit के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।
  • अब आपके सामने Application form ओपन हो जाएगा। जहाँ पर आपको सभी जानकारी सही से दर्ज करने के बाद save and continu के ऑप्शन पर क्लिक करके आगे की भी जानकारी भर देनी है।

Post Office Job: पोस्ट ऑफिस में 10 और 12वीं पास वालों के लिए आई बंपर भर्ती

  • अंत में आपको आवेदन शुल्क भरना है। जिसे आप अपने अनुसार किसी भी माध्यम से ऑनलाइन पेमेंट्स कर सकते है।
  • अब आपको आवेदन फॉर्म का प्रिंट आउट निकाल कर अपने पास सुरक्षित रख देना है।

पोस्टल असिस्टेंट के लिए योग्यता

  • पोस्टल असिस्टेंट (डाक सेवक) के पदों के लिए आवेदन करने के लिए आप को कुछ शैक्षिक योग्यता और आयु संबंधित योग्यताओं को पूरा करना होगा।
  • इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदक को किसी मान्यता प्राप्त स्कूल से 12 वीं उत्तीर्ण होना आवश्यक है।
  • इसके अतिरिक्त आवेदक को मैट्रिक कक्षा में हिंदी और उर्दू में से किसी एक विषय का ज्ञान होना भी आवश्यक है।
  • Postal Assistant के पदों पर आवेदन करने के लिए इच्छुक उम्मीदवारों की आयु कम से कम 18 वर्ष और अधिकतम 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
  • ओबीसी वर्ग से संबंधित उम्मीदवारों को आयु सीमा में अधिकतम 3 वर्षों की छूट दी जाएगी।
  • एससी और एसटी वर्ग के कैंडिडेट्स के लिए 5 वर्षों की छूट दी जाएगी।
  • विकलांग व्यक्ति PWD आवेदक के लिए 10 वर्षों की छूट, विकलांग व्यक्ति PWD + OBC के लिए 13 वर्षों की और विकलांग व्यक्ति PWD + अनुसूचित जाति के नागरिकों के लिए 15 वर्षों की छूट दी जाएगी।
  • ऐसे आवेदक जिन्होंने अपने स्कूल, यूनिवर्सिटी, राज्य या देश, अलग अलग स्तर पर किसी स्पोर्ट्स में प्रतिनिधित्व किया हो। वो उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं।

नोट – कृपया इस बात का भी ध्यान दें की जो आवेदक इन पदों पर आवेदन करेंगे उन्हें कंप्यूटर की बेसिक जानकारी होनी आवश्यक है। साथ ही इसके प्रमाण के रूप में सर्टिफिकेट आदि की भी आवश्यकता होगी। आप को बता दें इसकी आवश्यकता आप को अपॉइंटमेंट के समय होगी।

12वीं पास छात्रों के लिए पोस्ट ऑफिस जॉब

12th पास वाली बहुत सी ऐसी जॉब हैं जिनके लिए 12th छात्र आवेदन कर सकते हैं। नीचे दी गई सभी जॉब की क्वालिफिकेशन सिर्फ 12th पास है-

  • डाक सेवक (पोस्टल असिस्टेंट)
  • लोअर सेक्शन ग्रेड पोस्ट
  • स्टेनोग्राफर ग्रेड डी
  • हिंदी टाइपिस्ट
  • पोस्टमैन
  • सॉर्टिंग अस्सिस्टेंट

राज्यवार पोस्टमैन वेकैंसी 2024 (Post Office Job Vacancy)

राज्य का नामभाषापदों की संख्या
उत्तर प्रदेशहिंदी3084
उत्तराखंडहिंदी519
बिहारहिंदी2300
छत्तीसगढहिंदी721
दिल्लीहिंदी22
राजस्थानहिंदी2031
हरियाणाहिंदी215
हिमाचल प्रदेशहिंदी418
जम्मू/कश्मीरहिन्दी/उर्दू300
झारखंडहिंदी530
मध्य प्रदेशहिंदी1565
केरलमलयालम1508
पंजाबपंजाबी336
महाराष्ट्रकोंकणी/मराठी2154
उत्तर पूर्वीबंगाली / हिंदी / अंग्रेजी / मणिपुरी / अंग्रेजी500
ओडिशाओरिया1779
कर्नाटककन्नडा1714
तमिलनाडुतामिल2994
तेलंगानातेलुगू961
असमअसमिया / असोमिया / बंगाली / बांग्ला / बोडो / हिंदी / अंग्रेजी855
गुजरातगुजराती1850
पश्चिम बंगालबंगाली / हिंदी / अंग्रेजी / नेपाली-2127
आंध्र प्रदेशतेलुगू1050

आवेदन करने हेतु योग्यता

भारतीय डाक विभाग भर्ती 2024 के अंतर्गत डाक सेवक के पदों पर आवेदन करने हेतु कैंडिडेट के पास नीचे दी गयी निम्नलिखित योग्यतायें होनी चाहिए।

  • Gramin Dak Sevak Bharti 2024 Online apply हेतु कैंडिडेट की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 40 वर्ष होनी चाहिए।
  • अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग के कैंडिडेटों को उनकी श्रेणी के आधार पर इस पदों हेतु नियमानुसार छूट प्रदान की जाएगी।
  • इसके साथ ही दसवीं कक्षा में उम्मीदवार का गणित और इंग्लिश पढ़ा होना भी अनिवार्य है।
  • आवेदक को स्थानीय भाषा आनी जरुरी है।
  • इन पदों के लिए कैंडिडेट को साइकिल चलाने का ज्ञान होना आवश्यक है। जो कैंडिडेट मोटरबाइक या स्कूटर चलाना जानते है उन्हें भी अनुभव की श्रेणी में गिना जायेगा।

ग्रामीण पोस्ट ऑफिस जॉब के लिए आवश्यक दस्तावेज

  1. आधार कार्ड
  2. 10वीं व 12वीं मार्कशीट
  3. जाती प्रमाण पत्र
  4. निवास प्रमाण पत्र
  5. मोबाइल नंबर
  6. पासपोर्ट साइज फोट

Post Office Job FAQ’s –

पोस्ट ऑफिस में कितने पदों पर भर्ती निकली है ?

POST office में 30041 पदों पर भर्ती निकली है।

इंडिया पोस्ट ऑफिस भर्ती के लिए योग्यता क्या है ?

पोस्ट ऑफिस भर्ती के लिए 10वीं और 12वीं पास होना ज़रूरी है।

पोस्ट ऑफिस की आधिकारिक वेबसाइट ?

डाक-विभाग की आधिकारिक वेबसाइट indiapostgdsonline.gov.in है।

पोस्ट ऑफिस भर्ती के लिए अप्लाई कैसे करना है

डाक विभाग की भर्ती में आवेदन करने के लिए आपको ऑनलाइन इनकी वेबसाइट पर जाकर पंजीकरण करना होगा।

पोस्ट ऑफिस की भर्ती में आवेदन करने के लिए आवश्यक दस्तावेज क्या है ?

10th & 12th मार्कशीट, आधार कार्ड, निवास पमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र,पासपोर्ट साइज फोटो आदि।

ऐसी ही और भी सरकारी व गैर सरकारी योजनाओं की जानकारी पाने के लिए हमारी वेबसाइट pmmodiyojanaye.in को बुकमार्क जरूर करें।

Leave a Comment