पीएनआर स्टेटस | पीएनआर स्थिति चेक करें | PNR Status in Hindi

passenger name recorder यानी PNR हर उस व्यक्तियों को दिया जाता है जो ट्रैन में सफर हेतु अपनी सीट रिज़र्व करवाते हैं। आपने जब भी ट्रैन का सफर किया होगा तो आपको ट्रैन की टिकट पर PNR नंबर जरूर मिला होगा। ट्रैन की टिकट पर आपको कई सारी डिटेल्स जैसे गाडी का नंबर, क्लास, डेट, कोच आदि की जानकारी मिलती है।

आपने गौर किया होगा की ट्रैन टिकट पर ऊपर की ओर 10 अंकों के PNR number भी मौजूद होता है। पीएनआर नंबर का क्या उपयोग है और आपको इसका क्या फायदा होता है। साथ ही साथ आप कैसे अपने पीएनआर स्टेटस (PNR Status in Hindi) को चेक कर सकते हैं।

पीएनआर स्टेटस
PNR Status in Hindi

आदि की जानकारी आपको आज के इस लेख में दी जाएगी। तो चलिए जानते हैं पीएनआर स्थिति चेक कैसे करें इसके बारे में विस्तार से। PNR Status in Hindi में विस्तार से जानने के लिए आर्टिकल को पूरा जरूर पढ़ें।

पीएनआर स्टेटस क्या है ? (what is PNR)

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

जब भी आप ट्रैन से सफर करने के लिए ऑनलाइन माध्यम से या फिर स्टेशन में जाकर आरक्षित टिकट यानी reserve ticket लेते हैं, तो आपने गौर किया होगा की इस टिकट में आपको ऊपर की ओर एक पीएनआर नंबर (PNR Number) दिया गया होता है जोकि 10 अंकों का होता है। इस पीएनआर संख्या से आप टिकट की वर्तमान स्थिति को ऑनलाइन आसानी से चेक कर सकते हैं।

पीएनआर का पूरा नाम (PNR Full form) Passenger Name Record होता है। पीएनआर स्थिति या स्टेटस से आप अपनी ट्रैन में सीट के कन्फर्म या वोटिंग जैसी जानकारी को प्राप्त कर सकते हैं। आप जैसे ही अपना पीएनआर चेक करते हैं आपको ट्रैन नंबर, ट्रैन का नाम, बर्थ नंबर आदि की जानकारी मिलती है। इंस्टेंट पैन कार्ड बनाना है तो ऐसे बनाएं।

Key Highlights of PNR Status in Hindi

PNR फुल फॉर्मpassenger name recorder
(पैसेंजर नेम रिकॉर्ड)
पीएनआर संख्या10 अंकों का
आर्टिकलपीएनआर स्टेटस ऑनलाइन कैसे चेक करें ?
पीएनआर का लाभआप अपने रिजर्वेसन की स्थिति को जान सकेंगे।
भारतीय रेलवे (indian railway) की आधिकारिक वेबसाइटindianrail.gov.in

पीएनआर स्थिति कैसे चेक करें ? (PNR Status check online)

आप भारतीय रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपनी पीएनआर स्थति को आसानी से चेक कर सकते हैं। इसके लिए आपको नीचे दी गयी प्रक्रिया को फॉलो करना होगा –

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp
  • सबसे पहले आपको PNR Status जानने के लिए भारतीय रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट indianrail.gov.in पर विजिट करना होगा।
  • जैसे ही आप इंडियन रेलवे की वेबसाइट पर पहुंचते हैं आपको इस वेबसाइट के पहले ही पेज में मेनूबार में कई सारे ऑप्शन देखने को मिल जायेंगे।
  • मीनू बार में आपको पीएनआर स्थिति चेक करने के लिए पीएनआर पूछताछ (PNR Enquiry) के लिंक या ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। indian railway pnr status
  • जैसे ही आप PNR Enquiry पर क्लीक कर देते हैं आपकी स्क्रीन पर यात्री की वर्तमान आरक्षण स्थिति (passenger current status enquiry) का नया पेज खुल जायेगा।
  • अब आपको passenger current status enquiry के पेज पर बुकिंग स्थिति को जानने के लिए अपना पीएनआर नंबर पीएनआर नंबर दर्ज करें के नीचे दिए खाली बॉक्स में भरना होगा।

नोट -आपको यह पीएनआर नंबर आपकी टिकट के ऊपरी बायीं छोर पर 10 अंकों का दिखाई देगा।
इसे दर्ज करें।

  • जैसे ही आप अपना पीएनआर नंबर दर्ज कर लेंगें आपको नीचे दिए पीएनआर की स्थिति (PNR Status) या submit वाले बटन पर क्लिक कर देना है। PNR status online
  • जैसे ही आप PNR Status बटन पर क्लीक कर लेते हैं आपकी स्क्रीन पर एक पॉप-अप विंडो खुलती है जहाँ पर आपको कैप्चा प्रश्न का उत्तर दर्ज करना होता है। online pnr status check
  • जैसे ही आप कैप्चा कोड को भर लेंगे आपको इसके नीचे दिए पीएनआर की स्थिति या submit वाल बटन पर फिर से क्लिक कर लेना होगा।
  • अब आपको नए पेज पर ट्रैन नाम ,नंबर ,बुकिंग स्टेटस आदि की जानकारी मिल जाएगी।
  • इस प्रकार से आप पीएनआर स्थिति को चेक कर सकेंगे।

SMS से पीएनआर की स्थिति कैसे जानें ? (SMS से PNR Status जानें)

आप अपने मोबाइल फ़ोन की सहायता से एसएमएस के माध्यम से पीएनआर की स्थिति जान सकेंगे। आपको इसके लिए अपने मोबाइल नंबर पर पर SMS बॉक्स में जाना है और ”PNR (पीएनआर नंबर)” लिखने के बाद 5888 या फिर 139 या 5676747 या 57886 पर सन्देश को सेंड कर देना है। कुछ ही सेकंड में आपको इंडियन रेलवे की तरफ से पीएनआर की स्थिति की जानकारी दे दी जाएगी।

Phone Call से PNR Status कैसे जानें?

आप कॉल की सहायता से भी अपना पीएनआर स्थिति को जान सकते हैं। इसके लिए आपको अपने मोबाइल नंबर से 139 पर कॉल करनी होगी इस नंबर पर कॉल करने से पहले आपको अपने शहर का एसटीडी कोड लगाना होगा।

Important links –

पीएनआर की स्थिति जानने के लिएयहाँ क्लिक करें
बुकिंग की वर्तमान स्थति जानने के लिएयहाँ क्लिक करें
भारतीय रेल किराया पूछताछ (fare enquiry) हेतुयहाँ क्लिक करें
स्टेशनों के बीच आरक्षित ट्रैन की स्थिति जानने के लिएयहाँ क्लिक करें
reserved Train Schedule जानने के लिएयहाँ क्लिक करें

पीएनआर स्टेटस से सम्बंधित अक्सर पूछे जाने वाले सवाल (FAQs)-

हम ऑनलाइन पीएनआर स्टेटस को कैसे जान सकते हैं ?

आप अपना PNR स्टेटस भारतीय रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर या 5888 ,139 या 5676747 या 57886 पर सन्देश भेजकर भी जान सकते हैं। आप मोबाइल नंबर से 139 पर कॉल कर भी अपना पीएनआर स्थिति को जान सकते हैं।

पीएनआर का पूरा नाम क्या है और यह कितने अंकों का होता है ?

PNR फुल फॉर्म पैसेंजर नेम रिकॉर्ड है। पीएनआर 10 अंकों का होता है।

इंडियन रेलवे की ऑफिसियल वेबसाइट क्या है ?

भारतीय रेल की आधिकारिक वेबसाइट indianrail.gov है।

पीएनआर स्टेटस को ऑनलाइन कैसे चेक करें ?

ऑनलाइन पीएनआर स्टेटस चेक के लिए आपको PNR Enquiry indian railway की वेबसाइट पर विजिट करना होगा।

Leave a Comment